1. कर्णम मल्लेश्वरी के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
(1) वह अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त भारोत्तोलक (वेट लिफ्टर) है।
(2) वह कर्नाटक की है।
(3) उसने अपने नाम बहुत-से रिकॉर्ड बनाए हैं। वह 130 किग्राÊ तक का भार उठा सकी थी।
(4) जब वह 12 वर्ष की थी तभी से वह भार उठाने का अभ्यास करने लगी थी। सही कथन है/हैं
(a) 1‚ 2 तथा 3 (b) 1‚3 तथा 4
(c) केवल 1 (d) केवल 1 और 4
Ans: (d)
2. ‘वरली’ एक पारंपरिक कला का प्रकार है। ‘वरली’ नामक स्थान किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र (b) ओडिशा
(c) राजस्थान (d) बिहार
Ans: (a)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा ठीक है?
(a) आसोम-बिहू
(b) ओडिशा-भरतनाट्यम
(c) तमिलनाडु-लावणी
(d) कर्नाटक-कत्थक
Ans: (a)
4. ‘कुडुक’ कहाँ के लोगों की भाषा है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) झारखण्ड
Ans: (d)
5. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है?
(a) गुजरात (b) गोवा
(c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र
Ans: (c)
6. मधुबनी चित्रकला के बारे में सही कथन चुनिए:
A. इन चित्रों को बनाने में नील‚ हल्दी‚ फूल-पेड़ों के रंग आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
B. इन चित्रों में इंसान‚ जानवर‚ पेड़‚ फूल‚ पंछी‚ मछलियाँ आदि दिखाए जाते हैं।
C. यह लोक चित्रकला बहुत पुरानी है और इसका नाम मधुबनी नामक स्थान के नाम पर पड़ा।
D. मधुबनी राजस्थान का अति-प्रसिद्ध जिला है।
(a) A, C और D (b) A, B और D
(c) B,C और D (d) A, Bऔर C
Ans: (d)
7. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य जम्मू और कश्मीर के पड़ोसी राज्य हैं?
(a) उत्तराखण्ड‚ राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश‚ उत्तराखण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश‚ पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश‚ उत्तर प्रदेश
Ans: (c)
8. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में लिंगानुपात है
(a) 940 : 1000
(b) 916 : 1000
(c) 920 : 1000
(d) 982 : 1000
Ans: (a)
9. केरल के निकटवर्ती राज्य है
(a) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक और महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
(d) कर्नाटक और तमिलनाडु
Ans: (a)
10. तमिलनाडु के निकटवर्ती/समीपवर्ती राज्य हैं
(a) केरल‚ कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(b) केरल‚ गुजरात और कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश‚ गोआ और कर्नाटक
(d) गोवा‚ कर्नाटक और केरल
Ans: (a)
11. ‘कथक’ किस क्षेत्र का शास्त्रीय नृत्व है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) तमिलनाडु
Ans: (a)
12. क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Ans. (b)
13. गणगौर का त्योहार मनाया जाता है
(a) चैत्र शुक्ल तीज को
(b) श्रावण शुक्ल तीज को
(c) भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी को
(d) चैत्र शुक्ल नवमी को
Ans: (a)
14. निम्न में किस राज्य की सीमा बिहार को स्पर्श नहीं करती?
(a) उत्तर प्रदेश (b ) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल (d) झारखंड।
Ans: (b)
15. ‘मिथिला लोक चित्रकला’ का लोकप्रिय नाम है
(a) वारली (b) माँढ़ना
(c) मधुबनी (d) अल्पना
Ans: (c)
16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है
(a) 382 (b) 324 (c) 421 (d) 518
Ans: (a)
17. भारत के किस राज्य में सबसे लम्बी तटीय रेखा है?
(a) तमिल नाडू
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)
18. ‘चांगपा’ जनजाति पाई जाती है
(a) लद्दाख में (b) मणिपुर में
(c) असम में (d) सिक्किम में
Ans: (a)
19. किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है?
(a) नेपाल (b) पाकिस्तान
(c) चीन (d) बांग्लादेश
Ans: (d)
20. भारत के किस राज्य का सबसे लम्बा समुद्री किनारा है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Ans: (d)
21. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा को ………… कहा जाता है।
(a) मैक मोहन रेखा (b) मैगिनोट रेखा
(c) रेडक्लिफ रेखा (d) सर क्रीक
Ans: (c)