EVS अध्याय 06. राष्ट्रीय उद्यान‚ वन्य जीव अभ्यारण्य एवं जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र

18. ‘गिर शेर परियोजना’ अवस्थित है
(a) गुजरात में (b) महाराष्ट्र में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) मध्य प्रदेश में
Ans: (a)


19. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
(a) पश्चिम बंगाल में (b) गुजरात में
(c) राजस्थान में (d) असम में
Ans: (c)


20. ‘फूलों की घाटी’ अवस्थित है
(a) जम्मू-कश्मीर में (b) हिमाचल प्रदेश में
(c) सिक्किम में (d) उत्तराखण्ड में
Ans: (d)


21. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(a) 1972 में (b) 1973 में
(c) 1981 में (d) 1985 में
Ans: (b)


22. ‘गिर’ राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान में (b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश में (d) महाराष्ट्र में
Ans: (b)


23. ‘गिर वन्य जीव अभयारण्य’ निम्न में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है ?
(a) हाथी (b) साँप
(c) गैंडा (d) शेर पर्यावरण अध्ययन Ans : (d) गिर वन्यजीव अभयारण्य भारत के गुजरात राज्य में लगभग 1424 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसमें जंगली शेरों का संरक्षण किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस वन्य अभयारण्य में पुष्प और जीव-जन्तुओं की प्रजातियाँ मिलती हैं। यहाँ स्तनधारियों की 30 प्रजातियां‚ सरीसृप वर्ग की 20 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। दक्षिण अफ्रीका के अलावा विश्व का यही ऐसा इकलौता स्थान है जहाँ शेरों को अपने प्राकृतिक आवास में रहते हुए देखा जा सकता है।


24. निम्नलिखित में से किस जनपद में चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है?
(a) लखीमपुर खीरी (b) चन्दौली
(c) लखनऊ (d) वाराणसी
Ans: (b)


25. असोम का प्रसिद्ध ‘एक सींग वाले गैण्डे’ वाला वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है?
(a) मानस (b) काजीरंगा
(c) गिर जंगल (d) कान्हा-किस्ली
Ans: (b)


26. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है-
(a) बाघ के लिए
(b) भालू के लिए
(c) एक सींग वाला गैंडा के लिए
(d) हंगुल के लिए
Ans: (c)


27. किस राष्ट्रीय उद्यान को पूर्व में ‘हेली राष्ट्रीय उद्यान’ कहा जाता था?
(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a)


28. राजस्थान राज्य का पक्षी-अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) सवाई माधोपुर (b) अलवर
(c) भरतपुर (d) उदयपुर।
Ans: (c)


29. कौन-सा राज्य ‘टाइगर स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
(a) राजस्थान (b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश
Ans: (d)


30. शान्त घाटी जिस राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है‚ स्थित है
(a) जम्मू-कश्मीर में (b) तमिलनाडु में
(c) पश्चिम बंगाल में (d) केरल में
Ans: (d)


31. डचिगम राष्ट्रीय उद्यान है
(a) हिमाचल प्रदेश में (b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) तमिलनाडु में (d) सिक्किम में
Ans: (b)


32. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
(a) बाघ के लिए
(b) भालू के लिए
(c) एक सींग वाले गैण्डे के लिए
(d) हंगुल के लिए
Ans. (c):


33. भारत में कहाँ सींग युक्त गैंडा मिलता है?
(a) गुजरात (b) आसाम
(c) कर्नाटक (d) केरल
Ans: (b)


34. निम्नलिखित में से किस राज्य में गल्फ ऑफ मन्नार मैरीन राष्ट्रीय पार्क स्थित है?
(a) गुजरात (b) तमिलनाडु
(c) अण्डमान द्वीप (d) पश्चिम बंग
Ans: (b)


35. केदारनाथ अभयारण्य निम्न के लिए जाना जाता है
(a) बाघों के लिए (b) हाथियों के लिए
(c) पक्षियों के लिए (d) कस्तूरी मृग के लिए
Ans. (d):


36. सरिस्का और रणथंबोर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है?
(a) सिंह (b) हिरण
(c) बाघ (d) भालू
Ans: (c)


37. बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात (d) झारखण्ड
Ans: (b)


38. पेरियार नेशनल पार्क किस पर्वत शृंखला में है?
(a) अरावली पर्वतमाला (b) विंध्य पर्वतमाला
(c) पूर्वी घाट (d) पश्चिमी घाट
Ans: (d)


39. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘दम्पा टाइगर रिजर्व’ स्थित है?
(a) असम (b) कर्नाटक
(c) म़िजोरम (d) उड़ीसा
Ans: (c)


40. पेरियार टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) तेलंगाना (b) तमिलनाडु
(c) केरल (d) उत्तराखण्ड
Ans: (c)


41. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान दलदली हिरण की दुर्लभ और लगभग विलुप्त प्रजातियों को बचाने वाला है‚ जिसे इस के रूप में भी जाना जाता है
(a) बारहसिंगा (b) काला हिरन
(c) चिंकारा (d) नीलगाय
Ans: (a)


42. सुंदरबन टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) ओडिशा (b) आंध्रप्रदेश
(c) असम (d) पं. बंगाल
Ans: (d)


43. साबरीमाला एक हिंदू तीर्थ क्षेत्र है‚ यह किस बाघ अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित है?
(a) बांदीपुर (b) कान्हा
(c) पेरियार (d) पन्ना
Ans: (c)


44. …………महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।
(a) तडोबा अंधारी बाघ प्रोजेक्ट
(b) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(d) दांडेली वन्यजीव अभ्यारण्य
Ans: (a)


45. एशियाई काले भालू और हिम तेंदुएँ निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पाये जाते हैं?
(a) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
(b) नंदा देवी और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) मानस वन्यजीव अभयारण्य
Ans: (b)


46. राजस्थान के केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान को पहले……….. के नाम से बुलाया जाता था।
(a) सलीम अली पक्षी अभयारण्य
(b) खिजादिया पक्षी अभयारण्य
(c) भरतपुर पक्षी अभयाण्य
(d) मायानी पक्षी अभयारण्य
Ans: (c)


47. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान………….में स्थित है।
(a) कर्नाटक (b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान
Ans: (d)


48. अन्नामलाई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
(a) तेलंगाना (b) मध्यप्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) केरल
Ans: (c)


49. सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र (b) आंध्रप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ (d) ओड़िशा
Ans: (d)


50. अमराबाद टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
(a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) पं. बंगाल
Ans: (b)


51. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) मध्यप्रदेश
Ans: (d)


52. इंद्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
(a) तेलंगाना (b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़ (d) पं. बंगाल
Ans: (c)


53. कौन सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है?
(a) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान (b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान (d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
Ans: (a)


54. कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान जिसे कंचनजंघा बायोस्फीयर अभयारण्य भी कहा जाता है‚ वह ………. में स्थित है।
(a) पं. बंगाल (b) असम
(c) सिक्किम (d) मेघालय
Ans: (c)


55. दांडेली वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है?
(a) ओडिशा (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) कर्नाटक
Ans: (d):


56. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान…………बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है
(a) अरावली (b) विध्य
(c) सतपुड़ा (d) नीलगिरि
Ans: (d)


57. कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान………..में है।
(a) महाराष्ट्र (b) ओड़िशा
(c) राजस्थान (d) सिक्किम
Ans: (d)


58. इनमें से कौन सा एक नेशनल पार्क नहीं है?
(a) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (b) कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) सातारा राष्ट्रीय उद्यान (d) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
Ans: (c)


59. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान
(c) कर्नाटक (d) छत्तीसगढ़
Ans: (c)


60. बाधंवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) राजस्थान (b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तर प्रदेश (d) मध्यप्रदेश
Ans: (d)


61. किस राज्य में मानस टाइगर रिजर्व है?
(a) तेलंगाना (b) मध्यप्रदेश
(c) असम (d) केरल
Ans: (c)


62. दुधवा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक (b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ (d) पं. बंगाल
Ans: (b)


63. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड (b) मिजोरम
(c) जम्मू और कश्मीर (d) हिमाचल प्रदेश
Ans: (c)


64. कवल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक (b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (b)


65. कालाक्कड़-मुंडांथुराई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) तमिलनाडु (b) छत्तीसगढ़
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तराखण्ड
Ans: (a)


66. रणथंभौर टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
(a) राजस्थान (b) आंध्रप्रदेश
(c) अरुणाचल (d) उत्तराखंड
Ans: (a)


67. रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(a) मध्यप्रदेश (b) राजस्थान
(c) गुजरात (d) छत्तीसगढ़
Ans: (b)


68. कान्हा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ (d) मध्य प्रदेश
Ans: (d)


69. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस लुप्तप्राय प्राणी का इकलौता प्राकृतिक वास है?
(a) हिम तेंदुएँ (b) एक सींग का गेंडा
(c) एशियाई सिंह (d) दलदली हिरण
Ans: (b)


70. भारत में 1936 में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम रखा गया था?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (b) भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान
(c) हेली राष्ट्रीय उद्यान (d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
Ans: (c)


71. मेलघाट बाघ अभ्यारण्य किस राज्य में है?
(a) प. बंगाल (b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश (d) महाराष्ट्र
Ans: (d)


72. हमारे देश में वन महोत्सव दिवस मनाया जाता है
(a) 2 अक्टूबर को (b) 1 जुलाई को
(c) 10 अगस्त को (d) 1 दिसम्बर को
Ans: (b)


73. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा जैव-ऱिजर्व ‘वल्र्ड नेटवर्क’ और बायोस्फियर ऱिजर्व- में शामिल नहीं है?
(a) सुन्दरबन (b) मन्नार की खाड़ी
(c) नन्दादेवी (d) कार्बेट
Ans: (d)


74. वन्यजीवन सप्ताह मनाया जाता है
(a) 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक
(b) 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक
(c) 1 जून से 7 जून तक
(d) 15 जून से 21 जून तक
Ans: (a)


75. ‘वन्य प्राणी सप्ताह’ प्रतिवर्ष मनाया जाता है
(a) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में
(b) अगस्त के प्रथम सप्ताह में
(c) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(d) जुलाई के प्रथम सप्ताह में
Ans. (c)


76. भारत में कितने प्रतिशत भूमि पर वन हैं?
(a) 33.47% (b) 29.47%
(c) 22.47% (d) 19.47%
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *