EVS अध्याय 18. विविध

1. संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को अपनाया
(a) 20 जनवरी‚ 1950 को (b) 24 जनवरी‚ 1950 को
(c) 21 मई‚ 1949 को (d) 13 नवम्बर‚ 1949 को
Ans: (b)


2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य है?
(a) 3 (b) 4
(c) 5 (d) 6
Ans: (c)


3. ‘पुष्कर मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) अजमेर
Ans: (d)


4. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय अवस्थित है
(a) जेनेवा में (b) हेग में
(c) न्यूयॉर्क में (d) पेरिस में
Ans: (b)


5. किस देश के संविधान से मौलिक कत्र्तव्यों को लिया गया है?
(a) जर्मनी (b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यू. एस. ए. (d) यू. एस. एस. आर.
Ans: (d)


6. किस देश में क्रिसमस का त्योहार गर्मियों में मनाया जाता है?
(a) जापान (b) भारत (c) ऑस्ट्रेलिया (d) अमरीका
Ans: (c)


7. मध्य प्रदेश में कौन-सा शहर झीलों का शहर कहलाता है?
(a) भोपाल (b) उज्जैन
(c) इन्दौर (d) ग्वालियर
Ans: (a)


8. कौन-सा प्रथम साहित्य स्रोत है?
(a) ऋग्वेद (b) सामवेद
(c) जयुर्वेद (d) अथर्ववेद
Ans: (a)


9. राज्य सभा में होने वाली सभाओं की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) उप राष्ट्रपति (b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans: (a)


10. सिख धर्म के संस्थापक निम्न में से कौन हैं?
(a) गुरु तेग बहादुर (b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु नानक देव
Ans: (d)


11. भारत की प्रथम महिला आईपीएस अफसर कौन हैं?
(a) प्रतिभा पाटिल (b) पद्मजा नायडू
(c) किरण बेदी (d) हंसा मेहता
Ans: (c)


12. ‘बिहू’ भारत के किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) राजस्थान (b) तमिलनाडु (c) असोम (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (c)


13. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक का नाम है
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती (b) स्वामी विवेकानन्द
(c) राजा राममोहन रॉय (d) मदन मोहन मालवीय
Ans: (a)


14. काँच के जार तथा बोतलों को‚ उनमें अचार भरने से पूर्व‚ सूर्य की धूप में अच्छी तरह सुखाया जाता है। ऐसा क्यों है?
(a) उनके तापमान में वृद्धि करने के लिए
(b) उनमें से धूल को हटाने के लिए
(c) नमी को पूर्णत: हटाने के लिए
(d) अचार को स्वादिष्ट बनाने के लिए
Ans: (c)


15. हमारे देश के लगभग सभी भागों में मिर्च का उपयोग भोजन पकाने में किया जाता है। हमारे देश में मिर्च को लाने वाले व्यवसायी आए थे :
(a) ऑस्ट्रेलिया से (b) उज़्बेकिस्तान से
(c) दक्षिण अमेरिका से (d) अफगानिस्तान से
Ans: (c)


16. कक्षा V की पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य पुस्तक का एक पाठ ‘उसी से ठण्डा उसी से गर्म’ डॉ. जाकिर हुसैन द्वारा लिखी गई एक कहानी है। उन्होंने बच्चों के लिए ऐसी कई कहानियाँ लिखी हैं। अपनी मृत्यु के समय वे थे
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के उप-राष्ट्रपति
(c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के प्रधानमंत्री
Ans: (c)


17. रेनू की दादी उसे एक सूखा कुआँ दिखाते हुए बताती हैकि 15-20 वर्ष पहले कुएँ में पानी था‚ लेकिन अब यह पूर्णत: सूख गया हैं। कुएँ में पानी सूखने का/के क्या कारण हो सकता है/सकते हैं?
(1) पेड़ों‚ कुएँ तथा उनके आस-पास के स्थान की मिट्टी को अब सीमेंट से ढक दिया गया है।
(2) आस-पास के इलाके में बहुत सारे बोरिंग पम्प लग गए हैं।
(3) प्रत्येक व्यक्ति के घर में अब नल होने के कारण कोई भी कुएँ का प्रयोग नहीं करता है।

(a) 1 और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 1 (d) केवल 2
Ans: (a)


18. हमारे देश के नीचे दिए गए किस भाग में खाने की चीजें जैसे टैपिओका और नारियल को लोग अपने घर के आँगन में उगाते है और उन्हें इनसे बने खाने का स्वाद बहुत अच्छा लगता है?
(a) असम (b) गोवा
(c) केरल (d) आंध्र प्रदेश
Ans: (b)


19. ब्रेल लिपि में‚ मोटे कागज पर उभरे हुए बिन्दु बने होते हैं। यह लिपि आधारित होती है-
(a) 6 बिन्दुओं पर (b) 8 बिन्दुओं पर
(c) 10 बिन्दुओं पर (d) 4 बिन्दुओं पर
Ans: (a)


20. अबू धाबी के विषय में सही कथन चुनिए:
(A) यह रेगिस्तानी इलाके में है।
(B) अबू धाबी में पानी पेट्रोल से महँगा है।
(C) यहाँ की स्थानीय भाषा अरबी है।
(D) अबू धाबी की मुद्रा (रुपये) को दीनार कहते हैं।
(a) A, B और D (b) A, C और D
(c) B,C और D (d) A, Bऔर C
Ans: (d)


21. बिहार राज्य के लोगों के लिए मधुमक्खी पालन शुरू करने की सबसे अच्छी अवधि कौन-सी होती है?
(a) अप्रैल से जून (b) जुलाई से सितम्बर
(c) अक्टूबर से दिसम्बर (d) जनवरी से मार्च
Ans: (c)


22. मधुमक्खी पालन के विषय में सही कथन चुनिए:
I. मधुमक्खी पालन शुरू करने का सबसे अच्छा समय जनवरी से मार्च तक है।
II. लीची के फूल मधुमक्खियों को लुभाते हैं।
III. मधुमक्खी पालने और उनके द्वारा उत्पादित शहद का भण्डारण करने के लिए बक्सों की आवश्यकता होती है।
IV. मधुमक्खियों के लिए मीठा घोल बनाने के लिए चीनी खरीदी जाती है।

(a) केवल II और III (b) केवल I और IV
(c) II, III और IV (d) केवल I और II
Ans: (c)


23. ब्रेल लिपि के बारे में नीचे दिए गए कथनों का अध्ययन कीजिए:
I. ब्रेल को मोटे कागज पर बिन्दु (उभरे बिन्दु) बनाकर लिखा जाता है।
II. यह लिपि आठ बिन्दुओं पर आधारित होती है।
III. बिन्दुओं की पंक्तियाँ किसी नुकीले औ़जार से बनाई जाती हैं।
IV. इसे उभरे बिन्दुओं पर हाथ फेरकर पढ़ा जाता है। सही कथन है –

(a) I, III और IV (b) I, II और IV
(c) II, III और IV (d) I, II और III
Ans: (a)


24. कौन रासायनिक उर्वरक का उदाहरण नहीं है?
(a) यूरिया (b) पोटाश
(c) फॉस्फेट (d) कम्पोस्ट
Ans: (d)


25. एक शिक्षिका तनावग्रस्त बच्चे की पहचान कर सकती है जब बच्चा निम्नलिखत व्यवहार प्रदर्शित करता है-
(a) पढ़ाई में पूर्ण एकाग्रता
(b) बहुत बात करना
(c) हाइपरएक्टिविटी (अतिसक्रियता)
(d) आक्रात्मक व्यवहार
Ans: (d)


26. राष्ट्रीय गीत के रचयिता हैं
(a) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय (b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) मोहम्मद इकबाल (d) मैथिलीशरण गुप्त
Ans: (a)


27. एन.सी.टी.ई. का उद्देश्य है
(a) शिक्षालय खोलना
(b) शिक्षालयों में शिक्षा स्तर बनाए रखना
(c) शिक्षा में शोध को बढ़ावा देना
(d) शिक्षालयों को अनुदान देना
Ans: (b)


28. भारत के किस राज्य में ‘पानी पंचायत’ प्रारम्भ हुई?
(a) केरल (b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Ans. (d)


29. ‘स्पर्श गंगा अभियान’ का मुख्य उद्देश्य है
(a) स्वास्थ्य सुरक्षा (b) गंगा की स्वच्छता
(c) नदियों को जोड़ना (d) मन्दिरों का जीर्णोद्धार
Ans. (b)


30. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए। रोग घरेलू उपचार
A. कटे और घाव 1. ताजे धनिये के बीजों से
B. सामान्य ज्वर 2. हल्दी के चूर्ण से
C. आँख की सूजन 3. मेथी के बीजों की चाय
D. दाँत का दर्द 4. हींग के चूर्ण से A B C D

(a) 3 1 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 1 4
Ans. (d)


31. 11 जुलाई को मनाया जाता है
(a) विश्व स्वास्थ्य दिवस (b) विश्व जनसंख्या दिवस
(c) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (d) विश्व जल दिवस
Ans. (b)


32. ‘मोनाल’ उत्तराखण्ड के अतिरिक्त किस राज्य का राज्य पक्षी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश (d) मेघालय
Ans: (c)


33. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) जैट्रोफा − बायोडीजल
(b) रिंगाल − इमारती लकड़ी
(c) बांज − चारा
(d) चीड़ − लीसा
Ans. (b)


34. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) हल्दी पाउडर-कुरकुमिन यलो
(b) फ्रियॉन-क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(c) ग्रीन हाउस गैस-कार्बन डाइआक्साइड
(d) कण्टूर कृषि-भूमि अपरदन
Ans: (d)


35. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2000 के अनुसार पर्यावरण अध्ययन को किस कक्षा समूह में स्थान दिया गया है?
(a) पहला और दूसरी कक्षा
(b) तीसरी से पाँचवी कक्षा
(c) छठी से आठवीं कक्षा
(d) नवीं और दसवीं कक्षा
Ans: (b)


36. भारत में बाढ़ संबंधी चेतावनी जारी करता है?
(a) केन्द्रीय जल आयोग
(b) सिचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग
(c) जल संसाधन विभाग
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


37. इनमे से कौन सा बंदरगाह पूर्वी तट का सबसे गहरा भूमिवर्ती (चारों ओर भूमि से घिरा) पूर्ण रूप से सुरक्षित बंदरगाह है?
(a) चेन्नई (b) तूतीकोरिन
(c) परादीप (d) विशाखापट्टनम
Ans: (d)


38. निम्न में से कौन सा राज्य इंदिरा गांधी नहर परियोजना से लाभान्वित हुआ है?
(a) केरल (b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश
Ans: (c)


39. ग्राम पंचायतो का कार्य है?
(a) जल संसाधनो का रख रखाव
(b) स्कूलों का निर्माण
(c) बी.पी.एल. लाभार्थियो की सूची तैयार करना
(d) इनमे सभी
Ans: (d)


40. अंको के आधार पर किस पाठयक्रम (विषय वस्तु) की परीक्षा नही की जा सकती?
(a) स्वास्थ्य (b) योगा
(c) संगीत (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


41. भारतीय संविधान द्वारा उपलब्ध किए गए मूलभूत अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) बच्चो का सर्वांगीण विकास
(b) पुरुषो का सर्वांगीण विकास
(c) महिला सशक्तिकरण
(d) नागरिको के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास
Ans: (d)


42. ‘स्वर्णिम रेशा’ इनमे से किसे कहा जाता है?
(a) चाय (b) कपास
(c) जूट (d) रबर
Ans: (b)


43. नीली क्रान्ति संबंधित है?
(a) दुग्ध उत्पादन से (b) पुष्प उत्पादन से
(c) मत्स्य उत्पादन से (d) फल उत्पादन से
Ans: (c)


44. सामाजिक बुराइयों का उदाहरण है
(a) बाल विवाह (b) दहेज
(c) बालश्रम (d) ये सभी
Ans: (d)


45. शारदा एक्ट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) बाल-विवाह (b) दहेज प्रथा
(c) बालश्रम (d) अनिवार्य शिक्षा
Ans: (a)


46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ठीक नहीं है?
(a) जूट-रेशमी वस्त्र
(b) गन्ना-चीनी
(c) अभ्रक-विद्युत उपकरण
(d) कपास-सूती वस्त्र
Ans: (a)


47. निम्न में से कौन-सी एयरलाइन्स वर्तमान में सेवा में नहीं है?
(a) एयर इण्डिया (b) किंगफिशर
(c) एयर सहारा (d) जेट
Ans: (c)


48. बिहार राज्य में लीची के उत्पादन में कौन-सा जिला अग्रणी है?
(a) गया (b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर (d) जहानाबाद
Ans: (c)


49. बिहार राज्य में स्थित भारत का सबसे लम्बा सड़क पुल है
(a) इन्दिरा गाँधी सेतु (b) महात्मा गाँधी सेतु
(c) जवाहर सेतु (d) बिहार सेतु
Ans: (b)


50. छात्रों में रटने की प्रवृत्ति रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए?
(a) वस्तुनिष्ठ (b) लघु उत्तरीय
(c) दीर्घ उत्तरीय (d) निबन्धात्मक
Ans: (a)


51. बिहार के निवासियों का मुख्य भोजन है
(a) चावल (b) गेहूँ
(c) बाजरा (d) मक्का
Ans: (a)


52. ‘‘लड़के लड़कियों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान होते हैं।’’ यह कथन
(a) सही है
(b) सही हो सकता है
(c) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
(d) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है
Ans: (d)


53. पौधों के विभिन्न भागों के शिक्षण हेतु आवश्यक है
(a) पाठ्य-पुस्तक (b) पौधों का अवलोकन
(c) श्यामपट्ट (d) पौधों का चित्र
Ans: (b)


54. पर्यावरण अध्ययन में क्षेत्र भ्रमण का मुख्य उद्देश्य होता है
(a) पिकनिक मनाना (b) मनोरंजन
(c) प्रत्यक्ष अनुभव (d) सरकारी योजना का निर्वाह
Ans: (c)


55. बिहार राज्य में कक्षा-5 तक पर्यावरण अध्ययन कैसा विषय है?
(a) एकीकृत (b) उपविषय
(c) समन्वित (d) वैकल्पिक
Ans: (c)


56. बिहार राज्य हेतु पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण के लिए प्राथमिक स्तर का पाठ्यक्रम का निर्माण किसने किया है?
(a) NCERT (b) NCTE
(c) SCERT (d) MHRD
Ans: (c)


57. सीखने की प्रक्रिया में‚ अभिप्रेरणा
(a) बच्चों में सीखने के प्रति रुचि का विकास करती है
(b) बच्चों की स्मरण शक्ति को मजबूत करती है
(c) बच्चों को एक दिशा में सोचने की योग्यता को विकसित करती है
(d) पिछले सीखे हुए को नये अधिगम से अलग करती है
Ans: (a)


58. मखाना की खेती हेतु अग्रणी जिला है
(a) समस्तीपुर (b) मुजफ्फरपुर
(c) मधुबनी (d) सुपौल।
Ans: (b)


59. जल मंदिर का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) हिन्दू धर्म (b) इस्लाम धर्म
(c) बौद्ध धर्म (d) जैन धर्म
Ans: (d)


60. समस्याग्रस्त बालक का पता लगाने की विधि निम्न में से कौन है?
(a) सेमिनार (b) क्रियात्मक शोध
(c) केस-स्टडी (d) इनमें से सभी
Ans: (c)


61. विश्व विकलांग दिवस निम्न में से कब मनाया जाता है?
(a) 3 नवंबर (b) 3 अक्टूबर
(c) 3 दिसंबर (d) 3 मार्च।
Ans: (c)


62. जल-समस्या का निराकरण संभव है
(a) जल अपव्यय रोककर (b) समुचित जल प्रबंधन कर
(c) वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा (d) इनमें से सभी
Ans: (d)


63. ग्रीष्म ऋतु हेतु सर्वोत्तम वध्Eा है
(a) सूती (b) रेशमी
(c) पोलिएस्टर (d) रेयॉन।
Ans: (a)


64. बाल-केन्द्रित शिक्षण का अर्थ निम्न में से क्या नहीं है?
(a) समुदाय केन्द्रित (b) शिक्षार्थी केन्द्रित
(c) अध्येता केन्द्रित (d) छात्र केन्द्रित।
Ans: (a)


65. पर्यावरण शिक्षण को बाल-केन्द्रित बनाने हेतु प्रभावशाली विधि निम्न में से कौन है?
(a) भ्रमण (b) बागवानी
(c) समूह कार्य (d) इनमें से सभी।
Ans: (d)


66. पाठ्यचर्या को अपेक्षाकृत प्रभावकारी बनाने हेतु इसका निर्माण निम्न में से किस स्तर पर होना चाहिए?
(a) राष्ट्रीय (b) राज्य
(c) जिला (d) विद्यालय।
Ans: (c)


67. पर्यावरण शिक्षण की प्रभावशाली विधि है
(a) व्याख्यान (b) आगमन
(c) निगमन (d) प्रयोगशाला।
Ans: (d)


68. भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 21 वर्ष व 18 वर्ष (b) 18 वर्ष व 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष व 18 वर्ष (d) 18 वर्ष व 16 वर्ष
Ans: (a)


69. तम्बाकू की आदत किससे होती है?
(a)कोकीन (b) कैफीन
(c)निकोटीन (d) हिस्टेमीन
Ans: (c)


70. राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर शक्कर बनाने का कारखाना नहीं है?
(a) केशवरायपाटन (b) निम्बाहेड़ा
(c) उदयपुर (d) भोपाल सागर
Ans: (b)


71. राजस्थान के लोगों का मुख्य व्यवसाय है
(a) खनन (b) बेकरी
(c) मुर्गीपालन (d) कृषि
Ans: (d)


72. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत होते हैं?
(a) 12 (b) 18
(c) 20 (d) 22
Ans: (a)


73. ठगी अथवा अनुचित व्यापारिक व्यवहार होने पर हमें शिकायत करनी चाहिए
(a) उपभोक्ता संरक्षण मंच को (b) जिला मुख्यालय को
(c) तहसील को (d) ग्राम पंचायत को
Ans: (a)


74. संसार में अधिकतम ट्यूबवेल किस देश में है?
(a) अमेरिका (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन (d) भारत
Ans: (d)


75. जिला उद्योग केन्द्र किस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण युवकों को रोजगार मुहैया करता है?
(a) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
(b) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(c) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(d) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
Ans: (b)


76. विजय स्तम्भ किसने बनवाया?
(a) महाराणा कुम्भा (b) महाराणा सांगा
(c) महाराणा प्रताप (d) महाराज जयसिंह
Ans: (a)


77. राजस्थान में झीलों की नगरी है
(a) जयपुर (b) जौधपुर
(c) उदयपुर (d) अजमेर
Ans: (c)


78. पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्देश्य है
(a) पोलियो का उपचार
(b) पोलियो से उत्पन्न लकवा को रोकना
(c) पोलियो का सम्पूर्ण उन्मूलन करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


79. एटीएम का पूरा रूप है
(a) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(b) ऑल टाइम मनी
(c) ऑटोमेटेड ट्रान्सफर मशीन
(d) ऑडिट टेलर मशीन
Ans: (a)


80. राजस्थान राज्य के राज्य वृक्ष‚ राज्य पक्षी तथा राज्य जन्तु क्रमश: हैं
(a) खेजड़ी‚ गोडावण‚ चिंकारा(b) खेजड़ी‚ मोर‚ बाघ
(c) बबूल‚ गोडावण‚ शेर (d) आम‚ मोर‚ बाघ
Ans: (a)


81. कश्मीरी चोगा कहलाता है
(a) फिरन (b) अंगरखी
(c) बुगतारी (d) अचकन
Ans: (a)


82. प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम था
(a) भास्कर (b) आर्यभट्ट
(c) रोहिणी (d) एडुसेट।
Ans: (b)


83. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य/देश राजस्थान के जैसलमेर‚ बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है?
(a) गुजरात (b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा (d) पाकिस्तान
Ans: (d)


84. उदयपुर तथा भीलवाड़ा जिले में मिलने वाले खनिज हैं
(a) जस्ता‚ सीसा‚ चाँदी एवं ताँबा
(b) जस्ता‚ जिप्सम‚ गारनेट एवं सोना
(c) सीसा‚ चाँदी‚ टंगस्टन एवं ताँबा
(d) चाँदी रॉक फास्फेट‚ टंगस्टन एवं जिप्सम।
Ans: (a)


85. राष्ट्रीय झंडे के बारे में निम्न कथनों का सावधानीपूर्वक अवलोकन कीजिए
1. सबसे ऊपर केसरिया रंग त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है
2. बीच में सफेद रंग शांति का प्रतीक है
3. मध्य में चक्र शांति एवं खुशहाली का प्रतीक है
4. नीचे हरा रंग शांति एवं खुशहाली का प्रतीक है। उपरोक्त कथनों के बारे में निम्न सत्य है :

(a) 1 से 4 सत्य है
(b) 1‚2‚3 सत्य हैं एवं 4 गलत है
(c) 1‚2‚4 सत्य हैं एवं 3 गलत है
(d) 2‚3‚4 सत्य हैं एवं 1 गलत है।
Ans: (c)


86. मानव शरीर हड्डियों का ढांचा मात्र रह जाता है‚ इसका कारण है
(a) लम्बे समय तक तम्बाकू ग्रहण करने से
(b) लम्बे समय तक शराब का सेवन करने से
(c) परिवार के लोगों द्वारा नशा करने से
(d) परिवार के लोगों द्वारा तम्बाकू ग्रहण करने से।
Ans: (b)


87. सूर्य-नगरी नाम है
(a) जयपुर का (b) जैसलमेर का
(c) बाड़मेर का (d) जोधपुर का।
Ans: (d)


88. इतिहास में पहली परमाणु दुर्घटना हुई
(a) 16 अगस्त‚ 1945 को
(b) 26 अगस्त‚ 1945 को
(c) 6 अगस्त‚ 1945 को
(d) 8 अगस्त‚ 1945 को
Ans: (c)


89. ऊन प्राप्त होती है
(a) भेड़‚ ऊँट एवं याक के बालों से
(b) भेड़‚ शेर एवं ऊँट के बालों से
(c) ऊँट‚ हाथी एवं खरगोश के बालों से
(d) गाय‚ बकरी एवं भेड़ के बालों से।
Ans: (a)


90. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद सार्वभौमिक मानवाधिकार सुनिश्चित करता है?
(a) अनुच्छेद 10 (b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 20 (d) अनुच्छेद 25
Ans: (b)


91. BISNOI सम्प्रदाय स्थापित किया गया था
(a) बी. आर. अम्बेडकर (b) भजन लाल
(c) गुरु जम्बेश्वर (d) जोधपुर के राजा
Ans: (c)


92. बुद्ध का जन्म स्थान है
(a) अयोध्या (b) सारनाथ (c) लुम्बिनी (d) बोध गया
Ans: (c)


93. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन-सा है?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) सामवेद (d) अथर्ववेद
Ans: (a)


94. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकारों के उपयोग का एक उदाहरण नहीं है?
(a) बिहार के श्रमिकों का पंजाब में रोजगार तलाशना
(b) ईसाई मिशनरियों द्वारा मिशन स्कूल की स्थापना
(c) समान पद पर कार्य कर रहे महिलाओं और पुरुषों द्वारा समान वेतन प्राप्त करना
(d) बच्चों द्वारा पैतृक संपत्ति का उत्तराधिकार पाना
Ans: (d)


95. कोणार्क मंदिर अवस्थित है
(a) राजस्थान में (b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में (d) तमिलनाडु में
Ans: (c)


96. माओवादी आक्रमण के कारण समाचारों में रहा ‘दांतेवाड़ा’ अवस्थित है
(a) आसाम में (b) छत्तीसगढ़ में
(c) पश्चिम बंगाल में (d) आंध्र प्रदेश में
Ans: (b)


97. ह्यूमन डेवलपमेन्ट रिपोर्ट‚ 2010 में भारत का स्थान है
(a) 116 (b) 119 (c) 123 (d) 132
Ans: (b)


98. निम्नलिखित में से कौन-से कार्य ‘ग्राम सभा’ के कार्य हैं?
1. पंचायत के वार्षिक लेखा का परीक्षण करना
2. सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं व कार्यक्रमों की स्वीकृति देना।
3. गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों हेतु लाभार्थियों की पहचान करना।
4. सामाजिक अंकेक्षण करना।

(a) 1 तथा 2 (b) 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 3 (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


99. निम्न में से कौन संविधान सभा के सदस्य थे?
(a) पंडित नेकीराम शर्मा (b) सर छोटू राम
(c) श्री रणबीर सिंह हुड्डा (d) श्री शेर सिंह
Ans: (c)


100. निम्न में से किसका मूल उद्भव स्थान भारत नहीं है?
(a) आम (b) केला
(c) नारियल (d) स्ट्राबेरी
Ans: (d)


101. रसोईघर में अग्नि से सुरक्षात्मक उपाय के रूप में क्या अपनाया जाना चाहिए।
(a) प्राथमिक चिकित्सा मंजूषा
(b) अग्निशामक यंत्र
(c) अग्निरोधक प्रणाली
(d) अग्निरहित यंत्र
Ans: (b)


102. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए सूची-I सूची-II
A. कलमकारी I. आन्ध्र प्रदेश
B. पिथौड़ा II. मध्य प्रदेश
C. वारली III. महाराष्ट्र
D. मधुबनी IV. बिहार कूट :
A B C D

(a) III II I IV
(b) I II III IV
(c) IV II I III
(d) IV III II I
Ans: (b)


103. निम्नलिखित में से कौन-सा अलग समूह से सम्बन्धित है?
(a) स्कर्वी (b) रिकेट्स
(c) रतौंधी (d) रेबीज
Ans: (d)


104. श्रमिक मधुमक्खी अन्य मक्खियों को भोजन के स्रोत की दिशा ज्ञात कराती है
(a) भिनभिना कर (b) नृत्य के द्वारा
(c) रासायनिक संकेतन द्वारा (d) स्पर्श द्वारा
Ans: (b)


105. निम्नलिखित में से कौन-से पक्षी के नर व मादा दिखने में समान होते हैं?
(a) बुलबुल (b) कोयल
(c) गौरैया (d) मधुखोरा
Ans: (a)


106. बर्फ पर अण्डे देने वाला पक्षी है
(a) आर्कटिक टर्न (b) हमिंग बर्ड
(c) एलबैट्रास (d) पेग्विंन
Ans. (d):


107. ‘भारत में हरित-क्रान्ति का जनक’ कहा जाता है?
(a) प्रो. बीरबल साहनी को
(b) डॉ. एम एस स्वामीनाथन को
(c) प्रो. एम ओ पी आयंगर को
(d) डॉ. वी कुरियन को
Ans. (b):


108. कौन-सा सुमेलित नहीं है?
वध्Eा का प्रकार राज्य

(a) फिरन जम्मू एवं कश्मीर
(b) पानो-भाजू पश्चिम बंगाल
(c) राहिदे हिमाचल प्रदेश
(d) फुलकारी पंजाब
Ans. (b):


109. मीजोजोइक युग निम्न प्राणियों का युग माना जाता है
(a) उभयचर जीवों का
(b) सरीसृप जीवों का
(c) पक्षियों का
(d) स्तनधारी जीवों का
Ans. (b):


110. राजस्थान के कुल लोकसभा सदस्यों की संख्या है
(a) 20 (b) 25
(c) 22 (d) 24
Ans. (b):


111. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्थर राजस्थान में घरों के फर्श बनाने के लिए उपयोग में नहीं किया जाता?
(a) संगमरमर (b) कोटा स्टोन
(c) घीया पत्थर (सेलखड़ी) (d) सेण्ड स्टोन
Ans. (c):


112. राजस्थान स्टेट केमिकल वक्र्स कहाँ स्थित है?
(a) डीडवाना (b) नागौर
(c) बाड़मेर (d) परबतसर
Ans. (a):


113. कौन-सा सुमेलित नहीं है?
मेला राज्य

(a) अम्बाजी मेला गुजरात
(b) माघ मेला उत्तर प्रदेश
(c) नैनादेवी मेला असोम
(d) बेणेश्वर मेला राजस्थान
Ans. (c):


114. निम्नलिखित में कौन-सा वृक्ष जैविक कीटनाशक का उत्पादक है?
(a) नीम (b) देवदार (c) चीड़ (d) ओ़क
Ans: (a)


115. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
(a) 1981 (b) 1985
(c) १986 (d) १988
Ans. (c):


116. भारत में शीतोष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान केंद्र कहाँ है?
(a) शिमला (b) राँची
(c) देहरादून (d) श्रीनगर
Ans: (a)


117. In India, which city is also known as ‘City of Palaces”?
भारत में किस शहर को ‘महलों का शहर’ के नाम से भी जाना जात है?

(a) Jaipur/जयपुर (b) Kolkata/कोलकाता
(c) Gwalior/ग्वालियर (d) Udaipurउदयपुर
Ans: (b)


118. किस सिंचाई प्रणाली से सर्वाधिक जल संरक्षण होता है?
(a) चढ़स (b) ट्यूब-वेल
(c) बूँद सिंचाई (d) फव्वारा
Ans: (c)


119. मौसम के दृष्टिकोण से उष्ण कटिबन्धीय प्रदेश का प्रमुख लक्षण है
(a) वर्ष भर गर्मी रहना
(b) ठण्ड में अधिक ठण्ड एवं गर्मी में हल्की गर्मी
(c) साल भर अधिक जाड़ा या ठण्ड
(d) ठण्ड में कम ठण्डी एवं गर्मी में हल्की गर्मी
Ans: (a)


120. निम्नलिखित में से किसे ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ कहा जाता है?
(a) नॉर्वे (b) स्वीडन
(c) डेनमार्क (d) फ्रांस
Ans: (a)


121. भारत में जैव-भौगोलिक क्षेत्र की संख्या कितनी हैं?
(a) 2 (b) 10
(c) 5 (d) 6
Ans: (b)


122. पूर्णतया कार्बनिक (ऑर्गनिक) बनने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन-सा है?
(a) मेघालय (b) सिक्किम
(c) मणिपुर (d) असम
Ans: (b)


123. अंडमान का निकोबार से कौन सा जल-ध्Eोत पृथक करता है?
(a) 11चैनल (b) 10चैनल
(c) पाल्क स्ट्रेट (d) मन्नार की खाड़ी
Ans: (b)


124. एक विश्व विरासत स्थल एक सीमा चिन्ह होता है‚ जिसे आधिकारिक तौर पर……………………द्वारा स्वीकार किया जाता है।
(a) यूनिडो (b) यूनेस्को
(c) यूनिसेफ (d) यूपीयू
Ans: (b)


125. इनमें से कौन सा यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल नहीं है?
(a) अजंता की गुफाएँ‚ महाराष्ट्र
(b) लाल किला‚ नई दिल्ली
(c) विक्टोरिया स्मारक‚ कोलकाता
(d) काजीरंगा वन्यजीव अभयारण्य‚ असम
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *