1. The Council of Rural Institutes Authority is situated at ग्रामीण संस्था प्राधिकरण परिषद कहाँ स्थित है?
(a) Ludhiana/लुधियाना
(b) Ahmedabad/अहमदाबाद
(c) Pune/पुणे
(d) Hyderabad/हैदराबाद
Ans.(d)
2. Match Set-I with set-II समूह-I का समूह-II से मिलान करेंSet- I Set-II (Regulatory body) (Field of regulation) (विनियामक निकाय) (विनियमन का क्षेत्र)
(a). NCTE (i) Law एनसीटीई विधि
(c) BCI (ii) Architecture बीसीआई वास्तुकला
(d) COA (ii) Professional cources सीओए व्यावसायिक पाठ्यक्रम
(d). NBA (iv) Teacher education Sve yeer S अध्यापक प्रशिक्षण Code/कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) (ii) (iii) (iv) (i)
(b) (iv) (i) (ii) (iii)
(c) (i) (iv) (iii) (ii)
(d) (iii) (iv) (i) (ii)
Ans.(c)
3. The LEAP programme of MHRD is aimed to train University faculties inमानव संसाधन विकास मंत्रालय के LEAP कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय शिक्षकवृन्द को निम्नांकित में से किस में प्रशिक्षित करना है?
(a) Scientific reasearch/वैज्ञानिक शोध
(b) Academic leadership/अकादमिक नेतृत्व
(c) New technology/नवीन प्रौद्योगिकी
(d) Institutional economics/संस्थागत अर्थव्यवस्था
Ans.(c)
4. The National Education Day is celebrated to commemorate the birth anniversary ofराष्ट्री य शिक्षा दिवस का आयोजन किसके जन्मदिवस पर किया जाता है?
(a) Dr. Zakir Hussain/डॉ.जाकिर हुसैन
(b) Justice Hidayathulla/जस्टिस हिदायतुल्ला
(c) A.P.J. Abdul kalam/ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
(d) Maulana Abul Kalam Azad मौलाना अबुल कलाम
Ans.(c)
5. With reference to ‘right to Education’ (RTE) which among the following is correct? ‘शिक्षा का अधिकार’ (आर.टी.ई.) के बारे में निम्नांकित में से क्या सही है?
(a) Making higher education upto 21 years of age a fundamental right 21 वर्ष की आयु तक उच्चतर शिक्षा को अनिवार्य बनाना।
(b) Providing free uniforms to students upto 18 years of age. 18 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पोशाक प्रदान करना।
(c) No examination of students upto 14 years of age. 14 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं लेना।
(d) Making elementary education upto 14 years of age 14 वर्ष की आयु तक प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य बनाना।
Ans.(d)
6. सबसे अधिक समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं:
(a) केरल राज्य से (b) महाराष्ट्र प्रान्त से
(c) पश्चिम बंगाल प्रान्त से (d) उत्तर प्रदेश से
Ans: (d)
7. सूची -I को सूची -II से मिलाते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए। सूची -I (संख्याएं) सूची -II (स्थान)
(A) दी इण्डियन कौंसिल (i) शिमला ऑफ हिस्टारिकल रिसर्च (ICHR)
(B) दी इण्डियन इंस्टीट्यूट (ii) नई दिल्ली ऑफ एडवांस्ड स्टडीज् (IIAS)
(C) दी इण्डियन कौंसिल (iii) बंगलोर ऑफ फिलासाफिकल रिसर्च (ICPR)
(D) दी सेंट्रल इंस्टीट्यूट (iv) लखनऊ ऑफ कोस्टल इंजीनियरिंग फॉर फिशरीज
(A) (B) (C) (D)
(a) (ii) (i) (iv) (iii)
(b) (i) (ii) (iii) (iv)
(c) (ii) (iv) (i) (iii)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
Ans: (a)
8. अधोलिखित में सूची -I (बांध) को सूची -II (नदी) से मिलाएं और सही उत्तर का चयन करें। सूची -I (बांध) सूची -II (नदी)
