Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. एक बालक के समाजीकरण हेतु अध्यापक द्वारा अपनायी गयी निम्नलिखित में से कौन-सी प्रविधि उपयुक्त नहीं है?
(a) प्रत्यक्ष शिक्षण
(b) तादात्मीकरण
(c) प्रजातन्त्रीय अनुशासन
(d) अति-संरक्षण
Ans: (d)


Q2. किशोरावस्था में बालकों को सहयोग देने के लिए आवश्यक है-
(a) अभिप्रेरणा
(b) गलती निकालना
(c) आलोचना करना
(d) नकारात्मक व्यवहार करना
Ans: (a)


Q3. समेकित शिक्षा से तात्पर्य है
(a) व्यक्तिगत भिन्नताओं को सामान्य कक्षा-कक्ष में पूरा करना
(b) व्यक्तिगत भिन्नताओं को विभिन्न कक्षा-कक्षों में पूरा करना
(c) व्यक्तिगत भिन्नताओं को विशिष्ट विद्यालयों में पूरा करना
(d) व्यक्तिगत भिन्नताओं को घर पर अनुदेशन देकर पूरा करना।
Ans: (a)


Q4. एक किशोर के संवेगों के विषय में निम्नलिखित में से गलत कथन कौन-सा है?
(a) संवेग अभिव्यक्ति अधिगम द्वारा परिवर्तित होती है
(b) संवेग स्थायी होता है
(c) प्रत्येक संवेग से एक भावना जडुी . होती है
(d) संवेग बाह्य उद्दीपनों से जाग्रत होता है।
Ans: (b)


Q5. छात्रों में नैतिक मूल्यों का प्रभावी रूप से विकास किया जा सकता है, यदि अध्यापक-
(a) बार-बार मूल्यों की बात करें।
(b) स्वयं उन पर आचरण करें।
(c) महान व्यक्तियों की कहानियाँ सुनाएं।
(d) देवी-देवताओं की बातें करें।
Ans: (b)


Q6. किशोरावस्था में व्यवहार व मनोवृत्ति पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है-
(a) शिक्षक का
(b) माता-पिता का
(c) संगी-साथियों का
(d) चलचित्रों का
Ans: (c)


Q7. अभिभावकों और अध्यापकों द्वारा किशोर से व्यवहार की सर्वोत्तम विधि है-
(a) एकतन्त्रीय (b) अनुज्ञात्मक
(c) प्रजातान्त्रिक (d) नियंत्रणात्मक
Ans: (c)


Q8. विवेचनात्मक चिन्तन व्यक्ति में वे योग्यताएँ और कौशल विकसित करने में सहायक है, जो है-
(a) मूर्त अनुभव प्रदान करना।
(b) उचित व्याख्या, विश्लेषण, मूल्यांकन और निष्कर्ष निकालना।
(c) कुछ उत्पन्न करना और निर्माण करना।
(d) प्रतिक्रिया की विधियों का चिन्तन करना।
Ans: (a)


Q9. एक किशोर अपने बायें हाथ से कार्य करता है, जैसे खाना लेना या लिखना, इस विकास का कारण है-
(a) वंशानुगत व्यवहार
(b) विकासात्मक व्यवहार
(c) गलत व्यवहार
(d) सभी विकल्प सही हैं
Ans: (b)


Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा किशोरावस्था में सामाजिक विकास का एक लक्षण नहीं है?
(a) अपने वय समूह का एक सक्रिय सदस्य होना
(b) विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होना
(c) मैत्री संबंधों में भारी कमी होना
(d) विशिष्ट रुचियों में विस्तार होना
Ans: (c)


Q11. ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ का उद्देश्य है
(a) केवल बालक की तर्कशक्ति का मूल्यांकन करना।
(b) विकास के सभी पक्षों का मूल्यांकन करना।
(c) केवल छात्र के ज्ञान का मूल्यांकन करना।
(d) केवल छात्र की समझ का मूल्यांकन करना।
Ans: (b)


Q12. संगणना अशक्तता समस्या सम्बन्धित है-
(a) शुद्ध बोलने से
(b) गलतियों के बिना लिखने से
(c) सही सूचना (संकेत) सुनने से
(d) गणितीय गणनाएँ करने से
Ans: (d)


Q13. अधिगम प्रतिफल का तात्पर्य है-
(a) बालक के व्यवहार में होने वाला परिवर्तन।
(b) शिक्षक की शिक्षण विधियों में परिवर्तन।
(c) पाठ्यवस्तु का परिमार्जन।
(d) पाठ्यवस्तु का पूर्ण होना।
Ans: (a)


Q14. निम्नलिखित में से कौन-सी सृजनात्मक बालक की विशेषता (योग्यता) नहीं है?
(a) विस्तारता (b) मौलिकता
(c) विशुद्धता (d) नवीनता
Ans: (c)


Q15. बालकों के व्यक्तिगत विभेदों को पूरा करने में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान उपयुक्त नहीं है?
(a) उनकी योग्यताओं का आकलन होना चाहिए।
(b) उपयुक्त सुविधा और सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
(c) उन्हें चिन्हित (लेबल) कर देना चाहिए।
(d) व्यक्तिपरकता अनिवार्य करना चाहिए।
Ans: (c)


Q16. सवं गेों का विभदेी करण किस समय होता है?
(a) बच्चे के जन्म के समय
(b) शैशवावस्था के दौरान
(c) किशोरावस्था के दौरान
(d) वयस्कावस्था के दौरान
Ans: (b)


Q17. आनुवंशिक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करती है-
(a) बालक के भावनात्मक विकास में
(b) बालक के सामाजिक विकास में
(c) बालक के शारीरिक विकास में
(d) बालक के सांस्कृतिक विकास में
Ans: (c)


Q18. किशोरों के साथ, विशेष रूप से असमायोजित किशोरों के साथ कार्य करते समय क्या उचित नहीं है?
(a) आलोचनात्मक उपागम
(b) प्रजातांत्रिक उपागम
(c) संग्रहित उपागम
(d) आदर्श उपागम
Ans: (a)


Q19. वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षणों की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
(a) विश्वसनीयता (b) वस्तुनिष्ठता
(c) वैधता (d) व्यक्तिनिष्ठता
Ans: (d)


Q20. एक अच्छे अध्यापक के लिए सीखने के सिद्धान्तों की जानकारी आवश्यक है, क्योंकि-
(a) इससे अनुशासन बनाए रखने में सहायता मिलती है।
(b) पाठ्यवस्तु को रोचक बनाने में सहायता मिलती है।
(c) पाठ्यवस्तु को सरल तरीके से समझाने में सहायता मिलती है।
(d) इससे समय की बचत होती है।
Ans: (c)


Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का एक थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित अधिगम का प्राथमिक नियम है?
(a) सादृश्य का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) आत्मीकरण का नियम
(d) मनोवृत्ति का नियम
Ans: (b)


Q22. निर्मितिवादी कक्षा-कक्ष की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ हैं?
(a) छात्रों द्वारा प्रयोग की योजना बनाना, निष्कर्ष निकालना और अपने निष्कर्षों की तुलना करना।
(b) ज्ञान वस्तुनिष्ठ, सार्वभौमिक और पूर्ण है।
(c) अध्यापक आधिकारिक ज्ञान छात्रों को स्थानान्तरित करता है।
(d) छात्र ‘सही’ उत्तर को तलाशते हैं।
Ans: (a)


Q23. एक बालक का सृजनात्मकता का स्तर औसत है, अकादमिक उपलब्धि उच्च है तथा सामाजिक विकास का स्तर कमजोर है, यह उदाहरण है-
(a) अन्तर वैयक्तिक अन्तर
(b) अन्तरा वैयक्तिक अन्तर
(c) वैयक्तिक अन्तर
(d) मापन योग्य वैयक्तिक अन्तर
Ans: (b)


Q24. पियाजे के अनुसार बालक सभी श्रेणियों की समस्याओं पर तार्किक विचार लागू करने में योग्य हो जाता है, यह विकास निम्नलिखित में से कौन-सी अवधि में होता है?
(a) औपचारिक क्रियात्मक अवधि
(b) मूर्त क्रियात्मक अवधि
(c) पूर्व-क्रियात्मक अवधि
(d) इन्द्रिय गति अवधि
Ans: (a)


Q25. कुछ लोग नए लोगों में आसानी से समायोजित हो जाते हैं क्योंकि उनमें उच्च-
(a) बुद्धि लब्धि (I.Q.) होती है।
(b) शैक्षिक लब्धि (A.Q.) होती है।
(c) सांवेगिक लब्धि (E.Q.) होती है।
(d) आध्यात्मिक लब्धि (S.Q.) होती है।
Ans: (c)


Q26. वह आन्तरिक मानसिक दशा जो किसी व्यवहार को आरम्भ करने, निर्देशित करने तथा बनाए रखने को प्रवृत्त करती है, कहलाती है-
(a) अभिरुचि (b) अभिधारणा
(c) अभिवृत्ति (d) अभिप्रेरणा
Ans: (d)


Q27. एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है। उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ है-
(a) आन्तरिक प्रेरणा
(b) बाह्य प्रेरणा
(c) गणितीय प्रेरणा
(d) आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा
Ans: (d)


Q28. विकास सामान्यत: सिर से पाँव की तरफ अग्रसर होता है, विकास का यह सिद्धान्त कहलाता है
(a) द्विपाश्र्व से एकपार्श्वीय
(b) प्रोक्सिमोडिस्टल (अन्दर से बाहर की ओर)
(c) सामान्य से विशिष्ट
(d) शिरोपदीय
Ans: (d)


Q29. ‘मैं किसी की परवाह नहीं करता’ ऐसी अभिवृत्ति वाले बच्चों के व्यवहार को क्या कहते हैं?
(a) आक्रामकता
(b) सुरक्षात्मकता
(c) अस्वीकरन
(d) पश्चगमन
Ans: (d)


Q30. अधिगमकर्ता केन्द्रित उपागम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से जो कथन गलत है, वह है-
(a) यह अधिगमकर्ता की योग्यताओं, क्षमताओं और अधिगम शैली का ध्यान रखता है।
(b) यह अन्वेषण, अवलोकन और खोज के महत्व पर बल देता है।
(c) यह अध्यापक द्वारा अधिगमकर्ता को ज्ञान स्थानान्तरण पर बल देता है।
(d) यह अनुभवजन्य-अधिगम, समस्या- समाधान, सम्प्रत्यय-मानचित्र तथा सृजनशील- लेखन जैसी विधियों का प्रयोग करता है।
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *