Q1. प्रकृतिवाद की शिक्षा की निम्नांकित देन (Contribution) कही जा सकती है-
(a) अध्यापक केन्द्रित शिक्षा
(b) पुस्तकीय ज्ञान
(c) बालक केन्द्रित शिक्षा
(d) उपरोक्त (a) और (c)
Ans: (c)
Q2. टर्मन के अनुसार प्रतिभाशाली बालकों की बुद्धि-लब्धि होती है-
(a) 110-120
(b) 140 से अधिक
(c) 80-90
(d) 100-130
Ans: (a)
Q3. हम दु:खी मनुष्य को देखकर भी उसकी सहायता नहीं करते, यह है-
(a) सक्रिय सहानुभूति
(b) निष्क्रिय सहानुभूति
(c) सकारात्मक सहानुभूति
(d) नकारात्मक सहानुभूति
Ans: (b)
Q4. कोलहर ने अपना अधिगम सिद्धान्त प्रतिपादित करने के लिए प्रयोग किया-
(a) अलबर्ट नामक बन्दर पर
(b) अलबर्ट नामक चिम्पांजी पर
(c) सुल्ताना नामक बन्दर पर
(d) सुल्ताना नामक चिम्पांजी पर
Ans: (d)
Q5. शिक्षण में पाठ्यक्रम सम्बन्धी क्रियाओं का प्रयोग-
(a) शिक्षण को आसान बनाने के लिए किया जाता है
(b) शिक्षक को रोचक, सुग्राही एवं प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है
(c) शिक्षण को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है(d) शिक्षण को सहायता देने के लिए किया जाता है
Ans: (b)
Q6. शिक्षक के लिए मनोविज्ञान की उपयोगिता है-
(a) बालकों का चरित्र निर्माण
(b) अनुशासन में सहायता
(c) बाल-व्यवहार का ज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q7. अभिप्रेरणा उद्दीप्त करती है-
(a) आदतों को
(b) चरित्र को
(c) क्रियाशीलता को
(d) उक्त सभी को
Ans: (c)
Q8. ‘निरन्तर रहने वाला संघर्ष कष्टदायक होने के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।’’ कथन है-
(a) डगलस (b) हॉलैण्ड
(c) मन (d) ड्रेवर
Ans: (c)
Q9. आदर्शवाद के आधारभूत सिद्धान्तों में निम्नांकित भी सम्मिलित है-
(a) विभिन्नता में एकता
(b) जीवन में सत्य स्थायी नहीं
(c) उपयोगिता का सिद्धान्त
(d) यथार्थ ही सत्य है
Ans: (a)
Q10. बालक का विकास परिणाम है-
(a) वंशानुक्रम का
(b) वातावरण का
(c) वंशानुक्रम व वातावरण की अन्त:क्रिया का
(d) उपरोक्त में से किसी का नहीं
Ans: (c)
Q11. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख कार्य है-
(a) बालक की शिक्षा में रुचि जागृत करना
(b) बालक को अभिप्रेरणा देना
(c) बालक के व्यवहार में सकारात्मक परिमार्जन करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q12. प्रथम अवस्था में सीखे गये कार्य के परिणामस्वरूप दूसरे कार्य को सीखना कठिन हो जाए तो यह प्रतिषण स्थानान्तरण के हो जाता है-
(a) विधेयात्मक (Positive)
(b) निषेधात्मक (Negative)
(c) शून्य (Zero)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
Q13. थार्नडाइक निम्न में से किस पर बल देता है?
(a) सन्तोषजनक अनुभव
(b) अभ्यास
(c) अधिगम वातावरण की तैयारी
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q14. शिक्षक अपनी कक्षा में अच्छा अनुशासन रखने में सफल हो सकता है, यदि वह-
(a) बच्चों के प्रति हमेशा कड़ा व्यवहार करे
(b) बच्चों की इच्छा के अनुसार कार्य करे
(c) बच्चों के साथ विनम्र रहे, किन्तु दृढ़ भी रहे
(d) कभी-कभी बच्चों की जिद मान लिया करे
Ans: (c)
Q15. आलपोर्ट ने व्यक्तित्व के शील के गुण से सम्बन्धित शब्द बताए थे-
(a) 100 (b) 500
(c) 4,000 (d) 4,500
Ans: (d)
Q16. जिस साक्षात्कार के माध्यम से छात्र के घर तथा वातावरण के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त की जाती हैं, वह है-
(a) सूचनात्मक साक्षात्कार
(b) परामर्श साक्षात्कार
(c) उपचारात्मक साक्षात्कार
(d) निदानात्मक साक्षात्कार
Ans: (d)
Q17. पाठ्यक्रम विकास की प्रक्रिया कब प्रारम्भ होती है?
(a) स्कूल की स्थापना के बाद
(b) यह प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है
(c) यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद
(d) उपरोक्त सभी स्थापना के बाद
Ans: (b)
Q18. शैशवावस्था के लिए उत्तम प्रशिक्षण विधि है-
(a) माण्टेसरी विधि
(b) खेल विधि
(c) किण्डरगार्टन विधि
(d) ये सभी
Ans: (d)
Q19. कक्षा वातावरण में सीखने का महत्त्वपूर्ण नियम है-
(a) रटने का नियम
(b) अबाधित विश्राम
(c) हस्तलेखन
(d) व्यवस्थित अधिगम प्रक्रिया
Ans: (c)
Q20. किशोरों की समस्याएं बहुत अनोखी होती हैं-
(a) उनके अन्दर हो रहे शारीरिक परिवर्तनों के कारण
(b) संवेगात्मक बाधाओं के कारण
(c) उनकी उन भावी जिम्मेदारियों के कारण जो उन्हें आगे चल कर निभानी है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q21. छात्रों के लिए मनोरंजन हेतु पढ़ना कार्यक्रम-
(a) गृह-कार्य के रूप में दिया जा सकता है
(b) अभिभावकों की जिम्मेदारी है
(c) स्कूल पुस्तकालय में होना बेहतर है
(d) व्यर्थ का झंझट है
Ans: (c)
Q22. अमूर्त बुद्धि का अच्छा उदाहरण नहीं है-
(a) चित्रकार (b) साहित्यकार
(c) कवि (d) व्यवसायी
Ans: (d)
Q23. ‘परसोना’ शब्द का लैटिन भाषा में अर्थ होता है-
(a) व्यक्ति के आन्तरिक गुण
(b) व्यक्ति के बाह्य गुण व आन्तरिक गुण
(c) बाहरी रूप रंग या नकली चेहरा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)
Q24. बालकों में अधिगम सम्बन्धी योग्यताओं का विकास होता है-
(a) आत्माभिव्यक्ति से
(b) रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से
(c) आत्ममंथन से
(d) सहयोगात्मक कार्यों से
Ans: (b)
Q25. अधिगम ‘प्रयास एवं भूल का सिद्धान्त’ किसने प्रतिपादित किया?
(a) थॉर्नडाइक (b) पावलॉव
(c) किर्कपैट्रिक (d) हल
Ans: (a)
Q26. बालक के लिए खेल का महत्व है-
(a) शारीरिक विकास
(b) मानसिक विकास
(c) सामाजिक विकास
(d) ये सभी
Ans: (d)
Q27. मोटे रूप में व्यक्तिगत विभेद को कितने भागों में विभाजित किया गया है-
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
Q28. ‘प्रेरणा’ होती है-
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) उक्त दोनों
(d) कोई नहीं
Ans: (c)
Q29. वातावरण का निम्न में से कौन सा प्रकार नहीं है?
(a) पारिवारिक वातावरण व विद्यालय वातावरण
(b) पास-पड़ोस का वातावरण
(c) मैत्रिक मण्डली का वातावरण
(d) व्यक्ति व उसका स्वयं का व्यक्तित्व
Ans: (d)
Q30. भूख किस प्रकार का अन्तर्नाेद (Drive) है?
(a) धनात्मक (Positive)
(b) ऋणात्मक (Negative)
(c) तटस्थ (Neutral)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)