Q1. अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है
(a) स्वाभाविक और कृत्रिम
(b) कम महत्त्वपूर्ण तथा अधिक महत्वपूर्ण
(c) जन्मजात तथा अर्जित
(d) अभिप्रेरणा तथा प्रलोभन
Ans : (c)
Q2. सीखने की प्रक्रिया में ‘सीखने का स्थानान्तरण’ हो सकता है
(a) सकारात्मक (b) नकारात्मक
(c) शून्य (d) ये सभी
Ans : (d)
Q3. निम्न में से कौन-सा मत अन्तर्दृष्टि द्वारा सीखने की व्याख्या करता है?
(a) मनोविश्लेषणवाद (b) व्यवहारवाद
(c) सम्बन्धवाद (d) गेस्टाल्टवाद
Ans : (d)
Q4. किस मनोवैज्ञानिक ने सीखने की सामग्री के रूप में निरर्थक शब्दों का प्रयोग किया?
(a) विलियम जेम्स (b) स्किनर
(c) एबिंगहॉस (d) बार्टलेट
Ans : (c)
Q5. सीखने के नियम दिए हैं
(a) पावलॉव ने (b) स्किनर ने
(c) थॉर्नडाइक ने (d) कोहलर ने
Ans : (c)
Q6. सीखना है
(a) व्यवहार में परिवर्तन
(b) अनुभव तथा अभ्यास का परिणाम
(c) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
(d) ये सभी
Ans: (d)
Q7. शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं
(a) तत्परता (b) अभिवृद्धि
(c) गतिशीलत (d) आनुवंशिकता
Ans : (b)
Q8. ‘चिन्तन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है।’ यह कथन दिया गया है
(a) डिवी द्वारा (b) गिल्फर्ड द्वारा
(c) क्रूज द्वारा (d) रॉस द्वारा
Ans : (d)
Q9. बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?
(a) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं
(b) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं
(c) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं
(d) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है
Ans : (d)
Q10. बाल मनोविज्ञान का केन्द्र बिन्दु है
(a) अच्छा शिक्षक (b) बालक
(c) शिक्षण प्रक्रिया (d) विद्यालय
Ans : (b)
Q11. अच्छी स्मृति की विशेषताएँ हैं
(a) शीघ्र पुन:स्मरण (b) शीघ्र पहचान
(c) अच्छी धारणा (d) ये सभी
Ans : (d)
Q12. संवेग शब्द का शाब्दिक अर्थ है
(a) क्रोध और भय
(b) स्नेह तथा प्रेम
(c) उत्तेजना या भावों में उथल-पुथल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (c)
Q13. कौशल सीखने की पहली अवस्था है
(a) यथार्थता (b) कल्पनाशीलता
(c) समन्वय (d) अनुकरण
Ans : (d)
Q14. मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग किया
(a) थॉर्नडाइक (b) गिल्फर्ड
(c) स्पीयरमैन (d) बिने-साइमन
Ans : (d)
Q15. शैशवावस्था के लिए उत्तम शिक्षण विधि है
(a) मॉण्टेसरी विधि (b) खेल विधि
(c) किण्डरगार्टन विधि (d) ये सभी
Ans : (d)
Q16. बाल विकास में
(a) प्रक्रिया पर बल है
(b) वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है
(c) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है
(d) उपरोक्त सभी पर
Ans : (c)
Q17. बाल विकास का अध्ययन क्षेत्र है
(a) बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का अध्ययन
(b) वातावरण का बाल विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन
(c) वैयक्तिक विभिन्नताओं का अध्ययन
(d) उपरोक्त सभी
Ans : (d)
Q18. ‘सर्वाधिक उपयुक्त जीवित (Survival of the fittest) रहता है’ का सिद्धान्त है
(a) लेमार्क का (b) हैरिसन का
(c) डार्विन का (d) मैक्डूगल का
Ans : (c)
Q19. बिने-साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है
(a) सामान्य बुद्धि का (b) विशिष्ट बुद्धि का
(c) अभिवृद्धि का (d) अभिक्षमता का
Ans : (a)
Q20. संवेगात्मक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है
(a) शारीरिक स्वास्थ्य (b) मानसिक योग्यता
(c) थकान (d) ये सभी
Ans : (d)
Q21. ‘सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।’ उक्त कथन है
(a) हरलॉक का (b) टी पी नन का
(c) मैक्डूगल का (d) रॉस का
Ans : (a)
Q22. सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है
(a) कौशल अर्जन (b) ज्ञानार्जन
(c) व्यवहार में परिमार्जन (d) वैयक्तिक समायोजन
Ans : (c)
Q23. वाणी दोष नहीं है
(a) ध्वनि परिवर्तन और अस्पष्ट उच्चारण
(b) धीमी या तेज गति से बोलना
(c) हकलाना और तुतलाना
(d) तीव्र अस्पष्ट वाणी
Ans : (b)
Q24. प्राथमिक स्तर पर मूल्यों की शिक्षा देने की सर्वोत्तम विधि है
(a) मूल्यों के महत्व को बताना
(b) मूल्यों के पालन न करने पर दण्डित करना
(c) अध्यापक के व्यवहार में मूल्य स्थापन
(d) उपरोक्त सभी
Ans : (c)
Q25. मूल्यों के वर्गीकरण में सम्मिलित नहीं है
(a) आध्यात्मिक मूल्य
(b) येन केन प्रकारेण धनार्जन का मूल्य
(c) नैतिक मूल्य
(d) सांस्कृतिक मूल्य
Ans : (b)
Q26. व्यक्तित्व के संगठन का स्वरूप है
(a) सामाजिक-आर्थिक (b) मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
(c) सामाजिक-राजनीतिक (d) मनोवैज्ञानिक-आध्यात्मिक
Ans : (b)
Q27. आत्मकेन्द्रित व्यक्ति होता है
(a) अन्तर्मुखी (b) बहिर्मुखी
(c) उभयमुखी (d) सामाजिक निर्भर
Ans : (a)
Q28. अपने ऊर्जाबल (Libido) को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का प्रकार होता है
(a) ज्ञानात्मक व्यक्तित्व (b) कलात्मक व्यक्तित्व
(c) बहिर्मुखी व्यक्तित्व (d) धार्मिक व्यक्तित्व
Ans : (c)
Q29. कक्षा ४ का एक बच्चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है‚ आप
(a) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
(b) मनोचिकित्सक के पास ले जाएँगे
(c) स्वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे
(d) उसे उसके भाग्य पर छोड़ देंगे
Ans : (c)
Q30. भाषा विकास का सिद्धान्त नहीं है
(a) अनुबंधन का सिद्धान्त
(b) अनुकरण का सिद्धान्त
(c) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धान्त
(d) परिपक्वता का सिद्धान्त
Ans : (c)