EVS अध्याय 3. जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण

1. डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. से आशय है
(a) वल्र्ड वाइड फंड
(b) वल्र्ड वॉर फंड
(c) वल्र्ड वाइल्डलाइफ फंड
(d) वल्र्ड वॉच फंड
Ans: (c)


2. निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक जैव-विविधता पायी जाती है ?
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वन बायोम
(b) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वर्षा वन बायोम
(c) शीतोष्ण घास प्रदेश बायोम
(d) सवाना बायोम
Ans: (b)


3. संकटग्रस्त जन्तु दैत्याकार पान्डा पाया जाता है
(a) ऑस्टे्रेलिया में
(b) भारत में
(c) चीन में
(d) ब्रा़जील में
Ans: (c)


4. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुई
(a) 1973 (b) 1982
(c) 1992 (d) 1996
Ans: (a)


5. चिपको आन्दोलन के प्रणेता हैं
(a) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(b) सुन्दर लाल बहुगुणा
(c) मदर टेरेसा
(d) महात्मा गाँधी
Ans: (b)


6. किसके नेतृत्व में ‘चिपको आंदोलन’ को बल मिला?
(a) सुंदर लाल बहुगुणा (b) अमृता देवी विश्नाई
(c) मेधा पाटकर (d) ए.के. बनर्जी
Ans: (a)


7. किसी जगह के फ्लोरा और फना सूचित करता है
(a) पेड़-पौधे एवं जन्तुओं को
(b) मछलियों एवं पेड़-पौधों को
(c) जन्तुओं एवं मछलियों को
(d) पक्षियों एवं पेड़-पौधों को
Ans: (a)


8. पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में‚ प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रखरखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है
(a) क्रोड संरक्षण (b) स्वस्थाने संरक्षण
(c) अपस्थाने संरक्षण (d) परिधीय संरक्षण
Ans: (b)


9. पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़ (d) उत्तराखण्ड
Ans: (d)


10. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर‚ वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु संस्था है
(a) IUCN (b) UNICEF
(c) IUPAC (d) WHO
Ans. (a)


11. सामुद्रिक कच्छपों को जीवंत जीवाश्म कहा जाता है‚ क्योंकि वे 150 मिलियन वर्षो से भी अधिक समय से पृथ्वी में उपस्थित हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के जल भागों में पाये जाने वाले पाँच प्रजातियों के समुद्री कच्छप में सबसे अधिक संख्या किसकी है?
(a) केनेप्स रिडले (b) लागरहेड
(c) आलिव रिडले (d) फ्लैटबैक
Ans: (c)


12. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय‚ भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है
(a) पर्यावरण मित्र (b) पर्यावरण श्री
(c) तरु मित्र (d) वृक्षमित्र
Ans. (d)


13. ‘संरक्षण या विनाश’ पुस्तक के लेखक हैं
(a) सरला बहन (b) वन्दना शिवा
(c) जिम कार्बेट (d) रस्किन बॉण्ड
Ans. (a)


14. अभ्यारण्य का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) ऊर्जा संरक्षण (b) जल संरक्षण
(c) वन्य जीव संरक्षण (d) डॉल्फीन संरक्षण
Ans: (c)


15. ‘रेड डाटा बुक’ में सम्मिलित हैं-
(a) विलुप्त हो रहे जीव (b) सुभेद्य जीव
(c) आपत्तिग्रस्त जीव (d) इनमें से सभी
Ans: (d)


16. चिपको आन्दोलन के प्रणेता हैं?
(a) किरण बेदी (b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) मेधा पाटेकर (d) इनमें से कोई नहीं पर्यावरण अध्ययन
Ans: (b)


17. सुश्री मेधा पाटेकर का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) वैज्ञानिक अनुसंधान (b) जल संरक्षण
(c) पर्यावरण संरक्षण (d) भूमि सुधार।
Ans: (c)


18. वन्य जीव संरक्षण पर निम्न में से कौन-सा असरकारी संघ (NGO) समर्पित है?
(a) WWF for Nature, भारत
(b) भारतीय वन्य जीव बोर्ड
(c) राष्ट्रीय वन्य जीवन क्रिया योजना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (a)


19. पौधे और जन्तु की संकटग्रस्त प्रजातियों को प्रदर्शित करने के लिए IUCN ने निम्न पुस्तक तैयार की है
(a) श्वेता डाटा बुक
(b) रेड डाटा बुक
(c) नील डाटा बुक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


20. ‘रेड डाटा बुक’ में सम्मिलित है−
(a) विलुप्त हो रहे जीव (b) सुभेद्य जीव
(c) आपत्तिग्रस्त जीव (d) ये सभी
Ans. (d):


21. एक अध्यापक मेधा पाटेकर व अमृता देवी विश्नोई के योगदान पर बोल रहा है‚ क्योंकि
(a) दोनों का संबंध जल संरक्षण के आन्दोलन से है
(b) दोनों महिला सशक्तिकरण आन्दोलन से संबद्ध है
(c) दोनों के आन्दोलन पर्यावरणीय मुद्दों पर है
(d) दोनों ने चिपको आन्दोलन को आगे बढ़ाया
Ans: (c)


22. सामाजिक वानिकी का उद्देश्य है
(a) पर्यावरणीय‚ सामाजिक व ग्रामीण विकास में मदद के उद्देश्य से वनों का प्रबन्धक
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में चकबंदी
(c) वन्य प्राणियों का संरक्षण
(d) चरागाहों का विकास
Ans. (a):


23. जब ध्रुव में भूमध्यरेखा की ओर बढ़ते हैं‚ तब जैव विविधता
(a) बढ़ती है (b) घटती है
(c) स्थिर रहती है (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a):


24. ‘तरुण भारत संघ’ के राजेन्द्र सिंह को किस कार्य के लिए मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया?
(a) जल संरक्षण
(b) सामुदायिक वानिकी
(c) वनों के संरक्षण
(d) सौर ऊर्जा
Ans. (a):


25. चिपको आंदोलन की जनक गौरा देवी द्वारा चिपको आंदोलन किस गाँव में प्रारम्भ किया गया ?
(a) रैणी गाँव (b) मानमती
(c) थिरपाक (d) हाट गाँव
Ans. (a):


26. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर घोषणा की सूची में नम क्षेत्र नहीं है?
(a) वूलर झील
(b) रुद्रसागर झील
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजमन्द झील
Ans. (d):


27. निम्नांकित में से कौन-सा भारत के तीन जैव विविधता हॉट स्पॉट में से एक है?
(a) अरावली हिल्स
(b) खासी हिल्स (पहाड़ियाँ)
(c) हिमालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c):


28. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(a) 5 नवम्बर को
(b) 5 जनवरी को
(c) 5 जून को
(d) 5 सितम्बर को
Ans: (c)


29. पारिस्थितिक तन्त्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में‚ प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रख-रखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है
(a) क्रोड संरक्षण (b) स्थस्थाने संरक्षण
(c) अपस्थाने संरक्षण (d) परिधीय संरक्षण
Ans: (c)


30. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सर्वोच्च ‘पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार’ है?
(a) गोल्डन बियर पुरस्कार
(b) गोल्डन पांडा पुरस्कार
(c) गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
(d) गोल्डन पाम्स पुरस्कार
Ans: (b)


31. जब ध्रुव से भूमध्यरेखा की ओर बढ़ते है‚ तब जैव विविधता-
(a) बढ़ती है (b) घटती है
(c) स्थिर रहती है (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


32. दुनिया में सबसे बड़े मुहाने का मैंग्रोव वन कहाँ स्थित है?
(a) सुन्दरवन राष्ट्रीय उद्यान
(b) नंदा देवी और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) मानस वन्यजीव अभयारण्य
Ans: (a)


33. रेड डेटा बुक में किसका विवरण दर्ज होता है?
(a) केवल विलुप्त जानवरों का
(b) संकटग्रस्त पौधों व जीवों का
(c) केवल संकटग्रस्त पौधों का
(d) पौधों के जीवाश्म का
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *