EVS अध्याय 13. यात्रा एवं परिवहन

1. जब कोई व्यक्ति ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से केरल की यात्र करता है‚ जब वह अनेक सुरंगों को पार करता है। ये सुरंगे पर्वतों में हैं।
(a) विंध्याचल (b) अरावली
(c) पश्चिमी घाट (d) पूर्वी घाट
Ans: (c)


2. कोई व्यक्ति 30 अगस्त‚ 2015 को किसी एक्सप्रेस ट्रेन में अहमदाबाद से त्रिवेन्द्रम जाने के लिए बैठा। यह ट्रेन13.30 बजे अहमदाबाद से छूटी और 1 सितम्बर‚ 2015 को 7.30 बजे त्रिवेन्द्रम पहुँची। यदि अहमदाबाद से त्रिवेन्द्रम के बीच की दूरी 2268 किमी. है‚ तो इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की औसत चाल थी
(a) 42 मी/से (b) 15 मी/से
(c) 9 मी/से (d) 54 मी/से
Ans: (b)


3. रेहाना अपने परिवार के साथ केरल जाती है। वहाँ उसे ऊँचे वृक्ष दिखाई पड़ते हैं जो उसके गृह नगर शिमला के ऊँचे वृक्षों से भिन्न हैं उसने केरल में कौन-से वृक्ष देखे होंगे?
(a) नारियल (b) सेब
(c) लीची (d) चीड़
Ans: (a)


4. गुरप्रीत पहली बार रेलगाड़ी से नई दिल्ली से चेन्नई गया। अपनी रेलयात्रा में उसकी गाड़ी के द्वारा निम्नलिखत में से किस नदी को पार करने की सम्भावना नहीं है?
(a) गोदावरी (b) गंगा
(c) कृष्णा (d) नर्मदा
Ans: (b)


5. कोई व्यक्ति 02.01.2015 को मडगाँव से नगरकोइल जाने के लिए रेलगाड़ी में बैठा। रेलगाड़ी 07 : 45 बजे मडगाँव से चली और अगले दिन अर्थात् 03.01.2015 को 04:45 बजे नगरकोइल पहुँची। यदि इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 1140 km है‚ तो रेलगाड़ी की औसत चाल थी लगभग
(a) 54 km/h (b) 51km/h
(c) 59 km/h (d) 57 km/h
Ans: (a)


6. राधा विभिन्न प्रकार के यात्रा टिकटों का उपयोग करती है। ऐसे टिकटों के उपयोग से निम्नलिखित में से किस संकल्पना पर प्रभावपूर्ण ढंग से चर्चा की जा सकती है?
A. अलग-अलग साधनों से यात्रा करने पर यात्रा की लागत भी भिन्न होती है।
B. यात्रा की लागत उस वाहन द्वारा प्रयुक्त ईंधन पर निर्भर करती है।
C. सार्वजनिक परिवहन से एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए हमें टिकट चाहिए।
D. आरक्षण प्रक्रिया की समझ। सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनिए:

(a) C और D (b) A और D
(c) A और C (d) B और C
Ans: (c)


7. किसी राज्य के मानचित्र के एक सिरे पर यह लिखा था ‘‘स्केल 1 सेमी = 110 मीटर’’। यदि इस मानचित्र पर किन्हीं दो शहरों के बीच की दूरी 9.7 सेमी मापी जाती है तो इन दोनों शहरों के बीच की वास्तविक दूरी है‚ लगभग
(a) 1.067 किमी (b) 2.01किमी
(c) 11 किमी (d) 10 किमी
Ans: (a)


8. नई दिल्ली में रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल
(मध्य प्रदेश) और फिर राँची (झारखंड) का भ्रमण करना चाहता है। उसकी यात्रा की दिशा होगी पहले

(a) पूर्व दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में
(b) पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में
(c) दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में
(d) दक्षिण दिशा में और फिर पश्चिम दिशा में
Ans: (c)


9. कोई रेलगाड़ी गाँधीधाम से 16 जुलाई‚ 2014 का प्रात:
05:15 बजे स्टेशन छोड़कर 18 जुलाई‚ 2014 को प्रात:
04:45 बजे नागरकोइल स्टेशन पर पहुँचती है। रेलगाड़ी द्वारा चली गई दूरी 2649 किमी है। इस रेलगाड़ी की औसत चाल‚ किमी/घंटा में लगभग है

(a) 56 (b) 55
(c) 54 (d) 57
Ans: (a)


10. भारत के मानचित्र में दिल्ली की स्थिति के सापेक्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी (शिमला) और मध्य प्रदेश की राजधानी (भोपाल) क्रमश: स्थित हैं दिल्ली के
(a) दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व में
(b) उत्तर और दक्षिण में
(c) दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में
(d) उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में
Ans: (d)


11. किसी छात्रा ने अपनी अहमदाबाद से नागरकोइल की यात्रा के बारे में अपनी डायरी में नीचे दी गयी जानकारी नोट की:
दिनांक स्टेशन का नाम पहुंचने का समय स्टेशन छोड़ने का समय गांधीधाम से दूरी
(किलोमी टर में) 10.2.2014 अहमदाबाद 11: 30 प्रात:
11: 50 प्रात:
301 12.2.2014 नागरकोइल 04: 45 प्रात:
00 : 00 2649 उपरोक्त जानकारी के आधार पर नीचे दिए गए निष्कर्ष निकाले गए
A. अहमदाबाद से नागरकोइल की दूरी 2348 किलोमीटर है।
B. इस दूरी पर रेलगाड़ी 40 घण्टे 55 मिनट में तय करती है।
C. इस दूरी को रेलगाड़ी 28 घण्टे 55 मिनट में तय करती है।
D. रेलगाड़ी की औसत चाल लगभग 80 किलोमीटर प्रति घण्टा है।

(a) A, C और D (b) A, B और D
(c) केवल A और B (d) केवल A और C
Ans: (a)


12. चार भावी शिक्षकों से कक्षा V के विद्यार्थियों के लिए मूल विषय ‘यात्रा’ पर प्रस्तुतीकरण बनाने के लिए कहा गया। प्रत्येक ने निम्नलिखित नीतियों में से किसी एक पर मुख्य रूप से केन्द्रित किया
(a) यात्रा के विभिन्न साधनों/विधियों को दर्शाने वाले चार्ट का उपयोग और उनकी व्याख्या
(b) पाठ्य-पुस्तक की विषय-वस्तु के उपयोग द्वारा यात्रा की विभिन्न विधियों की व्याख्या
(c) विद्यार्थियों से यात्रा के विभिन्न साधनों के चित्र एकत्र करके स्क्रैपबुक बनाने के लिए कहना
(d) विद्यार्थियों से यात्रा में उपयोग किए गए विभिन्न साधनों के अनुभवों का वर्णन करने के लिए कहना
Ans: (d)


13. गांधीधाम (गुजरात) का रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल (मध्य प्रदेश) और फिर हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) जान चाहता है। उसके सफर (यात्रा) की दिशाएँ क्या होंगी?
(a) पहले दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में
(b) पहले पूर्व दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में
(c) पहले पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में
(d) पहले दक्षिण दिशा में और फिर पश्चिम दिशा में
Ans: (b)


14. नीचे दी गयी कौन-कौन सी जानकारी एक आरक्षित रेल टिकट से प्राप्त की जा सकती है?
A. टिकट बुक कराने की तारीख और समय‚ यात्रा शुरू करने की तारीख और समय
B. डिब्बे का नम्बर बर्थ का नम्बर और किराया
C. यात्रा करने वालों का नाम‚ आयु और लिंग
D. ट्रेन का नम्बर और नाम‚ वह स्टेशन जहाँ से ट्रेन पकड़नी है और अंतिम स्टेशन का नाम
E. अंतिम स्टेशन पर पहुँचने की तारीख और समय

(a) केवल A, B और D (b) A, B, C और D
(c) A, B, D और E (d) केवल A,C और E
Ans: (b)


15. नीचे दिए गए कर्तव्यों/उत्तरदायित्वों का अध्ययन कीजिए :
(A) अन्य लोगों का सामान उठाने में मदद करना।
(B) पूरे गु्रप के आगे चलना ताकि गु्रप पीछे-पीछे चले।
(C) जो चल न पाए उसे रूकने के लिए कहना।
(D) साथी के बीमार होने पर उसका ध्यान रखना और सबके लिए खाने-पीने का इंतजाम करना।
(E) रूकने और आराम करने के लिए अच्छी जगह ढूँढ़ना माउंटेनियरिंग में गु्रप लीडर की जिम्मेदारियों का उपर्युक्त में से चुनाव कीजिए :
(a) A, D तथा E (b) A, B तथा C
(c) B, C तथा D (d) C, D तथा E
Ans: (a)


16. किसी शहर के मानचित्र पर यह लिखा था ‘‘स्केल 1 सेंटीमीटर = 110 मीटर’’। यदि मानचित्र पर किन्हीं दो स्थानों के बीच की दूरी 15 सेंटीमीटर है‚ तो उन दोनों स्थानों के बीच की वास्तविक दूरी है-
(a) 1.65 किलोमीटर (b) 1165 सेंटीमीटर
(c) 1100 मीटर (d) 1500 मीटर
Ans: (a)


17. यदि आप रेलगाड़ी द्वारा अहमदाबाद (गुजरात) जाएँ तो आपको रेलवे स्टेशन पर अधिकतर बेचने वाले खाने की कौन-सी चीजें बेचते मिलेंगे?
(a) पूरी-साग तथा ठंडा दूध (b) ढोकला‚ चटनी‚ नींबू वाले चावल
(c) छोले-भटूरे तथा लस्सी (d) इडली-चटनी तथा वडा-चटनी
Ans: (b)


18. अल-बरूनी कौन था?
(a) वह एक यात्री था जिसने भारत के लोगों की संस्कृति का अध्ययन करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की।
(b) वह एक कुतुबशाही सुल्तान था जिसने हमारे देश में लगभग 40 वर्ष शासन किया।
(c) वह अफगानिस्तान का एक व्यापारी था जो हमारे देश में मेवों के बाजारों का अध्ययन करने आया था।
(d) वह उज्बेकिस्तान का यात्री था‚ जिसने एक किताब लिखी जो हमारे देश के इतिहास के बारे में जानने में सहायक है।
Ans: (d)


19. निम्न को सावधानी से देखिये :
उपरोक्त यातायात संकेत का अर्थ है

(a) मुख्य सड़क (b) संकड़ी पुलिया
(c) रेलवे फाटक (d) खराब सड़क।
Ans: (d)


20. निम्नांकित यातायात संकेत का अर्थ है
(a) मुख्य सड़क (b) पैदल पारपथ
(c) रेलवे क्रॉसिंग (d) संकरी पुलिया
Ans: (d)


21. भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय कहाँ खुलेगा?
(a) वडोदरा‚ गुजरात (b) बेंगलूरू‚ कर्नाटक
(c) हैदराबाद‚ आंध्र प्रदेश (d) लखनऊ‚ उत्तर प्रदेश
Ans: (a)


22. ‘कोंकण रेल’ सीधे जोड़ती है
(a) मंगलौर और मुंबई को
(b) कोची और गोवा को
(c) कोलम और कोझीकोड़ को
(d) अलपुझा और मंगलौर को
Ans: (a)


23. निम्नलिखित में से किस राज्य में हाल ही में ‘ग्रीन रेल कॉरीडोर’ शुरू किया गया है?
(a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश (d) तमिलनाडु
Ans: (d)


24. भारत में सर्वाधिक लंबा प्लेटफार्म यहाँ है
(a) अमृतसर (b) गोरखपुर
(c) काठगोदाम (d) कानपुर
Ans: (b)


25. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग नेटवर्क में स्थित नहीं है?
(a) कोलकाता (b) मुम्बई
(c) नई दिल्ली (d) चण्डीगढ़
Ans: (d)


26. राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किसके द्वारा शुरू की गई थी?
(a) पीÊवीÊ परसिम्हा राव (b) आईÊ केÊ गुजराल
(c) मनमोहन सिंह (d) अटल बिहारी वाजपेयी
Ans: (d)


27. भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है?
(a) कर्बुदे (b) नाथूवाड़ी
(c) पीर पंजाल (d) टाइक
Ans: (c)


28. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय महामार्ग कौनसा है?
(a) NH-4 (b) NH-44
(c) NH-10 (d) NH-5
Ans: (b)


29. भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हवाई अड्डा है−
(a) धर्मशाला हवाई अड्डा
(b) पिथोरागढ़ हवाई अड्डा
(c) लेह हवाई अड्डा
(d) देहरादून हवाई अड्डा
Ans: (c)


30. निम्नलिखित विकल्पों में से भारत का सबसे व्यस्त अन्तर्राष्ट्रीय बन्दरगाह कौन-सा है?
(a) मुम्बई (b) कोलकाता
(c) कोची (d) टूटीकोरीन
Ans: (a)


31. भारत का ‘‘दैनिक मौसम मानचित्र’’ कहाँ तैयार तथा छापा (प्रिंट) जाता है?
(a) कोलकाता (b) मुंबई
(c) नई दिल्ली (d) पुणे
Ans: (d)


32. दक्षिण गंगोत्री क्या है?
(a) आन्ध्र प्रदेश में नदी घाटी
(b) अंटार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन
(c) गंगा नदी का दूसरा ध्Eोत
(d) भारतीय समुन्द्र में स्थित द्वीप
Ans: (b)


33. भारत में सबसे लम्बा समुद्र तट (सी-बीच) कहाँ है?
(a) चपोरा तट (बीच) (b) दीव तट (बीच)
(c) अक्सा तट (बीच) (d) मरीना बीच
Ans: (d)


34. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक संख्या में ट्यूब वेल्स पाई गई हैं?
(a) भारत (b) सउदी अरब
(c) अमेरिका (d) चीन
Ans: (a)


35. निम्नलिखित में से कौन भारत के ‘लेक डिस्ट्रीक्ट’ के रूप में जाना जाता है?
(a) नैनीताल (b) शिमला
(c) सिक्किम (d) माथेरन
Ans: (a)


36. निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र ऐसा है जहाँ पर भूकंप आने की संभावना सब से अधिक है?
(a) दक्षिण (दक्कन) का पठार
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) उत्तर भारत का मैदानी क्षेत्र
(d) पश्चिमी घाट
Ans: (b)


37. भारत में पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते है?
(a) कोंकण तट (b) कोरोमंडल तट
(c) मालाबार तट (d) गोदावरी तट
Ans: (a)


38. बौने रूप में वृक्षों के संवर्धन को क्या कहते हैं?
(a) बोनसाई (b) इकेबाना
(c) वामन (d) एटियोलेशन
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *