Q1. समायोजन की समस्या के कारक हैं-
(a) तनाव (b) दुश्चिन्ता
(c) कुंठा (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q2. निर्मितिवाद के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है?
(a) अधिगम एक सक्रिय प्रक्रिया है।
(b) अधिगम विश्व का वैयक्तिक विवेचन है।
(c) शिक्षक, विद्यार्थियों को सूचनाएँ प्रसारित करते हैं।
(d) शिक्षक, विद्यार्थियों द्वारा स्वयं के ज्ञान निर्माण में सहायता करते हैं।
Ans: (c)
Q3. श्रव्य-दृश्य सामग्री-
(a) अवबोध में सुविधा प्रदान करती है।
(b) अधिगमकर्ता के प्रत्यक्षीकरण को विकसित करने में सहायता करती है।
(c) अधिगमकत्र्ता की धारण शक्ति को बढ़ाती है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q4. निर्मितिवाद के अनुसार, शिक्षक की भूमिका होती है-
(a) सरलीकृत करने वाला
(b) प्रशासक
(c) टोली नायक
(d) निर्देशक
Ans: (a)
Q5. कक्षा-कक्ष शिक्षण होना चाहिए-
(a) एक-तरफा
(b) तीव्र
(c) अन्त: क्रियात्मक
(d) धीमा
Ans: (c)
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रक्रिया शिक्षण प्रतिमान का उदाहरण है?
(a) सामाजिक अन्त:क्रिया प्रतिमान
(b) निष्पत्ति प्रत्यय प्रतिमान
(c) प्रयोगशाला शिक्षण प्रतिमान
(d) समूह अन्वेषण प्रतिमान
Ans: (b)
Q7. किसके अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षा का विज्ञान है?
(a) स्किनर (b) पील
(c) पिल्सबर्ग (d) ब्रूनर
Ans: (b)
Q8. शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षक की सहायता करती है-
(a) विकास की विशेषताओं को समझने में
(b) वैयक्तिक विभिन्नताओं को समझने में
(c) बालकों की समस्याओं को समझने में
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q9. एक बालक अधिक सीखता है, यदि उसे-
(a) व्याख्यान विधि से पढ़ाया जाए
(b) पाठ्य पुस्तक से पढ़ाया जाए
(c) कम्प्यूटर से पढ़ाया जाए
(d) क्रिया विधि से पढ़ाया जाए
Ans: (d)
Q10. अनुदैध्र्य उपागम में जिन बालकों का पर्यवेक्षण किया जाता है, वे होते हैं-
(a) नए
(b) विभिन्न
(c) निश्चित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q11. सम्प्रेषण का कार्य है-
(a) अभिप्रेरणा
(b) सूचना का आदान-प्रदान
(c) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q12. अधिगम के लिए क्या आवश्यक है?
(a) स्वानुभव (b) स्व-चिन्तन
(c) स्व-क्रिया (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q13. सूचना सम्प्रेषण तकनीकी
(a) विद्यार्थियों में अभिप्रेरणा बढ़ाती हैं।
(b) विद्यार्थियों की निष्पत्ति बढ़ाती हैं।
(c) उच्च स्तरीय चिन्तन को प्रोत्साहित करती है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
Q14. कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन कहलाता है-
(a) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेन
(b) इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी
(c) इलेक्ट्रॉनिक बुक
(d) इलेक्ट्रॉनिक जर्नल
Ans: (a)
Q15. निम्न में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त नहीं है?
(a) निश्चित प्रतिमान का सिद्धान्त
(b) विशिष्ट से सामान्य अनुक्रियाओं की ओर बढ़ने का सिद्धान्त
(c) समन्वय का सिद्धान्त
(d) निरन्तरता का सिद्धान्त
Ans: (b)
Q16. निम्न में से कौन-सा शिक्षा सूत्र नहीं है?
(a) ज्ञान से अज्ञान
(b) विशिष्ट से सामान्य
(c) अंश से पूर्ण
(d) सरल से जटिल
Ans: (c)
Q17. निम्नांकित में से कौन-सी अवस्था संक्रमण अवधि कहलाती है?
(a) बाल्यावस्था (b) किशोरावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था (d) शैशवावस्था
Ans: (b)
Q18. विकास का मनोसामाजिक अवस्था दृष्टिकोण प्रतिपादित किया गया
(a) बण्डूरा (b) फ्रायड
(c) कोहलबर्ग (d) एरिक्सन
Ans: (d)
Q19. निर्मितिवादी अधिगम के पक्षधर हैं-
(a) स्किनर
(b) लिव वाइगोत्सकी
(c) कोहलर
(d) मैसलो
Ans: (b)
Q20. व्यवहारवाद का पिता कौन है?
(a) हल (b) जे. वाटसन
(c) फ्रायड (d) इवान पावलॉव
Ans: (b)
Q21. डेनियल गोलमैन सम्बन्धित हैं-
(a) मानसिक स्वास्थ्य से
(b) संवेगात्मक बुद्धि से
(c) सृजनात्मकता से
(d) व्यक्तित्व से
Ans: (b)
Q22. अर्थपूर्ण शाब्दिक अधिगम किसके द्वारा समझाया गया था-
(a) राबर्ट गैग्ने
(b) जीन पियाजे
(c) जेरॉम ब्रूनर
(d) डेविड आसुबेल
Ans: (d)
Q23. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) अधिगम के प्रकार-कोहलर
(b) अनुभवजन्य अधिगम-कार्ल रोजर्स
(c) सामाजिक अधिगम-गैन्ने
(d) अन्तर्दृष्टिपूर्ण अधिगम-बण्डूरा
Ans: (b)
Q24. प्रभावी शिक्षक वह है, जो-
(a) कक्षा पर नियंत्रण रख सकता है
(b) अधिक सूचना दे सकता है।
(c) विद्यार्थियों को अधिगम हेतु अभिप्रेरित कर सकता है
(d) आवंटित कार्य का ध्यानपूर्वक संशोधन करता है।
Ans: (c)
Q25. शिक्षण का पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान विकसित किया-
(a) ब्रूनर ने
(b) रिचर्ड सकमैन
(c) डोनाल्ड ऑलीवर
(d) जॉन डीवी
Ans: (b)
Q26. प्रतिरक्षा प्रक्रिया है-
(a) चेतन व्यवहार
(b) न्यायसंगत एवं तार्किक
(c) प्रत्यक्ष विधि
(d) व्यक्तित्व का रक्षा कवच
Ans: (d)
Q27. मानव विकास की प्रकृति निम्नलिखित में से क्या है?
(a) गुणात्मक विकास
(b) परिणात्मक विकास
(c) सर्वांगीण विकास
(d) संवेगात्मक विकास
Ans: (c)
Q28. सहयोगात्मक अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था?
(a) जॉनसन एवं स्मिथ
(b) फेल्डर
(c) हेलर
(d) फिचनर एवं डेविस
Ans: (a)
Q29. बहुबुद्धि सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं-
(a) गार्डनर (b) गिलफर्ड
(c) मैस्लो (d) पियाजे
Ans: (a)
Q30. बालकेन्द्रित शिक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों के सीखने की सर्वोत्कृष्ट प्रणाली है-
(a) व्यवहारवादी
(b) निर्माणवादी
(c) आदर्शवादी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (b)