1. ध्रुवतारा कहा जाता है
(a) उत्तरी तारे को (b) दक्षिणी तारे को
(c) पूर्वी तारे को (d) पश्चिमी तारे को
Ans: (a)
2. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है?
(a) वरुण (b) बुध
(c) शनि (d) शुक्र
Ans: (c)
3. ‘मकर रेखा’ है
(a) 23.5 0 (b) 23.5 0N
(c) 23.5 0S (d) 230S
Ans: (c)
4. दक्षिणी गोलार्द्ध का सबसे ‘लम्बा दिन’ किस दिन होता है?
(a) 21 मार्च (b) 21 जून
(c) 23 सितम्बर (d) 22 दिसम्बर
Ans: (d)
5. सूर्य से निकटतम ग्रह कौन है?
(a) मंगल (b) बृहस्पति (c) शुक्र (d) बुध
Ans: (d)
6. पृथ्वीतल पर उस काल्पनिक रेखा को क्या कहते हैं जो 1800 मिरिडियम याम्योत्तर पर खिंची है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) विषुवत् रेखा
(d) प्रधान याम्योत्तर रेखा
Ans: (a)
7. भारत में कृषि को प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है
(a) तापमान (b) आर्द्रता
(c) पवन (d) वृष्टि
Ans: (d)
8. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है‚ उसकी
(a) सूर्य से दूरी पर (b) त्रिज्या पर
(c) घनत्व पर (d) पृष्ठीय ताप पर
Ans: (d)
9. टूटता तारा (उल्का) है
(a) एक समान गति से चलने वाला तारा
(b) एक चमकता पिंड जो वायुमंडल में एक समान गति से चलता है
(c) एक तारा जिसके एक सिरे पर पूँछ होती है
(d) उल्काभ जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही आग पकड़ लेता है
Ans: (d)
10. दिन और रात होने का प्रमुख कारण है
(a) सूर्य का अपनी धुरी पर घूमना
(b) चन्द्रमा का अपनी धुरी पर घूमना
(c) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)
11. पृथ्वी का जुडवा ग्रह इनमे से किसे कहते हैं?
(a) ब्रहस्पति (b) शनि
(c) शुक्र (d) मंगल
Ans: (c)
12. ध्रुव तारा सभी मौसमों में स्थिर दिखाई देता है‚ क्योंकि
(a) ध्रुव तारा अपने अक्ष पर घूर्णन नहीं करता
(b) ध्रुव तारा भूमध्यरेखा की अक्ष पर स्थित होता है
(c) ध्रुव तारा पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव की अक्ष के ऊपर होता है
(d) ध्रुव तारा दूसरे तारों से बहुत दूर है
Ans: (c)
13. चन्द्र ग्रहण होता है‚ जब
(a) पृथ्वी‚ सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच होती है
(b) चन्द्रमा‚ पृथ्वी एवं सूर्य के बीच होता है
(c) सूर्य‚ पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच होता है
(d) पृथ्वी‚ सूर्य एवं चन्द्रमा सीधी रेखा में होते है।
Ans: (a)
14. तारे का वर्ण निम्नलिखित में किसका सूचक है?
(a) वजन (b) दूरी
(c) ताप (d) आकार
Ans: (c)
15. …….. एक वलय प्रणाली में घिरा हुआ है जो अन्तरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक फैली है।
(a) मंगल (b) शनि
(c) सूर्य (d) चन्द्रमा
Ans: (b)
16. ब्रम्हांड के अध्ययन को………..के नाम से जान जाता है।
(a) कॉस्मोलॉजी (b) एस्ट्रोलॉजी
(c) सिस्मोलॉजी (d) लिम्नोलॉजी
Ans: (a)
17. घटकों के बीच गुरूत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों‚ धूल और गैस को क्या कहते है?
(a) गुच्छा (b) वायुमण्डल
(c) आकाशगंगा (d) सौरपरिवार
Ans: (c)
18. तारामण्डल ‘सप्त-ऋषि’ को पश्चिम निवासी किस नाम से जानते है?
(a) सेवन मोंक (b) अल्फा सेंटोरी
(c) बिंग डिंपर (d) स्माँल बियर
Ans: (c)
19. हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौनसा है?
(a) अल्फा सेंटायूरी (b) भीटा सेंटायूरी
(c) प्रोक्सिमा सेंन्चुरी (d) बर्नार्ड
Ans: (c)
20. सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल (b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल (d) कोरोना
Ans: (d)
21. सौरमंडल के बाहर ‘‘साइरस’’ नामक चमकीले तारे को…… भी कहते हैं।
(a) कैट स्टार (b) डॉग स्टार
(c) फॉक्स स्टार (d) लायन स्टार
Ans: (b)
22. सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
SSC CGL (TIER-1) 27-10-2016, 1.15 pm
(a) संलयन प्रक्रिया (b) विखंडन प्रक्रिया
(c) दाहन प्रक्रिया (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
23. सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते है?
(a) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(b) प्रकाश मंडल
(c) रेडियोएक्टिव जोन
(d) कोरोना (किरीट)
Ans: (d)
24. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुँचता है?
(a) 2 मि. (b) 8 मि.
(c) 14 मि. (d) 20 मि.
Ans: (b)
25. सूर्य के चमकीले भाग को………..कहते हैं?
(a) फोटोस्फीयर (b) क्रोमोस्फीयर
(c) कोरोनो (d) ट्रोपोस्फीयर
Ans: (a)
26. सबसे गर्म ग्रह का नाम बताइए।
(a) बुध (b) शुक्र
(c) नेप्यून (d) मंगल
Ans: (b)
27. बुध सूर्य से …………… ग्रह है।
(a) पहला (b) तीसरा
(c) पांचवां (d) सातवाँ
Ans: (a)
28. आकार के अनुसार शुक्र का हमारे सौर मण्डल में …………. क्रमांक है।
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Ans: (b)
29. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सबसे गर्म है?
(a) पृथ्वी (b) शुक्र
(c) बृहस्पति (d) नेपच्यून
Ans: (b)
30. इनमें से किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है?
(a) यूरेनस (b) शुक्र
(c) बृहस्पति (d) नेपच्यून
Ans: (b)
31. शुक्र सूर्य से………….ग्रह है।
(a) दूसरा (b) चौथा
(c) छठा (d) आठवां
Ans: (a)
32. पृथ्वी की परिधि लगभग कितनी है?
(a) 40‚000 कि.मी. (b) 60‚000 कि.मी.
(c) 80‚000 कि.मी. (d) 1‚00‚000 कि.मी.
Ans: (a)
33. पृथ्वी सूर्य से………….ग्रह है।
(a) पहला (b) तीसरा
(c) पांचवां (d) सातवाँ
Ans: (b)
34. पृथ्वी को…………..के नाम से जाना जाता है।
(a) ऑरेंज ग्रह (b) हरा ग्रह
(c) नीला ग्रह (d) पीला ग्रह
Ans: (c)
35. पृथ्वी अपनी धुरी के चारों तरफ किस दिशा में घूमती है?
(a) पूर्व से पश्चिम (b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण (d) दक्षिण से पूर्व
Ans: (b)
36. …………पृथ्वी की सबसे ऊपरी कठोर सतह है।
(a) एट्मॉसफियर (b) हाइड्रोस्फियर
(c) बायोसफियर (d) लिथोस्फियर
Ans: (d)
37. सूर्यग्रहण कब होता है?
(a) जब सूर्य‚ चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच होता है
(b) जब पृथ्वी‚ चन्द्रमा और सूर्य के बीच होती है
(c) जब चन्द्रमा‚ सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
(d) जब चन्द्रमा‚ सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है
Ans: (c)
38. सूर्य और पृथ्वी की मध्यमान दूरी सन्निकटत: है।
(a) 9 करोड़ 96 लाख कि.मी.
(b) 4 करोड़ 96 लाख कि.मी.
(c) 14 करोड़ 96 लाख कि.मी.
(d) 19 करोड़ 96 लाख कि.मी.
Ans: (c)
39. पृथ्वी की पर्पटी का आधा भाग किस खनिज से बना है?
(a) कार्ट्ज (b) माइका
(c) एम्फीबोल (d) फेल्डस्पर
Ans: (d)
40. निम्नलिखित में से कौनसा एक बौना ग्रह नहीं है?
(a) मंगल (b) मेकमेक
(c) प्लूटो (d) एरिस
Ans: (a)
41. आकार के सदंर्भ में मंगल का हमारे सौर मंडल में ………..स्थान है
(a) पाँचवाँ (b) छठाँ
(c) सातवाँ (d) आठवाँ
Ans: (c)
42. इनमें से सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(a) मंगल (b) पृथ्वी
(c) यूरेनस (d) नेपच्यून
Ans: (a)
43. कौन-सा ग्रह लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है?
(a) बुध (b) प्लूटो
(c) मंगल (d) शुक्र
Ans: (c)
44. निम्नलिखित में से कौन सा एक आंतरिक ग्रह नहीं है
(a) बुध (b) शनि
(c) शुक्र (d) पृथ्वी
Ans: (b)
45. किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह है?
(a) बृहस्पति (b) पृथ्वी
(c) वरूण (d) शनि
Ans: (a)
46. इनमें से सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है?
(a) युरेनस (b) शुक्र
(c) वरूण (d) बृहस्पति
Ans: (c)
47. आकार के संदर्भ में शनि का हमारे सौर मंडल में ………..स्थान है।
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
Ans: (b)
48. किस ग्रह को एक ‘बौना ग्रह’ कहकर भी संबोधित किया जाता है?
(a) प्लूटो (b) बुध
(c) बृहस्पति (d) शनि
Ans: (a)
49. यूरेनस सूर्य से ………. ग्रह है।
(a) पहला (b) तीसरा
(c) पाँचवाँ (d) सातवाँ
Ans: (d)
50. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा………..महासागर के बीच से होकर गुजरती है।
(a) आर्कटिक (b) हिंद
(c) अटलांटिक (d) प्रशांत
Ans: (d)
51. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत के लगभग आधे हिस्से से में होकर गुजरती है?
(a) मकर (b) कर्क
(c) भूमध्यरेखा (d) प्रमुख भूमध्य
Ans: (b)
52. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है।
(a) 22 नवंबर (b) 22 दिसम्बर
(c) 22 मार्च (d) 22 जून
Ans: (b)
53. भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 22 दिसम्बर (b) 21 मार्च
(c) 22 जून (d) 23 सितम्बर
Ans: (a)
54. उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन कौन सा है?
(a) 21 मार्च (b) 21 सितंबर
(c) 21 जून (d) 21 अप्रैल
Ans: (c)
55. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन ………. है।
(a) 20 मई (b) 21 जून
(c) 20 जुलाई (d) 21 अगस्त
Ans: (b)
56. कौन से ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है?
उत्तर: मंगल व्याख्या-मंगल ग्रह की मिट्टी में उपस्थित फेरिक आक्साइड से इसका रंग लाल होता है। इसी कारण मंगल ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है। मंगल पर सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलम्पिया है जो माउण्ट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा है। मंगल ग्रह के पास केवल दो उपग्रह फोबोस व डीमोस है। पृथ्वी की आन्तरिक संरचना एवं शैल निर्माण
57. हिंद महासागर की सबसे गहरी खाई कौन सी है?
(a) जावा खाई (b) एलेन्टियन खाई
(c) आटाकामा खाई (d) तिजार्ड खाई
Ans: (a)
58. निम्न में से कौन सा कायान्तरित शैल का उदाहरण है?
(a) बलुआ पत्थर (b) ग्रेनाइट
(c) संगमरमर (d) चूना पत्थर
Ans: (c)
59. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय चट्टान का उदाहरण है?
(a) बेसाल्ट (b) चूना पत्थर (c) स्लेट (d) ग्रेफाइट
Ans: (a)
60. पिघले हुए मैग्मा से निर्मित चट्टान है?
(a) आग्नेय (b) अवसादी
(c) रुपांतरित (d) इनमे कोई नहीं।
Ans: (a)
61. स्टेलेक्टाइट एवं स्टेलेग्माइट में निक्षेपण होता है
(a) सिलिका का (b) मैग्नेशियम कार्बोनेट का
(c) कैल्सियम कार्बोनेट का (d) सोडियम कार्बोनेट का
Ans: (c)
62. पृथ्वी की पपड़ी में मुख्य रूप से……………शामिल है।ं
(a) बॉक्साईट (b) मैंगनीज
(c) सिलिका (d) आयरन
Ans: (c)
63. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है?
(a) बेसाल्ट (b) लेकोलिथ
(c) लावा (d) मैग्मा
Ans: (d)
64. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है?
(a) जिंक (b) तांबा
(c) एल्युमीनियम (d) लोहा
Ans: (c)
65. पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को…………कहा जाता है−
(a) स्फीयर (b) पपड़ी
(c) आवरण (d) केन्द्र
Ans: (b)
66. जब ग्रेफाइट चट्टानें रूपान्तरित होती है तो उनसे क्या बनता है?
(a) क्वार्टजाइट (b) नाइस
(c) संगमरमर (d) स्लेट
Ans: (b)
67. जियोलाइट क्या है?
(a) हाइड्रेट फेरिक ऑक्साइड
(b) हाइड्रेटेड सोडियम एल्यूमिनियम सिलिकेट
(c) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
(d) सोडियम टेट्राबोरेट
Ans: (b)
68. संगमरमर………….की एक कायान्तरित चट्टान है।
(a) सैंडस्टोन
(b) चूने का पत्थर
(c) ग्रेनाईट
(d) मिट्टी
Ans: (b)
69. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है?
(a) डोलोमाइट (b) ग्रेनाइट
(c) बेसाल्ट (d) गैब्रो
Ans: (a)
70. ग्रेनाइट किस प्रकार की शैल है ?
(a) कायांतरित (b) अवसादी
(c) आग्नेय (d) हेलाइट
Ans: (c)
71. मैग्मा के ठंडे होकर घनीभूत हो जाने पर किस प्रकार के शैलों का निर्माण होता है?
(a) कायांतरित शैल (b) अवसादी शैल
(c) आग्नेय शैल (d) हेलाइट शैल
Ans: (c)
72. इनमें से कौन सी अवसादी शैल है?
(a) शैल (b) ोनाइट
(c) स्लेट (d) संगमरमर
Ans: (a)
73. संगमरमर किस प्रकार की शैल है?
(a) कायांतरित (b) आग्रेय
(c) अवसादी (d) हेलाइट
Ans: (a)
74. रिक्टर पैमाने से …….. की तीव्रता नापी जाती है−
(a) ज्वालामुखी (b) भूकम्प
(c) सुनामी (d) चक्रवात
Ans. (b)
75. भूकम्प मापा जाता है
(a) बोफोर्ट पैमाने में (b) डेसीबल में
(c) न्यूटन में (d) रिक्टर पैमाने में
Ans: (d)
76. कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(a) भूकंप (b) शार्ट सर्किट से लगी आग
(c) सुनामी (d) चक्रवात
Ans: (b)
77. सुनामी का कारण है
(a) एक बहुत गर्म समुद्री धारा
(b) मछलियों का बहुत बड़ा समूह
(c) पिघलता हुआ ग्लेशियर
(d) समुद्र तल में भूकम्प
Ans: (d)
78. पृथ्वी की परत की भीतर की हलचल का अध्ययन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) भू-विज्ञान (b) भूकम्प विज्ञान
(c) प्लेट विवर्तनिकी (d) सर्वमापलिख
Ans: (b)
79. भूकम्प की तरंगों को निरूपित करता है
(a) सिस्मोग्राफ (b) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
(c) टॉमोग्राफ (d) पॉलीग्राफ
Ans. (a):
80. वायुमंडल का प्रमुख स्तर‚ जो पृथ्वी-तल के नजदीक है‚
(a) समतापमंडल (b) क्षोभमंडल
(c) मध्यमंडल (d) आयनमंडल
Ans: (b)
81. ‘‘सुनामी’’ नाम किसे दिया गया है?
(a) भूकम्प (b) चक्रवात
(c) ज्वारीय तरंग (d) समुद्र के नीचे की तरंगे
Ans: (d)
82. वायुदाब नापने वाला यन्त्र किस नाम से जाना जाता है?
(a) बैरोमीटर (b) थर्मामीटर
(c) सीस्मोग्राफ (d) हाइग्रोमीटर
Ans: (a)
83. वायुमण्डल की कौन-सी परत प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है?
(a) समताप मण्डल (b) क्षोभ मण्डल
(c) आयन मण्डल (d) मध्य मण्डल
Ans: (a)
84. पृथ्वी के वातावरण की किस सतह में ओजोन परत पाई जाती है?
(a) ट्रोपोस्फीयर (b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) मीसोस्फीयर (d) आयनोस्फीयर
Ans: (b)
85. वायुमण्डल में 99% भाग पर किन दो गैसों का विस्तार है?
(a) ओजोन एवं ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड एवं ओजोन
(d) ऑर्गन एवं ओजोन
Ans: (b)
86. वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस की प्रतिशत मात्रा होती है
(a) 20.95 (b) 78.09
(c) 21 (d) 0.03
Ans: (b)
87. अधिकतर पेड़-पौधे पाए जाते हैं
(a) स्थलमण्डल में (b) जलमण्डल में
(c) वायुमण्डल में (d) प्रकाशमण्डल में
Ans: (a)
88. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है
(a) क्षोभमण्डल (b) समतापमण्डल
(c) आयनमण्डल (d) ओजोनमण्डल
Ans. (a):
89. हवा का एक तीव्र भँवर जो समतापमण्डल में बनता है और अण्टार्कटिका के ऊपर छाया रहता है‚ कहा जाता है
(a) ध्रुवीय समतापमण्डलीय बादल
(b) ध्रुवीय बवण्डर
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
90. पृथ्वी के वायुमंडल में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रतिशत अन्य गैसों की तुलना अधिक है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) नीऑन
(c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन
Ans: (d)
91. वायुमण्डल का कौन-सा भाग प्रकाश की पराबैंगनी
(UV) किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकता है?
(a) समतापमण्डल (b) क्षोभमण्डल
(c) मध्यमण्डल (d) आयनमण्डल
Ans. (a):
92. जलवायु और मौसम में होने वाले सभी परिवर्तन वायुमंडल की किस संस्तर में होते हैं?
(a) समतापमंडल
(b) मध्यमंडल
(c) ऊष्माचायक (थर्मोस्फीयर)
(d) क्षोभमंडल
Ans: (d)
93. पृथ्वी के वायुमंडल में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रतिशत अन्य गैसों की तुलना में सबसे कम है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) आर्गन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
Ans: (a)
94. वातावरण की सबसे गर्म परत कौन-सी है?
(a) थर्मोस्फीयर
(b) ट्रोपोस्फीयर
(c) स्ट्रेटोस्फीयर
(d) मेसोस्फीयर
Ans: (a)
95. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन की परत होती है?
(a) क्षोभमंडल
(b) मध्य मंडल
(c) आयन मंडल
(d) समताप मंडल
Ans: (d)
96. जब जल वाष्प वायुमण्डल में अवक्षेपित (संघनित) होकर द्रव के रूप में पृथ्वी पर गिरती है जो उसे कहते हैं?
(a) बादल (b) वर्षा
(c) बर्फ (d) जल वाष्प
Ans: (b)
97. पृथ्वी से भेजी जाने वाली रेडियो तरंगे वायुमंडल की किस परत द्वारा पृथ्वी पर वापस लौट आती है?
(a) मध्यमंडल (b) समतापमंडल
(c) क्षोभमंडल (d) आयनमंडल
Ans: (d)
98. निम्न में से कौन-सा सागर यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है?
(a) लाल सागर (b) काला सागर
(c) अरब सागर (d) भूमध्य सागर
Ans: (d)
99. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) मेघालय (b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड (d) केरल
Ans: (a)
100. महासागरों में निम्न में से कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम सल्फेट (b) कैल्सियम सल्फेट
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड (d) सोडियम क्लोराइड
Ans: (d)
101. मृत सागर क्या है?
(a) ऐसा सागर जिसका पानी जहरीला होता है
(b) ऐसा सागर जो सभी महासागरों व सागरों से ज्यादा नमकीन हैं।
(c) ऐसा सागर जिसमें ज्वार-भाटे बहुत तीव्र गति से आते हैं
(d) ऐसा सागर जिसमें जहाज चलाना खतरनाक होता है
Ans: (b)
102. महासागर पृथ्वी पृष्ठ के अधिकांश जगह आवृत्त किया है जो है लगभग
(a) 3 4
(b) 1 2
(c) 1 4
(d) 2 3
103. 71% पृथ्वी का तल ढका हुआ है
(a) क्षूमि से (b) हवा से
(c) जल से (d) कोयला से
Ans: (c)
104. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर ऑस्ट्रेलिया के पश्चिम और अफ्रीका के पूर्व में स्थित है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी महासागर
Ans: (b)
105. समुद्र का कितना प्रतिशत जल पीने योग्य है?
(a) 97.2% (b) 2.15%
(c) 0.65% (d) 0.0%
106. सबसे बड़े और सबसे गहरे महासागर का नाम क्या है?
(a) आर्कटिक (b) प्रशांत
(c) अटलांटिक (d) हिंद
Ans: (b)
107. विश्व की सबसे गहरी समुद्री खाई कौन सी है ?
(a) सीन की खाई (b) मरीना की खाई
(c) अरब खाई (d) सीज्म की खाई
Ans: (b)
108. नीचे दिए गए खेती करने के विवरण को पढ़िए और इस ढंग की पहचान कीजिए :
‘‘एक फसल को काटने के पश्चात् खेत को कुछ वर्षों के लिए खाली छोड़ दिया जाता है। उसमें कुछ भी नहीं उगाया जाता है। इस भूमि में बाँस या अन्य खरपतवार‚ जो भी कुछ उग आता है‚ उन्हें उखाड़ा नहीं जाता‚ काटकर जला दिया जाता है। यह राख भूमि को उर्वर बनाती है। जब यह भूमि खेती के लिए तैयार हो जाती है‚ तब उसे हल्का-सा खोदा जाता है‚ भूमि को जोता नहीं जाता और उस पर बीज छिड़क दिए जाते हैं।’’
(a) सिंचाई खेती (b) सहकारी खेती
(c) झूम खेती (d) सीढ़ीनुमा खेती
Ans: (c)
109. गर्म एवं ठण्डी समुद्री धाराएँ किसके कारण चलती है?
(a) प्रचलित हवाओं
(b) पृथ्वी के घूर्णन
(c) समुद्री जल के घनत्व में परिवर्तन
(d) सभी विकल्प सही हैं
Ans: (d)
110. झूम खोती होती है
(a) केरल (b) बिहार
(c) मेघालय (d) तमिलनाडु
Ans: (c)
111. पेड़ो की कतारों के बीच में फसलें उगाने को क्या कहते है?
(a) सामाजिक वानिकी
(b) झुम
(c) तोंग्या प्रणाली
(d) कृषि वानिकी
Ans: (c)
112. निम्न में से किस मिट्टी का विस्तार भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर है?
(a) काली मिट्टी (b) जलोढ मिट्टी
(c) लाल मिट्टी (d) बलुई मिट्टी
Ans: (b)
113. निम्न में से किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता है?
(a) लाल मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी (d) लैटेराइट
Ans: (b)
114. कोई किसान उर्वरकों और कीटनाशकों का अधिक उपयोग करके अपने खेतों में बार-बार धान की फसल उगा रहा है। ऐसा करने से उसके खेतों की मृदा
(a) केवल धान की फसलों के लिए ही उपयोगी रहेगी
(b) जुताई के लिए उपयुक्त बन जाएगी
(c) बंजर हो जाएगी
(d) अन्य फसलों के लिए भी उपजाऊ बन जाएगी
Ans: (c)
115. ‘‘कार्यकीय रूप से शुष्क मिट्टी की क्या विशेषता है?’’
(a) उसमें अधिक जल होना
(b) पौधों को प्रकाश पर्याप्त नहीं मिलता
(c) मिट्टी में लवण सान्द्रता अधिक होगी
(d) मिट्टी कठोर होती है
Ans: (c)
116. किस मृदा में जल धारण क्षमता अधिक होती है?
(a) दोमट (b) बलुई
(c) चिकनी (d) बारीक बालू
Ans. (c):
117. निम्न में रबी की फसलें है
(a) धान‚ चना (b) गेहूँ‚ मक्का
(c) मक्का‚ धान (d) चना‚ गेहूँ
Ans. (d):
118. बागवानी के लिए कौन-से प्रकार का उर्वरक उपयोगी होता है?
(a) यूरिया (b) सोडियम फॉस्फेट
(c) डी ए पी (d) वर्मी कम्पोस्ट
Ans. (d):
119. निम्न में से किसमें उद्यान कृषि का अध्ययन किया जाता है?
(a) बॉटनी (b) हॉर्टीकल्चर
(c) जियोलॉजी (d) एनाटोमी
Ans. (b):
120. भारतवर्ष में खरीफ की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती है?
(a) जनवरी-मार्च (b) फरवरी-अप्रैल
(c) सितंबर-अक्टूबर (d) नवम्बर-जनवरी
Ans: (c)
121. काली मिट्टी और किस नाम से जानी जाती है?
(a) खादर मिट्टी (b) बंगर मिट्टी
(c) कछारी मिट्टी (d) रेगुर मिट्टी
Ans: (d)
122. हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किसमें देखा गया था?
(a) गेहूँ (b) चावल
(c) दाल (d) तिलहन
Ans: (a)
123. भारत में ‘हरित-क्रान्ति’ का जनक किसे कहा जाता है?
(a) जी. पॉल (b) नॉर्मन बोरलोग
(c) वान नील (d) डॉ. मिशेल
Ans: (b)
124. शुष्क भूमि कृषि के लिए निम्नलिखित में से कौन सी फसल उपयुक्त है?
(a) चावल (b) रागी
(c) जूट (d) गन्ना
Ans: (b)
125. भारत में लाख का सबसे अधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) छत्तीसगढ़ (b) झारखण्ड
(c) पश्चिम बंगाल (d) गुजरात
Ans: (b)
126. हमारे देश में निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा ‘ठण्डा रेगिस्तान’ है?
(a) जैसलमेर (b) लद्दाख
(c) मेघालय (d) दार्जिलिंग
Ans: (b)
127. ़जायद कृषि ऋतू तक होती है।
(a) जून से सितंबर (b) अप्रैल से जून
(c) अक्टूबर से जनवरी (d) दिसंम्बर
Ans: (b)
128. ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यत: कहां पाई जाती है?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Ans: (a)
129. ‘कोटोपेक्सी’ एक जाग्रत ज्वालामुखी है‚ जो अवस्थित है
(a) सिसली में (b) हवाई में
(c) एण्डीज में (d) रॉकीज में
Ans: (c)
130. एक ऐसा ज्वालामुखी जिसके फिर से फूटने की उम्मीद नहीं है‚ उसे………….कहा जाता है।
(a) सिन्डर कोन
(b) मोरेन
(c) लावा
(d) विलुप्त ज्वालामुखी
Ans: (d)
131. ज्वालामुखी से निकले पिघले लावा के ठोसीकरण से बनी चट्टान किसका उदाहरण है?
(a) आग्नेय चट्टान
(b) ग्रेनाइट चट्टान
(c) बेसाल्ट चट्टान
(d) मैग्नेटाइट
Ans: (c)
132. भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी का नाम है
(a) माउण्ट के-2 (b) माउण्ट एवरेस्ट
(c) माउण्ट कंचनजंगा (d) माउण्ट धौलागिरी
Ans: (a)
133. निम्न में से किस स्थलाकृति का निर्माण हिमानी द्वारा हुआ है?
(a) लैपीज (b) ‘यू’ आकार की घाटी
(c) ‘वी’ आकार की घाटी (d) जल-प्रपात
Ans: (b)
134. माउंट एवरेस्ट एक भाग है-
(a) म्यांमार का (b) भारत का
(c) तिब्बत का (d) नेपाल का
Ans: (d)
135. माउन्ट एवरेस्ट के बारे में सही कथन चुनिए :
(a) यह नेपाल का भाग है और इसकी चोटी की ऊँचाई 8900 मीटर है।
(b) यह भारत का भाग है और इसकी चोटी की ऊँचाई 9850 मीटर है।
(c) यह तिब्बत का भाग है और इसकी चोटी की ऊँचाई 9850 मीटर है।
(d) यह जम्मू और कश्मीर का भाग है और इसकी चोटी की ऊँचाई 8900 मीटर है।
Ans: (a)
136. पृथ्वी पर माउन्ट एवरेस्ट सबसे ऊँची पर्वत चोटी है‚ यह समुद्र तल से ……………ऊँचाई पर है।
(a) 8‚848 मीटर की (b) 18‚888 मीटर की
(c) 8‚000 मीटर की (d) 848 मीटर की
Ans: (a)
137. इनमे से विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन है?
(a) दक्कन का पठार (b) मालवा का पठार
(c) छोटा नागपुर का पठार (d) तिब्बत का पठार
Ans: (d)
138. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?
(a) परतदार पर्वत (b) ब्लॉक पर्वत
(c) प्राचीन पर्वत (d) अपशिष्ट पर्वत
Ans: (a)
139. भारत के किस क्षेत्र में अधिकतम भूस्खलन की घटनाएँ होती है?
(a) उत्तर-पूर्वी पहाड़
(b) हिमालय
(c) पश्चिमी घाट व नीलगिरी
(d) उत्तरी घाट
Ans. (b):
140. नन्दादेवी चोटी किस राज्य में स्थित है?
(a) हिंमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
141. माउन्ट आबू‚ जो एक पर्वतीय स्थल है‚ कौन सी पर्वत शृंखला पर स्थित है?
(a) विध्या (b) सतपुड़ा
(c) अरावली (d) सहयाद्री
Ans: (c)
142. नाथू ला दर्रा…………..में स्थित है।
(a) पाकिस्तान (b) नेपाल
(c) भूटान (d) इंडिया
Ans: (d)
143. भारत के सबसे पुराने पहाड़ कौन से हैं?
(a) पश्चिमी घाट
(b) सतपुडा की पहाडियाँ
(c) अरावली
(d) पूवीं घाट
Ans: (c)
144. आर्कटिक मरुस्थल किसका दूसरा नाम है?
(a) टुण्ड्रा (b) सवाना
(c) टैगा (d) स्टेपीज
Ans: (b)
145. ड्रैकेंसबर्ग पर्वत किस देश में स्थित है?
उत्तर: दक्षिण अफ्रीका व्याख्या-ड्रैकेंसबर्ग पर्वत दक्षिण अफ्रीका में स्थित है। दक्षिण अफ्रीका की आरेंज और वाल नदियाँ ड्रैकेंसबर्ग पर्वत से निकलती है। ये पश्चिम की ओर बहती हुई अटलांटिक महासागर में गिरती है। दक्षिण अफ्रीका में स्थित डै्रकेंसबर्ग की खाने हीरा-सोने के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। विश्व एवं भारतीय मरुस्थल
Ans. (a):
146. एशिया के सबसे बड़े मरुस्थल का नाम बताइए।
(a) थार (b) गोबी
(c) टकला मकान (d) काराकुम
Ans: (c)
147. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान कौन-से देश में है?
(a) केन्या (b) चिली
(c) कांगो (d) लिबिया
Ans: (b)
148. गोआ के दक्षिण का पश्चिमी घाट कहलाता है
(a) मालाबार (b) कोंकण
(c) कन्नड़ (d) उत्तरी सरकार
Ans: (b)
149. गोबी मरुस्थल विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है। इसका एक भाग निम्नलिखित में से किस देश में आता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) सउदी अरेबिया
(c) मंगोलिया (d) मेडागास्कर
Ans: (a)
150. गंगा नदी निकलती है
(a) अरावली श्रेणी से
(b) लद्दाख ग्लेशियर से
(c) गंगोत्री ग्लेशियर से
(d) मिलाप ग्लेशियर से
Ans: (c)
151. भारतीय प्रायद्वीप क्षेत्र में निम्नलिखित राज्य सम्मिलित हैं
(a) उड़ीसा‚ छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु‚ केरल‚ कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(c) पश्चिमी बंगाल‚ उड़ीसा और आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र‚ गुजरात और गोवा
Ans: (c)
152. निम्न नदियों में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a) ताप्ती (b) सुवर्णरेखा
(c) नर्मदा (d) सिन्धु
Ans: (d)
153. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है?
(a) गंगा (b) यमुना
(c) ब्रह्मपुत्र (d) सिन्धु
Ans: (b)
154. भागीरथी नदी का उद्गम स्थल है
(a) पिण्डारी ग्लेशियर
(b) सतोपन्थ ग्लेशियर
(c) चौराबारी झील
(d) गंगोत्री ग्लेशियर
Ans: (a)
155. भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लम्बी नदी है
(a) लूनी (b) साबरमती
(c) ताप्ती (d) नर्मदा
Ans. (d):
156. भारत की सबसे लंबी नदी का नाम बताइए ।
(a) ब्रह्मपुत्र (b) गंगा
(c) गोदावरी (d) कृष्णा
Ans: (a)
157. कहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है?
(a) देव प्रयाग (b) कर्ण प्रयाग
(c) गंगोत्री (d) रूद्रप्रयाग
Ans: (b)
158. भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है?
(a) कृष्णा (b) गोदावरी
(c) कावेरी (d) महानदी
Ans: (d)
159. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़े नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?
(a) गोदावरी (b) कृष्णा
(c) कावेरी (d) महानदी
Ans: (b)
160. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर…………… है
(a) यमुना नहर (b) इंदिरा गांधी नहर
(c) सिरहंद नहर (d) अपर बाड़ी दोआब नहर
Ans: (b)
161. निम्नलिखित में से कौन सी नदी का मुहाना (डेल्टा) नहीं है?
(a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी (d) तापी
Ans: (b)
162. टिहरी बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) अलकनन्दा (b) भागीरथी
(c) गंगा (d) हुगली
Ans: (b)
163. भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है?
(a) गंगा (b) सतलुज
(c) कावेरी (d) ब्रह्मपुत्र
Ans: (b)
164. ‘‘रेगिस्तानी ओक’’ के बारे में निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए:
A. रेगिस्तानी ओक एक वृक्ष है जिसकी ऊँचाई हमारी कक्षा के कमरे के लगभग बराबर अर्थात् लगभग 4 मीटर होती है।
B. इस वृक्ष की जड़ें नीचे वृक्ष की ऊँचाई की लगभग 30 गुनी गहराई तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक न पहुँच जाएँ।
C. इस वृक्ष के तने में पानी एकत्रित होता है।
D. यह वृक्ष अबू धाबी में पाया जाता है। इनमें सही कथन है
(a) A, B और D (b) B, C और D
(c) केवल A और B (d) A, B और C
Ans: (b)
165. निम्न में से कौन-सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?
(a) महोगनी (b) कैक्टस
(c) फर (d) चंदन
Ans: (d)
166. निम्नलिखित में से कौन-सा सदाबहार पेड़ नहीं है?
(a) नीम (b) इमली
(c) बबूल (d) शहतूत
Ans: (d)
167. ‘‘रेगिस्तानी ओक’ एक पेड़ का नाम है जिसकी जड़ें उस गहराई तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक न पहुँच जाएँ। इस पेड़ की जड़ों की गहराई इस पेड़ की ऊँचाई से लगभग 30 गुनी होती है। यह पेड़ कहाँ पाया जाता है?
(a) आबू धाबी (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) रूस (d) राजस्थान
168. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढ़का हुआ है?
(a) गुजरात का अर्द्ध- शुष्क क्षेत्र
(b) पूर्वीघाट
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य प्रदेश
Ans: (c)
169. कंटीली झाड़ियाँ पायी जाती हैं?
(a) गर्म तथा आर्द्र विषुवतीय जलवायु
(b) गर्म तथा शुष्क मरुथलीय जलवायु में
(c) शीतल (ठंडे) ध्रुवीय जलवायु में
(d) इनमें कोई नहीं
Ans: (b)
170. निम्नलिखित में से किस राज्य में मैंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है?
(a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम (d) प. बंगाल
Ans: (d)
171. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वन है?
(a) उत्तराखंड (b) मध्यप्रदेश
(c) केरल (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (b)
172. भारत के कौनसे राज्य में अधिकतम संख्या में ऑर्किड होते हैं?
(a) असम (b) अरूणाचल प्रदेश
(c) मेघालय (d) सिक्किम
Ans: (d)