Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. कक्षा में परस्पर संवाद से क्या उभर कर आना चाहिए?
(a) विवाद (b) सूचना
(c) विचार (d) तर्क-वितर्क
Ans: (c)


Q2. निर्मितवाद के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है?
(a) ज्ञान का संचरण आवश्यक रूप से शिक्षक द्वारा किया जाता है।
(b) नवीन ज्ञान का सृजन पूर्व ज्ञान के आधार पर होता है।
(c) अधिगमकर्ता ज्ञान का सृजन कर सकता है।
(d) अधिगमकर्ता स्वयं के अधिगम के लिए सक्रिय एवं उत्तरदायी होता है।
Ans: (a)


Q3. बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त दिया था?
(a) टरमन (b) स्पीयरमेन
(c) गुलीफोर्ड (d) बेनकेट
Ans: (b)


Q4. छात्र की विद्यालय उपलब्धि निर्भर करती है-
(a) स्व-प्रत्यय, बुद्धि, रूचि, अभिप्रेरणा
(b) रूचि, बुद्धि, अभिप्रेरणा, लिंग
(c) अभियोग्यता, बुद्धि, अभिप्रेरणा, जाति
(d) रूचि, बुद्धि, शारीरिक बनावट, अभिप्रेरणा
Ans: (a)


Q5. कक्षा-कक्ष शिक्षण होना चाहिए?
(a) तीव्र (b) संवादमूलक
(c) सरल (d) एक-तरफा
Ans: (b)


Q6. संप्रेषण का कार्य है-
(a) सूचना का आदान प्रदान
(b) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(c) अभिप्रेरणा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q7. किसी कार्य को करने की विशिष्ट क्षमता को कहते हैं?
(a) अभिरूचि (b) प्रत्यक्षीकरण
(c) अभियोग्यता (d) अभिवृत्ति
Ans: (c)


Q8. किशोर-किशोरियों के संदर्भ में सर्वोत्तम समूह चयनित कीजिए-
(a) तार्किकता, अमूर्त चिन्तन, निर्णयशक्ति
(b) श्रेष्ठ समायोजन, स्व-सम्मान
(c) निरीक्षण, विद्रोह की भावना, दोहराने की प्रवृत्ति
(d) दर्शन, सु-समायोजन, समाजसेवा की भावना
Ans: (a)


Q9. अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के संकेतक हैं?
(a) दूसरों की आलोचना करना
(b) जिद्दी प्रवृति
(c) दिवास्वप्न
(d) सांवेगिक नियंत्रण
Ans: (d)


Q10. एक विद्यार्थी बी.एड. प्रवेश परीक्षा देता है और असफल रहता है। वह सबसे कहता है ‘‘मैं अध्यापक बनना ही नहीं चाहता हूं’’ यह उदाहरण है?
(a) उदात्तीकरण (b) प्रक्षेपण
(c) युक्तिकरण (d) तादात्म्यीकरण
Ans: (c)


Q11. निम्न में से वृद्धि और विकास के कौन-से आयाम एक दूसरे से जुड़े हैं?
(I) शारीरिक (II) बौद्धिक (III) सामाजिक (IV) संवेगात्मक
(V) नैतिक कोड:
(a) (I), (II) और (III)
(b) (IV) और (III)
(c) (I), (III) और (IV)
(d) (I), (II), (III) (IV) और (V)
Ans: (d)


Q12. कम्प्यूटर सह-अधिगम की विशेषता है-
(a) शिक्षक का शिक्षण कार्य आसान हो जाता है
(b) पाठ्यक्रम आसानी से पूरा हो जाता है
(c) प्रतिभाशाली बालकों के लिए उपयोगी है
(d) विद्यार्थी अपनी गति से सीख लेते हैं।
Ans: (d)


Q13. मस्तिष्काधोमुखी सिद्धांत के अनुसार विकास होता है?
(a) दायीं से बायीं ओर
(b) पैर से सिर की ओर
(c) बांयी से दांयी ओर
(d) सिर से पैर की ओर
Ans: (d)


Q14. निम्न में से कौन-सी दृश्य-श्राव्य सुविधा अधिगम हेतुओं के असरकारक हेतुओं को संतुष्ट करती है?
(I) रेडियो (II) टेप रिकार्डर (III) स्थिर चित्र (IV) टेलीविजन कोड:
(a) केवल (IV)
(b) (I) और (IV)
(c) (I), (II) और (III)
(d) (I), (II), (III) और (IV)
Ans: (d)


Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(a) IBM AIX (b) Fire Fox
(c) Linux (d) Unix
Ans: (b)


Q16. प्रशिक्षण एवं अभ्यास संबंधित है?
(a) संज्ञानात्मक वाद से
(b) व्यवहार वाद से
(c) निर्मितवाद से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


Q17. लिग्वाफोन उदाहरण है-
(a) श्रव्य सामग्री का
(b) श्रव्य-दृश्य सामग्री का
(c) दृश्य सामग्री का
(d) क्रियात्मक सामग्री का
Ans: (a)


Q18. कम्प्यूटर वायरस है-
(a) हार्डवेयर
(b) बैक्टीरिया
(c) सॉफ्टवेयर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


Q19. निर्देशन एवं अधिगम के बीच समानता है-
(a) दोनों छात्र केन्द्रित हैं।
(b) दोनों ही विषय-वस्तु केन्द्रित हैं
(c) दोनों पृष्टपोषण एवं पाठ्यविश्लेषण पर बल देते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य विकल्पों से सम्बद्ध नहीं है?
(a) प्रश्नोत्तर सत्रों को संगठित करना
(b) स्वआकलन के कोशल को प्रतिमार्जित करना
(c) प्रकरण पर विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया लेना
(d) प्रश्नोत्तरी परिचालित करना
Ans: (b)


Q21. निम्न में से किस अवस्था में बालक अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं?
(a) वयस्कावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) पूर्व बाल्यावस्था
Ans: (b)


Q22. निम्नलिखित में से समस्या समाधान को क्या बाधित नहीं करता है?
(a) अन्तर्दृष्टि
(b) मानसिक प्रारूपता
(c) मोर्चाबंदी
(d) निर्धारण
Ans: (c)


Q23. निम्न में से कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत की अवस्था नहीं है?
(a) प्राक् रूढ़िगत
(b) रूढ़िगत
(c) संवेदी प्रेरक
(d) पश्चात्-रूढ़िगत
Ans: (c)


Q24. क्रियाप्रसूत अनुकूलन में पुनर्बलन निर्भर करता है-
(a) उद्दीपक की प्रकृति पर
(b) अनुक्रिया की प्रवृत्ति पर
(c) a और b
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q25. कक्षा-कक्ष संप्रेषण होना चाहिए-
(a) शिक्षक-केन्द्रित
(b) छात्र-केन्द्रित
(c) सामान्य-केन्द्रित
(d) पाठ्यपुस्तक-केन्द्रित
Ans: (b)


Q26. सहयोगशील अधिगम में अध्यापक की जिम्मेदारी होती है-
(a) पर्याप्त संसाधन सामग्री एकत्रीकरण होती है
(b) समूह रचना निर्धारण की
(c) बैठक की उपयुक्त सुविधा प्रदान करने की
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q27. आलोचनात्मक शिक्षाशास्त्र पर निम्नलिखित में कौन बल देते हैं?
(a) पेस्टालाजी (b) पाउले फ्रेरे
(c) जॉन डीवी (d) मॉण्टेसरी
Ans: (b)


Q28. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है-
(a) विद्यालय पर (b) परिवार पर
(c) समुदाय पर (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q29. सन् 1994 में यूनेस्को के सलमांका अधिवेशन की मुख्य अनुशंसा सम्बन्धित है-
(a) विशेष शिक्षा
(b) जेंडर शिक्षा
(c) समावेशी शिक्षा
(d) सबके लिए शिक्षा
Ans: (c)


Q30. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/ डायट की स्थापना किस शिक्षा नीति की अनुशंसा के उपरान्त की गई?
(a) 1968
(b) 1986
(c) 1992
(d) 2016
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *