Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. बच्चों की शारीरिक वृद्धि की दर अधिक होती है-
(a) पूर्व बचपन में उत्तर बचपन की बजाय
(b) उत्तर बचपन में किशोरावस्था की बजाय
(c) किशोरावस्था में पूर्व बचपन की बजाय
(d) प्रौढ़ावस्था में किशोरावस्था की बजाय
Ans: (a)


Q2. बच्चे को निम्न प्रकार से शिक्षा देता है-
(a) औपचारिक रूप से
(b) अनौपचारिक रूप से
(c) जानबूझकर
(d) नियमित रूप से
Ans: (b)


Q3. टी.ए.टी. किस प्रकार का उपकरण है-
(a) अवलोकनीय
(b) स्वसूचना पेक्षी
(c) स्थिति पेक्षी
(d) स्वमूल्य निर्धारण
Ans: (c)


Q4. चिन्तन तथा तर्क का उद्देश्य है-
(a) समस्या को जटिल बनाना
(b) संवेग को समाप्त करना
(c) समस्या का समाधान करना
(d) संज्ञान का अन्त करना
Ans: (c)


Q5. अच्छा अधिगम निर्भर करता है-
(a) शिक्षक पर
(b) छात्रों की सक्रिय रूचि पर
(c) उपयुक्त शिक्षण विधियों एवं सहायक सामग्री के उपयोग पर
(d) उपरोक्त सभी पर
Ans: (d)


Q6. एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है। उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटर साइकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ-
(a) आन्तरिक प्रेरणा
(b) बाह्य प्रेरणा
(c) गणितीय प्रेरणा
(d) आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा
Ans: (b)


Q7. संचार की प्रक्रिया में संज्ञानात्मक आंकड़ों के प्रेषण में मुख्य रूकावट होती है व्यक्ति का-
(a) व्यक्तित्व
(b) अपेक्षा
(c) सामाजिक दर्जा
(d) कूटबद्ध करने की योग्यता
Ans: (d)


Q8. ‘‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू’’ से तात्पर्य है-
(a) Work With Web
(b) World With Web
(c) Word Wide Web
(d) Worth While Web
Ans: (b)


Q9. फ्रायड के अनुसार मन की संरचना की सही कोटि है-
(a) अति अहम् – इदम – अहम्
(b) इदम – अहम् – अति अहम्
(c) अहम् – अति अहम् – इदम
(d) इदम – अति अहम् – अहम्
Ans: (b)


Q10. कक्षा में भावी अनुशासन के लिए अध्यापक को चाहिए-
(a) छात्रों को जो चाहे करने दें
(b) छात्रों के साथ कठोर-व्यवहार न करें।
(c) छात्रों को कुछ समस्याएं हल करने को दें
(d) उनसे नरमी व दृढ़ता का व्यवहार करें।
Ans: (d)


Q11. शृंखला अधिगम संबंधित है-
(a) ब्रूनर (b) गेने
(c) टाल्मेन (d) थार्नडाइक
Ans: (b)


Q12. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या समाधरन की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है-
(a) प्राक्कल्पना का निर्माण करना
(b) प्राक्कल्पना परीक्षण करना
(c) समस्या के प्रति जागरूकता
(d) प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना
Ans: (c)


Q13. DNS पद का तात्पर्य है-
(a) Domain Name System
(b) Defence Nuclear System
(c) Downloadable New Software
(d) Dependent Name Server
Ans: (a)


Q14. आत्म-संप्रेषण को कहते हैं-
(a) संगठनात्मक संप्रेषण
(b) अफवाह संप्रेषण
(c) अन्तर्वैयक्तिक संप्रेषण
(d) अंत: वैयक्तिक संप्रेषण
Ans: (d)


Q15. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) मानसिक आयु
(b) दंत आयु
(c) कंकाल आयु
(d) सामाजिक आयु
Ans: (d)


Q16. ‘‘बच्चे अपने वातावरण के साथ सम्बन्ध बनाते हुए अपनी समझ का विकास कर लेते हैं’’-यह कथन किसका है-
(a) स्किनर (b) गिलफोर्ड
(c) पोगेट (d) बर्ट
Ans: (c)


Q17. एक बच्चे को लाल गुलाब का काँटा चुभ गया जिससे उसे काफी चोट पहुंची आगे चलकर वह लाल पोशाक या लाल किसी भी चीज को देखकर डरने लगा/लगी। यह उदाहरण है-
(a) उद्दीपक सामान्यीकरण
(b) अनुक्रिया सामान्यीकरण
(c) उद्दीपक एवं अनुक्रिया दोनों सामान्यीकरण
(d) न तो उद्दीपक सामान्यीकरण न तो अनुक्रिया सामान्यीकरण
Ans: (a)


Q18. संज्ञानात्मक विकास पर व्यवस्थित कार्य करने वाला मनोवैज्ञानिक था:
(a) वुडवर्थ (b) हरमन रोसा
(c) गाल्टन (d) जीन पियाजे
Ans: (d)


Q19. जार्ज स्टेनले हाल ने किशोरावस्था को कैसी अवस्था कहा?
(a) सुखद
(b) संवेगात्मक
(c) कल्पनात्मक
(d) तूफानी एवं तनावपूर्ण
Ans: (d)


Q20. पियाजे द्वारा प्रयुक्त न किया गया नाम खोजे
(a) आत्मीकरण (b) संगठन
(c) स्कीमा (d) उद्दातीकरण
Ans: (d)


Q21. अध्ययन का उच्चतम स्तर कौन-सा है?
(a) शृंखला अधिगम
(b) समस्या समाधान अधिगम
(c) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम
(d) अनुकूलित प्रतिवर्त अधिगम
Ans: (b)


Q22. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के अनुसार शिक्षक की भूमिका है-
(a) अधिनायकीय (b) अनुमतिपरक
(c) सुविधादाता (d) सत्तावादी
Ans: (c)


Q23. बी.एफ. स्किनर के अनुसार बच्चों में भाषा का विकास निम्नलिखित का परिणाम है-
(a) व्याकरण में प्रशिक्षण
(b) अनुकरण तथा पुर्नबलन
(c) अन्तर्जात योग्यताएं
(d) परीपक्वन
Ans: (b)


Q24. नैतिक मूल्यों का विकास किया जा सकता है, यदि अध्यापक-
(a) बार-बार मूल्यों की बात करें
(b) स्वयं उन पर आचरण करें
(c) महान व्यक्तियों की कहानियाँ सुनाये
(d) देवी-देवताओं की बातें करें
Ans: (b)


Q25. अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का संकेतक है-
(a) दूसरों की आलोचना करना
(b) संवगों पर नियंत्रण रखना
(c) अपनी बात पर अडे रहना
(d) दिवास्वप्न देखना
Ans: (b)


Q26. किसी कार्य को करने की विशिष्ट क्षमता को कहते हैं-
(a) अभिवृति (b) अभियोग्यता
(c) अभिरूचि (d) अभिधारणा
Ans: (b)


Q27. किशोरावस्था में व्यवहार व मनोवृत्ति पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है-
(a) शिक्षक का
(b) माता-पिता का
(c) सभी साथियों का
(d) चलचित्रों का
Ans: (c)


Q28. किशोरावस्था के संदर्भ में सर्वोच्च जोड़ा कौन-सा है?
(a) जीवन दर्शन, समाज सेवा की भावना, सु-समायोजन
(b) समूह का महत्व, दोहराने की प्रवृति, विद्रोह की भावना
(c) तार्किक चिन्तन, अमूर्त चिंतन, निर्णय शक्ति
(d) आदर्शवादी, स्व-सम्मान, नकल द्वारा सीखना
Ans: (c)


Q29. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन निम्नलिखित में से किस पर केन्द्रित होना चाहिए?
(a) संज्ञानात्मक व्यवहार पर
(b) मनोगत्यात्मक एवं संवेगात्मक व्यवहार पर
(c) (a) और (b) दोनों पर समान रूप से
(d) (b) की अपेक्षा (a) पर अधिक
Ans: (c)


Q30. किसी समुदाय में आसानी से संबंध बनाने व समायोजित होने की क्षमता कहलाती है-
(a) बौद्धिक क्षमता
(b) आध्यात्मिक क्षमता
(c) अभिक्षमता
(d) सांवेगिक बुद्धि
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *