Q1. एक बच्चे की वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन-सी है?
(a) मनोविश्लेषण विधि
(b) तुलनात्मक विधि
(c) विकासीय विधि
(d) सांख्यिकी विधि
Ans: (c)
Q2. समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिसे बच्चे व वयस्क सीखते हैं
(a) परिवार से
(b) विद्यालय से
(c) श्रेष्ठ जनों से
(d) इन सभी से
Ans: (d)
Q3. बच्चे के विकास के शिरस्थ सिद्धान्त के अनुसार निम्न में से सत्य कथन है
(a) विकास सिर से पैर की ओर होता है
(b) विकास पैर से सिर की ओर होता है
(c) विकास मध्यभाग से परिधि की ओर होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
Q4. मानव जाति में वे कौन-से वैयक्तिक निर्धारक तत्व होते है‚ जो मानव जाति की विविधता को बताते हैं?
(a) पर्यावरण का अन्तर
(b) आनुवांशिकता का अन्तर
(c) आनुवांशिकता व पर्यावरण की अन्तर्क्रिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q5. संक्षिप्त रूप PSRN जोकि विकास से सम्बन्धित है‚ व्याख्या करता है
(a) समस्या हल‚ तार्किकता व आंकिक क्षमता (Problem Solving, Reasoning and Numeracy)
(b) समस्या हल‚ सम्बन्ध और आंकिक क्षमता (Problem Solving, Relationship and Numeracy)
(c) बौद्धिक क्षमता‚ तार्किकता और आंकिक क्षमता (Perceptual Skill, Reasoning and Numeracy)
(d) बौद्धिक क्षमता‚ तार्किकता और अंक ज्ञान (Perceptual Skill, Relationship and Numbers)
Ans: (a)
Q6. वाइगोत्स्की (Vygotsky) ने बाल विकास के बारे में कहा कि
(a) यह संस्कारों की आनुवांशिकी के कारण होता है
(b) यह सामाजिक अन्तर्क्रियाओं का उत्पाद होता है
(c) औपचारिक शिक्षा का उत्पाद होता है
(d) यह समावेशन और समायोजन का परिणाम होता है
Ans: (b)
Q7. गार्डनर ने सात अभियोग्यताओं का अधिमान निर्धारित किया‚ इसमें से कौन-सा नहीं है?
(a) स्थान सम्बन्धी अभियोग्यता
(b) भावनात्मक अभियोग्यता
(c) अन्तर्वैयक्तिक अभियोग्यता
(d) भाषात्मक अभियोग्यता
Ans: (b)
Q8. अभियोग्यता के सम्बन्ध में सही कथन क्या है?
(a) समायोजन करने की क्षमता का नाम अभियोग्यता है
(b) सीखने की क्षमता का नाम अभियोग्यता है
(c) संक्षिप्त तार्किकता (Abstract Reasoning) की क्षमता का नाम अभियोग्यता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q9. ‘‘घटना और वस्तुओं के बारे में एक बच्चा तार्किक रूप से सोच सकता है’’ पियाजे के चरणों के सम्बन्ध में सही कथन है
(a) सेन्सरी तन्त्रिका तन्त्र (Sensory Motor)
(b) प्रारम्भिक संचालन प्रक्रिया (Pre Operational)
(c) मूर्त संचालन प्रक्रिया (Concrete Operational)
(d) औपचारिक संचालन प्रक्रिया (Formal Operation)
Ans: (c)
Q10. सहयोगात्मक रणनीति की किस श्रेणी में महिलाएँ निम्न से सम्बन्धित नहीं होती?
(a) स्वीकार्यता
(b) प्रतिरोध
(c) क्रान्ति
(d) अनुकूलन
Ans: (c)
Q11. वैयक्तिक विभिन्नता के मिलने के सम्बन्ध में एक अध्यापक की भूमिका होनी चाहिए
(a) व्यक्ति के दृष्टिकोण‚ अभिरुचि और योग्यता को जानने का प्रयास
(b) व्यक्ति आधारित पाठ्यक्रमों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जानने की कोशिश
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q12. यदि एक बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु ४ वर्ष है तो उस बच्चे की IQ होती है
(a) 125 (b) 80
(c) 120 (d) 100
Ans: (a)
Q13. विद्यालयी क्षेत्र में रचनात्मक निर्धारकों को जानने के लिए इनमें से कौन-सा उपागम नहीं है?
(a) वार्तालाप कौशल
(b) बहुविकल्पीय प्रश्न
(c) परियोजना कार्य
(d) मौखिक प्रश्न
Ans: (b)
Q14. आपकी कक्षा के कुछ छात्र अति मेधावी हैं‚ आप उन्हें किस तरह पढ़ाएँगे?
(a) कक्षा के साथ
(b) उच्च कक्षा के साथ
(c) समृद्धिकरण कार्यक्रमों के द्वारा
(d) जब वे चाहें
Ans: (c)
Q15. नैदानिक परीक्षा (Diagnostic Test) का मुख्य उद्देश्य है
(a) कक्षा में प्रदर्शन के दौरान सामान्यतया कमजोर क्षेत्र में चिह्रित करना
(b) उपचारात्मक कार्यक्रम की विशेष प्रकृति की आवश्यकता
(c) अकादमिक कठिनाइयों के कारणों का पता लगाना
(d) छात्र की कठिनाइयों की विशेष प्रकृति को जानना
Ans: (c)
Q16. विशेष शिक्षा सम्बन्धित हैं
(a) मेधावी छात्र के लिए शिक्षा से
(b) कम योग्य छात्रों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम से
(c) शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से
(d) पिछड़ी बुद्धि के छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम से
Ans: (b)
Q17. CCE में‚ औपचारिक और योग्यात्मक निर्धारण का कुल मूल्य होता है
(a) क्रमश: 40% और 60%
(b) क्रमश: 60% और 40%
(c) क्रमश: 50% और 50%
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
Q18. शिक्षा में विकास को लेकर फ्रोबेल का मुख्य योगदान है
(a) वाणिज्यिक शिक्षणालय
(b) बालवाड़ी
(c) पब्लिक स्कूल
(d) लैटिन स्कूल
Ans: (b)
Q19. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं?
(a) अनुच्छेद 29 (1) (b) अनुच्छेद 29 (2)
(c) अनुच्छेद 30 (1) (d) अनुच्छेद 30 (2)
Ans: (c)
Q20. यदि एक बच्चा १६ को ६१ लिखिता है तथा ६ और d के मध्य अन्तर नहीं कर पाता हो‚ तो यह है
(a) दृष्टि-दोष (b) सीखने में अक्षम
(c) मानसिक दोष (d) मानसिक क्षय
Ans: (b)
Q21. आप एक कक्षा में शिक्षक के तौर पर छात्रों को प्रेरित करते हैं (1) निर्देश निर्धारित कर (2) श्यामपट्ट का प्रयोग कर (3) दृष्टान्त/उदाहरण के द्वारा (4) छात्रों की सक्रिय भागीदारी द्वारा कूट
(a) 1, 2 और 3 (b) 1 और 4
(c) 2 और 4 (d) ये सभी
Ans: (d)
Q22. सीखने के वे कौन-से कारक हैं जो सीखने को प्रभावित करते हैं?
(a) शिक्षणार्थी का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य
(b) प्रेरणा और उपलब्धि का अभिप्रेरण स्तर
(c) उत्सुकता और इच्छाशक्ति
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q23. संज्ञानात्मक विकास का अर्थ है।
(a) अभियोग्यता का विकास
(b) बच्चे का विकास
(c) शारीरिक कौशल का विकास
(d) व्यक्तिगत विकास
Ans: (a)
Q24. रचनात्मक लेख का नियोजन होना चाहिए
(a) केवल उन छात्रों के लिए जो कक्षा स्तर पर पढ़ते हैं
(b) केवल उन छात्रों के लिए जो लम्बे वाक्य को लिख सकते हैं
(c) केवल उन छात्रों के लिए जो समाचार-पत्र के लिए लिखना चाहते हैं
(d) सभी छात्रों के लिए
Ans: (d)
Q25. एक मेधावी छात्र अध्ययन में बेहतर उपलब्धि हासिल नहीं कर पा रहा है। शिक्षक को निम्न में से उसके लिए कौन-सी गतिविधि अपनानी चाहिए?
(a) उसके बेहतर प्रदर्शन की प्रतिज्ञा
(b) उसकी कम उपलब्धि के कारण का पता करना
(c) उसे परीक्षा में कृपांक देना
(d) उसके अभिभावक से कहना कि वह उसे स्कूल से निकाल लें
Ans: (b)
Q26. वे कौन-से बाह्य कारक है जो एक बच्चे को कक्षा में रुचि लेने से रोकते हैं?
(a) भावना और मनोभाव (b) संस्कृति और प्रशिक्षण
(c) बच्चे का दृष्टिकोण (d) लक्ष्य और प्रयोजन
Ans: (b)
Q27. शब्द IDENTICAL ELEMENTS (समान तत्व) निम्न से गहन सम्बन्ध रखता है
(a) समान परीक्षा प्रश्न (b) सहयोगियों से ईष्र्या
(c) अधिगम स्थानान्तरण (d) समूह निर्देशन
Ans: (c)
Q28. क्लासिकल स्थिति का प्रतिपादक कौन था?
(a) स्किनर (b) पावलॉव
(c) वॉटसन (d) थॉर्नडाइक
Ans: (b)
Q29. यह कहा जाता है कि शिक्षक को संसाधन सम्पन्न होना चाहिए‚ इसका अर्थ है
(a) उसके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा और सम्पत्ति होनी चाहिए ताकि वह ट्यूशन न पढ़ाए
(b) उसका उच्च अधिकारियों से सम्पर्क होना चाहिए ताकि कोई उसे हानि न पहुँचाए
(c) उसे पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए ताकि छात्रों की समस्याओं को हल कर सके
(d) उसकी छात्रों के बीच अच्छी पैठ होनी चाहिए ताकि अधिकारीगण उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई न करे
Ans: (c)
Q30. इनमें से कौन-सा प्रयोजन प्राथमिक प्रयोजन कहलाता है?
(a) मानसिक प्रयोजन (b) शारीरिक प्रयोजन
(c) सामाजिक प्रयोजन (d) शैक्षणिक प्रयोजन
Ans: (b)