1. निम्नलिखित पराबैंगनी किरणों में से कौन-सा अधिक हानिकारक है?
(a) UV – A (b) UV – B
(c) UV – C (d) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans: (c)
2. आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है
(a) उत्तर प्रदेश में (b) मध्य प्रदेश में
(c) बिहार में (d) पश्चिम बंगाल में
Ans: (d)
3. ध्वनि प्रदूषण का मापन किस इकाई द्वारा किया जाता है?
(a) जूल (b) डेसीबल
(c) न्यूटन (d) नैनो इकाई
Ans: (b)
4. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) नाईट्रस ऑक्साइड
(c) हीलियम (d) मेथेन
Ans: (c)
5. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(a) डीजल (b) पेट्रोल
(c) हाइड्रोजन (d) कोयला
Ans: (c)
6. अन्तर्राष्ट्रीय ‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है ?
(a) 16 सितम्बर (b) 7 दिसम्बर
(c) 30 मार्च (d) 22 अप्रैल
Ans: (a)
7. ‘ग्रीन मफ्लर’ सम्बन्धित है
(a) मृदा प्रदूषण से
(b) वायु प्रदूषण से
(c) ध्वनि प्रदूषण से
(d) जल प्रदूषण से
Ans: (c)
8. निम्नलिखित किस गैस के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई?
(a) क्लोरा-फ्लोरो कार्बन
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) नाईट्रस ऑक्साइड
(d) मिथाईल आइसोसायनेट
Ans: (d)
9. गंगा एक्शन प्लान को लाने का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस सुधार हेतु है?
(a) जल की गुणवत्ता
(b) जल का वेग
(c) जल की प्रचुरता
(d) जल के तापमान
Ans: (a)
10. भू-मण्डलीय तापन का कारण है
(a) हिमनदों में वृद्धि
(b) कार्बन डाईऑक्साइड में वृद्धि
(c) कार्बन डाईऑक्साइड में कमी
(d) वनों में वृद्धि
Ans: (b)
11. निम्नलिखित वाहनीय ईंधनों में से किसको आजकल पर्यावरण स्नेही माना जाता है?
(a) डीजल
(b) पेट्रोल
(c) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(d) संपीडित प्राकृतिक गैस
Ans: (d)
12. गैसीय अपशिष्ट है
(a) सब्जी एवं फलों के छिलके
(b) घरों की नालियों का गंदा पानी
(c) खेत खलिहानों से निकलने वाला कचरा
(d) लकड़ी‚ कोयला से जलने वाला धुआँ
Ans: (d)
13. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) CO2 (b) N2O
(c) CO (d) CH4
Ans: (c)
14. कौन-सा वायुमण्डलीय प्रदूषक अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक है?
(a) SO2 (b) H2S
(c) HCI (d) N2
Ans: (a)
15. निम्नलिखित में कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस है?
(a) सल्फर डाई-ऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) ऑर्गन
(d) मेथेन
Ans: (d)
16. किसी नदी के प्रदूषण स्तर की माप की जाती है
(a) ATP (b) STP
(c) BOD (d) WPL
Ans: (c)
17. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है?
(a) वाहनों से निकली गैसें
(b) पेड़-पौधों से निकली गैसें
(c) भट्टियों से निकली गर्म हवा
(d) रसोई गैस
Ans: (a)
18. पृथ्वी पर पहुँचने से पहले ओजोन परत किन किरणों को अवशोषित करती है?
(a) गामा किरणें (b) एक्स किरणें
(c) पराबैंगनी किरणें (d) बीटा किरणें
Ans: (c)
19. सूर्य के हानिकारक किरणो से पृथ्वी को कौन-सा स्तर सुरक्षित रखता है?
(a) आयन मण्डल (b) ओजोन स्तर
(c) क्षोभ मण्डल (d) चुम्बक मण्डल
Ans: (b)
20. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है
(a) वृक्षों द्वारा (b) मछलियों द्वारा
(c) जन्तुओं द्वारा (d) सूर्य प्रकाश
Ans: (a)
21. निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का एक उदाहरण है?
(a) धुआँ और कुहासा
(b) वाहनों से निकलने वाली गैस
(c) जलती हुई लकड़ी या चारकोल से निकली गैस
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
22. निम्न में से कौन विश्व ऊष्मायन का कारण है
(a) जल प्रदूषण (b) मृदा प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण (d) ध्वनि प्रदूषण
Ans: (c)
23. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है
(a) फॉन में (b) डेसी में
(c) डेसीबल में (d) डेसीमल में
Ans: (c)
24. भारत तथा दूसरे देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए बनाए गए नियम ……… का प्रयोग रोकता है
(a) कागज के थैले
(b) प्लास्टिक के थैले
(c) नायलॉन के थैले
(d) चमड़े के थैले
Ans: (b)
25. कक्षा V के विद्यार्थियों को पर्यावरणीय चिन्ताओं के बारे में पढ़ाते समय प्रीति ‘प्रदूषण’ पर अधिक बल देना चाहती है। वांछित उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए क्रियाकलापों में से कौन सर्वाधिक प्रभावी हो सकता है?
(a) विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों के चार्ट बनवाकर
(b) विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाकर किसी प्रदूषित नदी को दिखाना
(c) विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से सम्बन्धित समूह परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए कहना
(d) किसी विशेषज्ञ को नियंत्रित करके वायु‚ जल और ध्वनि प्रदूषण पर भाषण
Ans: (c)
26. कीटनाशकों के अत्यधिक इस्तेमाल से होगा :
(a) वायु प्रदूषण (b) ध्वनि प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण (d) ये सभी
Ans: (c)
27. सभी बड़े शहर सड़कों पर भारी संख्या में वाहनों के कारण पर्यावरण-प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर के लोग व्यक्तिगत रूप से ……….. के माध्यम से अपना सहयोग दे सकते हैं।
(a) आने-जाने के लिए सार्वजनिक यातायात व्यवस्था का प्रयोग करने
(b) अक्सर घर से बाहर जाने से बचने
(c) व्यक्तिगत वाहन‚ जैसे स्कूटर‚ कार आदि नहीं रखने
(d) पर्यावरण सुरक्षित सीमा के लिए व्यक्तिगत वाहन के इंजन की नियमित रूप से जाँच करवाने
Ans: (a)
28. ‘वायु प्रदूषण’ प्रकरण पढ़ाने के लिए चार अलग-अलग विज्ञान शिक्षक चार तरह की शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति सबसे .ज्यादा उचित है?
(a) विद्यार्थियों को ‘वायु प्रदूषण’ पर वृत्तचित्र दिखाना।
(b) विद्यार्थियों से कहना कि वे दीपावली से पहले और बाद में वायु के नमूने इकट्ठे करे और उनकी गुणवत्ता का अध्ययन करते हुये निष्कर्षों को सारणीकृत करें।
(c) विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक में से प्रकरण का सस्वर पठन करने के लिए कहना और संकल्पना/शब्दावली का अर्थ स्पष्ट करना।
(d) प्रकरण पूरा करने के बाद अभ्यास में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर लिखवाना।
Ans: (b)
29. रानी अपने घर का कूड़ा नीचे दर्शाए तरीके से दो ढेरियों में अलग करती है:
रीना ने दो ढेरियों में कूड़ा निम्न आधार पर अलग किया
(a) दुर्गंध है/दुर्गंध रहित है
(b) अपघटित होने वाले/अपघटित नहीं होने वाले
(c) पुन: चक्रण किया जा सकता है/पुन: चक्रण नहीं किया जा सकता
(d) घरेलू कचरा है/औद्योगिक कचरा है
Ans: (b)
30. दुर्गा एक गाँव में रहती है और लकड़ी या गोबर के उपले का ईंधन इस्तेमाल करते हुए चूल्हे पर खाना पकाती है। पिछले तीन महीनों से उसे ते़ज खाँसी आ रही है। इसका कारण हो सकता है
(a) उसकी झोपड़ी के अंदर और बाहर प्रदूषण तथा वृद्धावस्था
(b) ईंधन के जलने से उत्पादित कार्बन मोनोक्साइड जा उसके श्वसन नली में जमा हो गई होगी
(c) जलते हुए ईंधन से उत्पादित काला धुआँ जो उसके श्वसन नली में जमा हो गया होगा
(d) जलते हुए ईंधन के धुएँ से उसे एलर्जी हो गई होगी
Ans: (b)
31. विश्व में जल संकट का प्रमुख कारण है
(a) नगरीकरण (b) औद्योगीकरण
(c) विश्व के तापमान में वृद्धि (d) अम्ल वर्षा
Ans: (a)
32. वायु प्रदूषण का कारण है
(a) कीटनाशक (b) सीवेज
(c) धुआँ (d) ध्वनि विस्तारक
Ans: (c)
33. पेड़-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते है
(a) सल्फर डाइआक्साइड
(b) कार्बन डाइआक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans: (b)
34. ‘डेसीबल’ निम्नलिखित में से किसे मापने की इकाई है?
(a) गहराई (b) ध्वनि
(c) तापमान (d) वायुदाब
Ans: (b)
35. निम्न में से कौन पर्यावरण के लिए हानिकारक है?
(a) कागज (b) कपड़ा
(c) धातु (d) प्लास्टिक
Ans: (d)
36. महासागरों में जल स्तर वृद्धि का कारण है
(a) ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना
(b) अत्यधिक वर्षा
(c) अम्ल वर्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
37. सूर्य के हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन-सा स्तर सुरक्षित रखता है?
(a) आयन मंडल (b) ओजोन स्तर
(c) क्षोभ मंडल (d) चुम्बक मंडल
Ans: (b)
38. वातावरण में अत्यधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है
(a) S (b) H2 S
(c) SF 6 (d) SO2
Ans: (b)
39. ‘पृथ्वी का ऊष्मायन’ का अर्थ है
(a) ग्रीन हाउस गैसों द्वारा पृथ्वी के तापमान में वृद्धि
(b) समुद्र में ज्वार-भाटा आना
(c) घने जंगलों से वायुमण्डल में गैस उत्सर्जन
(d) पवन ऊर्जा के कारण पृथ्वी के ताप में वृद्धि होना
Ans. (a)
40. ऊर्जा का अप्रदूषकीय स्रोत है
(a) नाभिकीय ऊर्जा (b) सौर ऊर्जा
(c) पेट्रोल (d) डीजल
Ans. (b)
41. मिनामाटा रोग प्रदूषण जनित रोग है‚ जो परिणाम है
(a) समुद्र में बिखरे तेल का
(b) वायुमण्डल में आर्सेनिक जमा होने का
(c) औद्योगिक पारा अपशिष्ट को पानी में छोड़ने का
(d) मनुष्य के कार्बनिक अपशिष्ट को पीने के पानी में छोड़ने का
Ans. (c)
42. अम्लीय वर्षा से ऐतिहासिक इमारतों तथा मूर्तियों का संक्षारित (क्षरण) होना कहलाता है
(a) ड्राई डिपॉजिशन (b) स्टोन लेप्रोसी
(c) एरोसॉल (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
43. स्मॉग (धुँध) बनता है-
(a) धुएँ तथा कोहरे से
(b) वाष्प के संघनन से
(c) कोहरा तथा NO2 से
(d) धुएँ तथा CO2 से
Ans: (a)
44. ओजोन परत सूर्य से आने वाली किन किरणों को रोकती है?
(a) अवरक्त किरणें
(b) एक्स-किरणें
(c) परावैंगनी किरणें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (c)
45. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का स्रोत कभी पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं करता है?
(a) नाभिकीय ऊर्जा (b) सौर ऊर्जा
(c) कोयला (d) पेट्रोलियम
Ans: (b)
46. ‘‘उच्चतम न्यायालय ने सरकार को निर्देशित किया है कि यमुना के जल की गुणवत्ता कम-से-कम ग्रेड ‘सी’ स्तर तक बनाएँ‚ जिससे उसे लोगों के पीने योग्य बनाकर उपलब्ध कराया जा सके’’ उक्त कथनानुसार गे्रड ‘सी’ स्तर का अर्थ है-
(a) शुद्ध जल
(b) थोड़ी मात्रा में प्रदूषित जल
(c) औसत दर्जे का प्रदूषित जल
(d) अधिक प्रदूषित जल
Ans: (c)
47. जल प्रदूषण अथवा जल जनित रोगों का एक उदाहरण निम्न में कौन सा है?
(a) डिप्थीरिया (b) टानसिलाइटिस
(c) अतिसार (d) खसरा
Ans: (c)
48. इनमे से कौन जल प्रदूषण का स्रोत नहीं है?
(a) औद्योगिक अपशिष्ट (कचरा)
(b) रेडियोधर्मी कचरा
(c) कृषि जनित कचरा (अपशिष्ट)
(d) खनन अपशिष्ट
Ans: (d)
49. कौन-सी गैस ग्रीनहाउस इफेक्ट से सम्बन्धित नहीं है?
(a) नाइट्रोजन (b) CO2
(c) मेथेन (d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans: (a)
50. इनमे से कौन सी गैस हमे सूरज की घातक किरणों
(पराबैगनी किरणो) से रक्षा करती है?
(a) कार्ब डाईऑक्साइड (b) नाइट्रोजन
(c) ओजोन (d) ऑक्सीजन
Ans: (c)
51. इनमें से कौन-सा जैव अपघट्य पदार्थ है?
(a) प्लास्टिक (b) पॉलिथीन
(c) सीसा (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
52. समुद्री प्रदूषण के कारण नष्ट हो रहे हैं
(a) भूमध्यरेखीय वन (b) पतझड़ वन
(c) कोणधारी वन (d) मैंग्रोव वन
Ans: (d)
53. हरित गृह प्रभाव के द्वारा पृथ्वी पर कौन-सा रैडिएशन होता है?
(a) UV रेडिएशन (b) गामा रेडिएशन
(c) X किरण रेडिएशन (d) इन्फ्रारेड रेडिएशन
Ans: (d)
54. BOD5 क्या है?
(a) Biochemical Oxygen Demand in 5 hrs.
(b) Biochemical Oxygen Demand in 5 days
(c) Biochemical Oxygen Demand in 5 Months
(d) Biochemical Oxygen Demand in 5 Minutes
Ans: (b)
55. निम्न में से किस गैस की गहन संलग्नता हीमोग्लोबिन से होती है?
(a) CO (b) NO
(c) O2 (d) CO2
Ans: (a)
56. लन्दन धूम्र पाया जाता है
(a) ग्रीष्मकाल में दिन में
(b) ग्रीष्मकाल में सुबह के समय
(c) शीतकाल में दिन के समय
(d) शीतकाल में सुबह के समय
Ans: (d)
57. कणिकीय प्रदूषण को समाप्त करने के लिए निम्न में से किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
(a) ग्रेविटी स्टेलिंग चेम्बर (b) साइक्लोन कलेक्टर
(c) फैब्रिक फिल्टर (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
58. सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को कब यह आदेश दिया कि ताजमहल के क्षेत्र में हरित क्षेत्र विकसित किया जाए?
(a) 2004 (b) 1994
(c) 1984 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
59. पानी में पाए जाने वाले रेडियोसक्रिय पदार्थ का अंश कारण बनता है
(a) कैंसर
(b) आँख से पानी गिरना
(c) डीएनए विखण्डन
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
60. ध्वनि प्रदूषण (नियन्त्रण एवं रोकथाम) नियम-2001 निर्देशित करता है।
(a) पटाखों के कारण ध्वनि प्रदूषण
(b) लाउडस्पीकर के कारण ध्वनि प्रदूषण
(c) किसी सभा में तीव्र ध्वनि के स्पीकर का प्रयोग
(d) ‘b’ और ‘c’
Ans: (d)
61. इनमें से कौन-सा वैश्विक तापन के लिए जिम्मेदार है?
(a) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ये सभी
Ans: (d)
62. ग्रीन हाउस प्रभाव सर्वप्रथम पहचाना गया था
(a) जीन बैप्टिस्टे ग्रीनवुड
(b) जीन बैप्टीस्टे फ्यूरियर
(c) जीन बैप्टीस्टे ग्रीनहाउस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
63. निम्न में से किस स्तर से नीचे जाने पर ओजोन परत में छिद्र की संज्ञा दी जाती है?
(a) 800 DU (b) 400 DU
(c) 200 DU (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
64. इनमें से कौन-सा अम्ल वर्षा में उपस्थित होता है?
(a) HNO3
(b) H2SO4
(c) CH3COOH
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
Ans: (d)
65. डी डी टी है
(a) एक एन्टीबॉयोटिक
(b) अनअपघटनीय प्रदूषक
(c) अपघटनीय उर्वरक
(d) डाइक्लोरोडाइफ्लूरो टाइटेनियम
Ans: (b)
66. EIA (Environmental Impact Assessment), अमेरिका में स्थापित किया गया
(a) 1967 (b) 1969
(c) 1971 (d) 1973
Ans: (b)
67. निम्न में से कौन-सी गैस वायुमण्डल के तापमान को बढ़ाने में उत्तरदायी मानी जाती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) रेडॉन
Ans: (c)
68. निम्न में से कौन-सा जीवाणु जल प्रदूषण के सूचक के रूप में काम आता है?
(a) स्टेफाइलोकोकस (b) स्ट्रेप्टोकोकस
(c) डिप्लोकोकस (d) कॉलीफॉर्म
Ans: (d)
69. अम्लीय वर्षा का कारण निम्न में से किसकी सान्द्रता में वृद्धि है?
(a) SO2 तथा NO2 (b) CO तथा CO2
(c) CO तथा N2 (d) धूल तथा O3
Ans. (a):
70. वायु प्रदूषण से नहीं होते हैं
(a) पाचनतंत्र से सम्बन्धित रोग
(b) कैन्सर
(c) श्वसन सम्बन्धी रोग
(d) इमारतों का क्षय
Ans: (a)
71. कौन-सी गैस अधिकतम भूमण्डलीय तापमान वृद्धि के लिए उत्तरदायी है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans. (c):
72. ओजोन परत की मोटाई नापने की इकाई है-
(a) डेसीबल (b) डॉबसन इकाई
(c) पास्कल (d) वेबर
Ans. (b):
73. वायु प्रदूषण का कौन-सा स्रोत नहीं है?
(a) वाहन (b) उद्योग
(c) ठोस अपशिष्ट (d) धूल के कण
Ans. (c):
74. चेनोर्बिल दुर्घटना किससे सम्बन्धित हैं?
(a) भूस्खलन (b) भूकम्प
(c) नाभिकीय दुर्घटना (d) अम्लीय वर्षा
Ans. (c):
75. निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का एक उदाहरण है?
(a) धुआँ एवं कुहासा
(b) वाहनों से निकलने वाली गैस
(c) जलती लकड़ी या चारकोल से निकली गैस
(d) इनमें से सभी
Ans: (d)
76. कौन-सी गैस ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के लिए उत्तरदायी है?
(a) नाइट्रोजन (N2)
(b) मेथेन (CH4)
(c) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(d) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
Ans. (c):
77. सल्फर डाइ ऑक्साइड का प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके अत्यधिक वृद्धि होने का सूचक है?
(a) शैवाल (b) लाइकेन्स
(c) ब्रायोफाइट (d) प्रोटोजोआ
Ans: (b)
78. इनमे से कौन सा गैस ग्रीन हाऊस गैस प्रभाव के लिए सबसे ज्यादा उत्तरदायी है?
(a) आक्सीजन (b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन
Ans: (b)
79. निम्नलिखित में से कौन−सा सामान्यत: वायु प्रदुषक नहीं है?
(a) हाइड्रोकाबर्न
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) काबर्न डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans: (d)
80. स्वास्थ्य को संकट में डालने वाला सबसे गंभीर वायु प्रदूषक कौन-सा है?
(a) सल्फर डाई ऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) ओ़जोन
(d) नाइट्रोजेन ऑक्साइड
Ans: (a)
81. फसलों पर डी.डी.टी. का छिड़काव किस प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(a) वायु तथा मृदा (b) फसल तथा वायु
(c) मृदा तथा जल (d) वायु तथा जल
Ans: (c)
82. निम्नलिखित में से कौन−से ईधन से सबसे कम पर्यावरण प्रदूषण होता है?
(a) डीजल (b) केरोसीन
(c) हाइड्रोजन (d) कोयला
Ans: (c)
83. जल में प्रदूषकों के रूप में मौजूद लोहे और मैगनीज को किसके द्वारा नहीं हटाया जा सकता है?
(a) निस्पंदक लगाकर किए गए ऑक्सीकरण से
(b) क्लोरीनीकरण
(c) आयन विनियम प्रक्रिया
(d) चूना सोडा प्रक्रिया या मैगनीज जियोलाइट प्रक्रिया
Ans: (b)
84. निम्नलिखित में से कौन सबसे ज्यादा ठोस अपशिष्ट उत्पन्न करता है?
(a) कृषि (b) न्यूक्लियर पावर संयत्र
(c) उत्पादन उद्योग (d) पैंकिग उद्योग
Ans: (c)
85. वायुप्रदूषण सूचक के रूप में निम्नलिखित में से कौन काम आता है?
(a) शैवाल (b) फफूंद
(c) विषाणु (d) लाइकेन
Ans: (d)
86. निम्नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक ऊष्मा-रोधी क्षमता होती है?
(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (b) मिथेन
(c) कार्बन डाई-ऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans: (a)
87. मोटर गाड़ियों के एक्झास्ट में से निकलने वाली निम्नलिखित गैसों में कौन सी गैस जहरीली होती है?
(a) कार्बन मोनोक्साइड (b) कार्बन डाय ऑक्साइड
(c) हाइड्रोकार्बन्स (d) सल्फर डाइ ऑक्साइड
Ans: (a)
88. वर्ष 1952 की महान धुंध वायु प्रदूषण की एक गंभीर घटना है‚ जिसने…………को प्रभावित किया था।
(a) पेरिस (b) लन्दन
(c) न्यूयार्क (d) दिल्ली
Ans: (b)
89. स्मोग किसका संयोजन है?
(a) हवा और जल वाष्प (b) पानी और धुंआ
(c) आग और पानी (d) धुँआ और कोहरा
Ans: (d)
90. ईंधन के अपूर्ण ज्वलन के कारण निम्नलिखित में से कौन सी गैस उत्पन्न होती है?
(a) कार्बनडाइ ऑक्साइड (b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) मीथेन (d) इथेन
Ans: (b)
91. ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है?
(a) स्तन कैंसर (b) त्वचा कैंसर
(c) फेफड़ों का कैंसर (d) रक्त कैंसर
Ans: (b)
92. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ का क्या अभिप्राय है?
(a) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में घरों का प्रदूषण
(b) ओजोन परत द्वारा परा−बैंगनी किरणों को रोकना
(c) वायुमंडल गैसों के कारण सौर ऊर्जा को रोकना
(d) हरे रंग की इमारतों को नुकसान
Ans: (c)
93. ओजोन परत किस-किसकी प्रतिक्रिया से बनती है?
(a) ऑक्सीजन और पराबैंगनी किरणों
(b) कार्बन-डाई ऑक्साइड और वायुमण्डल की परतों
(c) अंतरिक्ष किरणों और वायुमण्डल की परतों
(d) अवरक्त किरणों और परा-बैंगनी किरणों
Ans: (a)
94. समताप मंडल में पराबैंगनी विकिरण को किसके द्वारा अवशोषित किया जाता है?
(a) सल्फर डाई ऑक्साइड (b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन (d) आर्गन
Ans: (b)
95. इनमें से कौन सी ग्रीनहाउस गैस या एक ऐसी गैस है‚ जो ओजोन परत को क्षति पहुंचा सकती है?
(a) BF3 (b) O2
(c) CHCIF2 (d) Cl2
Ans: (c)
96. ओ़जोन का अणु सूत्र……….. है।
(a) O3 (b) H2O2
(c) Cl2O (d) N2O
Ans: (a)
97. जैव आवर्धन (बायोमैग्नीफिकेशन) निम्नलिखित में से किस विषैले पदार्थ के लिए सुविदित है?
(a) जिंक (जस्ता) (b) पारा
(c) तांबा (d) निकल
Ans: (b)