Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. किस अवस्था में आक्रामक व धारणात्मक व्यक्तित्व विकसित होता है-
(a) गुदावस्था
(b) मुखावस्था
(c) लैंगिक अवस्था
(d) अव्यक्तावस्था
Ans: (a)


Q2. मनोविश्लेषणवादी सिद्धान्त के जन्मदाता हैं-
(a) फ्रॉयड (b) वुंट
(c) स्कीनर (d) पॉवलाव
Ans: (a)


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा संवेग युयुत्सा की मूल प्रवृत्ति से संबंधित है-
(a) भय (b) क्रोध
(c) ईष्र्या (d) प्रेम
Ans: (b)


Q4. हमारे मस्तिष्क का कितना भाग चेतन तथा कितना भाग अचेतन है-
(a) 1/10 (b) 4/10
(c) 3/10 (d) 7/10
Ans: (a)


Q5. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व का भाग तार्किक रूप से नियंत्रित है, जो कि वास्तविकता के नियम पर आधारित है-
(a) पराअहम (b) इदम
(c) अहम (d) लिबाइडी
Ans: (c)


Q6. फ्रॉयड ने व्यक्तित्व को बांटा है-
(a) इदम, अहम तथा परा अहम के रूप में
(b) अहम, इदम तथा परा अहम के रूप में
(c) परा अहम, अहम तथा इदम के रूप में
(d) परा अहम, इदम तथा अहम के रूप में
Ans: (a)


Q7. फ्रॉयड के अनुसार निम्न में से कौन-सी विकास अवस्था में बच्चे का ध्यान जननांगों की तरफ जाता है-
(a) मुखीय (b) लैंगिक
(c) गुदीय (d) प्रसुप्ति
Ans: (b)


Q8. व्यक्तित्व का कौन-सा भाग समाज के नैतिक मूल्यों और आदर्शों के आधार पर विकसित होता है-
(a) इदम (b) अहम
(c) पराअहम (d) लिबाइडी
Ans: (c)


Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारे ऐन्द्रिय सुख की इच्छाओं का भण्डार गृह है-
(a) इदम् (b) अहम्
(c) परा अहम (d) सूक्ष्म अहम
Ans: (a)


Q10. फ्रायड के अनुसार किस अवस्था में कामेच्छाएँ सापेक्ष रूप से निष्क्रिय रहती हैं-
(a) मुखीय (b) लैंगिक
(c) गुदीय (d) प्रसुप्ति
Ans: (b)


Q11. शेल्डन ने व्यक्तित्व को किस आधार पर वर्गीकृत किया-
(a) शारीरिक रचना
(b) शील गुण
(c) त्वचा एवं बालों के रंग
(d) सामाजिकता
Ans: (a)


Q12. अहम् का कार्य है-
(a) नैतिक आचार संहिता निर्धारित करना
(b) इदम् व वास्तविकता के बीच समन्वयक की भूमिका निभाना
(c) अतृप्त इच्छाओं का भंडारण करना
(d) हमारी सुखानुभूति की प्रवृत्तियों की सामाजिक मानकों की परवाह किये बगैर तृप्ति करना
Ans: (b)


Q13. खुला, बंद व चित्रात्मक प्रकार है-
(a) प्रक्षेपण विधि के
(b) प्रयोगात्मक विधि के
(c) प्रश्नावली विधि के
(d) केस अध्ययन विधि के
Ans: (c)


Q14. एक व्यक्ति जो अपने आप को एक कमरे में बंद कर लेता है और किसी से मिलने या बात करने से मना कर देता है, वह रक्षा युक्ति काम में ले रहा है-
(a) विस्थापन (b) तार्किकीकरण
(c) प्रक्षेपण (d) पलायन
Ans: (d)


Q15. असमायोजन परिणाम है-
(a) कुण्ठा का
(b) तनाव का
(c) संघर्ष का
(d) उपरोक्त सभी का
Ans: (d)


Q16. अन्तर्दशन विधि में अवलोकन किया जाता है-
(a) दूसरों का (b) पशुओं का
(c) स्वयं का (d) स्थिति का
Ans: (c)


Q17. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि में एक व्यक्ति या स्थिति का गहन अध्ययन किया जाता है-
(a) प्रयोग (b) केस अध्ययन
(c) अवलोकन (d) क्षेत्र अध्ययन
Ans: (b)


Q18. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता एक समेकित व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की विशेषता नहीं है-
(a) उसका एक ही मूल्य मापक्रम होता है
(b) उसका सही आत्मप्रत्यक्ष होता है
(c) उसका जीवन के प्रति यथार्थवादी दृष्टिकोण होता है
(d) वह साधनों की अपेक्षा साध्य पर अधिक ध्यान केन्द्रित करता है।
Ans: (d)


Q19. कौन-सी विधि उपागम में समान प्रयोज्यों का मापन उनके विकास की विभिन्न अवस्थाओं पर किया जाता है?
(a) समकालीन अध्ययन विधि
(b) जीवन लेखन विधि
(c) दीर्घकालीन अध्ययन विधि
(d) समाजमिति
Ans: (a)


Q20. C.A.T. मापता है-
(a) व्यक्तित्व (b) बुद्धि
(c) परिपक्वता (d) सृजनात्मकता
Ans: (a)


Q21. 16 पी.एफ. प्रश्नावली बनाई-
(a) आलपोर्ट ने (b) शेल्डन ने
(c) क्रेशचमर ने (d) कैटल ने
Ans: (d)


Q22. अत्यधिक वाचाल, प्रसन्नचित्त और सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के व्यक्तित्व को युग ने नाम दिया-
(a) अंतर्मुखी (b) बहिर्मुखी
(c) स्नायूविकृत (d) स्थिर
Ans: (b)


Q23. बाल अन्तर्बोध (एपरसेप्शन) परीक्षण का निर्माण किसने दिया-
(a) मर्रे (b) बेलक
(c) रॉबर्ट (d) रोजनविग
Ans: (b)


Q24. आलपोर्ट के अनुसार, व्यक्तित्व है-
(a) अपूर्व समायोजन
(b) गत्यात्मक संगठन
(c) संगठित मनोदैहिक
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q25. कुछ मनोवैज्ञानिकों के अनुसार व्यक्ति जिस रूप में व्यवहार करता है, वही उसका-
(a) मूल्य है (b) आदत है
(c) व्यक्तित्व है (d) मानदण्ड है
Ans: (c)


Q26. व्यक्तित्व मापन की व्यक्तिनिष्ठ विधि है-
(a) व्यक्ति इतिहास
(b) कर्म निर्धारण मापनी
(c) रोशकि परीक्षण
(d) शब्द साहचर्य परीक्षण
Ans: (a)


Q27. व्यक्तित्व व्यक्ति के मनोशारीरिक पद्धतियों का वह गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है। यह परिभाषा किसने दी है।
(a) कैटल (b) मार्गन
(c) आलपोर्ट (d) ननेली
Ans: (c)


Q28. तनाव कम करने का प्रत्यक्ष ढंग कौन-सा है?
(a) उदातीकरण
(b) दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
(c) रूकावट को दूर करना
(d) विश्लेषण और निर्णय
Ans: (a)


Q29. किस मनोवैज्ञानिक अध्ययन विधि में प्रयोज्य (उत्तरदाता) स्वयं प्रपत्र भरता है-
(a) प्रश्नावली (b) क्यू सोर्ट
(c) अनुसूची (d) अवलोकन
Ans: (a)


Q30. पास एलांग टेस्ट का विकास किसने किया-
(a) अलेक्जेण्डर (b) मॉर्गन
(c) बिनेट (d) टेलर
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *