Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नहीं है?
(a) संवेगों का प्रबंधन
(b) स्व अभिप्रेरित करना
(c) दूसरों के संवेगों को पहचानना
(d) सजीवों में विभेदन करने की क्षमता रखना
Ans: (d)
Q2. नवीन ज्ञान की प्राप्ति होती है-
(a) रटने से
(b) ज्ञान के स्थानान्तरण से
(c) अनुभव एवं नवीन अर्थ खोजने से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q3. एडवान्स ऑरगेनाइजर प्रतिरूप जिन्होंने दिया?
(a) पियाजे (b) आसुबेल
(c) रिचर्ड सकमैन (d) डीबी
Ans: (b)
Q4. विद्यार्थियों की तनाव सम्बन्धी समस्या दूर की जा सकती है-
(a) शिक्षण से
(b) नियंत्रण से
(c) निर्देशन एवं परामर्श से
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)
Q5. आत्म सम्प्रेषण को कहते हैं-
(a) समूह सम्प्रेषण
(b) जन सम्प्रेषण
(c) अंतर्वैयक्तिक सम्प्रेषण
(d) अन्त: वैयक्तिक सम्प्रेषण
Ans: (d)
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुदेशन सामग्री नहीं है?
(a) छपी सामग्री
(b) ट्रान्सपेरेन्सी
(c) ओवर हेड प्रोजेक्ट
(d) ऑडियो कैसेट
Ans: (c)
Q7. वीडियो कॉन्प्रQेसिंग को निम्नलिखित प्रकार संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है-
(a) दृश्य एक तरफा
(b) दृश्य श्रव्य एक तरफा
(c) दृश्य श्रव्य दो तरफा
(d) दृश्य दो तरफा
Ans: (c)
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सी रक्षात्मक क्रियाविधि नहीं है?
(a) प्रतिगम (b) साहचर्य
(c) क्षतिपूर्ति (d) उदातीकरण
Ans: (b)
Q9. व्यक्तिव की व्याख्या हेतु अधोलिखित सूची में किसने अन्तनारी एवं अंतर्नर की अवधारणा को प्रस्तावित किया-
(a) फ्रायड (b) युंग
(c) एडलर (d) एरिक फ्रॉम
Ans: (b)
Q10. अधिगमकर्ता वैयक्तिक भिन्नताएँ प्रदर्शित करते हैं अत: शिक्षक को-
(a) परीक्षाओं की संख्या बढ़ानी चाहिए
(b) कठोर अनुशासन लागू करना चाहिए
(c) विविध अधिगम अनुभव उपलब्ध कराने चाहिए
(d) अधिगम की समान गति पर बल देना चाहिए
Ans: (c)
Q11. किसने सामाजिक निर्मितवाद के सिद्धान्त पर अधिक बल दिया?
(a) पियाजे (b) कोहलबर्ग
(c) वाइगोत्सकी (d) कोहलर
Ans: (c)
Q12. किसी विषय पर सर्वाधिक एवं अद्यतन सूचना किस स्रोत से प्राप्त होती है?
(a) विश्वकोश से
(b) इंटरनेट से
(c) अकादमिक पत्रिकाओं से
(d) अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों से
Ans: (b)
Q13. ‘‘जिन प्रतिक्रियाओं को सीखने के उपरान्त सन्तुष्टि प्राप्त होती है उन्हें सीख लिया जाता है’’
(a) अभ्यास का नियम
(b) तत्परता का नियम
(c) प्रभाव का नियम
(d) सापेक्षता का नियम
Ans: (c)
Q14. मनोविश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादन जिन्होंने किया-
(a) अल्प्रQेड एडलर
(b) सिग्मण्ड फ्रायड
(c) कार्ल जुग
(d) गार्डनर
Ans: (b)
Q15. शिक्षा मनोविज्ञान संबंधित है-
(a) अधिगम कर्ता से
(b) अधिगम प्रक्रिया से
(c) अधिगम स्थितियों से
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q16. शिक्षा मनोविज्ञान है-
(a) मानक विज्ञान
(b) अनुप्रयुक्त विज्ञान
(c) विशुद्ध विज्ञान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
Q17. शृंखला अधिगम संबंधित है-
(a) टॉलमैन (b) गैग्ने
(c) थॉर्नडाइक (d) ब्रूनर
Ans: (b)
Q18. मानव विकास परिणाम है-
(a) जैविक कारकों का
(b) वंशानुगति एवं वातावरणीय कारकों का
(c) सामाजिक कारकों का
(d) अभिप्रेरण कारकों का
Ans: (b)
Q19. शिक्षक कक्षा कक्ष में प्रयास करता है?
(a) विद्यार्थियों का अनुभव प्रदान करने का
(b) विद्यार्थियों को चिंतन का अवसर देने का
(c) विद्यार्थियों को सहायक अधिगम वातावरण देने का
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q20. किशोरावस्था तूफान एवं तनाव की अवस्था है, कहां है-
(a) कोन ने
(b) विलियम मक्डूगल ने
(c) स्टेनले हॉल ने
(d) ब्रिकसन ने
Ans: (c)
Q21. जीन पियाजे के अनुसार तार्किक चिन्तन प्रारम्भ होता है-
(a) संवेदी प्रेरक अवस्था में
(b) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था में
(c) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था में
(d) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था में
Ans: (d)
Q22. कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी उस सिद्धांत की अवस्था है?
(a) पूर्व संक्रियात्मक
(b) परम्परागत
(c) संवेदी प्रेरक
(d) मूर्त संक्रियात्मक
Ans: (b)
Q23. अधिगम का निष्पादन है-
(a) अभिवृत्ति (b) ज्ञान
(c) कौशल (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q24. मनोविज्ञान में व्यवहारवाद का प्रतिपादन करने वाले थे-
(a) जॉनडिवि
(b) विलियम जेमस
(c) कोहलर
(d) जॉन बी. वाटसन
Ans: (d)
Q25. गैने के अनुसार अधिगम का उच्चतम स्तर कौन-सा है?
(a) ाश् ृंखला अधिगम
(b) शाब्दिक साहचर्य अधिगम
(c) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम
(d) समस्या समाधान अधिगम
Ans: (d)
Q26. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त नहीं है?
(a) यह निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है
(b) यह वैयक्तिक प्रक्रिया है
(c) यह सामान्य से विशिष्ट की ओर आगे नहीं बढ़ती है
(d) यह अन्त:क्रिया का उत्पादन है
Ans: (c)
Q27. सृजनात्मकता की विशेषता होती है?
(a) मौलिकता (b) प्रवाहशीलता
(c) लचीलापन (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q28. निर्मितवाद के अनुसार एक अध्यापक की मुख्य भूमिका होनी चाहिए-
(a) दार्शनिक की
(b) मित्र की
(c) सहजकर्ता की
(d) अनुदेशक की
Ans: (c)
Q29. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने ‘ट्रांसफोर्मेशनल ग्रामर’ के संप्रत्यय को अस्तित्व में लाया?
(a) वायगोत्सकी (b) पियाजे
(c) चोम्स्की (d) स्किनर
Ans: (c)
Q30. सामाजिक-सांस्कृतिक रचनावाद के प्रतिपादक हैं-
(a) पियाजे
(b) वायगोत्स्की
(c) बेंजामिन ली बोर्फ
(d) बी.एफ. स्किनर
Ans: (b)