Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका सही नहीं है-
(a) कुछ नजदीक विश्वसनीय मित्र हो
(b) अपनी समस्याएं अपने तक रखे
(c) कुछ मनोरंजन की अभिरूचि रखे
(d) किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से अपनी समस्याओं की चर्चा करे
Ans: (b)


Q2. यदि एक बालक कक्षा का औसत कार्य नहीं कर पाता है, वह है-
(a) पिछड़ा बालक
(b) मंद बुद्धि बालक
(c) मूर्ख बालक
(d) शैतान है
Ans: (a)


Q3. सी.ए.टी. किसके लिए तैयार किया गया है-
(a) 3 से 11 वर्ष के बालकों के लिए
(b) 3-5 वर्ष के बालकों के लिए
(c) 10-15 वर्ष के बालकों के लिए
(d) 15-20 वर्ष के बालकों के लिए
Ans: (a)


Q4. अंतर्मुखी व्यक्तित्व लोग रूचि रखते हैं-
(a) स्वयं में
(b) दूसरों में
(c) भगवान में
(d) अंधविश्वास में
Ans: (a)


Q5. निम्न में से कौन-सा प्रक्षेपी परीक्षण है-
(a) टी.ए.टी.
(b) 18 पी.एफ.
(c) एम.बी.टी.आई.
(d) डी.ए.टी.
Ans: (a)


Q6. बुद्धि का त्रिआयामी मॉडल का प्रतिपादन किसने दिया था-
(a) गिलफोर्ड ने
(b) फ्रायड ने
(c) पियाजे ने
(d) वुडवर्थ ने
Ans: (a)


Q7. पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार कौन-सी अवस्था में बच्चों में उस चिन्तन का विकास होता है जिसमें अनुत्क्रमणीयता होती है-
(a) प्राक संक्रियात्मक अवस्था
(b) प्राक् निष्क्रियात्मक अवस्था
(c) चयनात्मक अवस्था
(d) भावनात्मक अवस्था
Ans: (a)


Q8. कौन-सी अवस्था में बालक सूचनाओं को संगठित करने, वैज्ञानिक तर्क देने तथा परिकल्पना का निर्माण करने की योग्यता रखता है-
(a) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
(b) अनौपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
(c) परऔपचारिक निष्क्रियात्मक अवस्था
(d) बहुऔपचारिक निष्क्रियात्मक अवस्था
Ans: (a)


Q9. प्रभावशाली शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है कि-
(a) वह अपने विषय को अच्छी प्रकार जानता हो
(b) वह अपने विद्यार्थियों से अधिकतम संभव अन्तर्कियाएं करे
(c) उसे शिक्षण विधियों का पूरा ज्ञान हो
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q10. फ्रॉयड ने ऊर्जा का वितरण व्यक्तित्व विकास के जिन स्थलों पर किया है, उनके नाम हैं-
(a) इदम, अहम व पराहम
(b) अहम्, पराहम व इद्म
(c) इदम व अहम
(d) पराहम व इद्म
Ans: (a)


Q11. किंडरगार्टन किस भाषा का शब्द है-
(a) जर्मन (b) फ्रांसिसी
(c) इटेलियन (d) रूसी
Ans: (a)


Q12. बालक में सृजनात्मकता की शक्ति कहलाती है-
(a) अन्तर्निहित शक्ति
(b) नवीन क्षमता
(c) उत्पादन क्रिया
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q13. निम्नलिखित में से कौन-से विशिष्ट बालकों की श्रेणी में नहीं आते हैं-
(a) पिछडे़ बालक
(b) विकलांग बालक
(c) लम्बे बालक
(d) मंदबुद्धि बालक
Ans: (c)


Q14. किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए वर्षभर निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना कहलाती है-
(a) वार्षिक योजना
(b) छमाही योजना
(c) पंचवर्षीय योजना
(d) द्विवर्षीय योजना
Ans: (a)


Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण अच्छा नहीं माना जाता है-
(a) जिसमें बच्चे अध्यापक की आज्ञा का पालन करें और सवाल न पूछे
(b) जिसमें बच्चे प्रश्न पूछे व अपनी अलग राय व्यक्त करें
(c) जिसमें शिक्षक बच्चों के अनुभवों का उपयोग करे
(d) जिसमें बच्चों का अवलोकन, विश्लेषण एवं सामान्यीकरण का अवसर मिले।
Ans: (a)


Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा अभिकरण नहीं है-
(a) घर (b) संसद
(c) विद्यालय (d) मिडिया
Ans: (b)


Q17. निम्न में से किसने बच्चों के वस्तु स्थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की-
(a) पियाजे (b) फेस्टिगर
(c) एरिक्सन (d) बैलाक
Ans: (a)


Q18. निम्न में से व्यवहारवादी नहीं है-
(a) जे.बी. वाटसन
(b) इयान पॉवलाव
(c) बी.एफ. स्कीनर
(d) सिगमण्ड फ्रायड
Ans: (d)


Q19. बुद्धि के क्रियात्मक परीक्षण उपयोगी है-
(a) बालकों के लिए
(b) गूंगे व बहरो के लिए
(c) निरक्षरों के लिए
(d) सभी के लिए
Ans: (d)


Q20. वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया-
(a) कार्ल पियरसन ने
(b) मैक्डूगल ने
(c) मैण्डल ने
(d) पॉवलाव में
Ans: (c)


Q21. सीखने की खेल विधि उपयोगी है-
(a) बाल्यावस्था के लिए
(b) पूर्व बाल्यावस्था के लिए
(c) युवावस्था के लिए
(d) परिपक्वावस्था के लिए
Ans: (b)


Q22. ‘विचारों, भावनाओं तथा अभिवृत्तियों का संयुक्त रूप जो व्यक्ति उनके स्वयं के बारे में रखते हैं-
(a) शरीर प्रतिमा (b) स्वज्ञान
(c) स्व प्रत्यय (d) शरीर ज्ञान
Ans: (c)


Q23. निम्न में से शिक्षण का कौन-सा कक्षागत व्यवहार कक्षा में निरंकुश वातावरण का निर्माण नहीं करता है-
(a) निर्देश देना
(b) डांटना
(c) व्यंग्य करना
(d) विचारों का स्वीकार करना
Ans: (d)


Q24. अग्रिम संगठक प्रतिमान के प्रवर्तक है-
(a) मैक्लिलैण्ड
(b) डेविड आसुबैल
(c) रिचर्ड सकमेन
(d) बी.एफ. स्कीनर
Ans: (b)


Q25. मानकीकृत परीक्षण का अर्थ है-
(a) विश्वसनीयता (b) वैधता
(c) मानक (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q26. किसे किशोर मनोविज्ञान के पिता के नाम से जाना जाता है-
(a) स्टेनले हाल (b) गेरिसन
(c) गैसेल (d) थार्नडाइक
Ans: (a)


Q27. भाषायी सापेक्षता प्राककल्पना किसने प्रतिपादित की-
(a) पियाजे (b) युंग
(c) वाइगोटस्की (d) व्हार्फ
Ans: (d)


Q28. एक प्रमाणीकृत परीक्षण में होता है?
(a) विश्वसनीयता एवं वैधता
(b) निबन्धात्मक प्रश्न
(c) मौखिक प्रश्न
(d) प्रायोगिक प्रश्न
Ans: (a)


Q29. ‘ए बायोग्राफिकल स्केच ऑफ इन्फेन्ट’ किसने लिखी-
(a) प्रियर (b) शिन
(c) डार्विन (d) स्टर्न
Ans: (c)


Q30. एडवर्ड डी. बोनो ने गिलफोर्ड के अपसारी चिंतन के संप्रत्यय को क्या नाम दिया-
(a) उदग्र चिंतन
(b) क्षैतिज चिंतन
(c) बहुसांस्कृतिक चिंतन
(d) पार्श्िवक चिंतन
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *