Q1. बुद्धि का एकल घटक या एकल अव्यय सिद्धान्त दिया था?
(a) थार्नडाइक ने
(b) पॉवलव ने
(c) एल्फ्रेड बिने
(d) फ्रीमैन ने
Ans: (c)
Q2. बहिर्मुखी प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं?
(a) सामाजिक एवं मित्रतापूर्ण व्यवहार
(b) तनाव मुक्त
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Ans: (a)
Q3. सामाजिक पैमाने की विधि के अनुसार इनमें से सुपरस्टार (अतिमानव)वह होता है जिसे?
(a) ज्यादातर लोगों द्वारा चयन किया जाता है
(b) जिसका विविध जोड़ों द्वारा चयन किया जाता है
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a) m
Q4. व्यक्तित्व के मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त शब्द साहचर्य परीक्षण विधि का प्रयोग जुंग द्वारा किस वर्ष में किया गया?
(a) 1912 में
(b) 1922 में
(c) 1848 में
(d) 1910 में
Ans: (d)
Q5. लम्बाई‚ भार‚ त्वचा का रंग‚ पैर‚ आंखों एवं बालों के रंग में विविधता तथा विचलन को कहते हैं?
(a) भावनात्मक अंतर
(b) भौतिक अंतर
(c) मानसिक अंतर
(d) इनमें कोई नहीं
Ans : (b)
Q6. इनमें किस से घटक के प्रभाव से शैक्षिक पिछड़ापन नहीं उत्पन होगा?
(a) परिवार की खराब सामाजिक-आर्थिक स्तर
(b) स्कूल (विद्यालय) की सोचनीय शैक्षिक माहौल
(c) परिवार का पेशा
(d) परिवार की सोचनीय भावनात्मक वातावरण
Ans: (c)
Q7. समान आयु वर्ग से सम्बद्ध अन्य सहपाठियों से जब किसी छात्र की तुलना की जाती है तो उसमे एक स्पष्ट शैक्षिक कमी (त्रुटि) दृष्टिगोचर होती है। ऐसे बच्चे को कहते हैं?
(a) प्रतिभाशाली बालक
(b) पिछड़ा बालक
(c) अपवादी बालक
(d) इनमें कोई नहीं
Ans: (b)
Q8. किसने यह कहा कि—‘‘सृजनशील मानव मस्तिष्क द्वारा संबंधों को रुपांतरित करके नई विषय वस्तु का रचनात्मक सृजन कर नए अंत: संबंधों का विकास करने की शक्ति का पर्याय है।’’
(a) स्पीयरमैन
(b) बारलेट
(c) स्किनर
(d) लेविन
Ans: (c)
Q9. IPC का पूरा अर्थ है?
(a) भारतीय डाक सहिता
(b) भारतीय दंड संहिता
(c) भारतीय जन अदालत
(d) इनमें कोई नहीं
Ans: (b)
Q10. बालक का प्रारंभिक विकास मुख्यत: किस पर निर्भर है?
(a) माता-पिता
(b) वातावरण (परिवेश)
(c) विद्यालय का वातावरण
(d) समाज
Ans: (a)
Q11. सामान्यत: यह देखा जाता है कि बच्चा थोड़े बहुत मायनों में अपने माँ-बाप से भिन्न होता है। इसे किसके आनुवंशिकीय नियम के जरिए विश्लेषित किया जा सकता है?
(a) समानता
(b) विभेद
(c) अवनति
(d) कीटाणु के जननद्रव्य सिद्धान्त द्वारा
Ans: (b)
Q12. किसी जिज्ञासु छात्र को प्रेरित करने में निम्न में से कौन एक का कारगर उपाय है?
(a) सजा द्वारा
(b) प्रशंसा द्वारा
(c) आलोचना द्वारा
(d) इनमें कोई नहीं
Ans: (b)
Q13. खेलकूद के जरिए बच्चों मे किस प्रकार का विकास संभव है?
(a) परस्पर सम्मान की भावना
(b) सहयोग एवं सामंजस्य
(c) सामाजिक गुण
(d) इनमें सभी
Ans: (d)
Q14. क्या बुद्धिमान माता-पिता (अभिभावक) के बच्चे (संतानें) सदैव पढ़ाई में तेज होते हैं?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) मनोविज्ञान इस संबंध में कोई उत्तर नहीं दे सकता
(d) यह ईश्वर पर निर्भर है
Ans: (b)
Q15. निर्धन परिवारों के बच्चे जो छोटे आकार के परिवार से संबद्ध हैं उनको विकास के बेहतर वातावरण पाने के मौके होते हैं क्योंकि उन्हें बड़े परिवारों के निर्धन बच्चों की अपेक्षा…….
(a) साफ-सफाई से जुड़ी कम समस्याओं का सामना करना पड़ता है
(b) उनके अभिभावक ज्यादा प्रसन्नचित रहते हैं
(c) उन्हें शांतिमय परिस्थिति मिलती है
(d) उन्हें बेहतर परिस्थितियां प्राप्त होती हैं।
Ans:(d) e
Q16. बच्चों के समाजीकरण करने की दो विधियों में एक स्नेहपरक सजा एवं…….
(a) द्वितीय मनोवैज्ञानिक सजा सम्मिलित है
(b) उद्देश्य परक सजा सम्मिलित है
(c) मानसिक सजा शामिल है
(d) अस्थायी सजा शामिल है
Ans:(b) y
Q17. जीवन के शुरुआती अवधि के दौरान यदि किसी भाषा को सीख लिया जाता है तो हर बच्चा
(a) भाषा पर विदेशियों की तरह प्रवीणता हासिल कर सकता है।
(b) एकमूल (पैत्रिक) भाषायी/भाषज निवासी की भांति प्रवाह प्राप्त कर सकता है
(c) धीमा (सुस्त) प्रशिक्षु बन सकता है
(d) एक वयस्क वक्ता बन सकता है
Ans: (b)
Q18. 2 से 3 वर्ष की आयु के मध्य एक बच्चे की भाषायी विकास दर (% में) बढ़ता है लगभग…….
(a) 50 से 1000 तक
(b) 2 से 10 तक
(c) 20 से 50 तक
(d) 50 से 5 तक
Ans: (b)
Q19. मानवों/मनुष्यों में विकास की सबसे तीव्र गति होती है?
(a) बाल अवस्था में
(b) किशोरावस्था में
(c) शैशव काल मे
(d) यौवन अवस्था में
Ans: (b)
Q20. सीफैलोकौडल प्रवृत्ति के सिद्धान्त के अनुसार शारीरिक विकास होता है …….
(a) सिर से पांव की ओर
(b) निकटवर्ती से लेकर दूरवर्ती (दूरस्थ) अंगों तक
(c) पांव से सिर की ओर
(d) दूरस्था अंग से निकटवर्ती अंगों तक
Ans: (a)
Q21. गर्भ धारण से शिशु के जन्म की अवधि को कहते है?
(a) किशोरावस्था
(b) शैशव (शिशु) अवस्था
(c) प्रसव पूर्व काल
(d) वयस्कता
Ans: (c)
Q22. जीन पियाजे द्वारा परिभाषित चरण जिसमें ज्ञानात्मक विकास की शुरुआत शिशु द्वारा अपनी संवेदना (विवेक) एवं गतिविधियों का इस्तेमाल दुनिया को समझने के साथ होती है‚ कहलाता है?
(a) संवेदी मोटर अवस्था
(b) संचालन पूर्व अवस्था
(c) साकार (मूर्त) अवस्था
(d) इनमें कोई नहीं।
Ans:(a) e
Q23. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण जो व्यक्तित्व का मूल्यांकन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है का विकास किया?
(a) आइसैंक ने
(b) एलपोर्ट ने
(c) हरमन रोर्शा ने
(d) जीन पियाजेट ने
Ans:(c) j
Q24. बहुबुद्धि का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) जीन पियाजे
(b) बिने
(c) हावर्ड गार्डनर
(d) इनमें कोई नहीं
Ans: (c)
Q25. अपने आसपास के वातावरण (माहौल) के साथ सामंजस्य बैठाने (ढालने) की क्षमता से बुद्धिमत्ता का संबंध जोड़ने वाला मनोवैज्ञानिक था?
(a) जीन पियाजे (b) थार्नडाइक
(c) होर्वाड गार्डनर (d) इनमें कोई नहीं
Ans: (a)
Q26. थार्नडाइक का सिद्धान्त इनमें से किस वर्ग के तहत सूचीबद्ध किया जाता है?
(a) व्यवहारिकता का सिद्धान्त (b) ज्ञानात्मक सिद्धान्त
(c) मनोविश्लेषण सिद्धान्त (d) इनमें कोई नहीं
Ans : (a)
Q27. ध्वनि की गति के अनुक्रम एवं उसकी संरचना को विनियमित करने के नियमों से संदर्भित भाषा का घटक अव्यय कहलाता है?
(a) सीमैन्टिक (b) व्याकरण
(c) ध्वनि उच्चारण विज्ञान (d) इनमें कोई नहीं
Ans: (c)
Q28. इनमें से कौन सी ग्रन्थि पीयुष ग्रन्थि को नियंत्रित करती है तथा इस प्रकार शरीर की सामान्य तथा अनुपातिक विकास को प्रभावित करती है?
(a) यौन ग्रन्थि (b) थायरायड ग्रन्थि
(c) मूत्र ग्रन्थि (d) इनमें कोई नहीं
Ans: (d)
Q29. इनमें से कौन सी प्रकृति भावनात्मक विकास से संबद्ध नहीं है?
(a) भावनाओं की उत्पत्ति शारीरिक परिवर्तन के साथ शुरू होती है
(b) भावनाओं का प्रस्फूटन जन्म के साथ होने लगता है
(c) शुरुआत वाह्यकाल के दौरान भावनाओं का प्रचण्ड रूप नजर आता है
(d) भावनाएं शरीरिक विकास से असम्बद्ध होती है
Ans: (b)
Q30. एक शिशु का सामाजिक विकास निर्भर होती है?
(a) उसकी अन्य लोगों के साथ अन्त: क्रिया पर
(b) शिशु को मिलने वाले प्यार तथा अपनत्व पर
(c) उसके द्वारा दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता पर
(d) उपरोक्त सभी पर
Ans: (d)