Q1. रटने की आदत से क्या हानि होती है?
(a) बुद्धि कुंठित होती है
(b) पाठ्यक्रम के अतिरिक्त और कुछ पढ़ने की रुचि पैदा नहीं होती
(c) मौलिक चिन्तन में बाधा पड़ती है
(d) व्यक्तित्व का सही विकास नहीं होता
Ans: (c)
Q2. अधिगम तब तक सम्भव नहीं है, जब तक कि व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक रूप से……नहीं हो।
(a) तत्पर (b) परिपक्व
(c) सूझ-बूझ वाला (d) इनमें से सभी
Ans: (b)
Q3. ‘The Teacher’s Health’ नामक पुस्तक का लेखक है-
(a) फ्रैंडसन (b) टर्मन
(c) गेट्स (d) एलिस
Ans: (a)
Q4. उत्तर बाल्यकाल का समय कब होता है-
(a) 1 से 3 वर्ष तक
(b) 3 से 6 वर्ष तक
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) 12 से 18 वर्ष तक
Ans: (c)
Q5. शिक्षा जीवन में शिक्षा का कार्य है-
(a) अन्तर्राष्ट्रीय समझौते करना
(b) अन्तर्राष्ट्रीय तनाव बनाए रखना
(c) संयुक्त एकता का विकास करना
(d) राष्ट्रीय एकता का विकास करना
Ans: (c)
Q6. वह कौन-सा स्थान है, जहाँ बच्चे के ‘संज्ञानात्मक’ विकास को सबसे बेहतर तरीके से षरिभाषित किया जा सकता है?
(a) सभागार
(b) घर
(c) खेल का मैदान
(d) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
Ans: (d)
Q7. मानसिक विकास के लिए अध्यापक का कार्य है-
(a) बालकों को सीखने के पूरे-पूरे अवसर प्रदान करें।
(b) छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य की ओर पूरा-पूरा ध्यान दें
(c) व्यक्तिगत भेदों की ओर ध्यान देते हुए उसके लिए समुचित वातावरण की व्यवस्था करें
(d) उपर्युक्त सभी।
Ans: (d)
Q8. शिक्षा है-
(a) एक सामान्य प्रक्रिया
(b) एक सामान्य विधि
(c) जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया
(d) विद्यालयी ज्ञान तक सीमित प्रक्रिया
Ans: (c)
Q9. बच्चों का स्वभाव होता है-
(a) माता के अनुकूल
(b) पिता के अनुकूल
(c) दोनों के अनुकूल
(d) अपने मित्रों के अनुकूल
Ans: (b)
Q10. जब बालक अपनी असफलताओं के दोष को किसी ओर के ऊपर लादने की कोशिश करके अपने तनाव को कम करने का प्रयास करता है, वह विधि कहलाती है-
(a) रचनात्मक समायोजन
(b) मानसिक मनोरचनाएं
(c) स्थानपन्न समायोजन
(d) इनमें से सभी
Ans: (c)
Q11. अन्र्तमुखी बालक होता है-
(a) सभी के साथ मिलकर चलने वाला
(b) समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला
(c) एकान्त में विश्वास करने वाला
(d) स्वयं को यथार्थ के अनुकूल ढालने वाला
Ans: (c)
Q12. गिजू भाई को किस उपनाम से जाना जाता है?
(a) भाई (b) बाल गांधी
(c) चाचा (d) बाबा
Ans: (b)
Q13. शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति है-
(a) विज्ञान
(b) कला
(c) (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
Q14. भाषा एवं शारीरिक विकास में उभयनिष्ठ तत्व है-
(a) विभिन्न आयु में वृद्धि का प्रस्फुटन
(b) अनुभव पर निर्भर होना
(c) प्रशिक्षण पर निर्भर होना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (a)
Q15. बाल्यावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है-
(a) प्रबल जिज्ञासा प्रवृत्ति
(b) अनुकरण की प्रवृत्ति
(c) अन्तर्मुखी व्यक्तित्व
(d) संचय की प्रवृत्ति
Ans: (c)
Q16. ‘शिक्षा को मनुष्य और सम्पूर्ण समाज का निर्माण करना चाहिए।’ कथन है-
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. राधाकृष्णन्
(c) कुप्पूस्वामी
(d) डगलस
Ans: (b)
Q17. कक्षा नियंत्रण की सर्वोतम विधि है-
(a) प्रभुत्ववादी उपागम
(b) प्रजातांत्रिक उपागम
(c) छात्रों के दुव्र्यवहार को व्यस्तता से कम करने के उपाय
(d) निष्पक्ष रूप से विद्यालय नियमों के अनुपालन की बाध्यता
Ans: (b)
Q18. शिक्षा मनोविज्ञान का केन्द्र है-
(a) बालक (b) शिक्षक
(c) पाठ्यक्रम (d) पुस्तक
Ans: (a)
Q19. कैटिल ने व्यक्तित्व के प्राथमिक शीिल गुण बताए हैं-
(a) 12 (b) 20
(c) 10 (d) 13
Ans: (a)
Q20. बालक के व्यवहार में परिवर्तन के लिए किस व्यवहार अध्ययन की विधि का सहारा लिया जाता है?
(a) साक्षात्कार विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) उपचारात्मक विधि
(d) प्रयोगात्मक विधि
Ans: (c)
Q21. किस मनोवैज्ञानिक ने अपने अधिगम सिद्धान्त में पुनर्बलन पर सबसे पहले बल दिया?
(a) लेविन (b) स्किनर
(c) हल (d) कोहलर
Ans: (b)
Q22. 1. ‘मानसिक स्वास्थ्य आरै अधिगम से सफलता का बहुत घनिष्ठ सम्बन्ध है।’ कथन है-
(a) कुप्पूस्वामी (b) फैंडसन
(c) स्किनर (d) ड्रेवर
Ans: (b)
Q23. वह कारक जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए उत्साह बढ़ाता या घटाता है, उसे कहते हैं?
(a) अधिगम
(b) स्वधारणा
(c) अभिप्रेरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
Q24. यदि सभी छात्र आपके प्रश्न का सही उत्तर नहीं देते तो आप क्या करेंगे?
(a) प्रश्न बार-बार दोहरायेंगे
(b) छात्रों पर गुस्सा होंगे
(c) प्रश्न वहीं छोड़कर आगे बढ़ जायेंगे
(d) प्रश्न बदलकर उत्तर प्राप्त करेंगे
Ans: (d)
Q25. निम्नलिखित में से बाल-अपराध श्रेणी में रखा जा सकता है-
(a) माता-पिता की बात न मानना
(b) गन्दी भाषा का प्रयोग करना
(c) आवारागर्दी करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q26. सीखने के मुख्य नियमों के अतिरिक्त गौण नियम भी हैं, जो मुख्य नियमों को विस्तार देते हैं। गौण नियम हैं-
(a) प्रयत्न भूल का नियम
(b) बहुप्रतिक्रिया नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Ans: (b)
Q27. बाल्यावस्था होती है-
(a) 5 से 12 वर्ष तक
(b) 8 से 15 वर्ष तक
(c) 3 से 8 वर्ष तक
(d) 12 से 16 वर्ष तक
Ans: (a)
Q28. मानव विकास कुछ विशेष सिद्धांतों पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन-सा मानव विकास का सिद्धांत नहीं है?
(a) प्रतिवर्ती
(b) निरंतरता
(c) आनुक्रमिकता
(d) सामान्य से विशिष्ट
Ans: (a)
Q29. व्यक्तित्व, व्यक्ति की सम्पूर्ण प्रतिक्रियाओं एवं प्रतिक्रिया सम्भावनाओं का संस्थान है, जैसा कि उसके परिवेश में जो सामाजिक प्राणी है, उसके द्वारा आंका जाता है। यह व्यक्ति के व्यवहारों का एक समायोजित संकलन है, जो व्यक्ति अपने सामाजिक व्यवस्थापन के लिए करता है। वह कथन है-
(a) डैशील
(b) स्किनर
(c) कॉण्ट व न्यूटन
(d) शेल्डन व युग
Ans: (a)
Q30. शृंखला अधिगम में-
(a) विपरीत शब्दों का प्रयोग किया जाता है
(b) समानार्थी शब्दों का प्रयोग किया जाता है
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)