Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. बालकों में व्यक्तिगत विभेद का मुख्य कारण है-
(a) विद्यालयों की गुणवत्ता
(b) माता-पिता की शिक्षा
(c) शारीरिक भिन्नता
(d) मानसिक गुण
Ans: (d)


Q2. सामाजिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका सामान्यत: अदा करते हैं-
(a) नारी संगठन
(b) विद्यालयी संगठन
(c) छात्र
(d) शिक्षा आयोग
Ans: (b)


Q3. बाद में सीखी गई सामग्री यदि पूर्व में सीखी गई सामग्री के धारण में अवरोध पैदा करे तो इस प्रक्रिया को कहेंगे-
(a) बाहय अवरोध
(b) पश्चोन्मुखी अवरोध
(c) पूर्वोत्मुखी अवरोध
(d) आंतरिक अवरोध
Ans: (b)


Q4. बुद्धि विषय में आधुनिक अवधारणा है-
(a) मस्तिष्क में तर्क करने का गुण
(b) अनुभव से प्राप्त करने की योग्यता
(c) जीवन की समस्याओं को हल करने का गुण
(d) नवीन परिस्थितियों के प्रति समायोजन का गुण
Ans: (c)


Q5. विस्मरण के प्रयोग स्वयं पर किसने किये हैं-
(a) बरदाईमर (b) एबिगहास
(c) मैस्लो (d) हल
Ans: (b)


Q6. कौन-सा सूत्र सही है-
(a) परिपक्वता + अधिगम = विकास
(b) परिपक्वता × अधिगम = विकास
(c) परिपक्वता + विकास = अधिगम
(d) विकास + अधिगम = परिपक्वता
Ans: (a)


Q7. निरर्थक शब्द का निर्माण सर्वप्रथम किसने किया-
(a) थॉर्नडाइक (b) एडवर्ड
(c) एबिंगहास (d) एरिक
Ans: (c)


Q8. निम्नलिखित में से परिवार सम्बन्धित बाल अपराध का कारक कौन-सा है-
(a) विघटित परिवार
(b) समाज में भ्रष्टाचार
(c) विद्यालय से भागना
(d) शिक्षक प्रशिक्षण में कमी
Ans: (a)


Q9. एक सफल इंटीरियर डिजाइनर में किस तरह की बुद्धि की प्रबलशीलता होती है-
(a) अमूर्त बुद्धि
(b) मूर्त बुद्धि
(c) सामाजिक बुद्धि
(d) सामान्य बुद्धि
Ans: (a)


Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का अभिकरण नहीं है-
(a) घर (b) विद्यालय
(c) संसद (d) मिडिया
Ans: (c)


Q11. किसने मूलभूति विश्वास बनाम अविश्वास को विकास की प्रथम अवस्था के रूप में प्रस्तावित किया-
(a) फ्रॉयड (b) पियाजे
(c) फ्रोम (d) एरिक्सन
Ans: (d)


Q12. पूर्णतय: प्रकार्यशील व्यक्ति का सम्प्रत्यय किसने दिया-
(a) कार्ल रोजर्स
(b) सिग्मण्ड फ्रायड
(c) फ्रांसिस गाल्टन
(d) ईवान पॉवलाव
Ans: (a)


Q13. निर्जीव वस्तुओं को सजीव गुण देने वाली प्रकृति को पियाजे ने क्या नाम दिया-
(a) कल्पना (b) केन्द्रीयकरण
(c) सजीव चिंतन (d) वस्तु स्थैतर्य
Ans: (c)


Q14. निम्न में से किसका संबंध मूल दुश्चिंता एवं मूल शत्रुता के सम्प्रत्ययों से है-
(a) कोनरेड लोरेन्ज
(b) क्लार्क हल
(c) करेन हानि
(d) सी.जी. युंग
Ans: (c)


Q15. निम्न में से कौन-सी प्रेक्षण विधि में प्रेक्षाणकर्ता प्रेषित व्यक्तियों के समूह का सदस्य बन जाता है-
(a) नियन्त्रित (b) प्रतिभागी
(c) अप्रतिभागी (d) अनियन्त्रित
Ans: (b)


