EVS अध्याय 05. ऊर्जा एवं संसाधन

1. एल. पी. जी. के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है?
(a) यह एक स्वच्छ ईंधन है
(b) यह उच्च ऊष्मीय मान का है
(c) यह नीले ज्वाला से जलने वाला है
(d) यह मेथैन उत्सर्जन करने वाला है
Ans: (d)


2. CNG संक्षिप्त रूप है
(a) क्लीन नेचुरल गैस का
(b) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस का
(c) कार्बोनाइज्ड नेचुरल गैस का
(d) कार्बुरेटेड नेचुरल गैस का
Ans: (b)


3. LPG किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) लो पेड गेम्स
(b) लोक पैसेन्जर गाड़ी
(c) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(d) लोकल पैट्रोलियम गैस
Ans: (c)


4. निम्न में से कौन-सा पदार्थ बायोगैस संयन्त्र में प्रयोग नहीं होता है?
(a) पशु मल (b) खनिज तेल
(c) जैव कचरा (d) मानव मल
Ans: (b)


5. भारत में प्रथम बायोगैस संयन्त्र कहाँ स्थापित हुआ?
(a) पिलानी (b) जयपुर
(c) आगरा (d) दिल्ली
Ans: (a)


6. ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है
(a) कोयला (b) पेट्रोलियम
(c) पौधे (d) यूरेनियम
Ans: (c)


7. पर्यावरण सुरक्षित ईंधन है
(a) डीजल (b) लकड़ी
(c) गैस (d) किरोसिन।
Ans: (c)


8. एक विद्यार्थी ने दो बॉक्स बनाए। पहले में सूरज‚ पानी और वायु के नाम की स्लिप डाली जबकि दूसरे में कोयला‚ पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैसों के नाम की स्लिप डाली। पहले बॉक्स का नाम होगा
(a) प्राकृतिक संसाधन (b) अपुन:चक्रित संसाधन
(c) क्षरणीय संसाधन (d) वास्तविक संसाधन
Ans: (a)


9. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम निकाला जाता है?
(a) बारां (b) भरतपुर
(c) जोधपुर (d) बाड़मेर।
Ans: (d)


10. प्राकृतिक संसाधन होते है
(a) जल (b) खनिज
(c) लकड़ी (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


11. निम्न में से कौन ऊर्जा का ‘अक्षय’ संसाधन नहीं है?
(a) सूर्य (b) पेट्रोलियम
(c) जल (d) वायु
Ans: (b)


12. निम्नलिखित में से विषम को चयनित कीजिए
(a) सौर ऊर्जा (b) पवन ऊर्जा
(c) ज्वारीय ऊर्जा (d) प्राकृतिक गैस
Ans: (d)


13. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत है?
(a) लीथियम बैटरियाँ (b) सोडियम लैम्प
(c) जल ऊर्जा (d) एल ई डी
Ans: (c)


14. ‘भूतापीय ऊर्जा’ किस प्रकार का संसाधन है?
(a) पारम्परिक‚ नवीनीकृत
(b) अपारम्परिक‚ अनवीनीकृत
(c) अपारम्परिक‚ नवीनीकृत
(d) पारम्परिक‚ अनवीनीकृत
Ans. (c):


15. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा का स्रोत कभी पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं करता है?
(a) नाभिकीय ऊर्जा (b) सौर ऊर्जा
(c) कोयला (d) पेट्रोलियम
Ans. (b):


16. सी. एन. जी. का ईंधन के रूप में किसमें इस्तेमाल होता है?
(a) वाहनों में (b) उद्योगों में
(c) खाना बनाने में (d) वाहनों एवं उद्योगों में
Ans: (d)


17. राजस्थान में कौन-सा नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(a) जल विद्युत (b) प्राकृतिक गैस
(c) पवन ऊर्जा (d) सौर ऊर्जा
Ans. (b):


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *