Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. निम्न में से कौन सीखने के सही स्तर हैं?
(a) तथ्य‚ ज्ञान प्राप्त करना‚ सूचना‚ बोध‚ प्रज्ञान
(b) तथ्य‚ सूचना‚ बोध‚ ज्ञान प्राप्त करना‚ प्रज्ञान
(c) तथ्य‚ सूचना‚ ज्ञान प्राप्त करना‚ बोध‚ प्रज्ञान
(d) तथ्य‚ बोध‚ सूचना‚ ज्ञान प्राप्त करन‚ प्रज्ञान
Ans. (c)


Q2. परिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को भी अधिगम कहा जाता है।
(a) नहीं
(b) हाँ
(c) अनिश्चित
(d) कभी−कभी
Ans. (a)


Q3. चिन्तन क्या है?
(a) प्रतीकों का प्रयोग
(b) भाषा का प्रयोग
(c) प्रात्यक्षिक प्रक्रिया
(d) सम्प्रत्यय अधिगम
Ans. (a)


Q4. अप्रत्यय पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोज्यों के लिए किया जाता है?
(a) बच्चे (b) प्रौढ़
(c) चिड़ियाँ (d) पशु
Ans. (b)


Q5. समस्या के अचानक समाधान की वकालत करने वाले सिद्धान्त का नाम है
(a) संक्रियात्सक अधिगम
(b) सूझ का सिद्धान्त
(c) प्रत्यक्ष एवं भूल का सिद्धान्त
(d) अनुबन्धन
Ans. (b)


Q6. ‘संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है।’ यह कथन
(a) मानसिक विकास है
(b) शारीरिक विकास है
(c) ध्यान का विकास है
(d) भाषा का विकास है
Ans. (a)


Q7. व्यक्तिगत भेद में हम पाते हैं
(a) विचलनशीलता
(b) प्रतिमानता
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)


Q8. मेरिडिथ के अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता है कि सामान्य रूप से उन परिवारों के बालक …………… होते हैं‚ जो सामाजिक स्तर से उâँचे होते हैं।
(a) कम स्वस्थ एवं विकसित
(b) अधिक स्वस्थ एवं विकसित
(c) अधिक स्वस्थ एवं कम विकसित
(d) स्वस्थ नहीं पर विकसित
Ans. (b)


Q9. कैटल द्वारा विश्लेषित किए गए व्यक्तित्व शीलगुणों की संख्या कितनी है?
(a) 13 (b) 15
(c) 16 (d) 14
Ans. (c)


Q10. मुर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया‚ वह क्या है?
(a) स्याही धब्बा परीक्षण
(b) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(c) विषय आत्मबोधन परीक्षण
(d) मूल्यांकन मापनी
Ans. (c)


Q11. व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है।
(a) मूर्त बुद्धि (b) अमूर्त बुद्धि
(c) संज्ञानात्मक बुद्धि (d) सामाजिक बुद्धि
Ans. (a)


Q12. बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धान्त के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या है
(a) 90 (b) 110
(c) 135 (d) 120
Ans. (d)


Q13. परिवेश की वस्तु जिसे प्राणी प्राप्त करने का प्रयास करता है कही जाती है
(a) प्रबलन (b) प्रेरक
(c) उद्दीपक (d) प्रलोभन
Ans. (c)


Q14. प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिए हमें सबसे अधिक महत्त्व
(a) अभिभावकों के मत को देना चाहिए
(b) वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को देना चाहिए
(c) शिक्षक के निर्णय को देना चाहिए
(d) समुदाय के विचारों को देना चाहिए
Ans. (b)


Q15. निम्न में से कौन−सा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग है?
(a) विश्लेषण और निर्णय
(b) रुकावट को दूर करना
(c) दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
(d) उदात्तीकरण
Ans. (d)


Q16. निम्न में से कौन−सी डिस्लेक्सिया (Dyslexia) की विशेषता नहीं है?
(a) वाचन परिशुद्धता‚ गति तथा बोध की समस्याएँ
(b) सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय
(c) लिखने की धीमी गति
(d) छपे हुए शब्दों की सीखने और याद करने की कठिनाइयाँ
Ans. (b)


Q17. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है
(a) इससे बालक स्वस्थ रहता है
(b) ध्यान करता है
(c) शीघ्र सीखता है
(d) प्रसन्न रहता है
Ans. (c)


Q18. हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिए।
(a) मन्दबुद्धि बालक को
(b) पिछड़े बालक को
(c) सामान्य बालक को
(d) प्रखर बुद्धि बालक को
Ans. (a)


Q19. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता है?
(a) बालकों को पारितोषित देकर
(b) उदाहरण देकर
(c) ताड़ना देकर
(d) सजा देकर
Ans. (b)


Q20. अनुसन्धान‚ जो सामाजिक समस्या से सम्बन्धित होता है तथा विद्यालय की जनशक्ति के द्वारा विद्यालय में क्रियाकलापों के सुधार हेतु संचालित किया जाता है‚ ……………. कहलाता है।
(a) मौलिक अनुसंधान (b) क्रियात्मक अनुसंधान
(c) सामाजिक अनुसंधान (d) इसमें से कोई नहीं
Ans. (b)


Q21. उपलब्धि परीक्षण दिए जा सकते हैं
(a) दो प्रकार से (b) चार प्रकार से
(c) छ: प्रकार से (d) तीन प्रकार से
Ans. (a)


Q22. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार− 2009 देश में लागू हुआ
(a) 1 अप्रैल‚ 2009 (b) 1 अप्रैल‚ 2010
(c) 1 नवम्बर‚ 2009 (d) 1 नवम्बर‚ 2010
Ans. (b)


Q23. एन.सी.एफ. 2005 में कला शिक्षा को विद्यालय में जोड़ने का उद्देश्य है
(a) सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करना
(b) छात्रों के व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करना
(c) केवल (a) सही है
(d) (a) और (b) दोनों सही है
Ans. (d)


Q24. जब बालक की परीक्षा द्वारा मापी हुई योग्यता के सही मूल्यांकन में स्थायित्व होता है‚ तब उस परीक्षा को …………. कहते हैं।
(a) वैधता
(b) विश्वसनीयता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) इसमें से कोई नहीं
Ans. (b)


Q25. ………… में मापन की भूमिका सब सीखी हुई कुशलताओं में निष्पादन का एक सम्पूर्ण अवलोकन देती है।
(a) निर्माणात्मक मूल्यांकन
(b) योगात्मक मूल्यांकन
(c) निदानात्मक मूल्यांकन
(d) इसमें से कोई नहीं
Ans. (b)


Q26. मनुष्य जीवन का आरम्भ मूलत: घटित है
(a) दो कोष
(b) केवल एक कोष
(c) कई कोष
(d) कोई कोष नहीं
Ans. (b)


Q27. शैशवावस्था की विशेषता नहीं है
(a) शारीरिक विकास की तीव्रता
(b) दूसरों पर निर्भरता
(c) नैतिकता का होना
(d) मानसिक विकास में तीव्रता
Ans. (c)


Q28. गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित उपयोग तथा
(a) मस्तिष्क और आत्मा (b) अधिगम और शिक्षा
(c) प्रशिक्षण और अधिगम (d) शक्ति और गति
Ans. (d)


Q29. ‘‘बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है।’’ यह परिभाषा दी है
(a) मुर्रे (b) एडलर
(c) क्रो व क्रो (d) जे बी वाटसन
Ans. (c)


Q30. इस अवस्था को मिथ्या−पक्वता (Pseudo Maturity) का समय भी कहा जाता है
(a) शैशवावस्था (b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था (d) प्रौढ़ावस्था
Ans. (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *