Q1. निम्नलिखित में से शिक्षा मनोविज्ञान के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है-
(I) आत्मा के विज्ञान के रQप में (II) तर्क के विज्ञान के रQप में (III) मस्तिष्क के विज्ञान के रQप में (IV) चेतना के विज्ञान के रQप में निम्न दिए गये कोडों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (I) और (IV)
(b) (II) और (III)
(c) केवल (I)
(d) केवल (II)
Ans: (d)
Q2. किसी कक्षा में शिक्षण के समय विद्यार्थियों की आवश्यकताओं एवं रुचियों को मस्तिष्क में रखना चाहिए, निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम इस पक्ष को ध्यान में रखता है?
(a) मनोवैज्ञानिक आयाम
(b) दार्शनिक आयाम
(c) मूल्यांकन आयाम
(d) कार्यप्रणाली आयाम
Ans: (a)
Q3. निम्न में से कौन-सा शिक्षण व्यवहार नहीं है?
(a) हस्तक्षेप रहित शिक्षण
(b) एकतंत्रात्मक शिक्षण
(c) निदानात्मक शिक्षण
(d) प्रजातांत्रिक शिक्षण
Ans: (c)
Q4. वह प्रक्रिया जिसमें शिक्षक की उपस्थिति, विद्यार्थी की सहभागिता एवं उनकी सक्रियता सम्मिलित होना आवश्यक नहीं है, कहलाती है-
(1) शिक्षण (2) अनुदेशन
(3) प्रशिक्षण (4) प्रतिपादन निम्न दिये गये कोडो से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 2 और 3 (d) 1 और 4
Ans: (b)
Q5. अधिगम के रास्ते में रुकावट के कालाँश के कारण है-
(I) मानसिक थकावट (II) रुचि का न होना (III) प्रतिकूल वातावरण नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए–
(a) केवल (I)
(b) (I) और (II)
(c) (II) और (III)
(d) (I), (II) और (III)
Ans: (d)
Q6. एक सफल शिक्षक वह है जो, हो-
(I) दयालु एवं अनुशासनवादी (II) शांत एवं प्रतिक्रियाशील (III) सहनशील एवं प्रभुत्ववादी (IV) निष्क्रिय एवं सक्रिय ऊपर दिये गये कोडों से सही उत्तर का चयन कीजिए–
(a) (I) और (II)
(b) (III) और (IV)
(c) केवल (I)
(d) केवल (III)
Ans: (c)
Q7. दो या अधिक व्यक्तियों के द्वारा तथ्यों, विचारों, अभिमतों अथवा संवेगों का आदान-प्रदान कहलाता है-
(a) शिक्षण (b) सम्प्रेषण
(c) सूचना (d) अधिगम
Ans: (b)
Q8. निम्न में से कौन-सा अधिगम का ज्ञानात्मक सिद्धान्त है?
(a) अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धान्त
(b) सामीप्य सम्बन्धवाद
(c) क्षेत्रीय सिद्धान्त
(d) प्रबलन सिद्धान्त
Ans: (c)
Q9. शिक्षक के लिए पाठ योजना बनाना आवश्यक है-
(a) अनुदेशन उद्देश्य की प्राप्ति के लिए
(b) छात्रों में रQचि बनाए रखने के लिए
(c) छात्रों को व्यस्त रखने के लिए
(d) स्वयं की योग्यता बताने के लिए
Ans: (a)
Q10. बालक का आयुवर्ग जिसमें सोच विचार क्षमता शुरू हो जाती है, वह है-
(a) 1.5 से 2 वर्ष
(b) 2.5 से 3 वर्ष
(c) 3 से 4 वर्ष
(d) 4 वर्ष बाद
Ans: (b)
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावहारिक विकार नहीं है?
(a) पलायन (b) भ्रम
(c) असफलता (d) मनस्ताप
Ans: (c)
Q12. वह अधिगम, जो व्यवहार के प्रभाव का परिणाम होता है, कहलाता है-
(a) क्रियाप्रसूत अनुबन्धन
(b) अनुक्रिया अनुबन्धन
(c) अनुकूलित अनुबन्धन
(d) सकारात्मक अनुबन्धन
Ans: (a)
Q13. एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक कल्याण की स्थिति कहलाती है-
(a) मानसिक स्वास्थ्य
(b) समायोजन
(c) मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन वह अवधारणा नहीं है जिस पर शिक्षण प्रतिमान आधारित है?
(a) अनुदेशन का तरीका प्राप्य उद्देश्यों पर निर्भर होता है।
(b) सीखने के विभिन्न उद्देश्य अनेक क्रियाओं से प्राप्त नहीं किये जा सकते।
(c) सीखने की विभिन्न शैलियों के लिए अनुदेशन के विभिन्न तरीकों की आवश्यकता होती है।
(d) सीखने के सरलीकरण के लिए शिक्षक द्वारा वांछित वातावरण का सृजन किया जा सकता है।
Ans: (b)
Q15. ‘रेडियो, टेलिविजन और टेपरिकार्डर की सहायता से एक शिक्षक हर एक विद्यार्थी के द्वार पर कम लागत में पहुँच सकता है।’ यह कथन जिस उपागम की ओर संकेत करता है-
(a) हार्डवेयर उपागम
(b) इंटिग्रेटेड उपागम
(c) सिस्टम उपागम
(d) सॉफ्टवेयर उपागम
Ans: (b)
Q16. ‘संकेत, सम्प्रेषण के साधन हैं’, मुख्य संकेतों में हम सम्मिलित कर सकते हैं-
(a) बोले गये शब्द
(b) चिह्न
(c) हा-भाव
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
Q17. निम्न में से कौन-सी श्रव्य दृश्य सामग्री बहुविकल्पीय अधिगम संरचना को सुगम बनाने का अच्छा उदाहरण है?
(a) रेडियो (b) तस्वीर
(c) टेलीविजन (d) रिकोर्ड प्लेयर
Ans: (c)
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रणाली उपागम की रुपरेखा का भाग नहीं है?
(a) विद्यार्थी का पूर्व व्यवहार पहचानना
(b) उद्देश्यों का विश्लेषण
(c) उपयुक्त माध्यम का चयन
(d) उपचारात्मक अनुदेशन की व्यवस्था
Ans: (d)
Q19. सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी (आई.सी.टी.) में सम्मिलित है-
(a) इन्टरनेट
(b) शैक्षिक दूरदर्शन
(c) ई-मेल
(d) उपुर्यक्त सभी
Ans: (d)
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर सहायता- प्राप्त अनुदेशन की मूल मान्यता नहीं है?
(a) एक ही समय पर अनेक शिक्षार्थियों को अनुदेशन प्रदान करना।
(b) शिक्षार्थी की निष्पत्ति को स्वत: लिपिबद्ध करना
(c) शिक्षक एवं शिक्षार्थी के मध्य अन्त:क्रिया
(d) तकनीक के प्रयोग में विविधता
Ans: (c)
Q21. यदि किशोर शिक्षार्थी, अभिभावक व शिक्षक द्वारा बार-बार तिरस्कार एवं तंग किये जाते हैं तो इससे उत्पन्न होता/होती है,
(a) हीनता की भावनाएँ
(b) मस्तिष्क विकार
(c) भय की भावनाएँ
(d) मानसिक अवरोध
Ans: (a)
Q22. संवेगात्मक बुद्धि के सम्प्रत्यय में योग्यता सम्मिलित नहीं है-
(a) संवेगों को समझने की
(b) संवेगों को नियन्त्रण करने की
(c) संवेग उत्तेजित करने की
(d) संवेग मूल्य-निर्धारण एवं अभिव्यक्त करने की
Ans: (c)
Q23. ‘‘सीखना, आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया के द्वारा होता है।’’ हल का यह कथन संबंधित है-
(a) सीखने के सूझ के सिद्धान्त से
(b) प्रबलन सिद्धान्त से
(c) सम्बद्ध प्रति क्रिया सिद्धान्त से
(d) प्रयत्न एवं भूल के सिद्धान्त से
Ans: (b)
Q24. एक शिक्षक, जो शिक्षण-अधिगम के प्रति निर्मितवादी उपागम अपनाता है, विद्यार्थी को प्रोत्साहित करता है-
(a) समस्या हल के लिए
(b) तथ्यों को याद करने के लिए
(c) घटनाओं को पहचानने के लिए
(d) अन्य के साथ सहयोग देने के लिए
Ans: (d)
Q25. कोई भी मनोवैज्ञानिक बाधा एक किशोर विद्यार्थी की निपुणता एवं प्रभावशाली को न्यून कर सकती है तथा उत्पन्न कर सकती है-
(a) एक अस्थायी निम्न उपलब्धि प्रतिमान
(b) घनिष्ठ मित्र से अलगाव
(c) परिवार के सदस्यों से कुसमायोजन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
Q26. एक शिक्षक की शिक्षार्थी के प्रति प्राथमिक जवाबदेही है-
(I) केवल बौद्धिक विकास (II) केवल सर्वांगीण विकास (III) केवल शारीरिक विकास (IV) भाषा विकास दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए–
(a) (I) और (II)
(b) (II) और (III)
(c) केवल (IV)
(d) केवल (II)
Ans: (d)
Q27. सही जोड़े का चयन कीजिए-
(a) ग्लेशर – कम्प्यूटर आधारित शिक्षण प्रतिमान
(b) फ्लैंडर – सामाजिक अन्त: क्रिया प्रतिमान
(c) सुकरात – निष्पत्ति शिक्षण प्रतिमान
(d) फ्लैंडर – बुनियादी शिक्षण प्रतिमान
Ans: (b)
Q28. गैने के अनुसार विद्यालयी विषयों का अधिकांश अनुदेशन सीखने एवं प्रयोग से संबंधित होता है-
(a) संप्रत्यय एवं नियम से
(b) उपलब्धि से
(c) सामान्यीकरण से
(d) पृष्ठ पोषण से
Ans: (a)
Q29. विद्युत मस्तिष्क के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं ज्ञान को अद्यतन बनाने वाली सहायक सामग्री है-
(a) वी. सी. आर.
(b) सी. सी. टी. वी.
(c) टेलीविजन
(d) कम्प्यूटर
Ans: (d)
Q30. निम्न में से कौन-सा सही है?
(a) ग्राफिक्स सामग्री – प्रदर्शन, अभिनय
(b) डिस्प्ले बोर्ड सामग्री – फिल्म स्ट्रिप, स्लाइड
(c) त्रिआयामी सामग्री – मॉडल, मोबाइल
(d) श्रव्य सामग्री – फ्लैनल बोर्ड, बुलेटिन बोर्ड
Ans: (c)