Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. सामाजिक नियमों व कानूनों के विरुद्ध व्यवहार करने वाला बालक कहलाता है-
(a) बाल अपराधी
(b) बुद्धिमान
(c) बुद्धिहीन
(d) पाखंडी
Ans: (a)


Q2. मनोवैज्ञानिक का क्षेत्रवादी सिद्धांत दिया-
(a) भाटिया ने
(b) कुर्तलेबिन ने
(c) वाटसन ने
(d) फ्रांसिस गाल्टन ने
Ans: (b)


Q3. नवोदय विद्यालय बने हैं-
(a) ग्रामीण प्रतिभावान बच्चों के लिए
(b) अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए
(c) आरक्षण वाले बच्चों के लिए
(d) गरीबों के लिए
Ans: (a)


Q4. बाल मनोविज्ञान संबंधित है-
(a) विकासात्मक अवस्था
(b) बालक की सामाजिक अन्तक्रिया
(c) परिपक्वता एवं अनुवांशिक प्रभाव
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q5. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रश्नों का मूल्यांकन करते समय वस्तुनिष्ठता बनाया रखना कठिन है-
(a) निबंधात्मक प्रश्न
(b) बहुविकल्पात्मक प्रश्न
(c) मिलाने वाले प्रश्न
(d) रिक्त स्थान की पूर्ति वाले प्रश्न
Ans: (a)


Q6. ‘एमिल’ नामक किताब जिसमें एक काल्पनिक बालक की शिक्षा का उल्लेख है, के लेखक हैं-
(a) रूसी (b) वाटसन
(c) फ्रांसिस गाल्टन (d) थस्र्टन
Ans: (a)


Q7. व्यवहार वाद सम्प्रदाय की स्थापना की-
(a) वाटसन
(b) जीन पियाजे
(c) थस्र्टन
(d) बाकर मेंहदी और पासी
Ans: (a)


Q8. डिस्लेक्सिया में बच्चों को परेशानी होती है-
(a) पढ़ने लिखने में
(b) सोचने समझने में
(c) याद करने में
(d) ध्यान रखने में
Ans: (a)


Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य शिक्षा के अंतर्गत नहीं आता है-
(a) सामाजिक कौशलों का विकास
(b) नागरिकता की शिक्षा
(c) समूह में समायोजन की क्षमता का विकास
(d) संगीत अधिक्षमता का विकास
Ans: (d)


Q10. बाल अपराध का मनोवैज्ञानिक कारण है-
(a) अवरुद्ध इच्छा
(b) युद्ध
(c) गुण-सूत्र
(d) यौनांगों का तीव्र विकास
Ans: (a)


Q11. शिक्षा मनोविज्ञान जरूरी है-
(a) शिक्षक के लिए
(b) छात्र के लिए
(c) अभिभावकों के लिए
(d) सभी के लिए
Ans: (a)


Q12. जान डीवी ने कहा है-
(a) विद्यालय एक विशिष्ट वातावरण है
(b) विद्यालय एक साधारण वातावरण है
(c) विद्यालय एक तकनीकी वातावरण है
(d) विद्यालय एक अनौपचारिक वातावरण है
Ans: (a)


Q13. मनोविज्ञान है-
(a) आत्मा का विज्ञान
(b) मस्तिष्क का विज्ञान
(c) चेतना का विज्ञान
(d) व्यवहार का विज्ञान
Ans: (d)


Q14. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता है-
(a) पारितोषिक देकर
(b) उदाहरण देकर
(c) ताड़ना देकर
(d) सजा देकर
Ans: (b)


Q15. शिक्षा मनोविज्ञान सहायक है-
(a) स्वयं को समझने में
(b) बालक को समझने में
(c) मिश्रण विधियों के चयन में
(d) संपूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया में
Ans: (d)


Q16. शिक्षा मनोविज्ञान का मुख्य केन्द्र है-
(a) बालक (b) शिक्षक
(c) पाठ्यक्रम (d) अभिभावक
Ans: (a)


Q17. किस प्रकार के तर्क में एक व्यक्ति विशिष्ट तथ्यों में सामान्य निष्कर्ष की ओर बढ़ता है-
(a) आगनात्मक (b) निर्गमानात्मक
(c) प्रश्नात्मक (d) उत्तरात्मक
Ans: (a)


Q18. निम्न में से शैक्षिक मनोविज्ञान का क्षेत्र नहीं है-
(a) सीखने की प्रक्रिया
(b) मापन तथा मूल्यांकन
(c) खेलों का प्रशिक्षण
(d) पाठ्यक्रम निर्माण
Ans: (c)


Q19. बालक के भाषा विकास में मुख्य योगदान देने वाली संस्था है-
(a) परिवार
(b) विद्यालय
(c) जन-संचार माध्यम
(d) पत्र-पत्रिकाएं
Ans: (a)


Q20. शिक्षण की किंडरगार्टन पद्धति आधारित है-
(a) प्रोजेक्ट पद्धति
(b) खेल विधि
(c) सर्वेक्षण विधि
(d) ह्यूरिस्टिक विधि
Ans: (b)


Q21. बुलिमिया है-
(a) अवधान विकृति
(b) भोजन ग्रहण विकृति
(c) पठन विकृति
(d) गणन विकृति
Ans: (b)


Q22. आधुनिक शिक्षा मनोविज्ञान का अनुप्रयोग आधारित है-
(a) व्यक्तिगत विभिन्नताओं पर
(b) धर्म पर
(c) वर्ग पर
(d) विद्यालय प्रबंधन पर
Ans: (a)


Q23. दल शिक्षण विधि में दल का निर्माण किनका होता है-
(a) शिक्षक व छात्रों का
(b) सिर्फ छात्रों का
(c) सिर्फ शिक्षकों का
(d) नेताओं का
Ans: (a)


Q24. निम्न में से कौन-सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता-
(a) परिपक्वता
(b) अभिप्रेरणा
(c) स्वास्थ्य
(d) लम्बाई तथा वजन
Ans: (d)


Q25. बाल अपराध के जिम्मेदार शैक्षिक कारणों में निम्नलिखित में से कौन-सा कारण नहीं आता है-
(a) खराब संगत
(b) अध्यापक द्वारा अनुचित दण्ड
(c) मूल्यांकन में पक्षपात
(d) विद्यालय से भाग जाना
Ans: (a)


Q26. किस विधि में छात्र सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है-
(a) निगमानात्मक विधि
(b) आगमनात्मक विधि
(c) उपार्जित विधि
(d) अर्जित विधि
Ans: (a)


Q27. संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है-
(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c) ध्यान का विकास
(d) भाषा का विकास
Ans: (a)


Q28. वृद्धि एवं विकास है-
(a) एक दूसरे के पूरक
(b) एक दूसरे के विपरीत
(c) एक दूसरे के समांतर
(d) कोई नहीं
Ans: (a)


Q29. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सामान्य नियम नहीं है-
(a) व्यक्ति विभिन्न दर से विकसित होते हैं
(b) विकास तुलनात्मक रूप से क्रमबद्ध होता है
(c) विकास शनै-शनै होता है
(d) विकास एक निश्चित उम्र के बाद रूक जाता है।
Ans: (d)


Q30. बाल विकास में कौन सहायक है-
(a) वंशानुक्रम व वातावरण
(b) केवल वंशानुक्रम
(c) केवल वातावरण
(d) खान-पान
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *