Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. थॉर्नडाइक का सिद्धान्त निम्न में से कौन सी श्रेणी में आता है?
(a) व्यवहारात्मक सिद्धान्त
(b) संज्ञानात्मक सिद्धान्त
(c) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (a)


Q2. सीखने के वक्र किसके सूचक हैं?
(a) सीखने की प्रगति के सूचक हैं।
(b) सीखने की मौलिकता के सूचक हैं।
(c) सीखने के गत्यात्मक स्वरूप के सूचक है।
(d) सीखने की रचनात्मकता के सूचक हैं।
Ans : (a)


Q3. व्यक्तित्व का सामाजिक अधिगम सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) बण्डूरा और वाल्टर (b) डॉलर्ड और मिलर
(c) कार्ल रोजर्स (d) युंग
Ans : (a)


Q4. ‘मिरर ड्रांइग परीक्षण’ निम्न में किसके मापन हेतु प्रयुक्त होता है?
(a) व्यक्तित्व
(b) बुद्धि
(c) अधिगम
(d) नैतिकता
Ans : (c)


Q5. ………..केन्द्रीय प्रवृत्ति का एक माप है।
(a) प्रसार क्षेत्र
(b) माध्यिका
(c) औसत विचलन
(d) मानक विचलन
Ans : (b)


Q6. निम्न में कौन शेष से भिन्न है?
(a) टी.ए.टी.
(b) 16- पी. एफ.
(c) क्लाउड पिक्चर टेस्ट
(d) ड्रा ए मैन टेस्ट
Ans : (b)


Q7. विकासात्मक कार्य के प्रत्यय के प्रतिपादक थे
(a) हॉलिंगवर्थ (b) हैविघस्र्ट
(c) जीन पियाजे (d) हाल
Ans : (b)


Q8. सृजनशीलता की पहचान हेतु किसने ‘सृजनात्मक चिन्तन परीक्षण’ का निर्माण किया?
(a) मेरीफील्ड
(b) टोरेन्स
(c) कोल एवं ब्रूस
(d) केन्ट
Ans : (b)


Q9. ……….अधिगम के प्राथमिक नियमों में से एक है।
(a) अभिवृत्ति का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) समानता का नियम
(d) सहचारी अन्तरण का नियम
Ans : (b)


Q10. निम्न में किसमें अन्वेषण के ऊध्र्व उपागम का उपयोग किया जाता है?
(a) केस अध्ययन
(b) प्रयोगीकरण
(c) सर्वेक्षण
(d) अन्तर्दर्शन
Ans : (a)


Q11. जब व्यक्ति का एक परिस्थिति का अधिगम दूसरी परिस्थिति में उसके सीखने तथा निष्पादन को प्रभावित करता है‚ तो उसे कहते हैं
(a) चिन्तन
(b) स्मृति
(c) अधिगम अन्तरण
(d) बौद्धिक विकास
Ans : (c)


Q12. जी. वालस के अनुसार सृजनात्मक चिन्तन का प्रथम चरण होता है
(a) उद्भवन
(b) उद्भासन
(c) मूल्यांकन
(d) उपक्रम
Ans : (d)


Q13. …………ने प्रयत्न व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था।
(a) पावलोव
(b) हेगार्टी
(c) थॉर्नडाइक
(d) रॉस
Ans : (c)


Q14. ‘व्यक्तित्व व्यक्ति के अन्तर्गत उन मनोशारीरिक गुणों का गतिशील संगठन है जो पर्यावरण में उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करते है।’ उक्त परिभाषा देने वाले हैं
(a) एम. एल. मन (b) एस. फ्रायड
(c) जी. डब्ल्यू. आल्पोर्ट (d) जे. ई. डेशील
Ans : (c)


Q15. सीखने में पलायन आधारित है
(a) सकारात्मक पुनर्बलन पर
(b) नकारात्मक पुनर्बलन पर
(c) विलम्बित पुनर्बलन पर
(d) पुनर्बलन की निष्क्रियता पर
Ans : (b)


Q16. भाषा का वह घटक जो ध्वनि की गति के अनुक्रम संचालन एवं उसकी रचना से सम्बन्धित नियम की चर्चा करता है‚ उसे क्या कहते हैं?
(a) अर्थविज्ञान (b) व्याकरण
(c) स्वरविज्ञान (d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (c)


Q17. वुडवर्थ के अनुसार स्मृति का आयाम नहीं है
(a) धारण
(b) पुन:स्मरण
(c) पहचानना
(d) तर्क करना
Ans : (d)


Q18. टी.ए.टी. …………द्वारा बनाया गया था।
(a) रोर्शा (b) आल्पोर्ट
(c) मैस्लो (d) मरे
Ans : (d)


Q19. लक्ष्य निर्देशित व्यवहार में बाधा आना कहलाता है।
(a) संवेग
(b) अभिप्रेरण
(c) कुंठा
(d) आक्रामकता
Ans : (c)


Q20. आँख के रंग को कौन सा कारक प्रभावित करता है?
(a) वातावरण (b) आनुवंशिकता
(c) हार्मोन (d) समाज
Ans : (b)


Q21. आधार आयु निम्न में से किसके मापन से सम्बन्धित है?
(a) रुचि
(b) व्यक्तित्व
(c) बुद्धि
(d) अवधान
Ans : (c)


Q22. शिक्षक द्वारा कक्षा में डाँट पड़ने पर छात्र यदि घर आकर अपनी छोटी बहन पर गुस्सा इजहार करता है‚ तो यह किसका उदाहरण बनता है?
(a) विस्थापन
(b) उदात्तीकरण
(c) रूपान्तर
(d) प्रतिक्रिया निर्माण
Ans : (a)


Q23. निम्न में कौन ‘सीखने के गेस्टाल्ट सिद्धान्त’ से सम्बन्धित है?
(a) पावलोव (b) स्किनर
(c) थॉर्नडाइक (d) कोहलर
Ans : (d)


Q24. ‘‘इरौस’ शब्द सम्बन्धित है
(a) जीवन मूलप्रवृत्ति से
(b) मरण मूलप्रवृत्ति से
(c) भय मूलप्रवृत्ति से
(d) प्राकृतिक मूलप्रवृत्ति से
Ans : (a)


Q25. ‘‘अहम्’’ निर्देशित होता है
(a) सुख के सिद्धान्त द्वारा
(b) वास्तविकता सिद्धान्त द्वारा
(c) आदर्शवादी सिद्धान्त द्वारा
(d) सामान्य सिद्धान्त द्वारा
Ans : (b)


Q26. कॉलीसिस्टोकाइनिन एक हार्मोन है जिसकी सूई यदि दे दी जाये तो इससे प्राणी में
(a) भूख अधिक बढ़ जाती है।
(b) भूख और प्यास दोनों में ही वृद्धि हो जाती हैं।
(c) भूख कम हो जाती है।
(d) भूख और प्यास दोनों में ही कमी आ जाती है।
Ans : (c)


Q27. बुद्धि परीक्षण में एक सोलह वर्षीय बच्चा 75 अंक प्राप्त करता है तो उसकी मानसिक आयु………..होगी।
(a) 12 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 15 वर्ष
Ans : (a)


Q28. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में होते हैं
(a) सभी अंग
(b) मस्तिष्क
(c) मेरुदण्ड
(d) मस्तिष्क तथा मेरुदण्ड
Ans : (d)


Q29. मनोग्रस्ति बाध्यता विकृति एक
(a) मनोविच्छेदी विकृति है।
(b) समायोजन विकृति है।
(c) चिन्ता विकृति है।
(d) काय प्रारूप विकृति है।
Ans : (c)


Q30. ‘‘सामूहिक अचेतन’’ का सम्प्रत्यय………..द्वारा दिया गया था।
(a) पावलोव
(b) स्किनर
(c) फ्रायड
(d) युंग
Ans : (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *