Q1601. घरोंडा नगर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) जींद
(d) कैथल
उत्तर : (b)
Q1602. हरियाणा में सांग (स्वांग) का प्रारंभ किस कलाकार में माना जाता है?
(a) मांगेराम
(b) किशनलाल भाट
(c) अली बक्श
(d) दीपचन्द
उत्तर : (b)
Q1603. जुलाई, 2016 को हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ पशुधन बीमा योजना का/के उद्देश्य निम्न में से क्या है / हैं?
(a) यह योजना अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए निशुल्क है ।
(b) गाय, भैंस, सांड और ऊंटों के लिए 100 रुपये के प्रीमियम पर बीमा प्रदान किया जाएगा ।
(c) भेड़, बकरी और सुअरों के लिए 25 रुपये के प्रीमियम पर तीन वर्ष की अवधि के लिए बीमा प्रदान किया जाएगा ।
(d) ये सभी
उत्तर : (d)
Q1604. चित्रित धूसर मृद्भांड किस काल की संस्कृति को दर्शाता है ?
(a) वैदिक काल
(b) सिन्धु सभ्यता
(c) सीसवाल सभ्यता
(d) कोई नहीं
उत्तर : (a)
Q1605. छठी शताब्दी ई.पू. हरियाणा में कौन-कौन से गणराज्य थे?
(a) कुरु
(b) यौधेय
(c) आर्जुनायन
(d) इनमें से सभी
उत्तर : (d)
Q1606. पाणिनि ने आयुधजीवी किस जाति को कहा है?
(a) यौधेय
(b) आर्जुनायन
(c) कुणिद
(d) कोई नहीं
उत्तर : (a)
Q1607. यौधेय गण की राजधानी बताइए
(a) प्रकृतानाक
(b) कन्नौज
(C) A और B
(d) कोई नहीं
उत्तर : (a)
Q1608. हिसार में किस गणराज्य का अस्तित्व था ?
(a) अग्र
(b) कुणिद
(c) मौर्य
(d) कोई नहीं
उत्तर : (a)
Q1609. हर्षवर्धन का दरबारी कवि कौन था?
(a) बाणभट्ट
(b) हेनसांग
(c) जयसेन
(d) कोई नहीं
उत्तर : (a)
Q1610. मिहिरभोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का बड़ा केन्द्र था?
(a) कैथल
(b) पेहोवा
(c) हिसार
(d) कोई नहीं
उत्तर : (b)