(A) भाखड़ा (i) कृष्णा
(B) नागार्जुन सागर (ii) दामोदर
(C) पंचेत (iii) सतलुज
(D) हीराकुण्ड (iv) भागीरथी
(E) टिहरी (v) महानदी
(A) (B) (C) (D) (E)
(a) (v) (iii) (iv) (ii) (i)
(b) (iii) (i) (ii) (v) (iv)
(c) (i) (ii) (iv) (iii) (v)
(d) (ii) (iii) (iv) (i) (v)
Ans: (b)
9. अधोलिखित आवृत्ति दायरे में मानव कान अत्यधिक संवेदनशील होता है:
(a) 1-2 KHz (b) 100-500 Hz
(c) 10-12 KHz (d) 13-16 KHz
Ans: (d)
10. दूरस्थ शिक्षा की समृद्धि एवं विकास के लिए ‘इग्नू’ ने 26 जनवरी‚ 2003 को तकनीकी शिक्षा के लिए जिस ‘सैटेलाइट चैनल’ का आरम्भ किया है‚ उसका नाम है:
(a) एकलव्य चैनल (b) ज्ञानदर्शन चैनल
(c) राज-ऋषि चैनल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
11. भारत में सबसे छोटा उत्तर-पूर्वी राज्य कौन है:
(a) त्रिपुरा (b) मेघालय
(c) मिजोरम (d) मणिपुर
Ans: (a)
12. प्राचीन भारत के प्रथम भारतीय इतिहासकार थे:
(a) मेगास्थनीज (b) फाह्यान
(c) हुआनत्संग (d) कलहन
Ans: (d)
13. भारत सरकार द्वारा अंटार्कटिका पर शोध हेतु स्थापित शोध कार्यशाला का नाम क्या है?
(a) दक्षिणी गंगोत्री (b) यमुनोत्री
(c) उत्तरी गंगोत्री (d) इनमें से कोई भी नहीं
Ans: (a)
14. मुनष्यों‚ पशुओं और मशीनों में सूचना उपलब्धि की प्रक्रिया के अध्ययन के विज्ञान को जाना जाता है:
(a) साइबरनेटिक्स (cybernetics)
(b) सूचना का उलट क्रम
(c) नियोजित एवं संकलित अध्ययन
(d) पारस्परिक उद्घोष का विश्लेषण
Ans: (a)
15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) एन. राम : द हिन्दू
(b) बरखा दत्त : जी न्यूज
(c) प्रणय राय : एनडीटीवी 24× 7
(d) प्रभु चावला : आज तक
Ans: (b)
16. ‘‘क्योंकि जानकारी आपका अधिकार है’’ इस सूक्ति का प्रयोग किया जाता है
(a) द टाइम्स ऑफ इण्डिया द्वारा
(b) द हिन्दू द्वारा
(c) इण्डियन एक्सपे्रस द्वारा
(d) हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा
Ans: (d)
17. नए चयनित आई.ए.एस. (प्रोबेशनर्स) की आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाता है:
(a) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा
(b) एडमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इण्डिया द्वारा
(c) एल.बी.एस. नेशनल एकेडेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा
(d) सेण्टर फॉर एडवांस्ड स्टडडीज द्वारा
Ans: (c)
18. विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष ह्यूमन डेवलपमेण्ट रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है:
(a) यू.एन. डी. पी. द्वारा (b) डब्ल्यू टी.ओ. द्वारा
(c) आई.एम.एफ.द्वारा (d) विश्व बैंक द्वारा
Ans: (a)
19. संचार से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) हेमा मालिनी चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी‚ इण्डिया की अध्यक्षा है। (ii) यश चौपड़ा भारत के सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष है। (iii) शर्मिला टैगोर नेशनल फिल्म डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन की अध्यक्षा हैं। (iv) दिलीप कुमार‚ राज कपूर और प्रीती जिन्टा को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला है। उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) और (iii) (b) (ii) और (iii)
(c) केवल (iv) (d) केवल (iii)
Ans: (a)
20. भारत में 24 घण्टे चलने वाला व्यावसायिक समाचार चैनल कौन सा है?
(a) जी न्यूज (b) एनडीटीवी 24 x 7
(c) सीएनबीसी (d) इण्डिया न्यूज
Ans: (b)
21. शहरों में जनसंख्या के घनत्व को दिखाने के लिए कोरोप्लेथ नक्शा हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी विधि चुनेंगे?
(a) क्वार्टाइल्स (b) क्ंिवटिलेस
(c) मीन और एस. डी. (d) ब्रेक-प्वाइण्ट
Ans: (a)
22. निम्नलिखित विधियों में से फसलों के प्रकार को नक्शे पर प्रदर्शित करने के लिए कौन-सी विधि सबसे उपयुक्त है?
(a) कोरोप्लेथ (b) कोरोक्रोमेटिक
(c) कोरोस्कीमेटिक (d) आइसोप्लेथ
Ans: (a)
23. सूची-I को सूची −II से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए। सूची-I सूची −II (संस्थाएं) (उनका स्थान)
(A) सेण्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ (i) चित्रकूट इंग्लिश एण्ड फारन लैंग्वेज
(B) ग्रामोदय विश्वविद्यालय (ii) हैदराबाद
(C) सेण्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ (ii) नई दिल्ली हायर टिबटन स्टडीज
(D) इग्नू (ii) धरमशाला कूट :
(A) (B) (C) (D)
(a) (ii) (i) (iv) (iii)
(b) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (iii) (iv) (i) (ii)
(d) (i) (ii) (iv) (iii)
Ans: (a)
24. महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) सेवाग्राम (b) नई दिल्ली
(c) वर्धा (d) अहमदाबाद
Ans: (c)
25. ग्रेट इण्डियन बस्टार्ड पक्षी पाया जाता है:
(a) भारत के थार-मरुस्थल में
(b) भारत के समुद्र तटीय क्षेत्रों में
(c) हिमालय के समशीतोष्ण क्षेत्रों में
(d) हिमालय की तराई क्षेत्रों में
Ans: (a)
26. डी.टी.एच. सेवा का आरम्भ निम्न वर्ष में हुआ।
(a) 2000 (b) 2002
(c) 2004 (d) 2006
Ans: (c)
27. राष्ट्रीय पे्रस दिवस मनाया जाता है:
(a) 16 नवम्बर को (b) 19 नवम्बर को
(c) 21 नवम्बर को (d) 30 नवम्बर को
Ans: (a)
28. उच्च शिक्षा में रेडियो का उपयोग निम्नलिखित आधार पर है।
(a) पाठ्यचर्चा पर आधारित अनुदेशों को पुष्ट करना।
(b) अन्तत: अध्यापक को स्थानापन्न करना।
(c) प्रत्येक के पास रेडियो सेट है।
(d) अनुदेशों के दूसरे साधन पुराने पड़ चुके हैं।
Ans: (a)
29. राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद किस वर्ष में स्थापित हुई?
(a) 1958 (b) 1976
(c) 1989 (d) 2000
Ans: (a)
30. नीचे लिखी इकाइयों से आवाज की उच्चता मापने के लिए कौन-सी इकाई प्रयुक्त होती है?
(a) डेसिबल (b) हार्ट्ज
(c) फोन (d) वाट्ज/मी2
Ans: (a)
31. मनुष्य का कान नीचे लिखे रेंज में किसमें सबसे अधिक संवेदनशील है?
(a) 1-2 किलोहार्ट्ज (b) 100-500 हार्ट्ज
(c) 10-12 किलोहार्ट्ज (d) 2-5 किलोहार्ट्ज
Ans: (d)
32. 1936 से पहले ऑल इण्डिया रेडियों को ……… कहते थे।
(a) इण्डियन रेडियो ऑफ इण्डिया
(b) ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ऑफ इण्डिया
(c) इण्डियन ब्रॉडकास्टिंग सर्विस
(d) आल इण्डिया ब्रॉडकास्टिंग सर्विस
Ans: (c)
33. प्रसार भारती का गठन निम्नलिखित वर्ष में किया गया था :
(a) 1995 (b) 1997
(c) 1999 (d) 2001
Ans: (b)
34. भारत का सबसे बड़ा समाचार अभिकरण (एजेन्सी) है :
(a) पी.टी.आई. (b) यू.एन.आई.
(c) एन.ए.एन.ए.पी. (d) समाचार भारती
Ans: (a)
35. नवीनतम प्रचालित संचार पुरस्कार में कौन-सा सही नहीं है?
(a) सलमान रशदी – बुकर पुरस्कार जुलाई 20‚ 2008
(b) दिलीप संघवी – बिजनिस स्टैण्डर्स सी. ई. ओ. अवार्ड जुलाई 22‚ 2008
(c) तपन सिन्हा – दादा साहब फाल्के अवार्ड जुलाई 21‚ 2008
(d) गौतम घोष – ओसियन्स लाइफटाइम एचीवमेण्ट अवार्ड‚ जुलाई 11‚ 2008
Ans: (a)
36. सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए : सूची-। सूची-॥ (कलाकार) (कला)
(A) अमृता शेरगिल (i) बांसुरी
(B) टी. स्वामीनाथन पिल्लई (ii) शास्त्रीय गीत
(C) भीमसेन जोशी (iii) चित्रकला
(D) पद्या सुब्रमण्यम् (iv) भरतनाट्यम कोड : A B C D
(a) (iii) (i) (ii) (iv)
(b) (ii) (iii) (i) (iv)
(c) (iv) (ii) (iii) (i)
(d) (i) (iv) (ii) (iii)
Ans: (a)
37. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय सम्बद्ध है :
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) एक सम विश्वविद्यालय
(c) जे.एन.यू. का अधीनस्थ कार्यालय
(d) पर्यटन एवं संस्कृति मन्त्रालय का भाग
Ans: (d)
38. सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए : सूची-। (संस्थाएं) सूची-॥ (उनका स्थान)
(a) राष्ट्रीय विधि संस्थान (i) शिमला
(b) भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (ii) भोपाल
(c) राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (iii) हैदाराबाद
(d) राष्ट्रीय बचत संस्थान (iv) नागपुर कोड : A B C D
(a) (iii) (ii) (iv) (i)
(b) (i) (ii) (iii) (iv)
(c) (iv) (iii) (i) (ii)
(d) (iii) (i) (ii) (iv)
Ans: (d)
39. ग्रामीण और नगरीय संस्थाओं के चुनावों का आयोजन और अन्तिम पर्यवेक्षण किया जाता है?
(a) भारत का निर्वाचर आयोग
(b) राज्य निर्वाचन आयोग
(c) जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट
(d) सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर
Ans: (b)
40. सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए : सूची-। (कलाकार) सूची-॥ (कला)
(a) पंडित जसराज (i) हिन्दुस्तानी वोकलिस्ट
(b) किशन महाराज (ii) सितार
(c) रवि शंकर (iii) तबला
(d) उदय शंकर (iv) डान्स कोड A B C D
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (i) (iii) (iv) (ii)
(c) (i) (iii) (ii) (iv)
(d) (iii) (ii) (i) (iv)
Ans: (c)
41. सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए। सूची-। सूची-॥ (संस्थान) (शहर/नगर)
(A) केन्द्रीय मरू अनुसंधान केन्द्र (i) कोलकाता
(B) अन्तरिक्ष उपयोगिता केंन्द्र (ii) नई दिल्ली
(C) भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (iii) अहमदाबाद
(D) भारतीय विज्ञान कांग्रेस का मुख्य (iv) जोधपुर कार्यालय कोड : A B C D
(a) (iv) (iii) (ii) (i)
(b) (iv) (ii) (i) (iii)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (i) (ii) (iv) (iii)
Ans: (a)
42. चंद्रयान I, 22 अक्टूबर‚ 2008 को भारत में कहां से छोड़ा गया था?
(a) बंगलोर (b) श्रीहरिकोटा
(c) चेन्नई (d) अहमदाबाद
Ans: (b)
43. कौन-सा 24 घन्टे समाचार चैनल नहीं है?
(a) एन डी.टी.वी. 24×7 (NDTV 24×7)
(b) जी न्यूज (ZEE News)
(c) आजतक (Aajtak)
(d) लोकसभा चेनल (Lok Sabha channel)
Ans: (d)
44. रेडियो में एफ.एम. स्टेशन का मुख्य उद्देश्य है :
(a) सूचना‚ मनोरंजन तथा पर्यटन
(b) मनोरंजन‚ सूचना तथा अन्तर्सवाद
(c) पर्यटन‚ अन्तर्सवाद‚ तथा मनोरंजन
(d) केवल मनोरंजन
Ans: (b)
45. भारत में मोबाइल फोन की सेवा प्रथम बार देने वाली कम्पनी थी?
(a) एस्सार (b) बी पी एल
(c) हचीसन (d) एयरटेल
Ans: (b)
46. निम्नलिखित में से किस देश से सबसे अधिक वितरण वाले दो समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं?
(a) ग्रेट ब्रिटेन (b) यूनाइटेड स्टेट्स
(c) जापान (d) चीन
Ans: (c)
47. राष्ट्रीय ज्ञान आयोग द्वारा 1‚500 विश्वविद्यालयों को स्थापित करने की सिफारिशों का आशय क्या है?
(a) ज्यादा अध्यापन के पदों को बनाना।
(b) उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के दाखिले को यकीनी बनाना।
(c) निजी उच्च शिक्षा संस्थानों के स्थान पर सरकारी संस्थानों को स्थापित करना।
(d) ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्रों के संस्थानों में तीव्र गति से लाना।
Ans: (b)
48. महान भारतीय सोहन चिड़िया (ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड चिड़िया) कहां पाई जाती है?
(a) राजस्थान का थार रेगिस्तान (b) भारत के तटीय क्षेत्र
(c) मालाबार तट (d) डेल्टा क्षेत्र
Ans: (c)
49. निम्नलिखित में से किस साइट ने 2008 में मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले (26/11) में प्रमुख भूमिका निभाई थी?
(a) ऑर्कुट (b) फेसबुक
(c) अमेजन कॉम (d) टि्टर
Ans: (d)
50. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं हैं?
(a) विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र के राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त अधिकांश संस्थान संघीय सूची की 64वीं प्रविष्टिा âे अन्तर्गत आते हैं।
(b) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम‚ 1976 से सामान्यत:‚ शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है।
(c) शिक्षा पर केन्द्रीय परामर्शदात्री मण्डल (सी.ए.बी.ई) की प्रथम बार स्थापना 1920 में की गई थी।
(d) भारत ने 2002 में 86वं संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से अनिवार्य और मâुत प्राथमिक शिक्षा के अधिकार को लागू कर दिया है।
Ans: (b)
51. भारत के ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’’ के बारे में कौन-सा अभिमत सही नहीं है?
(a) यह प्रति वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है।
(b) यह प्रति वर्ष 11 नवम्बर को मनाया जाता है।
(c) इसे भारत के प्रथम शिक्षा मन्त्री डॉ. अबुल कलाम आजाद की स्मृति में मनाया जाता है।
(d) इसे 2008 से मनाया जा रहा है।
Ans: (a)
52. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 प्रावधान करता है:
(a) किसी भी व्यक्ति को सभी लोक अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार की सूचनाओं का प्रसार।
(b) केन्द्रीय‚ राज्यीय एवं जिला स्तरों पर सूचना आयोगों की अपीलीय अधिकरण के रूप में स्थापना।
(c) लोक अधिकारियों में पारदर्शिता एवं जवाबदेयता।
(d) उपर्युक्त सभी।
Ans: (d)
53. राष्ट्रीय मल्यांकन एवं अधिस्वीकृति परिषद (एन ए ए सी) राष्ट्रीय अधिस्वीकृति बोर्ड (एन.बी.ए.) से इन बातों में भिन्न है:
(a) दोनों द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषयों में समानता होते हुए भी प्रयासों में दोहरापन है।
(b) एक का दृष्टिकोण कोटि-निर्धारण हे तथा दूसरे का कार्यक्रम की कोटि आधारित दृष्टिकोण।
(c) एन.बी.ए. अथवा एन.ए.ए.सी. से एक बार अधिस्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात संस्था को कोटि के नवीनीकरण कराने से स्वतन्त्र है‚ यह एक प्रगतिशील निर्णय नहीं है।
(d) यह अधिस्वीकृति सम्बन्धित संस्था में शिक्षा की गुणवत्ता के न्यूनतम मानकों की स्वीकृति के समान है।
Ans: (b)
54. किस भाषाई समाचार पत्रों का सबसे अधिक वितरण है?
(a) अंग्रेजी (b) हिन्दी
(c) बंगाली (d) तमिल
Ans: (a)
55. भारत में एक रुपये की मुद्रा पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के वित्त मंत्री
(c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(d) भारत सरकार के वित्त सचिव
Ans: (b)
56. एम.सी. राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?
(a) लखनऊ (b) भोपाल
(c) चेन्नई (d) मुम्बई
Ans: (b)
57. निम्नलिखित में से किसने भारत में जिला कलेक्टर का पद सृजित किया?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) वारेन हैस्टिंग्स
(c) द रॉयल कमीशन आनâ डिसेन्ट्रेलाइजेशन
(d) सर चाल्र्स मेटकॉफ
Ans: (b)
58. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकतम प्रसारित दैनिक अखबार है?
(a) द टाइम्स ऑफ इण्डिया (b) द इंडियन एक्सप्रेस
(c) द हिन्दू (d) द डेकन हेराल्ड
Ans: (a)
59. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव विकास सूचकांक का मापक नहीं है?
(a) साक्षरता दर (b) सकल नामांकन
(c) लिंग अनुपात (d) आयु प्रत्याशा
Ans: (c)
60. निम्नलिखित में से कौन-से संदर्भ अमेरिकी मनोवैज्ञानिक संघ (ए.पी.ए.) के अनुसार लिखे गये हैं?
(a) शर्मा‚ वी. (2010)‚ फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स‚ नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल
(b) शर्मा‚ वी. 2010 : फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स‚ नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल
(c) शर्मा‚ व. 2010 : फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स‚ नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल
(d) शर्मा‚ वी. (2010)‚ फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स‚ नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल
Ans: (a)
61. वर्ष 2010-11 में उच्च शिक्षा में निम्न में से किस श्रेणी के विद्यार्थियों का नामांकन निर्धारित आरक्षित श्रेणी के प्रतिशत से अधिक था?
(a) अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थी
(b) अनुसूचित जाति के विद्यार्थी
(c) अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी
(d) महिला विद्यार्थी
Ans: (a)
62. भारत का प्रथम अखबार बंगाल गजट 1780 में किसके द्वारा आरम्भ किया गया?
(a) डॉ.एनी बेसेन्ट (b) जेम्स ऑगस्ट्स हिकी
(c) लॉर्ड क्रिप्सन (d) ए.ओ. ह्यमरुम
Ans: (b)
63. भारत मे प्रेस सेन्सरशिप किस प्रधानमंत्री के समय अधिरोपित की गई?
(a) राजीव गाँधी (b) नरसिंहा राव
(c) इंदिरा गाँधी (d) देवगौडा
Ans: (c)
64. निम्नलिखित में से किसने 18 राज्यों के 267 निर्वाचन क्षेत्रों में सी एन एन-आई बी एन-दि हिन्दू 2013 इलेक्शन ट्रैकर सर्वे किया?
(a) दि सेंटर फॉर दि स्टडी ऑफ डेवलपपिंग सासा
(b) दि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ए डी आर)
(c) सी एन एन तथा आई बी एन
(d) सी एन एन‚ आई बी एन तथा दि हिन्दू
Ans : (a)
65. भारत का प्रथम वर्चुअल विश्वविद्यालय कहाँ आरम्भ किया गया?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश (d) तमिलनाडु
Ans: (d)
66. निम्नलिखित में से किस परिषद् को वर्ष 2013 में विघटित कर दिया गया?
(a) डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल (डी.ई.सी.)
(b) नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एन.सी.टी.ई)
(c) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशननल रिसर्च ऐण्ड ट्रेनिंग (एन.ए.ए.सी)
(d) नेशनल एसेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एन.ए.ए.सी)
Ans: (a)
67. INTACH को देश की सांस्कृतिक विरासत में योगदान के लिए जाना जाता है। INTACH का पूरा नाम है-
(a) इंटरनेशल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज
(b) इंट्रानेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज
(c) इंटेग्रेटेड ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज
(d) इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज
Ans: (d)
68. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके प्रकाशन के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कोड का उपयोग कीजिए-
(i) लिमिट्स टू ग्रोथ (ii) साइलेंट स्ंिप्रग (iii) अवर कॉमन फ्यूचर (iv) रिसोर्सफुल अर्थ
(a) (i), (iii), (iv), (ii) (b) (ii), (iii), (i), (iv)
(c) (ii), (i), (iii), (iv) (d) (i),(ii), (iii), (iv)
Ans: (c)
69. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप पर रेगिस्तान में परिवर्तित होने का सबसे अधिक खतरा है?
(a) अफ्रीका (b) एशिया
(c) दक्षिण अमेरिका (d) उत्तर अमेरिका
Ans: (a)
70. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार वर्ष 2013 के लिए किसे दिया गया?
(a) करण जोहर (b) आमिर खान
(c) आशा भोंसले (d) गुलजार
Ans: (d)
71. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्नातकपूर्व पाठ्क्रमों के लिए ई-कंटेंट बनाने का कार्य‚ निम्नलिखित में से किसे सौंपा गया है?
(a) आई.एन.एफ.एल.आई.बी.एन.ई.टी.
(b) कांसोरटियम फॉर एजुकेशन कम्यूनिकेशन
(c) राष्ट्रीय ज्ञान आयोग
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
Ans: (b)
72. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने मेटा विश्वविद्यालय की अवधारणा को अपनाया है?
(a) असम विश्वविद्यालय
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय
(c) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(d) पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय
Ans: (b)
73. चक्रवात ‘हुदहुद’ किस राज्य के तट से टकराया?
(a) आंध्र प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) केरल (d) गुजरात
Ans: (a)
74. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2014 में अभिनिर्धारित जाली संस्थाओं/विश्वविद्यालयों की अधिकतम संख्या निम्न-लिखित में से किस राज्य/संध राज्यक्षेत्र में है?
(a) बिहार (b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) दिल्ली
Ans: (b)
75. सूची I को सूची II से सुमेलित करें और सही कूट की पहचान करिए: सूची – I सूची – II
A. विश्व स्वास्थ्य दिवस i. 16 सितम्बर
B. विश्व जनसंख्या दिवस ii. 1 दिसम्बर
C. विश्व ओजोन दिवस iii. 11 जुलाई
D. विश्व एड्स दिवस iv. 7 अप्रैल A B C D
(a) i ii iii iv
(b) iv iii i ii
(c) ii iii iv i
(d) iii iv I i
Ans: (b)
76. वर्तमान में‚ प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत (किलो वाट घंटा/वर्ष) के संदर्भ में‚ सही क्रम की पहचान कीजिए।
(a) रूस > चीन > भारत > ब्राजील
(b) रूस > चीन > ब्राजील > भारत
(c) चीन > रूस > ब्राजील > भारत
(d) ब्राजील > रूस > चीन > भारत
Ans: (b)
77. नीति आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं।
1. यह एक संवैधानिक निकाय है।
2. यह एक सांविधिक निकाय है।
3. यह न तो संवैधानिक निकाय है‚ न ही सांविधिक निकाय है।
4. यह एक चिंतन कोश (थिंक टैंक) है। नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 4 (b) 2 और 4
(c) 3 और 4 (d) 2‚ 3 और 4
Ans : (c)
78. Indian government’s target for power production from small hydro projects by the year 2022 is भारत सरकार का लघु जल-विद्युत परियोजनाओं से वर्ष 2022 तक पावर उत्पादन का लक्ष्य है।
(a) 1 Giga -Watt /1 गीगावाट
(b) 5 Giga -Watt /5 गीगावाट
(c) 10 Giga -Watt /10 गीगावाट
(d) 15 Giga -Watt /15 गीगावाट
Ans : (b)
79. Which of the following universities has received the Visitor’s Award for the best Central University in India in Feb. 2017?/निम्नलिखित विश्वविद्यालयों में से किसे फरवरी 2017 में सर्वश्रेष्ठ केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए कुलाध्यक्ष (विजिटर) का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) Unitersity of Hyderabad/हैदराबाद विश्वविद्यालय
(b) Jawaharlal Nehru Unitersity जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) Banaras Hindu Unitersity बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(d) Tezpur Unitersity/तेजपुर विश्वविद्यालय
Ans : (b)
80. Which of the following has been ranked the best college in the country (2017) as per the National Institutional Ranking Framework (NIRF)/राष्ट्रीय सांस्थानिक श्रेणीकरण ढाँचा (एन.आई.आर.एफ.) के अनुसार निम्नलिखित में से किसे देश में‚ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (2017) का स्थान प्राप्त हुआ?
(a) Maharaja’s College, Mysore महाराजा कॉलेज‚ मैसूर
(b) Miranda House, Delhi/मिरांडा हाउस‚ दिल्ली
(c) St. Stephen’s College, Delhi सेंट स्टीफन्स कॉलेज‚ दिल्ली
(d) Fergusson College, Pune/फर्गुसन कॉलेज‚ पुणे
Ans : (b)
81. The National Education Day is celebrated every year on : निम्नलिखित में से किस तारीख को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है−
(a) November 5 / 5 नवम्बर
(b) November 11 / 11 नवम्बर
(c) November 14 / 14 नवम्बर
(d) November 25 / 25 नवम्बर
Ans. (b)
82. Which of the following statements are correct about gender budgeting?/जेन्डर बजटिंग के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
(A) It is a separate budget addressing the specific needs of woman./यह एक अलग बजट है‚ जिसमें महिलाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाता है।
(B) It assesses the impact of government budget on women./इसमें महिलाओं पर सरकार के बजट के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाता है।
(C) It is an accounting exercise. यह एक लेखाविधि कार्य है।
(D) It is another budgeting innovation. यह एक और बजटिंग-नवोन्मेष है। Select the correct answer from the code given below:/नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए:
(a) (B), (C) and (D) only/केवल (B), (C) और (D)
(b) (B) and (D) only/केवल (B) और (D)
(c) (A) and (D) only/केवल (A) और (D)
(d) (A), (C) and (D) only/केवल (A), (C) और (D)
Ans. (b)
83. Prime Minister Research Fellowship is for students pursuing Ph. D programme in : प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप निम्नलिखित में से किसमें पी.एच.डी. कार्यक्रम करने वाले छात्रों के लिये है?
(a) IITs and IISc/आई.आई.टी. और आई.आई.एस.सी.
(b) State and Central Universities राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(c) Central Universities, IISc, IITs, NITs, IISERs and IIITs/केन्द्रीय विश्वविद्यालय‚ आई.आई.एस.सी.‚ आई.आई.टी.‚ एन.आई.टी.‚ आई.आई.एस.ई.आर. और आई.आई.आई.टी.
(d) IISc, IITs, NITs, IISERs, IITs, State and Central Universities/आई.आई.एस.सी.‚ आई.आई.टी.‚ एन.आई.टी.‚ आई.आई.एस.ई.आर.‚ आई.आई.टी.‚ राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Ans. (a)