Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. बालक का सामाजिक व्यवहार प्रभावित होता है?
1. संस्कृत जिसमें वह जन्म लेता है।
2. पर्यावरण जहाँ वह रहता है।
3. आ£थक स्तर से जिससे वह आता है। संकेत
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 एवं 3 (d) 1, 2 एवं 3
Ans: (d)


Q2. बुद्धि परीक्षण की कार्यकारी शंृखला बनाने वाले प्रथम व्यक्ति थे-
(a) बिनै (b) रबेन
(c) वेक्सलर (d) स्पीयरमैन
Ans: (a)


Q3. किशोर शिक्षा में निम्न में से कौन-सा उपागम सबसे उचित है?
(a) जनसंख्या शिक्षा
(b) जीवनकौशल शिक्षा
(c) सेक्स शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (b)


Q4. नि£मतवाद उपागम का उद्गम है?
(a) व्यवहारिक मनोविज्ञान
(b) सामाजिक मनोविज्ञान
(c) संज्ञानवादी मनोविज्ञान
(d) दोनों b तथा c
Ans: (c)


Q5. अधिगम विकलांग बच्चे अधिकतर होते हैं?
(a) आक्रामक
(b) संगठित
(c) संगत
(d) निम्न उपलब्धि वाले
Ans: (d)


Q6. ई-मेल का पूरा नाम है-
(a) इलेक्ट्रिक मेल
(b) इजी मेल
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(d) एक्सचेंज मेल
Ans: (c)


Q7. बी. एफ. स्किनर के अनुसार बच्चों में भाषा का विकास निम्नलिखित का परिणाम है?
(a) व्याकरण में प्रशिक्षण
(b) अनुकरण तथ पुनर्बलन
(c) अन्तर्जात योग्यताएँ
(d) परिपक्वन
Ans: (b)


Q8. अधिक्रमित अधिगम निम्न में से किस पर आधारित है?
(a) क्षेत्र सिद्धान्त
(b) क्रियाप्रसूत अनुकूलन
(c) गेस्टाल्ट, अधिगम सिद्धान्त
(d) परम्परागत अनुबन्धन
Ans: (b)


Q9. प्रथम उच्च स्तरीय भाषा थी?
(a) कोबेल (b) बेसिक
(c) फोट्रान (d) पास्केल
Ans: (c)


Q10. बच्चे के व्यक्तित्व के एक सूत्रीय विकास के लिए माँ-बाप को चाहिए कि वे-
(a) बच्चे को अतिसुरक्षित रखें
(b) बच्चे की तुलना लगातार दूसरे बच्चों से करें
(c) घर में अनुकूल वातावरण करवाएँ
(d) बच्चे के लिए योग्य अध्यापक का प्रबन्धन करें
Ans: (c)


Q11. यह विचार की ‘‘विकास की किसी भी अवस्था पर कुछ भी सिखाया जा सकता है।’’ व्यक्त किया है-
(a) पियाजे (b) आसुबेल
(c) ब्रूनर (d) गेने
Ans: (a)


Q12. व्यक्तिगत भिन्नता के कारक सदैव ही होते हैं?
(a) वंशानुगत
(b) सामाजिक व आ£थक
(c) संवेगात्मक एवं व्यक्तिगत
(d) पर्यावरण एवं वंशागत
Ans: (d)


Q13. सूचना एवं प्रौद्योगिकी में सम्मिलित हैं-
(a) ऑन लाइन सीखना
(b) EDUSAT के माध्यम से सीखना
(c) वेब बेस्ड सीखना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q14. कक्षा में सम्प्रेषण को प्रभावी बनाने में निम्न में से कौन सहायकमंद है?
(a) शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग
(b) शिक्षक को विषय का ज्ञान होना
(c) कक्षा में पढ़ाते समय प्रश्न पूछना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


Q15. अनुबन्धन होने के लिए घटनाओं का उपयुक्त क्रम इस प्रकार है-
(a) US-UR-CR
(b) CS-CR-UR
(c) CS-US-UR
(d) UR-US-CS
Ans: (c)


Q16. शिक्षक द्वारा ब्लैक बोर्ड का सर्वोत्तम उपयोग किया जा सकता है?
(a) शिक्षण सामग्री को लिखने के लिए
(b) विद्या£थयों को एकाग्रचित्त बनाने के लिए
(c) महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लिखने के लिए
(d) शिक्षक द्वारा स्वयं को प्रद£शत करने के लिए
Ans: (b)


Q17. पावलॉव व स्किनर निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) संरचनावाद
(b) प्रकार्यवाद
(c) व्यवहारवाद
(d) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान
Ans: (c)


Q18. प्रत्यय सम्प्राप्ति प्रतिरूप दिया है?
(a) आसुबेल (b) ब्रूनर
(c) पियाजे (d) डीवी
Ans: (b)


Q19. मुझे एक बालक में से कौन-सा शिक्षण प्रतिमान के आवश्यक तत्वों का सही युग्म है?
(a) उद्देश्य, संरचना सामाजिक प्रणाली, सहायक प्रणाली
(b) संरचना, सामाजिक प्रणाली, सहायक प्रणाली, रूपान्तरण
(c) उद्देश्य, सामाजिक प्रणाली, सहायक प्रणाली, रूपान्तरण
(d) संरचना, उद्देश्य, रूपान्तरण, सहायक प्रणाली
Ans: (a)


Q20. मुझे एक बालक दो मैं उसे जैसा आप चाहें वैसा बना सकता हूँ यह कथन किसने दिया है?
(a) गुथरी (b) पावलोव
(c) स्किनर (d) वाटसन
Ans: (d)


Q21. निम्न में से कौन-सा एक प्रणाली उपागम का पहलू नहीं है?
(a) उद्देश्य (b) संरचना
(c) प्रक्रिया (d) विषयवस्तु
Ans: (b)


Q22. ‘‘शैक्षिक तकनीकी विधियों एवं तकनीकी का विज्ञान है जिसके द्वारा शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है।’’ यह परिभाषा दी गई?
(a) शिव के. मित्रा
(b) एस.एस. कुलकर्णी
(c) आई. के. डेवीस
(d) रोबर्ट गेने
Ans: (a)


Q23. थॉर्नडाइक का सिद्धान्त जाना जाता है?
(a) संज्ञानात्मक (b) समाजवाद
(c) संयोजनवाद (d) साहचर्यवाद
Ans: (c)


Q24. बेसिक, कोबोल, फोरट्रॉन, पास्कल इत्यादि है-
(a) प्रोग्रा¯मग भाषाएँ
(b) यूटिलिटी प्रोग्राम
(c) ऑपरे¯टग सिस्टम
(d) भाषा संसाधक
Ans: (a)


Q25. ‘‘शिक्षण क्रियाओं की एक विधि हैं जो सीखने की उत्सुकता जागृत करती हैं।’’ यह किसने कहा है?
(a) क्रो एवं क्रो
(b) बी.ओ. स्मिथ
(c) क्रोनबेक
(d) हिलगार्ड
Ans: (b)


Q26. सज्ञानात्मक विकास की निम्नलिखित अवस्थाओं में से कौन-सी अवस्था का वर्णन बू्रनर द्वारा नहीं किया गया है?
(a) अधिनियम (b) प्रतिभापरकता
(c) पराधीनता (d) सांकेतिकता
Ans: (c)


Q27. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अधिगम समायोजन है
(b) अधिगम सार्वभौमिक है
(c) अधिगम हमेशा प्रेक्षणीय होता है
(d) अधिगम का परिणाम व्यवहार परिवत्रन होता है
Ans: (c)


Q28. निम्न में से कौन-सी डेनियल गोलमैन द्वारा प्रतिपादित संवेगात्मक बुद्धि की एक विशेषता नहीं है?
(a) आत्मचेतना
(b) आत्मसन्तुष्टि
(c) आत्म नियन्त्रण
(d) सामाजिक कौशल
Ans: (b)


Q29. निम्न में से अधिगम के संज्ञानात्मक अनुक्षेत्र से सम्बन्धित क्रिया हैं-
(a) अनुभूति करना
(b) स्पर्श करना
(c) क्रोधित होना
(d) कल्पना करना
Ans: (d)


Q30. अधिगम के सम्प्रत्यय निर्माण एवं समस्या समाधान जैसे घटक प्रतिपादित किए गए-
(a) संज्ञानात्मकवादी
(b) व्यवहारवादी
(c) फैकल्टी मनोवैज्ञानिक
(d) प्रतीकवादी
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *