Q1. किसी क्रिया को बार-बार दोहराने से उसका संबंध दृढ़ हो जाता है। उक्त कथन थार्नडाइक के किस नियम से संबंधित है-
(a) तत्परता का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) बहुप्रतिक्रिया का नियम
Ans: (c)
Q2. आप घोड़े को पानी तक ले जा सकते हैं, पर उसे पानी पीने को मजबूर नहीं कर सकते। यह कहावत उदाहरण है-
(a) सीखने की बुद्धि का
(b) सीखने के प्रति सजगता का (तत्परता)
(c) सीखने के प्रभाव का
(d) सीखने की रुचि का
Ans: (b)
Q3. प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम किसने दिया-
(a) थॉर्नडाइक (b) पावलाव
(c) गिलफॉर्ड (d) कोहलर
Ans: (a)
Q4. निम्नलिखित में से सीखने का नियम नहीं है-
(a) अभ्यास का नियम
(b) तैयारी का नियम
(c) अभिप्रेरणा का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Ans: (c)
Q5. शिक्षक अपनी सम्पूर्ण विषय सामग्री को छोटे-छोटे खण्ड में अधिगम के किस नियम पर आधारित करता है-
(a) आंशिक क्रिया नियम
(b) बहुप्रतिक्रिया नियम
(c) आत्मीकरण का नियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
Q6. धीमी गति से सीखने वाले बालकों के अध्यापन के लिए अधिक उपयोगी सिद्धान्त है-
(a) थॉर्नडाइक का सिद्धान्त
(b) थस्र्टन का सिद्धान्त
(c) कोहलर का सिद्धान्त
(d) हल का सिद्धान्त
Ans: (a)
Q7. शिक्षक को ज्ञात से अज्ञात की ओर के आधार पर अध्यापन करवाना चाहिए, अधिगम के किस नियम पर आधारित है-
(a) आंशिक क्रिया नियम
(b) बहुप्रतिक्रिया नियम
(c) आत्मीकरण का नियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q8. प्रयत्न एवं त्रुटि (भूल) का सिद्धांत किस नियम पर आधारित है-
(a) आंशिक क्रिया नियम
(b) बहुप्रतिक्रिया नियम
(c) आत्मीकरण का नियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
Q9. मैं अपनी चाबियाँ मेरे टेलिफोन के पास खूँटी पर टाँगता था। अब मैंने चाबियाँ रखने की जगह बदल दी है, फिर भी मैं चाबियाँ लेने खूंटी के पास जाता हूँ। यह उदाहरण है-
(a) अनुबंधन का
(b) प्रयत्न एवं भूल का
(c) लापरवाही का
(d) अभिप्रेरणा का
Ans: (a)
Q10. टंकण कार्य या कम्प्यूटर पर यदि निरंतर अभ्यास नहीं करते हैं, तो भूल जाते हैं, यह किस सिद्धान्त के अनुसार है-
(a) पॉवलाव के शास्त्रीय अनुबंध सिद्धांत के अनुसार
(b) स्किनर के क्रिया प्रसूत अनुबंधन के अनुसार
(c) बण्डुरा के अवलोकन अधिगम सिद्धान्त के अनुसार
(d) थार्नडाइक के सिद्धांत के अनुसार
Ans: (d)
Q11. आई.पी. पॉवलाव ने प्रयोग किया-
(a) चूहे पर (b) कुत्ते पर
(c) बिल्ली पर (d) बंदर पर
Ans: (b)
Q12. अनुबंधित प्रतिक्रिया सिद्धान्त है-
(a) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(b) शिक्षण का सिद्धान्त
(c) बुद्धि का सिद्धान्त
(d) अधिगम का सिद्धान्त
Ans: (d)
Q13. सामाजिक अधिगम का एक अधिगम प्रतिक्रिया का क्रमिक लुप्त होना कहलाता है-
(a) विलोपन (b) सामान्यीकरण
(c) विभेदन (d) अनुबंधन
Ans: (a)
Q14. एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योंकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर का इन्जेक्शन की सूई दिये जाने से संबंध है, यह उदाहरण है-
(a) प्राचीन अनुबंधन का
(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का
(c) प्रयास एवं त्रुटि का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
Q15. न्यूटन ने वृक्ष से सेब को नीचे गिरते देखा और अचानक उसने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धान्त की खोज की। यह उदाहरण है-
(a) अंतदृष्टि का
(b) चिंतन का
(c) अभिप्रेरणा का
(d) प्रेरणा का
Ans: (a)
Q16. क्लासिक अनुबंधन में भोजन के प्रति लार की अनुक्रिया है-
(a) यू.सी.एस. (b) सी.एस.
(c) सी.आर. (d) यू.सी.आर.
Ans: (d)
Q17. गैस्टाल्टवाद के प्रतिपादक हैं-
(a) स्किनर (b) वर्दीमंर
(c) पॉवलाव (d) फ्रायड
Ans: (b)
Q18. कोहलर का अधिगम का सिद्धान्त निम्न में से किस नाम से जाना जाता है-
(a) पुनर्बलन का सिद्धान्त
(b) अनुबंधन का सिद्धान्त
(c) अंतर्दृष्टि या सूझ का सिद्धान्त
(d) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धान्त
Ans: (c)
Q19. 0. अन्तर्दृि ष्ट सिद्धान्त के पिर तपादक ह-ै
(a) कोहलर (b) थॉर्नडाइक
(c) स्किनर (d) पॉवलोव
Ans: (a)
Q20. सूझ के सिद्धान्त का प्रतिपादन करने वाले वैज्ञानिक थे-
(a) संरचनावादी (b) व्यवहारवादी
(c) गेस्टाल्टवादी (d) प्रकार्यवादी
Ans: (c)
Q21. अन्तर्दृष्टि अधिगम सिद्धान्त किसने दिया-
(a) वरदाईमर (b) कोहलर
(c) काफ्का (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
Q22. सीखने का अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त किसकी देन है-
(a) संरचनावादी
(b) व्यवहारवादी
(c) गेस्टाल्टवादी
(d) मनोविश्लेषणवादी
Ans: (c)
Q23. चिंपैजी पर प्रयोग किसने दिया-
(a) वाटसन (b) फ्रॉयड
(c) कोहलर (d) वुण्ट
Ans: (c)
Q24. गेस्टाल्टवादियों के अनुसार व्यक्ति किसी वस्तु को देखता है-
(a) किसी विशेष भाग के आधार पर
(b) समग्रता के आधार पर
(c) कुछ भागों के आधार पर
(d) आवश्यकता के अनुरूप
Ans: (b)
Q25. अन्तर्दृष्टि पैदा होने के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है-
(a) अन्तर्दृष्टि अचानक पैदा होती है
(b) अन्तर्दृष्टि सही प्रत्यक्षीकरण पर निर्भर करती है
(c) अन्तर्दृष्टि तब पैदा होती है जब व्यक्ति किसी परिस्थिति के विभिन्न अंगों के बीच संबंध देख लेता है
(d) अन्तर्दृष्टि धीरे-धीरे पैदा होती है।
Ans: (d)
Q26. अधिगम का उद्देश्यपूर्ण व्यवहारवाद सिद्धान्त किसने दिया-
(a) थॉर्नडाइक ने (b) पॉवलोव ने
(c) हल ने (d) कोहलर ने
Ans: (c)
Q27. निम्न में अनुबंधन का कौन-सा प्रकार उद्वीपकों के साथ-साथ घटित होने पर आधारित न रहकर व्यवहार के परिणामों के प्रभावों पर निर्भर करता है-
(a) प्राचीन अनुबंधन
(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(c) अभासी अनुबंधन
(d) पश्चगामी अनुबंधन
Ans: (b)
Q28. निम्न में से कौन-सा क्रिया प्रसूत व्यवहार नहीं है-
(a) काँटा लगने पर पैर कटना
(b) हाथ-पैरों का चलाना
(c) भोजन करना
(d) खड़े होकर इधर-उधर चहल कदमी करना।
Ans: (a)
Q29. निम्न में किसमें ऐच्छिक व्यवहार उसके परिणामों या पूर्विकता से शक्तिशाली या कमजोर होता है-
(a) क्रिया प्रसूत अनुबंधन
(b) प्राचीन अनुबंध
(c) सूझ अधिगम
(d) स्वत: अधिगम
Ans: (a)
Q30. एक प्रोफेसर बी.एफ. स्किनर के नियमों के आधार पर एक परीक्षण का निर्माण कर रहा है। सम्प्रत्यय जो कि इस परीक्षण में केन्द्र पर होगा, वह है-
(a) सूझबूझ
(b) अनुकरण
(c) अस्तित्व का कारण
(d) पुनर्बलन अनुसूचियाँ
Ans: (d)