Q1. सीखने का वह सिद्धान्त जो पूर्ण रूप से और केवल ‘अवलोकनीय व्यवहार’ पर आधारित है, सीखने के……सिद्धांत से सम्बद्ध है।
(a) रचनावादी
(b) संज्ञावादी
(c) विकासवादी
(d) व्यवहारवादी
Ans: (d)
Q2. हम जो भी नया काम करते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं। यह सम्बन्धित है-
(a) आत्मीकरण के नियम से
(b) आंशिक क्रिया के नियम से
(c) अभ्यास के नियम से
(d) परिणाम के नियम से
Ans: (a)
Q3. सबसे अधिक गहन और जटिल समाजीकरण होता है-
(a) प्रौढ़ावस्था के दौरान
(b) व्यक्ति के पूरे जीवन में
(c) किशोरावस्था के दौरान
(d) पूर्व बाल्यावस्था के दौरान
Ans: (c)
Q4. शैशव अवस्था में बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव नहीं पड़ता है-
(a) राजनैतिक गतिविधियों का
(b) विछिन्न परिवार का
(c) गृह-क्लेश का
(d) संवेगात्मक अस्थिरता का
Ans: (a)
Q5. स्टर्न के अनुसार खेल क्या है?
(a) खेल एक जन्मजात प्रवृत्ति है
(b) खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है
(c) खेल वह है जो हम करते हैं
(d) खेल एक ऐच्छिक आत्म-नियंत्रित क्रिया है
Ans: (d)
Q6. व्यक्तिगत विभेद को ज्ञात करने की विधियां हैं-
(a) बुद्धि परीक्षण
(b) व्यक्ति इतिहास विधि
(c) रुचि परीक्षण
(d) इनमें से सभी
Ans: (d)
Q7. मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय की स्थापना विश्वविद्यालय में न होकर नैदानिक परिसर में हुई थी?
(a) प्रकार्यवाद
(b) व्यवहारवाद
(c) प्रयोजनवाद
(d) मनोविश्लेषणवाद
Ans: (d)
Q8. मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए-
(a) सीखने में होने वाली कमियों का निदान और उपचार करना
(b) शिक्षार्थियों की त्रुटियाँ निकालना
(c) शिक्षार्थियों की उपलब्धि को मापना
(d) यह निर्णय लेना कि क्या विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना चाहिए
Ans: (c)
Q9. सृजनात्मक शिक्षार्थी वह है जो-
(a) पाश्र्व (लेट्रल) चिंतन और समस्या समाधान में अच्छा है
(b) ड्राइंग और पेंटिंग में बहुत विलक्षण
(c) बहुत बुद्धिमान है
(d) परीक्षा में हर बार अच्छे अंक प्राप्त करने के योग्य हैं
Ans: (a)
Q10. संघर्ष का अर्थ है-‘विरोध और विपरीत इच्छाओं में तनाव के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली कष्टदायक संवेगात्मक दशा।’ कथन है-
(a) कठोर अनुशासन
(b) पारिवारिक संघर्ष
(c) शारीरिक दोष
(d) सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
Ans: (a)
Q11. ऐसा प्रेरक जिसका अनुमान व्यक्ति के व्यवहार से किया जा सके, परन्तु व्यक्ति उसकी उपस्थिति का अनुभव नहीं करता, उसे कहते हैं-
(a) प्रणोद प्रेरक
(b) अचेतन प्रेरक
(c) चेतन प्रेरक
(d) उपयुक्त में से कोई
Ans: (b)
Q12. मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला स्थापित हुई थी-
(a) 1880 जर्मनी
(b) 1930 फांस
(c) 1879 जर्मनी
(d) 1890 स्वीडन
Ans: (c)
Q13. यदि कोई बालक एक ही कक्षा में कई वर्ष तक असफल हो जाता है, तो उसकी असफलता का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारण क्या हो सकता है?
(a) उसकी निम्न आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति
(b) उसकी शारीरिक अस्वस्थता
(c) उसकी अध्ययन में अरुचि तथा पाठ्य-विषय एवं बालक के मानसिक स्तर में पर्याप्त अन्तर
(d) उसके साथ शिक्षक द्वारा भेदभाव
Ans: (c)
Q14. जो अध्यापक काम सम्बन्धी शिक्षा दे उसमें निम्न में से कौन-सा गुण होना चाहिए-
(a) संवेगात्मक परिपक्वता
(b) विनोदी स्वभाव का
(c) काम विषय की अच्छी जानकारी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
Q15. ‘‘अनुकरण दूसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार की नकल है।’’ कथन है-
(a) रेबर्न (b) डमविल
(c) रॉस (d) मैक्डूगल
Ans: (a)
Q16. यदि कक्षा में कुछ बच्चे पढ़ने में कमजोर हों और कुछ तेज हों, तो अध्यापक के लिए क्या उचित है?
(a) विभिन्न प्रयोजनों के लिए बच्चों को योग्यता व रुचि के आधार पर समूहों में बाँट कर कार्य कराए
(b) कमजोर बच्चों को पढ़ाने का काम तेज बच्चों को सौंप दें
(c) कमजोर बच्चों को स्कूल टाइम के बाद अलग से पढ़ाएं
(d) तेज बच्चों को स्वत: पढ़ने की छूट देकर कमजोर बच्चों की ओर ध्यान दें
Ans: (c)
Q17. शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन सहायक है-
(a) रौब जमाने में
(b) सुन्दर लिखने में
(c) शिक्षण दक्षताओं के विकास में
(d) उपरोक्त सभी में
Ans: (c)
Q18. एक शिक्षक अपने लोकतांत्रिक स्वभाव के कारण विद्यार्थियों को पूरी कक्षा में कहीं भी बैठने की अनुमति देता है, कुछ शिक्षार्थी एक-साथ बैठते हैं और चर्चा करते हैं या सामूहिक पठन करते हैं, कुछ चुपचाप बैठकर अपने-अपने पढ़ते हैं, एक अभिभावक को यह पसन्द नहीं आता। इस स्थिति में निबटने का निम्न में से कौन-सा तरीका सबसे बेहतर हो सकता है?
(a) अभिभावकों को शिक्षक पर विश्वास व्यक्त करना चाहिए
(b) अभिभावकों को उस विद्यालय से अपने बच्चे को निकाल लेना चाहिए
(c) अभिभावकों को प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत करनी चाहिए
(d) अभिभावकों की प्रधानाचार्य से अनुरोध करना चाहिए कि वे उनके बच्चे का अनुभाग बदल दें
Ans: (a)
Q19. बहरे बच्चे को पढ़ाने की एक विधि है-
(a) मौन वाचन
(b) आत्मीकरण
(c) अंगुलिवाचन
(d) ये सभी
Ans: (b)
Q20. ‘‘व्यक्ति का जितना भी मानसिक विकास होता है, उसका आधा तीन वर्ष की आयु तक हो जाता है।’’ कथन है-
(a) एडलर (b) क्रो व क्रो
(c) स्ट्रैंग (d) गुड.एन.एफ.
Ans: (d)
Q21. शिक्षा मनोविज्ञान का केन्द्र है-
(a) बालक (b) शिक्षक
(c) पाठ्यक्रम (d) पुस्तक
Ans: (a)
Q22. बाल मनोविज्ञान में अध्ययन किया जाता है-
(a) बालक के जन्म से लेकर बाल्यावस्था तक का
(b) बालक के जन्म से पूर्व गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का
(c) बालक के जन्म से लेकर प्रौढ़ावस्था तक का
(d) बालक के जन्म से लेकर युवावस्था तक का
Ans: (b)
Q23. ‘‘अवधान, विचार की किसी वस्तु को मस्तिष्क के सामने स्पष्ट रूप से उपस्थित करने की प्रक्रिया है।’’ कथन है-
(a) डमविल (b) रॉस
(c) वेलेण्टाइन (d) स्किनर
Ans: (b)
Q24. पांच वर्ष के बच्चे के लिए स्कूल में किस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होता चाहिये?
(a) खेल-कूद की सामूहिक क्रियाएं
(b) बालक को अपने पर्यावरण को उलटने-पलटने की स्वतंत्रता देना
(c) क्रिया द्वारा अधिगम से सम्बन्धित क्रियाएं
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q25. ‘‘बालकों के प्रयास की इच्छा जीवित रखिए।’’ कथन है-
(a) भाटिया का
(b) जेम्स का
(c) क्रो एवं क्रो का
(d) डमविल का
Ans: (b)
Q26. ‘Personality’ शब्द का उद्गम-
(a) लैटिन भाषा से हुआ है
(b) ग्रीक भाषा से हुआ है
(c) संस्कृत भाषा से हुआ है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
Q27. ‘सीखना विकास की प्रक्रिया है।’ कथन है-
(a) बाल्यावस्था (b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था (d) इनमें से सभी
Ans: (b)
Q28. वैयक्तिक इतिहास विधि के जरिए निम्नलिखित में से किस प्रकार बालकों का व्यक्तिगत अध्ययन किया जाता है?
(a) पिछड़े बालक
(b) प्रतिभाशाली बालक
(c) अपराधी बालक
(d) वे सभी
Ans: (d)
Q29. गृहकार्य तभी उपयोगी होगा, जब वह-
(a) छात्रों के दैनिक जीवन से सम्बन्धित हो
(b) छात्रों को परीक्षा पास करने में सहायक हो
(c) छात्रों की योग्यता के अनुरूप हो
(d) छात्रों में कठिन परिश्रम करने की आदत डाले
Ans: (c)
Q30. बालकों के विकास की किस अवस्था को सबसे कठिन काल के रूप में माना जाता है?
(a) स्पेन्सर (b) वुडवर्थ
(c) क्रो व क्रो (d) क्रोनबैंक
Ans: (c)