Q1. व्यक्तित्व का प्रकार ‘A’ प्रस्तावित किया-
(a) युंग ने
(b) एडवर्ड ने
(c) आइजेक तथा कैटल ने
(d) फिडमेन तथा रोसनमैने
Ans: (d)
Q2. एक छोटा बालक जिसे उसके एक साथी ने पीटा है, घर लौटने पर वह उसके छोटे भाई को लात लगाता है। यह बालक जो प्रतिरक्षा युक्ति उपयोग कर रहा है, कहलाती है-
(a) प्रतिस्थापन (b) प्रतिगमन
(c) प्रक्षेपण (d) यौक्तिकरण
Ans: (a)
Q3. लियोपोल्ड बैलक ने निम्न में से किस परीक्षण को विकसित किया-
(a) सी.ए.टी.
(b) टी.टी.सी.टी.
(c) एम.बी.टी.आई . (d) डी.ए.टी.
Ans: (a)
Q4. रोजेनविंग परीक्षण करता है-
(a) तार्किक चिन्तन का
(b) व्यक्तित्व का
(c) सृजनात्मकता का
(d) कुण्ठा का
Ans: (b)
Q5. नैतिक तर्क का अवस्था सिद्धांत किसने स्पष्ट किया-
(a) कोहलबर्ग
(b) लियोपोल्ड बैलक
(c) आलपोर्ट
(d) एडलर
Ans: (a)
Q6. प्रक्षेपण विधि द्वारा किस का अध्ययन किया जाता है-
(a) चेतन मन का
(b) अचेतन अभिप्रेरणा का
(c) बुद्धि का
(d) सृजनात्मकता का
Ans: (b)
Q7. व्यक्तित्व को उसके सामाजिक व्यवहार के आधार पर अंतर्मुखी, बहिर्मुखी वर्गों में विभाजित करने वाले मनोवैज्ञानिक हैं-
(a) कैटल (b) यंगु
(c) आलपोर्ट (d) ब्रुनर
Ans: (b)
Q8. कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार कौन-सी अवस्था पर एक व्यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं, पारंपरिक मूल्यों एवं समाज के नियमों पर आधारित होता है-
(a) पश्चपारंपरिक
(b) अग्रपारंपरिक
(c) भविष्य पारंपरिक
(d) पूर्वपारंपरिक
Ans: (a)
Q9. नियंत्रित दशाओं के अंतर्गत किया गया अध्ययन कहलाता है-
(a) प्रश्नावली (b) प्रयोग
(c) सर्वेक्षण (d) चेक लिस्ट
Ans: (b)
Q10. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है-
(a) प्रक्षेपी विधियों द्वारा
(b) अवलोकन विधियों द्वारा
(c) साक्षात्कार द्वारा
(d) आत्मकथा द्वारा
Ans: (a)
Q11. ईमानदारी के मूल्यांकन के लिए एक अध्यापक कृत्रिम वातावरण सृजित करता है, जहां बालक पेस चुरा सकता है। यह उदाहरण है-
(a) प्रक्षेपण परीक्षण का
(b) परिस्थिति परीक्षण का
(c) अवकलोकन विधि का
(d) खेल विधि का
Ans: (b)
Q12. सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय किसने दिया-
(a) युंग (b) फ्रॉयड
(c) एडलर (d) हार्नी
Ans: (a)
Q13. पलायन की मूल प्रवृत्ति से निम्नलिखित में से कौन-सा संवेग संबंधित है-
(a) क्रोध (b) दुख
(c) भय (d) आश्चर्य
Ans: (c)
Q14. वह परीक्षण जिसमें बच्चों को प्रारंभिक बिन्दु से लेकर अंतिम बिन्दु तक सही रास्ता खोजना होता है, कहलाता है-
(a) कूट संकेत
(b) भूल-भूलैया
(c) वस्तु संकलन
(d) ब्लॉक निर्माण
Ans: (b)
Q15. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण (T.A.T.) में निम्नलिखित में से कौन-सी सामग्री का उपयोग है-
(a) स्याही के धब्बे
(b) चित्र
(c) वाक्य
(d) एकलशब्द
Ans: (b)
Q16. व्यक्तित्व की प्रक्षेपण विधि कौन-सी है-
(a) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण
(b) स्टेनफोर्ड-बिने-परीक्षण
(c) डी.ए.टी.
(d) भाटिया परीक्षणमाला
Ans: (a)
Q17. समाज मिति विधि का मापन में प्रयोग किया जा सकता है-
(a) बुद्धि के
(b) समूह ससंजकता के
(c) अभिक्षमता के
(d) रूचि के
Ans: (b)
Q18. बच्चे जैसा व्यवहार करना उदाहरण है-
(a) युक्तिकरण (b) प्रतिगमन
(c) प्रक्षेपण (d) विस्थापन
Ans: (b)
Q19. एरिक्सन के अनुसार कौन-सी अवस्था में बालक अधिक पहल करता है, लेकिन बहुत सशक्त भी हो सकता है, जो गे भावनाओं की ओर ले जा सकता है-
(a) 18 माह से 3 वर्ष तक
(b) 3 से 6 वर्ष तक
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) किशोरावस्था
Ans: (b)
Q20. कौन-से आयु समूह के लिए एरिक्सन ने विकास की आठ अवस्थाएँ प्रस्तावित की-
(a) जन्म से मृत्यु तक
(b) जन्म से बाल्यावस्था तक
(c) जन्म से किशोरावस्था तक
(d) जन्म से युवावस्था तक
Ans: (a)
Q21. कोहलबर्ग के सिद्धान्त के अनुसार कौन-सी अवस्था पर एक व्यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं, पारंपरिक मूल्यों एवं समाज नियमों पर आधारित होता है।
(a) पूर्व पारम्परिक
(b) पारम्परिक
(c) पश्चपारम्परिक
(d) पूर्व पश्च पारम्परिक
Ans: (c)
Q22. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता बालकों के संवेगों की विशेषता है-
(a) ये क्षणिक होते हैं
(b) ये तीव्र नहीं होते
(c) ये व्यवहार में परिलक्षित नहीं होते
(d) ये लम्बे समय तक रहते हैं।
Ans: (a)
Q23. निम्नलिखित में से कौन-सा चोरी का कारण नहीं हो सकता है-
(a) आवश्यकता
(b) अभिभावकों का नियंत्रण व अनुशासन
(c) अज्ञानता
(d) आदत
Ans: (b)
Q24. निम्नलिखित में से कौन-सा संवेग के बारे में सत्य नहीं है।
(a) बालकों के संवेग लक्षणों से आसानी से पहचाने जा सकते हैं।
(b) बालकों के संवेग वयस्कों की तुलना में कम क्षणिक होते हैं।
(c) बालकों में सवं गेा त्मक नियत्रं ण वयस्कों की तुलना में कम होता है।
(d) बालकों में संवेगों की तीव्रता वयस्कों की तुलना में अधिक होता है।
Ans: (d)
Q25. भग्नाशा एवं मानसिक द्वंद्व के कारण है-
(a) जैविकीय एवं भौतिक कारण
(b) संवेगात्मक कारण
(c) सामाजिक कारक
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q26. मानसिक आरोग्य विज्ञान से तात्पर्य है-
(a) संतुलित एवं व्यवस्थापित व्यक्तित्व का निर्माण
(b) संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण
(c) व्यवस्थापित व्यक्तित्व का निर्माण
(d) असंतुलित एवं अव्यवस्थित व्यक्तित्व का निर्माण
Ans: (a)
Q27. सृजनात्मकता परीक्षणों में किन भारतीयों का परीक्षण प्रसिद्ध रहा है-
(a) बाकर मेहन्दी और पासी
(b) डॉ. कामथ
(c) पियाजे
(d) कोठारी एवं पासी
Ans: (a)
Q28. एक दस वर्ष का बालक जो उन पदों पर सफल रहा है जिन पर अधिकांश छ: वर्षीय बालक होते हैं, की मानसिक आयु मानी जायेगी-
(a) 6 (b) 10
(c) 60 (d) 100
Ans: (a)
Q29. सृजनात्मकता संबंधित है-
(a) अपसारी चिंतन से
(b) अभिसारी चिंतन से
(c) कल्पनात्मक चिंतन से
(d) खाली चिंतन से
Ans: (a)
Q30. सृजनात्मकता की पहचान होती है-
(a) पुराने व्यवहार से
(b) चित्रकला से
(c) संगीत से
(d) नवीन रचना या उत्पादन से
Ans: (d)