Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक के शिक्षा के क्षेत्र में कौन-से मुख्य लक्ष्य हैं?
(a) शिक्षा एवं अनुसंधान जनित विषय सामग्री का अधिकाधिक संचार करना।
(b) वर्तमान पीढ़ी को साइबर शिक्षा एज में भली-भांति प्रतिस्थापित करना।
(c) डिजिटल पुस्तकालय स्थापित करना।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q2. व्यक्तिगत निर्देशन में कौन-सा बिन्दु नहीं सम्मिलित होता है?
(a) समूह मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(b) विशेष मानसिक क्षमताएँ
(c) अभिक्षमता एवं अभिवृत्ति
(d) व्यक्तिगत विशेषताएँ
Ans: (a)


Q3. बालक समाज के बारे में कम दु:खी होता है, जबकि किशोरों में विकसित हो जाती है-
(a) संवेगात्मक सचेतना
(b) सामुदायिक भावना
(c) सामाजिक सचेतना
(d) पारिवारिक सोच
Ans: (c)


Q4. शिक्षा में सूचना सम्प्रेषण तकनीक की आवश्यकता क्यों है?
(a) शिक्षा की मांग की पूर्ति हेतु
(b) विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार विषय वस्तु प्रस्तुत करने हेतु
(c) अध्ययन अध्यापन को अधिक सरल बनाने हेतु
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q5. किशोरावस्था में मानसिक उथल- पुथल पहुँच जाते हैं-(a) अधोपतन की स्थिति में
(b) उच्चतम स्थिति में
(c) उच्चतर विकास की स्थिति में
(d) नकारात्मक रूप में
Ans: (b)


Q6. किशोरों से परिपक्व व्यवहार की समाज की प्रत्याशा से किशोरों में ले आते हैं-
(a) हीन भावना का विकास
(b) उच्च भावना का विकास
(c) समूह की सोच का विकास
(d) सामाजिक एकता का विकास
Ans: (a)


Q7. सीखना एक लक्ष्य आधारित क्रिया है। इसकी सफलता में कुछ कारकों का योगदान है-
(a) वातावरण
(b) विद्यार्थियों को बलयुक्त प्रेरणा
(c) विद्यार्थियों की मानसिक व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q8. आवश्यक रूप से सीखना जुड़ा हुआ है उद्दीपन प्रत्युत्तर से-
(a) व्यवहारवादी उपागम
(b) सामाजिक उपागम
(c) आर्थिक उपागम
(d) नैतिक उपागम
Ans: (a)


Q9. सूचना सम्प्रेषण तकनीकी के मुख्य कार्य कौन-से हैं?
(a) सूचनाओं का संग्रह करना
(b) सूचनाओं का सम्प्रेषण या हस्तान्तरण
(c) सूचनाओं का पुनरुत्पादन
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q10. कम्प्यूटर से सम्बन्धित शब्दावली कौन-सी है?
(a) सॉफ्टवेयर पैकेज
(b) परिचालन पद्धति
(c) रीड ओनली मेमोरी
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q11. अधिगम से तात्पर्य है-
(a) व्यवहार में अस्थाई परिवर्तन लाना।
(b) अभ्यास व शिक्षण में परिपक्वता लाना।
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अनुभवों के माध्यम से व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन करना।
(d) वातावरण से सम्बन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवहार में होने वाले कुछ परिवर्तन करना।
Ans: (c)


Q12. शिक्षा में सूचना सम्प्रेषण तकनीकी का प्रयोग-
(a) शिक्षण में सूचना सम्प्रेषण तकनीकी का प्रयोग
(b) संसाधनों की सहभागिता में सूचना सम्प्रेषण तकनीक का प्रयोग
(c) शिक्षकों की व्यावसायिक प्रगति में सूचना सम्प्रेषण तकनीक का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य किशोरावस्था के विकासात्मक कार्यों में नहीं आता?
(a) स्थूल या सूक्ष्म कार्य व्यापार हेतु सभी तरीके के आवश्यक समप्रत्ययों का विकास होना।
(b) अपनी एक अलग पहचान की ओर बढ़ना
(c) अधिक आत्मनिर्भरता की ओर उचित कदम बढ़ाना।
(d) वस्तुओं, व्यक्तियों, स्थानों और मूल्यों के प्रति अस्थायी भाव विकसित होना।
Ans: (d)


Q14. अगर एक छोटे बालक ने अपनी रोटी पानी में गिरा दी है, तो दूसरा छोटा बालक उसे रोटी देने के पक्ष में नहीं होगा। लेकिन एक किशोर उस बालक की छोटी आयु को ध्यान में रखकर दूसरी रोटी देने को सहमत हो जाएगा। किशोर का यह व्यवहार है-
(a) अच्छा व्यवहार (b) दयालुता
(c) नैतिक विकास (d) करुणा
Ans: (c)


Q15. संवेगात्मक बुद्धि के विकास हेतु आवश्यक नहीं है-
(a) संज्ञानात्मक कौशल
(b) मानसिक विकास
(c) भावात्मक क्षेत्र की योग्यताएँ
(d) मार्गान्तरीकरण एवम् शोधन
Ans: (d)


Q16. निर्मितिवाद के सम्प्रत्यय से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण कथन है-
(a) वाद-विवाद और चर्चा के द्वारा विचारों का निर्माण।
(b) कक्षा-कक्ष में शिक्षक द्वारा समझाकर विचारों का निर्माण
(c) कक्षा-कक्षा में विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता के निर्देशानुसार विचारों का निर्माण
(d) पाठ्य सहगामी गतिविधियों द्वारा ज्ञान प्रदान करना।
Ans: (a)


Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के स्थानान्तरण का प्रकार नहीं है?
(a) सकारात्मक स्थानान्तरण
(b) नकारात्मक स्थानान्तरण
(c) दूरवर्ती स्थानान्तरण
(d) शून्य स्थानान्तरण
Ans: (c)


Q18. मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा से संबंधित संवेग है-
(a) आश्चर्य
(b) भय
(c) क्रोध
(d) विषाद
Ans: (a)


Q19. शिक्षण अधिगम का केन्द्र है-
(a) शिक्षक
(b) शिक्षार्थी
(c) कक्षा-कक्ष
(d) खेल का मैदान
Ans: (b)


Q20. सीखना है-
(a) ज्ञान का स्तर
(b) ज्ञान की ऊष्मा
(c) प्राणिमात्र के व्यवहार में सुधार लाने की प्रक्रिया
(d) प्राणिमात्र के व्यवहार को प्रेरित करना।
Ans: (c)


Q21. प्रभावशाली शिक्षण में निम्न में कौन-सी विशेषता आवश्यक नहीं है?
(a) शिक्षक को विषय की जानकारी हो
(b) आत्मविश्वास द्वारा शिक्षण
(c) अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी
(d) कक्षा-कक्ष व्यवस्थापन एवं शिक्षण विधि की अच्छी जानकारी
Ans: (c)


Q22. अधिगम के दो प्रकार है-
(a) आगमन एवं निगमन
(b) नकारात्मक एवं सकारात्मक
(c) बनावटी एवं सकारात्मक
(d) शिक्षक एवं शिक्षार्थी
Ans: (a)


Q23. विद्यार्थी विशेष शिक्षण क्रिया में रुचि रखते हैं यदि शिक्षक शिक्षण इकाई चयन करने तथा उसे संगठित इस प्रकार करे कि शिक्षार्थी स्वयं विकसित करेंगे-
(a) सहायक सामग्री
(b) रुचि लेंगे
(c) श्याम पट्ट कार्य
(d) पाठ को पढ़े
Ans: (b)


Q24. अपनी प्रसिद्ध पुस्तक में किसने लिखा है ‘‘व्यक्ति का नया जीवन तब शुरू होता है जबकि वह किशोरावस्था से गुजरता है?’’
(a) स्किनर (b) हल
(c) टोलमेन (d) स्टेनले हॉल
Ans: (d)


Q25. किशोरों की मानसिक अस्वस्थता से शैक्षिक संस्थानों में क्या निदान कर सकते हैं?
(a) स्वस्थप्रद वातावरण प्रदान करके
(b) प्रभावशाली शिक्षण वातावरण प्रदान करके
(c) आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करके
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q26. एक मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति हर नई परिस्थिति को समझता है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति-
(a) अच्छी प्रकार समायोजित हो सकता है।
(b) कहीं भी समायोजित नहीं होता है।
(c) समाज में अव्यवस्था उत्पन्न करता है।
(d) किसी भी परिस्थिति को सही सम्भाल सकता है।
Ans: (a)


Q27. समग्रता के सिद्धान्त (Gestalt Theory) के प्रवर्तक हैं-
(a) वर्दीमर एवं अन्य
(b) कोहलर
(c) मैक डूगल
(d) लैम्के
Ans: (a)


Q28. अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने हेतु शिक्षक का क्या दायित्व है?
(a) कक्षाओं में शिक्षण नहीं करे।
(b) शिक्षण व्यवसाय के प्रति निष्ठावन नहीं रहे।
(c) व्यवसाय के प्रति वफादारी
(d) सही व्यवहार नहीं करे
Ans: (c)


Q29. एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे-
(a) आंशिक क्रिया का नियम
(b) तत्परता का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) प्रलोभन का नियम
Ans: (d)


Q30. बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति (Social Acceptance) जिस अवस्था में चाहता है वह अवस्था है-
(a) किशोरावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) युवावस्था
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *