Child Development and Pedagogy Questions in Hindi

Q1. किशोरों में तनाव का प्रमुख कारण है?
(a) सभी के लिए अवसर की समानता
(b) पीढ़ियों का अन्तर
(c) पर्यावरण से अनुकूलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)


Q2. बालक के कुसमयोजना से तात्पर्य है?
(a) साधारण सी बाधा उत्पन्न होने पर मानसिक संतुलन खो देना
(b) पर्यावरण से संतुलन स्थापित नहीं कर पाना
(c) संतुष्ट व सुखी न रहना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q3. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने संवेगात्मक बुद्धि पर काम किया?
(a) हावर्ड गार्डनर
(b) डेनियल गोलमेन
(c) जॉन डी. मेयर व पीटर सालवे
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q4. निम्न में से कौन-सी मनोरचनाएं कुण्ठा व अन्र्तद्वन्द्व कम करती है?
(a) दमन (b) शमन
(c) प्रतिगमन (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q5. ‘‘संवेगात्मक बुद्धि: बुद्धिलब्धि से अधिक महत्वपूर्ण क्यों’’, पुस्तक के लेखक हैं?
(a) पीटर सालवे
(b) जॉन मेयर
(c) डेनियल गोलमैन
(d) नैन्सी गिब्स
Ans: (c)


Q6. संवेगात्मक बुद्धि से तात्पर्य है?
(a) संवेगों को पहचानने की क्षमता
(b) संवेगों को समझने की क्षमता
(c) संवेगों पर नियन्त्रण रखना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा कौशल शिक्षण कौशल का उदाहरण है?
(a) प्रश्न पूछना
(b) विन्यास प्रेरणा
(c) पुनर्बलन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q8. संवेगों पर नियंत्रण पाने के लिये बालकों को अभ्यास करना चाहिये?
(a) आत्म चेतना का
(b) आत्म प्रेरणा का
(c) आत्म नियंत्रण का
(d) आत्मानुभूति का
Ans: (d)


Q9. बालक को कक्षा में नियमित आने के लिए प्रेरित करने का उपर्युक्त सुझाव है?
(a) डाटना (b) आलोचना
(c) जुर्माना (d) प्रोत्साहन
Ans: (d)


Q10. शिक्षण का वह प्रतिमान जिसके सर्वाधिक प्रयोग भाषा व व्याकरण शिक्षण हेतु उपयोगी है?
(a) आगमन प्रतिमान
(b) संप्रत्यय सम्प्राप्ति प्रतिमान
(c) पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
(d) विकासात्मक प्रतिमान
Ans: (b)


Q11. ‘‘शिक्षा मनोविज्ञान के अन्तर्गत शिक्षा से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवहार और व्यक्तित्व आ जाता है’’ यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई
(a) स्किनर (b) क्रो व क्रो
(c) कोलेसनिक (d) थार्नडाइक
Ans: (a)


Q12. एक अध्यापक श्रृव्य दृश्य शिक्षण सामग्री के प्रयोग से अपने अध्यापन को?
(a) सरल बनाता है
(b) रोचक बनाता है
(c) प्रासंगिक बनाता है
(d) मनेारंजक बनाता है
Ans: (b)


Q13. एक शिक्षक के लिए मनोविज्ञान की उपादेयता है?
(a) स्वयं के ज्ञान व तैयारी के बारे में जानकारी के लिये
(b) बालकों की आवश्यकता की जानकारी के लिये
(c) विकल्प संख्या (a) व (b) दोनों सही हैं।
(d) विकल्प संख्या (a) व (b) दोनों गलत हैं।
Ans: (c)


Q14. ‘शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन और व्याख्या करती है।’ यह किसने कहा?
(a) स्किनर (b) क्रो व क्रो
(c) ब्राउन (d) कुप्पू स्वामी
Ans: (b)


Q15. अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) बालक के मानसिक विकास के लिये
(b) बालक के समाजिक विकास के लिये
(c) बालक के शारीरिक विकास के लिये
(d) बालक के मानसिक व सामाजिक विकास के लिये
Ans: (c)


Q16. शिक्षा मनोविज्ञान के ज्ञान के द्वारा शिक्षक-
(a) बालकों की वैयक्तिक विभिन्नताओं का ज्ञान प्राप्त करता है।
(b) उचित शिक्षण विधियों का चयन करता है।
(c) कक्षा कक्ष में अनुशासन स्थापित करता है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये- सूची-I सूची-II
A. कोहलर 1. प्रयत्न व भूल का सिद्धान्त
B. थार्नडाइक 2. सूझ का सिद्धान्त
C. पावलॉव 3. सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त
D. स्किनर 4. क्रिया प्रसूत अनुबन्धन का सिद्धान्त कूट : A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 3 2 4
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 1 3
Ans: (a)


Q18. बालक के शारीरिक वृद्धि व विकास को प्रभावित करते हैं?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) केवल वंशानुक्रम
(d) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
Ans: (d)


Q19. आत्म सम्मान की भावना का लक्षण प्रकट करती है?
(a) बाल्यावस्था (b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था (d) प्रौढ़ावस्था
Ans: (c)


Q20. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) वाटसन-व्यवहारवाद
(b) जॉन डी.वी.-संरचनावाद
(c) जीन पियाजे-संज्ञानात्मक विकास
(d) वर्दीमर-गेस्टाल्टवाद
Ans: (b)


Q21. ‘Adolescence’ पुस्तक के लेखक हैं?
(a) स्टेनले हॉल (b) हरलॉक
(c) फ्रायड (d) ऐडलर
Ans: (a)


Q22. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है?
(a) विकास (b) समायोजन
(c) परिवर्तन (d) अस्थिरता
Ans: (c)


Q23. बालक के मानसिक स्वास्थ्य में बाधा डालने वाले कारक हैं?
(a) वंशानुक्रम का प्रभाव
(b) परिवार का विघटन
(c) शारीरिक दोष
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


Q24. मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है?
(a) सहनशीलता
(b) सामंजस्य की योग्यता
(c) आत्मविश्वास
(d) अपरिपक्वता
Ans: (d)


Q25. अध्यापक के मानसिक स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है?
(I) सामाजिक सम्मान की प्राप्ति (II) विद्यालय का जनतंत्रीय वातावरण (III) पद की सुरक्षा (IV) पर्याप्त शिक्षण सामग्री नीचे दिए गए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये? कूट :
(a) सिर्फ I (b) II एवं III
(c) I एवं IV (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q26. विद्यालय से पलायन करने वाले बालक के अध्ययन की सबसे उपयुक्त विधि है?
(a) केस स्टडी विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) सर्वेक्षण विधि
(d) प्रयोगात्मक विधि
Ans: (a)


Q27. ज्ञानमीमांसा का सम्बन्ध है-
(a) ईश्वर के अस्तित्व सम्बन्धी तत्व ज्ञान के अध्ययन से
(b) आत्मा सम्बन्धी तत्व ज्ञान के अध्ययन से
(c) सृष्टि सम्बन्धी तत्व ज्ञान के अध्ययन से
(d) ज्ञान की उत्पत्ति, संरचना एवं प्रकृति सम्बन्धी अध्ययन से
Ans: (d)


Q28. बालकेन्द्रित शिक्षाशास्त्र के विचार का तात्पर्य है-
(a) बच्चों के अनुभवों और उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रमुख महत्व देना
(b) बच्चों को आदर्शवादी अनुशासन के दायरे में रखकर शिक्षण कार्य करना
(c) अध्यापक को जानने योग्य समस्त ज्ञान के भंडार का उपयोग करना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)


Q29. ‘डीस्कूलिंग सोसायटी’ किसकी रचना है?
(a) महात्मा गांधी (b) इवान इलिच
(c) माइकल एप्पल (d) मॉण्टेसरी
Ans: (b)


Q30. जो ज्ञान केवल हमारे तर्क पर आधारित होता है, उसे कहते हैं-
(a) प्रागनुभव ज्ञान
(b) आगमनात्मक ज्ञान
(c) अत: प्रज्ञा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *