1. नीचे दिए गए जीवों के समूहों में से किनकी दृष्टि श्रेष्ठ होती है तथा वे मनुष्यों की तुलना में चार गुनी अधिक दूरी की वस्तुओं को देख सकते हैं?
(a) मधुमक्खी‚ मच्छर‚ तितली (b) बाघ‚ तेंदुआ‚ साँड़
(c) साँप‚ रेशम-कीट‚ छिपकली (d) चील‚ गरुड़‚ गिद्ध
Ans: (d)
2. घटपर्णी पौधा :
(a) कीड़े-मकोड़ों को आकर्षित करने के लिए उच्च तारत्व की ध्वनियाँ निकालता है
(b) का मुँह छोटी-छोटी कँटियों से ढका होता है
(c) भारत में नहीं पाया जाता है
(d) मेंढकों‚ कीड़े-मकोड़ों और चूहों को चालाकी से फँसाकर खा जाता है।
Ans: (d)
3. निम्नलिखित में से किसकी सुनने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है कि वह वायु से पत्तों के हिलने की ध्वनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनि में अन्तर कर सकता है?
(a) बाघ (b) गिद्ध
(c) रेशम का कीड़ा (d) कुत्ता
Ans: (b)
4. किसी पशु के विषय में नीचे दिए गए विवरण को पढ़िए और उस पशु को पहचानिए :
‘‘यह भालू जैसा दिखता है परन्तु भालू नहीं है। यह दिन के लगभग 17 घण्टे वृक्षों की शाखाओं से उल्टे लटककर सोता है। यह जिस वृक्ष पर रहता है उसी की पत्तियाँ खाता है। यह लगभग 40 वर्षों तक जीवित रहता है।’’
(a) स्लॉथ (b) लंगूर
(c) चिम्पैऩ्जी (d) पैन्डा
Ans: (a)
5. नीचे दिए गए सभी जानवरों में निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता पाई जाती है?
छिपकली‚ गौरेया‚ कछुआ‚ साँप
(a) वे अंडे देते हैं।
(b) वे जहरीले होते हैं।
(c) वे भूमि एवं जल दोनों में रह सकते हैं।
(d) उनके शरीर शल्क के ढके होते हैं।
Ans: (a)
6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा जानवर (जन्तु) है जिसके अग्र दाँत हमेशा बढ़ते रहते हैं? वे दाँतों को बहुत अधिक लम्बा न होने देने के लिए वस्तुओं को काटते/कुतरते रहते हैं।
(a) दीमक (b) गिलहरी
(c) छिपकली (d) चूहा
Ans: (d)
7. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है?
(a) उल्लू (b) कौआ
(c) कोयल (d) मैना
Ans: (a)
8. इस पौधे में पत्तियाँ हैं जिन्हें सब़्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है। इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है। यह पौधा है
(a) पालक (b) नारियल
(c) बंदगोभी (d) सरसों
Ans: (d)
9. ‘खेजड़ी’ वृक्ष के बारे में सही कथनों को चुनिए-
(1) यह वृक्ष मुख्यत: रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है।
(2) इसे अधिक जल की आवश्यकता नहीं होती।
(3) यह छायादार वृक्ष है जिसकी छाया में बच्चे खेलना पसंद करते हैं।
(4) यह अपने तने में जल एकत्र करता है और लोग पतले पाइप से इस जल को पीते हैं।
(a) 2, 3 और 4 (b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1, 2 और 3
Ans: (d)
10. हाथियों के विषय में नीचे दिया गया कौन-सा कथन सही है?
(a) तीन महीने के हाथी के बच्चे का भार सामान्यत: लगभग 2 क्विंटल होता है।
(b) वयस्क हाथी एक दिन में 2 क्विंटल से भी अधिक पत्ते और झाड़ियाँ खा सकता है।
(c) हाथी दिन में 8 से 10 घंटे सोते हैं।
(d) हाथी अपना अत्यधिक भार होने के कारण बहुत आराम करना पसन्द करते हैं।
Ans: (a)
11. ‘रेगिस्तानी ओक’ के बारे में सही कथन चुनिए:
(A) यह पेड़ ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।
(B) यह एक विशेष प्रकार का पेड़ है‚ जिसकी जड़े टहनियों से लटकती हैं।
(C) इस पेड़ की जड़ें जमीन में उस गहराई तक जाती हैं‚ जब तक कि पानी तक न पहुँच जाएँ।
(D) इस पेड़ के तने में पानी जमा होता रहता है और स्थानीय लोग पतले पाइप का उपयोग करके इस पानी को पीते हैं।
(a) A, B और D (b) A, C और D
(c) B, C और D (d) A, B और C
Ans: (b)
12. निम्नलिखित में से सत्य कथन चुनिए:
I. हाथी गंदले पानी में खेलना पसन्द करते हैं‚ क्योंकि इससे इनके शरीर को ठंडक मिलती है।
II. अधिकांश हाथी दिन में लगभग 10 घण्टे आराम करना और सोना पसन्द करते हैं।
III. तीन महीने के हाथी के बच्चे का वजन लगभग 200 किलोग्राम होता है।
IV. अधिकांश बड़े हाथी एक दिन में लगभग 100 किलोग्राम पत्ते/झाड़ियाँ खा लेते हैं।
(a) केवल II और IV (b) केवल I और IV
(c) I, III और IV (d) केवल I और II
Ans: (c)
13. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए:
A. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल होते हैं‚ वे बच्चे देते हैं।
B. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल नहीं होते वे अण्डे देते हैं।
C. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल नहीं होते‚ वे बच्चे देते हैं।
D. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल होते हैं‚ वे अण्डे देते हैं। सही कथन है
(a) केवल A और C (b) केवल B और D
(c) केवल B और C (d) केवल A और B
Ans: (d)
14. कुछ जानवर रात में जागते हैं। ये जानवर हर ची़ज को जिन रंगों में देखते हैं‚ वे हैं
(a) बैंगनी और नीला (b) हरा और पीला
(c) काला और सफेद (d) लाल और संतरी
Ans: (c)
15. हाथियों के झुंड के बारे में सही कथनों को चुनिए:
A. हाथियों के झुंड में केवल हथिनियाँ और 14-15 वर्ष के बच्चे ही रहते हैं।
B. हाथियों के एक झुंड में किसी एक ही परिवार के सदस्य होते हैं।
C. झुंड की सबसे बुजुर्ग हथिनी ही पूरे झुंड की नेता होती है।
D. एक झुंड में हथिनियों और बच्चों की संख्या कितनी भी हो सकती है।
(a) C तथा D (b) A तथा B
(c) A तथा C (d) B तथा D
Ans: (c)
16. रात में जागने वाले जानवर हर चीज को
(a) केवल लाल रंग में देख सकते हैं।
(b) हर रंग में देख सकते हैं।
(c) केवल काली और सफेद ही देख सकते हैं।
(d) केवल हरे रंग में देख सकते हैं।
Ans: (c)
17. भारत का राष्ट्रीय पशु है
(a)हाथी (b) शेर
(c)बाघ (d) मोर
Ans: (c)
18. निम्नलिखित में से जीवन-प्रक्रियाओं का कौन-सा युग्म पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं दोनो में मिलता है।
(a) प्रजनन और भोजन बनाना
(b) प्रजनन और अंकुरण वृद्धि और अंकुरण
(c) वृद्धि और प्रजनन
(d) वृद्धि और भोजन बनाना
Ans: (c)
19. भिण्डी में पाया जाता है
(a) फॉस्फोरस (b) विटामिन ‘ए’
(c) विटामिन ‘सी’ (d) ये सभी
Ans: (d)
20. वनों के महत्व के कारण हैं
(a) ग्रीन गोल्ड (b) ग्रीन आइलैण्ड
(c) ग्रीन हाउस (d) ग्रीन सिल्वर
Ans: (a)
21. निम्नलिखित में किससे ‘कुनाइन’ नामक दवा प्राप्त होती है?
(a) मनी प्लांट (b) सिनकोना प्लांट
(c) युकेलिप्ट्स (d) अकोनाइट प्लांट
Ans: (b)
22. भारत में फलों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
(a) नींबू का (b) अमरूद का
(c) आम का (d) पपीते का
Ans: (c)
23. निम्न में से कौन-सा उत्तराखण्ड का ‘राज्य प्रतीक’ नहीं है?
(a) मोनाल (b) बुरांश
(c) बाघ (d) कस्तूरी मृग
Ans. (c)
24. लौंग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?
(a) जड़ (b) तना
(c) फूल (d) फल
Ans. (c)
25. सरीसृप के अंतर्गत निम्न में से कौन आता है?
(a) कछुआ (b) अमीबा
(c) फर्न (d) ह्वेल
Ans: (a)
26. बाढ़ से समोद्भिद पौधे मर जाते है‚ क्योंकि-
(a) पौधों का कोशिका रस पतला हो जाता है
(b) मूल में श्वसन रुक जाता है
(c) पौधों का कोशिका रस सान्द्र हो जाता है
(d) पानी की अधिकता से पोषक तत्व पौधे से बाहर आ जाते हैं
Ans: (c)
27. निम्नलिखित पौधों में से कौन-सा ‘वृक्ष’ का उदाहरण है?
(a) बरगद (b) गुलाब
(c) मेंहदी (d) तुलसी
Ans: (a)
28. काँटेनुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है?
(a) स्थलीय (b) जलीय
(c) उभयधर्मी (d) मरुस्थलीय
Ans: (d)
29. राजस्थान का राज्य पशु कौन-सा है?
(a) बाघ (b) गाय
(c) ऊँट (d) भेड़
Ans. (c):
30. बाढ़ से समोद्भिद् पौधे मर जाते हैं‚ क्योंकि
(a) पौधों का कोशिका रस पतला हो जाता है
(b) मूल में श्वसन रूक जाता है
(c) पौधों का कोशिका रस सान्द्र हो जाता है
(d) पानी की अधिकता से पोषक तत्व पौधे से बाहर आ जाता है
Ans. (b):