Q1381. हरियाणा का पहला अनाज बैंक किस जिले में प्रारंभ हुआ?
(a) सिरसा
(b) नारनौल
(c) जीद
(d) पानीपत
उत्तर : (d)
Q1382. महिला साक्षरता दर की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) 18वाँ
(b) 19वाँ
(c) 20वाँ
(d) 21वाँ
उत्तर : (a)
Q1383. हरियाणा में सबसे अधिक गैर आबाद गाँवों वाला जिला कौन-सा है?
(a) गुड़गाँव
(b) मेवात
(c) फरीदाबाद
(d) सिरसा
उत्तर : (b)
Q1384. हरियाणा में मूर्तिकला के प्रथम अवशेष किस गाँव से प्राप्त हुए थे?
(a) किलोई
(b) बेरी
(c) रेवाड़ी
(d) सफीदों
उत्तर : (a)
Q1385. मदीना पुरास्थल का उत्खनन किसके नेतृत्व में हुआ था ?
(a) डॉ मनमोहन कुमार
(b) डॉ. उदयवीर सिंह
(c) डॉ. सूरजभान
(d) एल.एस.राव
उत्तर : (a)
Q1386. हर्ष राज्याभिषेक, उपाधि ‘राजपुत्र‘ व उपनाम शीलादित्य धारण करके थानेसर-कन्नौज का राजा कब बना ?
(a) 610 ई.
(b) 611 ई.
(c) 613 ई.
(d) 612 ई.
उत्तर : (d)
Q1387. कपिल आश्रम कहाँ स्थित है ?
(a) वस्थली, कुरुक्षेत्र
(b) दुबलधन, रोहतक
(c) कलायत, जीन्द
(d) बाघोत महेन्द्रगढ़
उत्तर : (c)
Q1388. रेवाड़ी का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(a) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
(b) पाँच कूप (झरने) के नाम पर
(c) जयंती देवी के नाम पर
(d) राजा रेवत ने रेवती को दान दिया
उत्तर : (d)
Q1389. बहादुरगढ़ शहर की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) राठी जाटों द्वारा
(b) अनंगपाल
(c) झजु जाट
(d) छज्जू नामक किसान
उत्तर : (a)
Q1390. करनाल का युद्ध किन-किन के बीच हुआ?
(a) औरंगजेब व पृथ्वीराज चौहान
(b) नादिरशाह और मुहम्मद शाह रंगीला
(c) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(d) सिकन्दर लोदी व महाराजा जयसिंह
उत्तर : (b)