Q1. बालक का विकास प्रभावित होता है-
(a) वंशानुक्रम से
(b) वातावरण से
(c) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q2. शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षक की सहायता करता है-
(a) स्वयं को जानने में
(b) छात्रों को जानने में
(c) कक्षा की समस्याओं को जानने में
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q3. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है-
(a) विकास (b) परिवर्तन
(c) समायोजन (d) स्थिरता
Ans: (b)
Q4. मनोविज्ञान, ‘‘शिक्षक को अनेक धारणाएँ और सिद्धान्त प्रदान करके उसकी उन्नति में योग देता है।’’ यह कथन किसका है?
(a) कॉलेस्निक
(b) क्रो एण्ड क्रो
(c) ब्लेयर
(d) कुप्पुस्वामी
Ans: (d)
Q5. अधिगम क्रिया प्रभावित होती है-
(a) विद्यालय के भौतिक पर्यावरण से
(b) विद्यालय के मनोवैज्ञानिक पर्यावरण से
(c) विद्यालय के भौतिक व मनोवैज्ञानिक दोनों पर्यावरण से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q6. अधिगम का क्षेत्र सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) कोहलर (b) हल
(c) लेविन (d) पावलोव
Ans: (c)
Q7. योजना-विधि में छात्रों का वातावरण मिलता है?
(a) सहयोग का
(b) बन्धन का
(c) स्वच्छन्दता का
(d) स्वतन्त्रता का
Ans: (a)
Q8. पावलॉव के प्रयोग में कुत्ते का घंटी बजने पर लार आने की क्रिया कहलाती है-
(a) स्वाभाविक अनुक्रिया
(b) प्राकृतिक अनुक्रिया(c) सम्बद्ध अनुक्रिया
(d) सम्बद्ध उद्दीपक
Ans: (c)
Q9. समायोजन की प्रक्षेपण प्रविधि है-
(a) प्रत्यक्ष विधि
(b) अप्रत्यक्ष विधि
(c) क्षतिपूरक विधि
(d) आक्रामक विधि
Ans: (b)
Q10. कुसमायोजन से तात्पर्य है-
(a) बालक और उसके वातावरण में असंतुलन
(b) स्वार्थी व असामाजिक होना
(c) संवेगात्मक असंतुलन
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q11. उपलब्धि परीक्षणों का प्रमुख उपयोग होता है?
(a) अधिगम उत्पाद जांच
(b) शैक्षणिक मार्गदर्शन
(c) उपचारात्मक शिक्षण
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q12. किशोरों के उचित संवेगात्मक विकास हेतु शिक्षक को करना चाहिये-
(a) पाठ्येत्तर कार्यक्रमों का रोचक रूप में आयोजन
(b) दण्ड देना
(c) कक्षा-कक्ष में कठोर अनुशासन बनाना
(d) शिक्षण की परम्परागत विधियों का उपयोग
Ans: (a)
Q13. बालक के संज्ञानात्मक विकास के क्षेत्र में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक हैं-
(a) पियाजे (b) स्पियरमैन
(c) बिने (d) गाल्टन
Ans: (a)
Q14. एकान्तप्रिय व शर्मीले छात्रों के समायोजन हेतु अध्यापक के रूप में आप करेंगे-
(a) विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित
(b) विद्यालय प्रधानाचार्य को शिकायत
(c) कक्षा के समक्ष दण्ड देना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (a)
Q15. किशोरावस्था में चरित्र विकास प्रभावित होता है-
(a) समाज से
(b) परिवार से
(c) मित्र मण्डली से
(d) उक्त सभी
Ans: (d)
Q16. पुनर्बलन सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं-
(a) कोहलर (b) टोलमेन
(c) हल (d) कोफ्का
Ans: (c)
Q17. थॉर्नडाइक के अधिगम नियम हैं-
(a) अभ्यास का नियम
(b) तत्परता का नियम
(c) प्रभाव का नियम
(d) उक्त सभी
Ans: (d)
Q18. विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिये कौन-सी व्यूहरचना उपयुक्त नहीं है?
(a) शिक्षक का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
(b) छात्रों को स्व-अनुशासन के लिए प्रेरित करना
(c) निर्देशन कार्यक्रम की व्यवस्था करना
(d) अत्यधिक गृहकार्य देना।
Ans: (d)
Q19. निम्न में से कौन-सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित करता है?
(a) आक्रामकता
(b) मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार
(c) अध्ययन में रुचि
(d) संतुलित संवेग
Ans: (a)
Q20. शिक्षक के मानसिक स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है?
(a) सामाजिक सम्मान मिलना
(b) विद्यालय प्रशासन में भागीदारी
(c) शिक्षक संघों के संगठन
(d) उपरोक्त सभी?
Ans: (d)
Q21. निम्न में से कौन-सा शिक्षण प्रतिमान विषय के अमूर्त संप्रत्ययों के अध्यापन के लिये उपयुक्त है?
(a) अग्रिम संगठन प्रतिमान
(b) पृच्छा प्रतिमान
(c) सूचना प्रक्रिया प्रतिमान
(d) सहगामी अधिगम प्रतिमान
Ans: (a)
Q22. मार्गदर्शन है-
(a) व्यक्तिगत
(b) सामूहिक
(c) व्यक्तिगत एवं सामूहिक दोनों
(d) उक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q23. गोलमेन को जाना जाता है-
(a) सामाजिक बुद्धि के लिए
(b) आध्यात्मिक बुद्धि के लिए
(c) संवेगात्मक बुद्धि के लिए
(d) उक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q24. रॉबर्ट एम गेने के अनुसार, निम्न में से कौन सा अधिगम का प्रकार नहीं है?
(a) अन्तर्दृष्टि अधिगम
(b) संकेत अधिगम
(c) प्रत्यक्ष अधिगम
(d) उद्दीपक-अनुक्रिया अधिगम
Ans: (a)
Q25. प्रेरक (Motive) प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दशाएं है जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य के लिए उत्तेजित करती हैं। प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले हैं-
(a) गेटस एवं अन्य
(b) कोहलर
(c) पियाजे
(d) क्रो एण्ड क्रो
Ans: (a)
Q26. किस मनोविज्ञान के स्कूल के अनुसार शिक्षण प्रक्रिया का केन्द्र बालक हैं?
(a) गेस्टाल्टवाद
(b) निर्मितिवाद
(c) व्यवहारवाद
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (b)
Q27. आपके अनुसार, शिक्षण है-
(a) एक प्रक्रिया (b) एक कला
(c) एक कौशल (d) (b) और (c)
Ans: (d)
Q28. मूल प्रवृत्ति (Instincts) का सिद्धान्त देने वाले है-
(a) मैक डुगल (b) किलपैट्रिक
(c) थस्र्टन (d) थॉमसन
Ans: (a)
Q29. अंधे बालकों को शिक्षण देने की पद्धति है-
(a) ब्रेल लिपि (b) हस्त लिपि
(c) अक्षर लिपि (d) वर्बल
Ans: (a)
Q30. व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए प्रयोजन पद्धति (Project Method) के निर्माता है-
(a) किलपैट्रिक (b) स्पीयरमैन
(c) पियाजे (d) थॉर्नडाइक
Ans: (a)