Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. विकासात्मक मनोविज्ञान में जीवन का अध्ययन किया जाता है
(a) गर्भकाल में (b) जन्म से
(c) जीवन पर्यन्त (d) किशोरावस्था में।
Ans: (b)


Q2. मस्तकाधोमुखी एवं निकट से दूर का क्रम किस क्रिया का अंग है?
(a) चेतना (b) विकास
(c) विवृद्धि (d) संशोधन।
Ans: (b)


Q3. लड़का के पैदा होने के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम्स हैं
(a) XX (b) XP
(c) XY (d) CX
Ans: (c)


Q4. प्राकृतिक पर्यावरण में सम्मिलित होता है
(a) वंशानुक्रम (b) जैव-अजैव
(c) परिवार (d) पशु
Ans: (b)


Q5. निम्न में से कौन-सा सीखने के नियम में सम्मिलित नहीं है?
(a) अभ्यास (b) तत्परता
(c) खेल (d) प्रभाव।
Ans: (c)


Q6. शैशवावस्था मानव विकास की प्रमुख अवस्था है
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ।
Ans: (a)


Q7. बालक के व्यक्तित्व की नींव किस अवस्था में पड़ती है?
(a) शैशवावस्था (b) गर्भकालीन अवस्था
(c) बचपनावस्था (d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (c)


Q8. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं को बाँटा गया है
(a) चार भागों में (b) तीन भागों में
(c) दो भागों में (d) पाँच भागों में। पिता x y माता x x x y लड़का x x लड़की
Ans: (a)


Q9. अनुकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम शिशु अनुकरण करता है
(a) व्यंजन वर्णों का (b) स्वर वर्णों का
(c) स्वर व व्यंजन वर्णों का (d) शब्दों का।
Ans: (d)


Q10. मास्टर ग्रंथि के नाम से जाना जाता है
(a) गल ग्रंथि को (b) उपगल ग्रंथि को
(c) उपवृक्क ग्रंथि को (d) पीयूष ग्रंथि को।
Ans: (d)


Q11. बालक की प्रथम पाठशाला है
(a) परिवार (b) समाज
(c) गाँव (d) विद्यालय।
Ans: (a)


Q12. बालक का सामाजिक विकास प्रभावित होता है
(a) सामाजिक-आर्थिक स्तर से (b) विद्यालय से
(c) परिवार से (d) इनमें से सभी से।
Ans: (d)


Q13. सृजनात्मकता की पहचान होती है
(a) पुराने व्यवहार से (b) चित्रकला से
(c) संगीत से (d) नवीन परिणाम से।
Ans: (d)


Q14. ‘‘हम करके सीखते है।’’ किसने कहा?
(a) डॉ. मेस (b) योकम
(c) सिम्पसन (d) कोलेसनिक।
Ans: (c)


Q15. समस्या बालक है
(a) चोरी करने वाला
(b) झूठ बोलने वाला
(c) माता-पिता का कहना न मानने वाला
(d) इनमें से सभी।
Ans: (d)


Q16. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है
(a) विद्यालय पर (b) परिवार पर
(c) समुदाय पर (d) इनमें से सभी पर।
Ans: (d)


Q17. हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिए
(a) सामान्य बालक को (b) पिछड़े बालक को
(c) मंद बुद्धि बालक को (d) प्रखर बुद्धि बालक को।
Ans: (b)


Q18. निरीक्षण विधि में किया जाता है
(a) अपना अध्ययन
(b) अपने व्यवहार का अध्ययन
(c) दूसरों के व्यवहारों का अध्ययन
(d) व्यवहार विश्लेषण।
Ans: (c)


Q19. सतत् व्यापक मूल्यांकन में ‘व्यापक’ शब्द का अभिप्राय है
(a) संज्ञानात्मक (b) सह-संज्ञानात्मक
(c) (A) और (B) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (c)


Q20. ब्रेल लिपि का प्रयोग निम्न में से किनके लिए किया जाता है?
(a) शारीरिक नि:शक्त (b) दृष्टिबाधित
(c) वाचनबाधित (d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (b)


Q21. ‘‘बुद्धि पर वंशानुक्रम का प्रभाव होता है।’’ किसने कहा है?
(a) गैसल (b) गाल्टन
(c) टर्मन (d) डॉ. माथुर।
Ans: (c)


Q22. मनुष्य का व्यवहार मुख्यत: किससे प्रेरित होता है?
(a) कौशल (b) अभिक्षमता
(c) अभिवृत्ति (d) बुद्धि।
Ans: (d)


Q23. व्यक्ति से संवाद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) सम्प्रेषण (b) ग्राह्यता
(c) प्रदाता (d) संचारकत्र्ता।
Ans: (a)


Q24. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए क्योंकि
(a) इससे शिक्षक को आत्म-सन्तुष्टि मिल सके
(b) इससे वह दूसरों को प्रभावित कर सके
(c) इससे वह अपनी परीक्षाओं में प्रथम आ सके
(d) इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके।
Ans: (d)


Q25. एक बालक की वास्तविक आयु 12 वर्ष तथा मानसिक आयु 15 वर्ष है‚ तो उसकी बुद्धि-लब्धि होगी –
(a) 125 (b) 120
(c) 80 (d) 100
Ans: (a)


Q26. पाठ्यक्रम होना चाहिए –
(a) छात्र केन्द्रित (b) विद्यालय केन्द्रित
(c) शिक्षक केन्द्रित (d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (a)


Q27. प्राथमिक शिक्षा में मदद करता है –
(a) बच्चे का समाजीकरण (b) बच्चे का लोकतंत्रीकरण
(c) पाठ्यक्रम की समझ (d) इनमें से सभी।
Ans: (b)


Q28. छात्रों को प्रेरित करने की सही विधि है –
(a) दण्ड (b) फटकारना
(c) प्रशंसा (d) मारना-पीटना।
Ans: (c)


Q29. शिशु के प्रति सहानुभूति एवं प्यार-दुलार से किस संवेग की उत्पत्ति होती है?
(a) क्रोध (b) भय
(c) अनुराग (d) आक्रामकता।
Ans: (c)


Q30. सामान्य बुद्धि बालक प्राय: किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं?
(a) 11 माह (b) 16 माह
(c) 34 माह (d) 51 माह।
Ans: (c)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *