1. काँसा (ब्राँज) दो धातुओं का मिश्रण है। ये दो धातुएँ है।
(a) ताँबा और टिन
(b) ताँबा और लोहा (आयरन)
(c) ऐलुमिनियम और टिन
(d) ताँबा और जस्ता
Ans: (a)
2. पोचमपल्ली एक गाँव है। यह गाँव एक विशेष प्रकार के कपड़े की बुनाई के लिए प्रसिद्ध है और इसे भी पोचमपल्ली ही कहते हैं। यह गाँव निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Ans: (c)
3. काँसे के बारे में सही कथन चुनिए:
A. काँसा लोहे‚ चाँदी तथा स्वर्ण की भांति एक तत्व है।
B. काँसे को ताँबा तथा टिन से पिघलाकर तैयार किया जाता है।
C. काँसा अत्यंत मजबूत होता है और इससे तोप तथा मूर्ति
(बुत) बनाई जाती है।
D. काँसे के बर्तन ऐल्युमिनियम के बर्तनों की तुलना में हल्के और अधिक मजबूत होते हैं।
(a) A तथा C
(b) B तथा C
(c) C तथा D
(d) D तथा A
Ans: (b)
4. नीचे लोगों के कुछ क्रियाकलाप दिए गए हैंA.
खानों का उत्खनन (खुदाई)
B. बाँधों का निर्माण
C. बाजार में बेचने के लिए पत्तियाँ एवं जड़ी-बूटी इकट्ठी करना
D. बाँस से टोकरी बुनना
E. गिरे हुए पत्तों से पत्तल बनाना इनमें से वह क्रियाकलाप कौन से हैं जो जंगलों के गायब होने के लिए जिम्मेदार है?
(a) B, C, D तथा E
(b) केवल A
(c) A तथा B दोनों
(d) A, B तथा C
Ans: (c)