EVS अध्याय 1. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र

1. घास-भूमि क्षेत्र के पारितंत्र की खाद्य शृंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते हैं
(a) शाकाहारी (b) मांसाहारी
(c) जीवाणु (d) मांसाहारी या शाकाहारी
Ans: (b)


2. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है?
(a) प्रोटीन (b) मृदा
(c) कवक (d) फॉस्फोरस
Ans: (c)


3. ‘एगमार्क’ का सम्बन्ध है –
(a) गुणवत्ता से (b) पैकेजिंग से
(c) संसाधन से (d) उत्पादन से
Ans: (a)


4. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(a) ए. टी. पी. (b) सर्य-प्रकाश
(c) डी. एन. ए. (d) आर. एन. ए.
Ans: (b)


5. भू-पारिस्थितिकीय तंत्र में ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण स्रोत
(a) सूर्य है। (b) पृथ्वी है।
(c) चन्द्रमा है। (d) शुक्र है।
Ans: (a)


6. किसी खाद्य शृंखला में शाकाहारी होते हैं
(a) प्राथमिक उत्पादक (b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता (d) अपघटनकर्ता
Ans: (b)


7. जब मोर साँप को खाता है‚ साँप कीड़ों को खाता है और कीड़े हरे पौधों को खाते हैं‚ तो मोर का पोषण तल है
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(b) अन्तिम अपघटक
(c) प्राथमिक अपघटक
(d) खाद्य पिरामिड के शीर्ष पर
Ans: (d)


8. जब एक जीव लाभ लेता है बगैर दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किये‚ तो कहलाता है
(a) परजीवी (b) सहभोजी
(c) मृतोपजीवी (d) सहजीवी
Ans: (b)


9. इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है?
(a) परस्पर क्रिया करने वाला जीव समुदाय
(b) किसी स्थान का अजीवीय घटक
(c) पृथ्वी और वायुमण्डल का क्षेत्र जहाँ जीव रहते हैं
(d) जीव समुदाय और उसके वातावरण का सन्तुलित तन्त्र
Ans: (d)


10. जो शाकाहारी जन्तु भोजन के लिए हरे पेड़-पौधों पर निर्भर रहते हैं−
(a) प्रथम चरण उपभोक्ता (b) द्वितीय चरण उपभोक्ता
(c) तृतीय चरण उपभोक्ता (d) उपभोक्ता
Ans: (a)


11. जैविक समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता हैं
(a) मांसाहारी (b) सर्वाहारी
(c) शाकाहारी (d) डेट्रिटीवोर
Ans: (c)


12. किसी पारितन्त्र में तत्वों का चक्रण कहलाता है
(a) जैव भू-रासायनिक चक्र (b) भूवैज्ञानिक चक्र
(c) रासायनिक चक्र (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


13. खाद्य शृंखला के परस्पर समूह को कहा जाता है
(a) खाद्य चक्र (b) शृंखला अभिक्रिया
(c) खाद्य जाल (d) बायोमास का पिरामिड
Ans: (c)


14. निम्न में कौन सर्वाधिक उत्पादक पारिस्थितिकी तन्त्र है?
(a) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन (b) टुण्ड्रा
(c) सवाना (d) मरुस्थल
Ans: (a)


15. पर्यावरण की परिभाषा क्या है?
(a) एबायोटिक एवं बायोटिक घटक
(b) समुद्रतल के नीचे पृथ्वी पर वस्तुएँ
(c) चीजें जो हमको घेरती हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


16. निम्नलिखित में किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है?
(a) चींटी (b) केंचुआ
(c) मधुमक्खी (d) तितली
Ans: (b)


17. निम्नलिखित में कौन द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है?
(a) हाथी (b) साँप
(c) शेर (d) बकरी
Ans: (b)


18. कृत्रिम वर्षा के लिए मेघबीजन के लिए प्रयुक्त रसायन है
(a) सिल्वर नाइट्रेट (b) पोटैशियम ब्रोमाइड
(c) सिल्वर आयोडाइड (d) पोटैशियम नाइट्रेट
Ans: (c)


19. अन्य मृत जन्तुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को कहते हैं
(a) पैरासाइट (b) डीकम्पोजर
(c) स्कैवेन्जर (d) ओम्नीवोर
Ans: (c)


20. पारिस्थितिकी तन्त्र का उदाहरण है
(a) वायु (b) तालाब
(c) जल (d) मृदा
Ans: (b)


21. निम्नलिखित में से जैविक घटक है
(a) पादप (b) मृदा
(c) वायु (d) जल
Ans: (a)


22. पृथ्वी का अपमार्जक कौन है?
(a) जीवाणु व कवक (b) मृदा व जल
(c) पशु (d) पक्षी
Ans: (a)


23. कौन जीवीय कारक नहीं है?
(a) पेड़-पौधे (b) जन्तु
(c) सूक्ष्मजीव (d) चट्टान
Ans: (d)


24. हमारे पर्यावरण में किस गैस का सबसे अधिक सान्द्रण है?
(a) ऑक्सीजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन
Ans: (d)


25. यदि एक मेंढ़क एक टिड्डे को खाता है‚ तो ऊर्जा का स्थानान्तरण होगा
(a) उत्पादक से अपघटक को
(b) उत्पादक से प्राथमिक उपभोक्ता को
(c) प्राथमिक उपभोक्ता से द्वितीयक उपभोक्ता को
(d) द्वितीयक उपभोक्ता को प्राथमिक उपभोक्ता को
Ans. (c)


26. हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के ‘R’ है।
(a) कम उपयोग‚ पुन:चक्रण‚ पुन: निर्माण
(b) पुन: उपयोग‚ पुन: संरचना‚ पुन: निर्माण
(c) कम उपयोग‚ पुन: चक्रण और पुन: उपयोग
(d) कम उपयोग‚ पुन: चक्रण और पुन: संरचना
Ans. (c)


27. मानव पर्यावरण सम्बन्ध एक………….संकल्पना है
(a) ऋणात्मक (b) धनात्मक
(c) संज्ञानात्मक (d) इनमें से सभी
Ans: (b)


28. निम्न में से पृथ्वी पर कौन-सा पारिस्थितिक तन्त्र सबसे बड़ा है?
(a) रेगिस्तान (b) समुद्र
(c) वन (d) कृषि भूमि
Ans. (b)


29. ह्वाूमस निर्माण में कौन सहायक है?
(a) उत्पादक (b) अपघटक
(c) उपभोक्ता (d) इसमें से सभी
Ans: (d)


30. किसी खाद्य शृंखला की प्रथम कड़ी सदैव हरे पादप होते हैं‚ क्योंकि-
(a) वे विस्तृत रूप से फैले होते है
(b) वे मृदा से जुड़े होते है
(c) वे सूर्य के प्रकाश में वायुमण्डलीय CO2 को स्थिरीकृत करते है
(d) उनमें जड़ें होती है
Ans: (c)


31. पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निम्न में से कौन सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है?
(a) ग्रीन ओलंपियाड
(b) वन महोत्सव
(c) पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनी
(d) पर्यावरण दिवस समारोह
Ans: (a)


32. पर्यावरण अपघटन के कारण उत्पन्न होने वाले परिणामी खतरों में शामिल है/हैं-
(a) भूस्खलन
(b) बाढ़ एवं सूखा
(c) वनो में अग्नि दुर्घटनाएँ
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (b)


33. इनमे से कौन एक पर्यावरण समस्या नहीं है?
(a) जल का विनाश (दूरुपयोंग)
(b) जल का संरक्षण
(c) वनों की कटाई
(d) भूमि अपरदन (क्षरण)
Ans: (b)


34. स्कूलो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु छात्रों की मानसिकता में बदलाव लाने में कौन सी रणनीति कारगर सिद्ध होगी?
(a) खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
(b) पाठयक्रम में बदलाव तथा गैर शैक्षिक तथा रचनात्मक क्रिया कलापो को शामिल करके।
(c) परीक्षा के माध्यम से
(d) इनमे कोई नहीं।
Ans: (b)


35. पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं
(a) पेड़-पौधे‚ जीव-जन्तु (b) रिश्ते-नाते‚ संस्कृति
(c) मकान‚ सड़कें‚ पूजा स्थल(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


36. इनमे से कौन मानव पर्यावरण का एक घटक नहीं है?
(a) भूमि (b) धर्म
(c) समुदाय (d) परिवार
Ans: (b)


37. प्राकृतिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक पर्यावरण के बीच अन्त:क्रिया का उदाहरण है
(a) वनों की कटाई (b) शिकार
(c) निर्माण कार्य (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


38. ऊर्जा का पिरामिड होता है
(a) सीधा (b) उल्टा
(c) अनियमित (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


39. एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर पर ऊर्जा का कितना भाग स्थानान्तरित होता है?
(a) 25% (b) 30%
(c) 50% (d) 10%
Ans: (d)


40. प्राकृतिक पर्यावरण के प्रमुख घटक हैं
(a) सभी जीव (b) भू-आकृतिक कारक
(c) जलवायुवीय कारक (d) ये सभी
Ans: (d)


41. पारितन्त्र में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है
(a) वनस्पति (b) सूर्य का प्रकाश
(c) परमाणु ऊर्जा (d) भोजन
Ans: (b)


42. खाद्य शृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है
(a) एकदिशीय (b) बहुदिशीय
(c) चक्रीय (d) उभयदिशीय
Ans: (a)


43. पर्यावरणीय असंतुलन का कारण है
(a) पर्यावरणीय चेतना का अभाव
(b) भौतिकवादी सोच
(c) भोगवादी प्रवृत्ति
(d) इनमें से सभी।
Ans: (d)


44. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अध्ययन का घटक नहीं है?
(a) मानव (b) वायुमण्डल
(c) जलमण्डल (d) सौरमण्डल
Ans: (d)


45. ‘दस प्रतिशत नियम’ दिया गया
(a) लिण्डमान द्वारा (b) गोल्डमान द्वारा
(c) बैकमान द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


46. पर्यावरण एक स्रोत है
(a) अधिगम का (b) औषधि का
(c) ऊर्जा का (d) इनमें से सभी।
Ans: (d)


47. ऊर्जा संवहन के निम्नलिखित आरेख को ध्यान-पूर्वक देखें:
उपर्युक्त आरेख के आधार पर कौन-सा विकल्प सही होगा?

(a) 2-बकरी‚ 3-मनुष्य‚ 5-शेर
(b) 2-सूरज‚ 3-बकरी‚ 5-मनुष्य
(c) 1-सूरज‚ 2-बकरी‚ 5-मनुष्य
(d) 1-सूरज‚ 2-पौधा‚ 3-शेर
Ans: (c)


48. जैविक पर्यावरण में शामिल है
(a) उत्पादक (b) उपभोक्ता
(c) अपघटक (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


49. ई वी एस एकीकरण है
(a) पारिस्थितिकी‚ विषाणुविज्ञान और विज्ञान का
(b) विज्ञान और सामाजिक अध्ययन का
(c) विज्ञान‚ सामाजिक अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा का
(d) पर्यावरण विज्ञान और सामाजिक अध्ययन का
Ans: (c)


50. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-से पर्यावरणीय मुद्दे है?
(i) जल संरक्षण
(ii) कचरा निस्तारण
(iii) जनसंख्या वृद्धि

(a) (i) और (ii) (b) (i)
(c) (ii) और (iii) (d) (i), (ii) और (iii)
Ans: (d)


51. निम्नलिखित में से कौन-सी खाद्य शृंखला घासीय मैदान की नहीं है?
(a) कीट‚ मेंढक‚ साँप (b) खरगोश‚ लोमड़ी‚ शेर
(c) प्लावक‚ मछली‚ व्हेल (d) चूहा‚ साँप‚ गिद्ध
Ans: (c)


52. पृथ्वी पर ऊर्जा का चरम स्रोत है
(a) पवन (b) सूर्य
(c) पौधे (d) जानवर
Ans: (b)


53. ह्यूमस निर्माण में कौन सहायक है?
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) ये सभी
Ans. (b):


54. अत्यधिक चारण का परिणाम है
(a) मृदा प्रदूषण
(b) मृदा अपरदन
(c) ताप प्रदूषण
(d) जलवायु परिवर्तन
Ans. (b):


55. नदी-मुहानों के लक्षण है−
(a) ताजा एवं खारा जल
(b) समृद्ध जैव-विविधता
(c) अधिक उत्पादकता
(d) ये सभी
Ans. (d):


56. वनों के कटान के प्रमुख परिणाम है
I. वन्य-प्राणियों के प्राकृतिक आवास का विनाश
II. जल-चक्रण पर प्रभाव
III. मृदा अपरदन उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

(a) केवल I (b) I और II
(c) केवल III (d) I, II और III
Ans. (d):


57. जल चक्र को नियन्त्रित करता है
(a) घास स्थल
(b) वन
(c) प्लवक
(d) उपरिरोही
Ans. (b):


58. खाद्य शृंखला द्वारा घातक रसायनों की निरंतर बढ़ती मात्रा कहलाती है।
(a) पारिस्थितिक संतुलन
(b) जैव-सान्द्रण
(c) खाद्य स्तर
(d) जैव-अपघटन
Ans. (b):


59. निम्न में से कौन पर्यावरण के लिए हानिकारक है?
(a) कागज (b) कपड़ा
(c) धातु (d) प्लास्टिक
Ans: (d)


60. पेड़ों की कटाई घटाती है
(a) वर्षा
(b) मृदा अपरदन
(c) भूस्खलन
(d) ये सभी
Ans. (a):


61. आस-पास के वातावरण में पशुओं और पौधों के संबन्ध के अध्ययन को क्या कहते है?
(a) पारिस्थितिक विज्ञान
(b) नृजाति विज्ञान
(c) वंशावली विज्ञान
(d) प्रतिभाशाध्Eा
Ans: (a)


62. चिपको नारा ‘‘पारिस्थितिकी की स्थायी अर्थव्यवस्था है’’ किसने गढ़ा था?
(a) चान प्रसाद भट्ट
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) श्याम प्रसाद बहुगुणा
(d) बचनी देवी
Ans: (b)


63. निम्न में से किसे अजैविक पर्यावरण के एक भाग के रूप में नहीं माना जाता है?
(a) पौधे
(b) वायु
(c) पानी
(d) मिट्टी
Ans: (a)


64. ‘‘इकोलॉजी’’ शब्द की रचना किसने की थी?
(a) अर्नस्ट हेकेल
(b) जी. एवलिन हचिन्सन
(c) ह्यूगो डी राईस
(d) रॉबर्ट ब्राउन
Ans: (a)


65. जीवाणु के वातावरण के जीवित भाग को………कहते हैं।
(a) अजैविक कारक
(b) आवास
(c) जैविक कारक
(d) अ-जीवित कारक
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *