हरियाणा को कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
(a) पानीपत
(b) यमुनानगर
(c) महेन्द्रगढ़
(d) रोहतक
उत्तर : (c)
Q822. ‘ग्राम सेवक‘ नामक समाचार-पत्र निकाला था
(a) रविन्द्रनाथ वशिष्ठ
(b) लाल हरदेव सहाय
(c) श्यामा प्रसाद गुप्त
(d) वैशीलाल जैन
उत्तर : (b)
Q823. 11वीं योजना में राजस्व उगाही लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा? थापित
(a) 88%
(b) 99%
(c) 154.3%
(d) 192.1%
उत्तर : (d)
Q824. डफ नृत्य को कब पहली बार गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया गया था ?
(a) वर्षं 1969
(b) वर्ष 1972
(c) वर्षं 1974
(d) वर्षं 1976
उत्तर : (a)
Q825. कौन-से मूर्ति कलाकार माप-तोल का सहारा लेते हैं?
(a) भारतीय
(b) यूनानी
(c) यूरोपीय
(d) फारस
उत्तर : (b)
Q826. ‘रूपचन्द शतक‘ के लेखक कौन हैं ?
(a) पुष्पदन्त
(b) रूपचन्द पाण्डेय
(c) भगवती दास
(d) मालदेव
उत्तर : (b)
Q827. महेन्द्रगढ़ के किस तीर्थस्थल का संबंध ऋषि च्यवन से है ?
(a) कालेश्वर तीर्थ
(b) ढोसी तीर्थ
(c) बाबा रामेश्वर तीर्थ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (b)
Q828. हरियाणा में शहरों की सर्वाधिक पुरानी हवेली है
(a) नारनौल का जल महल `
(b) गूजरी महल
(c) बूड़िया का रंगमहल
(d) फिरोज तुगलक का महल
उत्तर : (d)
Q829. इण्डियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है ?
(a) हिसार
(b) गुड़गाँव
(c) करनाल
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर : (b)
Q830. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि कहाँ स्थित है ?
(a) फरीदाबाद
(b) जींद
(c) मुरथल
(d) करनाल
उत्तर : (c)