Q1. ‘‘मनोविज्ञान‚ शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।’’ यह किसने कहा है?
(a) बी.एन. झा (b) स्किनर
(c) डेविस (d) वुडवर्थ
Ans: (b)
Q2. आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है
(a) मन का अध्ययन (b) आत्मा का अध्ययन
(c) शरीर का अध्ययन (d) व्यवहार का अध्ययन
Ans: (d)
Q3. हिन्दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है?
(a) 3 वर्ष की आयु में (b) 4 वर्ष की आयु में
(c) 5 वर्ष की आयु में (d) 6 वर्ष की आयु में
Ans: (c)
Q4. बुद्धि लब्धि मापन के जन्मदाता है
(a) स्टर्न (b) बिने
(c) टर्मन (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
Q5. डिलेक्सिया क्या है?
(a) पढ़ने की अक्षमता (b) लिखने की अक्षमता
(c) सीखने की अक्षमता (d) सुनने की अक्षमता
Ans: (a)
Q6. प्रमापीकृत परीक्षण क्यों कराए जाते है?
(a) मन्द बुद्धि बालकों की पहचान के लिए
(b) प्रतिभाशाली बालकों की पहचान के लिए
(c) पिछड़े बालकों की पहचान के लिए
(d) बहरे बालकों की पहचान के लिए
Ans: (b)
Q7. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन-सा माना जाता है?
(a) 1947 (b) 1920
(c) 1940 (d) 1900
Ans: (d)
Q8. पियाजे की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था बालक की किस आयु तक मानी जाती है?
(a) 0-2 वर्ष (b) 2-7 वर्ष
(c) 7-11 वर्ष (d) 11-15 वषर्
Ans: (d)
Q9. जड़ बुद्धि वाले बालक की बुद्धि लब्धि (IQ) कितनी होती है?
(a) 111-120 (b) 81-110
(c) 71-80 (d) 71 से कम
Ans: (d)
Q10. गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है?
(a) 150 (b) 280
(c) 390 (d) 460
Ans: (b)
Q11. नवजात शिशु का भार होता है
(a) 6 पाउण्ड (b) 7 पाउण्ड
(c) 8 पाउण्ड (d) 9 पाउण्ड
Ans: (*)
Q12. बुद्धि के बहुकारक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(a) मैक्डूगल (b) टर्मन
(c) थॉर्नडाइक (d) बर्ट
Ans: (c)
Q13. NCTE का पूर्ण रूप क्या है?
(a) National Council of Technical Education
(b) National Curriculum for Technical Education
(c) National Council of Teacher Education
(d) National Curriculum for Teacher Education
Ans: (c)
Q14. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 41 व 46 किसके कल्याण से सम्बन्धित है?
(a) आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों से
(b) विकलांग व्यक्तियों से
(c) धार्मिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों से
(d) क्षेत्रीय रूप से पिछड़े व्यक्तियों से
Ans: (a)
Q15. उपनयन संस्कार किस शिक्षाकाल में किया जाता था?
(a) वैदिक काल (b) बौद्ध काल
(c) मुस्लिम काल (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
Q16. यदि छात्र अधिकांश कार्य स्वयं के हाथों से करेगा‚ तो छात्र में
(a) शारीरिक शक्ति बढ़ती है
(b) मानसिक शक्ति बढ़ती है
(c) परिश्रम करने की भावना जागृत होती है
(d) आत्मनिर्भरता पैदा होती है
Ans: (d)
Q17. निम्नलिखित में से जन्मजात अभिप्रेरक कौन है?
(a) निद्रा (b) खेलना
(c) प्रशंसा (d) क्रोध
Ans: (a)
Q18. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रारम्भ करने से पहले एक कुशल अध्यापक को क्या करना चाहिए?
(a) छात्रों को दण्डित करना चाहिए
(b) चुटकुले सुनाने चाहिए
(c) अधिगम परिस्थितियाँ उत्पन्न करनी चाहिए
(d) आराम करना चाहिए
Ans: (c)
Q19. साइजौइड वर्ग में किस प्रकार के बालक आते है?
(a) मोटे‚ स्वस्थ तथा लम्बे शरीर वाले
(b) प्रतिभाशाली व प्रखर बुद्धि वाले
(c) दुबले‚ पतले तथा लम्बे शरीर वाले
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)
Q20. विशिष्ट बालकों के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सा बालक आता है?
(a) पिछड़ा बालक (b) प्रतिभाशाली बालक
(c) मन्द बुद्धि बालक (d) ये सभी
Ans: (d)
Q21. अपराधी बालक कौन होते है?
(a) जो असामाजिक कार्य करते है
(b) जो शिक्षक के लिए सिरदर्द होते है
(c) जो कक्षा में अव्वल आते हैं
(d) जो समाज में रहना पसन्द नहीं करते है
Ans: (a)
Q22. पाठ्यक्रम निम्नलिखित में से शिक्षण के कौन-से चर में आता है?
(a) आश्रित चर (b) मध्यस्थ चर
(c) स्वतन्त्र चर (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
Q23. स्मिथ ने शिक्षण की त्रिध्रुवी प्रक्रिया में कार्यवाहक माना है
(a) अभिभावक को (b) शिक्षक को
(c) शिक्षार्थी को (d) पाठ्यक्रम को
Ans: (b)
Q24. ‘‘नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं को अर्जन करने की प्रक्रिया अधिगम प्रक्रिया है।’’ यह कथन है
(a) थार्नडाइक का (b) वुडवर्थ का
(c) गैने का (d) हल का
Ans: (b)
Q25. ‘तत्परता का नियम’ किसने दिया है?
(a) पावलॉव (b) एबिंगहास
(c) थॉर्नडाइक (d) स्किनर
Ans: (c)
Q26. रॉस ने संवेग को कितने प्रकार में बाँटा है?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
Ans: (b)
Q27. भारत के संविधान में किसके लिए नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा है?
(a) सभी छात्रों के लिए
(b) 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए
(c) सभी छात्रों और प्रौढ़ो के लिए
(d) सभी नागरिकों के लिए
Ans: (b)
Q28. ‘‘अभिप्रेरणा की व्याख्या जन्मजात मूल प्रवृत्तियों के आधार पर की जा सकती है’’ किसने कहा है?
(a) मैक्डूगल ने (b) कर्ट लेविन ने
(c) फ्रायड ने (d) स्किनर ने
Ans: (a)
Q29. निम्न में से कौन जन्मजात प्रेरक नहीं है?
(a) भूख (b) प्यास
(c) आदत (d) नींद
Ans: (c)
Q30. शिक्षण के आधार पर इसके कितने चर है?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Ans: (c)