Q16. सूर्य बच्चे के साथ-साथ चलता है उसके मुड़ने का अनुकरण करता है, और बच्चे के वात सुनता है। ‘‘यह कथन बालक के किस गुण/लक्षण की ओर इंगित करता है-
(a) पराहम् केन्द्रीयता
(b) केन्द्रीयता
(c) सजीव चिंतन
(d) वस्तु स्थैतर्य
Ans: (c)


Q17. स्मृति का अंग कौन-सा नहीं है-
(a) अधिगम (b) चिंतन
(c) धारणा (d) पुन:स्मरण
Ans: (b)


Q18. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है-
(a) परिवार का वातावरण
(b) धार्मिक वातावरण
(c) परिवार की सामाजिक स्थिति
(d) परिवार का वार्षिक स्थिति
Ans: (b)


Q19. ADHD (Attention Deficiet Hyproctivity Disorder) है-
(a) वाणी विकृति
(b) अवधान विकृति
(c) भाषा विकृति
(d) सम्प्रेषण विकृति
Ans: (b)


Q20. भारत के संविधान में कौन-सा अनुच्छेद शिक्षा के अधिकार का प्रावधान करता है-
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21 के
(d) अनुच्छेद 32
Ans: (c)


Q21. निम्न में से कौन-सा कारक समस्या समाधान में बाधक हो सकता है-
(a) रूचि
(b) बुद्धि
(c) मानसिक वृति
(d) पूर्व अधिगम सार
Ans: (c)


Q22. मंदितमना बालकों को शिक्षित करते समय शिक्षिक को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे-
(a) व्यवसायी संबंधी कौशल सीख ले
(b) सामान्य बालकों की बराबरी करने के लिए अधिक मेहनत करें
(c) परीक्षा पार कर ले
(d) खेलने में अधिकांश समय व्यतीत करे
Ans: (a)


Q23. एक व्यक्ति जो विभिन्न संवेगों की पहचान तथा महसूस करने और संवेगों पर नियन्त्रण की उच्च योग्यता रखते हैं, उच्च होगा-
(a) E.Q. (b) I.Q.
(c) M.Q. (d) P.Q.
Ans: (a)


Q24. एक बालक जिसकी दृश्य संसार का शुद्धता से प्रत्यक्षित करने की समता अधिक है वह उच्च होगा-
(a) भाषात्मक बुद्धि पर
(b) संगीतात्मक बुद्धि
(c) स्थानीक बुद्धि पर
(d) अंतरवैयक्ति बुद्धि पर
Ans: (c)


Q25. किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अन्तर्वस्तु का निर्धारण करती है-
(a) फ्रॉयड (b) वुण्ड
(c) पियाजे (d) वहार्फ
Ans: (c)


Q26. उपलब्धि आवश्यकता किस प्रकार का अभिप्रेरक है-
(a) जैविकीय (b) प्राथमिक
(c) सामाजिक (d) असामाजिक
Ans: (c)


Q27. ‘‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड परिणाम था’’
(a) कोठारी आयोग का
(b) एन.सी.एफ. 2005 का
(c) एन.पी.ई. 1986 का
(d) एन.सी.एफ. 2000 का
Ans: (c)


Q28. किसका मानना था कि भाषा ने केवल विचार का निर्धारण करती है अपितु इससे पहले भी उत्पन्न होती है-
(a) व्हार्फ (b) पियाजे
(c) वाइगोत्सकी (d) मास्लो
Ans: (c)


Q29. 4 H (हेड), हार्ट हैड तथा हैल्थ की अवधारणा किसके द्वारा दी गई-
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जीन पियाजे
Ans: (a)


Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्य बुनियादी शिक्षा द्वारा विकसित किया जाता है-
(a) प्रतिस्पर्धा
(b) सम्पन्नता
(c) श्रम के प्रति सम्मान
(d) राष्ट्रवाद
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *