1. दाउदी बोहरा मुसलमानों का प्रमुख धार्मिक स्थल है
(a) अजमेर (b) टोंक
(c) गलियाकोट (d) नागौर
Ans: (c)
2. रामस्नेही सम्प्रदाय की सिंहथल शाखा के संस्थापक थे-
(a) रामचरण जी
(b) हरिरामदास जी
(c) रामदास जी
(d) दरियावजी
Ans: (b)
3. वह लोकदेवता, जिसका भजन रम्मत प्रारंभ होने से पूर्व गाया जाता है-
(a) रामदेवजी (b) तेजाजी
(c) गोगाजी (d) कल्लाजी
Ans: (a)
4. लोकदेवता कल्ला जी की सिद्ध पीठ है-
(a) तिलवाड़ा (b) रनेला
(c) बैंगटी (d) पनराजसर
Ans: (b)
5. राजस्थान में ऊँट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है?
(a) गोगाजी (b) तेजाजी
(c) पाबूजी
(d) केसरिया कुँवरजी
Ans: (c)
6. सुगन चिड़ियाँ को लोकमानस में किसका स्वरूप माना जाता है?
(a) सच्चियाँ माता
(b) आवड़ माता
(c) छींक माता
(d) सुंडा देवी
Ans: (b)
7. सुमेलित कीजिए- सूची-1 सूची-2
(अ) विष्णु का 1. मामादेव अवतार
(ब) कृष्ण का 2. पाबूजी अवतार
(स) लक्ष्मण का 3. रामदेव जी अवतार
(द) बरसात के देव 4. देवनारायण जी
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1, ब-4, स-2, द-3
(d) अ-2, ब-4, स-3, द-1
Ans: (b)
8. लोकदेवता गोगा जी के गुरु थे-
(a) बालकनाथ (b) गोरखनाथ
(c) जसनाथ (d) जम्भेश्वर
Ans: (b)
9. रामदेव जी ने जीवित समाधि ली, वह स्थान है-
(a) राम सरोवर (रुणेचा)
(b) गोगामेड़ी (भादरा)
(c) सुरसरा (अजमेर)
(d) पोखरण (जैसलमेर)
Ans: (a)
10. सेना के जवानों में श्रद्धेय देवी हैं-
(a) खोडियार (b) तनोटिया
(c) करणी माता (d) अम्बा
Ans: (b)
11. खड़नाल (नागौर) का संबंध किस लोकदेवता से है?
(a) गोगाजी (b) मेहाजी
(c) तेजाजी (d) हड़बूजी
Ans: (c)
12. देशनोक में करणीमाता के मंदिर में ‘सफेद चूहे’ के दर्शन को शुभ माना जाता है। इस सफेद चूहे को कहा जाता है-
(a) पवित्र चूहा (b) काबा
(c) सफेद दंश (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (b)
13. करणी माता मंदिर है-
(a) देशनोक (बीकानेर)
(b) कोलायत (बीकानेर)
(c) जयपुर
(d) गंगाशहर (बीकानेर)
Ans: (a)
14. जैसलमेर के भाटी शासकों की कुलदेवी हैं-
(a) तनोटिया माता
(b) करणी माता
(c) स्वांगिया जी
(d) छींक माता
Ans: (c)
15. चार हाथ वाले देवता के रूप में कौन विख्यात् हैं?
(a) वीर तेजाजी
(b) वीर फत्ताजी
(c) वीर कल्लाजी
(d) वीर झुंझार जी
Ans: (c)
16. कामड़िया पंथ के प्रवर्तक देव कौन-से हैं-
(a) देवनारायण जी
(b) देव बाबा
(c) मल्लीनाथ जी
(d) रामदेव जी
Ans: (d)
17. सामाजिक सुधार के लिए ‘जम्मा जागरण अभियान’ किस लोकदेवता के द्वारा चलाया गया?
(a) तेजाजी (b) गोगाजी
(c) रामदेव जी (d) देवनारायण जी
Ans: (c)
18. जयपुर राजघराने की कुल देवी मानी जाती हैं-
(a) शिला देवी (b) आवड़ माता
(c) कैला देवी (d) सिकराय माता
Ans: (a)
19. मक्का से चलकर आए पीरों ने किस संत को ‘पीरों का पीर’ की पदवी दी?
(a) भर्तृहरि (b) जांभोजी
(c) रैदास जी (d) रामदेव जी
Ans: (d)
20. बीकानेर के राठौड़ों की कुल देवी मानी जाती हैं-
(a) जीण माता (b) करणी माता
(c) शिला देवी (d) कैला देवी
Ans: (b)
21. परचा बावड़ी स्थित है-
(a) अजमेर में (b) जालौर में
(c) रामदेवरा में (d) कोलायत में
Ans: (c)
22. डूँगरजी एवं जवाहर जी किस जिले के थे?
(a) सीकर (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) अजमेर
Ans: (a)
23. हरजस में प्राय: जिनका स्मरण किया जाता है, वे हैं-
(a) पितृ देव
(b) राम-कृष्ण
(c) ब्रह्मा-विष्णु-महेश
(d) गौरी-पार्वती
Ans: (b)
24. सुमेलित कीजिए- उपासना स्थल लोक देवता
(अ) गोगामेड़ी 1. पाबू जी
(ब) कोलू मण्ड 2. गोगाजी (फलौदी)
(स) आसींद 3. हड़बू जी
(द) बैंगटी, फलौदी 4. देवनारायण जी
(a) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-4, ब-1, स-3, द-2
(d) अ-1, ब-2, स-3, द-4
Ans: (a)
25. असत्य युग्म का चयन करें : वंश कुल देवी
(a) जोधपुर : नागणेची माता
(b) जोबनेर : ज्वाला माता
(c) चौहान : करणी माता
(d) सिसोदिया : बाण माता
Ans: (c)
26. ‘केसर कालमी घोड़ी एवं बायीं ओर झुकी पाग’ के लिए प्रसिद्ध है-
(a) हड़बूजी
(b) पाबूजी
(c) गोगाजी
(d) तेजाजी
Ans: (b)
27. वे लोकदेवता, जो धनी लोगों को लूटकर उनका धन गरीबों एवं जरूरतमंदों में बाँट दिया करते थे-
(a) डूँगर जी-जवाहर जी
(b) फत्ता जी (c) कल्ला जी
(d) झूँझार जी
Ans: (a)
28. किस लोकदेवता की शरण लेने पर मान्यता है कि सर्प दंशित व्यक्ति पर विष का प्रभाव नहीं पड़ता है?
(a) रामदेवजी
(b) गोगाजी
(c) तेजाजी
(d) पाबूजी
Ans: (c)
29. खंडित प्रतिमा के रूप में पूज्य हैं-
(a) कैला देवी (b) शिला देवी
(c) शीतला देवी (d) जीण देवी
Ans: (c)
30. पंचपीरों में शामिल नहीं हैं-
(a) रामदेव जी (b) गोगाजी
(c) हड़बू जी (d) तेजाजी
Ans: (d)
31. बेवाण है-
(a) लकड़ी से बने देव विमान
(b) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
(c) पूजा के थाल
(d) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम,चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र
Ans: (a)
32. राजस्थान के किस लोकदेवता को जाखड़ समाज अपना कुलदेवता मानता है?
(a) वीर बग्गाजी (b) वीर फत्ताजी
(c) वीर पनराजजी
(d) मेहाजी
Ans: (a)
33. राजस्थान के किस लोकदेवता को हिमाचल प्रदेश में बालकनाथ के रूप में पूजा जाता है?
(a) भोमिया जी
(b) मल्लीनाथ जी
(c) तल्लीनाथ जी
(d) रूपनाथ जी (झरड़ा)
Ans: (d)
34. किस लोकदेवता को जाहरपीर के नाम से भी पूजा जाता है?
(a) तेजाजी (b) गोगाजी
(c) कल्लाजी
(d) केसरिया कुँवर जी
Ans: (b)
35. ‘काला एवं बाला’ तथा ‘कृषि कार्यों’ का उपकारक’ देवता किसे माना जाता है?
(a) कल्ला जी (b) पाबू जी
(c) गोगा जी (d) तेजा जी
Ans: (d)
36. किसने लांछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुड़वाने में अपने जीवन की आहुति दी?
(a) गोगाजी (b) तेजाजी
(c) पाबूजी (d) देवनारायणजी
Ans: (b)
37. चेचक की देवी, सैढल माता, महामाई के नाम से प्रसिद्ध लोकदेवी हैं-
(a) राणी सती (b) आवड़ माता
(c) ज्वाला माता (d) शीतला माता
Ans: (d)
38. लोकदेवता केसरिया कुँवर जी के थान पर किस रंग का ध्वज फहराया जाता है?
(a) सफेद (b) केसरिया
(c) हरा (d) लाल
Ans: (a)
39. ‘मूठ’ से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए किस देवी को पूजा जाता है?
(a) भांवल माता
(b) भदाणा माता
(c) बाण माता
(d) शाकम्भरी माता
Ans: (b)
40. वह एकमात्र मन्दिर, जहाँ देवी के पीछे पीठ का शृंगार एवं पूजा होती है-
(a) ब्राह्मणी माता मन्दिर
(b) त्रिपुर सुन्दरी का मन्दिर
(c) करणी माता का मन्दिर
(d) सुनारी देवी का मन्दिर
Ans: (a)
41. कौन-से देव कवि भी थे?
(a) मल्लीनाथ जी
(b) रामदेव जी
(c) गौतमेश्वर जी
(d) भूरिया बाबा
Ans: (b)
42. नाग देवता के रूप में कौन-से देव लोकप्रिय हैं?
(a) पाबूजी
(b) तेजा जी-गोगाजी
(c) वीर कल्लाजी
(d) भूरिया बाबा
Ans: (b)
43. मीणा जनजाति के लोग किस देवता की झूठी कसम नहीं लेते?
(a) भूरिया बाबा (b) देवबाबा
(c) रामदेव बाबा (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
44. भूमि के देवता के रूप में कौन लोकप्रिय हैं?
(a) भूरिया बाबा (b) भोमिया जी
(c) देवबाबा (d) बग्गाजी
Ans: (b)
45. लोक देवता पाबूजी का जन्म स्थान है-
(a) कोलूमंड (फलौदी,जोधपुर)
(b) उण्डू (बाड़मेर)
(c) सुरताखेड़ा (चित्तौड़गढ़)
(d) बिराटियाँ (अजमेर)
Ans: (a)
46. किस लोकदेवता ने महमूद गजनवी से संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए-
(a) गोगाजी (b) वीर कल्लाजी
(c) वीर मुंझारजी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
47. ऊँटों की पालक राइका (रेबारी) जाति के आराध्य देव हैं-
(a) गोगाजी (b) पाबूजी
(c) तेजाजी (d) रामदेवजी
Ans: (b)
48. किस लोकदेवता ने देवल चारण की गायें छुड़ाने के लिए अपने प्राणोत्सर्ग किए?
(a) गोगाजी (b) तेजाजी
(c) पाबूजी (d) रामदेवजी
Ans: (c)
49. पाबू जी से संबंधित गाथा गीत ‘पाबूजी के पवाड़े’ किस वाद्य के साथ नायक एवं रेबारी जाति द्वारा गाये जाते हैं?
(a) माठ वाद्य (b) रावणहत्था
(c) भपंग (d) अलगोजा
Ans: (a)
50. प्लेग रक्षक एवं ऊँटों के देवता के रूप में लोकप्रिय हैं-
(a) पाबूजी (b) गोगाजी
(c) तेजाजी (d) रामदेवजी
Ans: (a)
51. गोगाजी का जन्म स्थान है-
(a) ददरेवा (चुरू)
(b) गोगामेड़ी (नोहर,हनुमानगढ़)
(c) साँचौर (जालौर)
(d) भीनमाल (जालौर)
Ans: (a)
52. पाबूजी के जीवन पर एक महत्त्वपूर्ण रचना ‘पाबू प्रकाश’ किसके द्वारा लिखी गई?
(a) करणीदान
(b) आशिया मोड़जी
(c) मुरारीदान
(d) खिड़िया चानण
Ans: (b)
53. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) मेहाजी सभी मांगलियों के इष्ट देव हैं
(b) बापणी में इनका मंदिर है
(c) भाद्रपद में कृष्ण जन्माष्टमी को मांगलिया राजपूत मेहाजी की अष्टमी मनाते हैं
(d) मेहाजी बाड़मेर में वीर गति को प्राप्त हुए
Ans: (d)
54. तेरहताली नृत्य किस लोकदेवता की भक्ति में किया जाता है?
(a) पाबूजी (b) गोगाजी
(c) रामदेवजी (d) तेजाजी
Ans: (c)
55. पशु चिकित्सा का ज्ञान किस लोकदेवता को था?
(a) तल्लीनाथजी
(b) वीर बग्गाजी
(c) देव बाबा
(d) वीर फत्ताजी
Ans: (c)
56. देव बाबा का मंदिर है-
(a) नगला जहाज (भरतपुर)
(b) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(c) बेंगटी (फलौदी)
(d) बापणी (जोधपुर)
Ans: (a)
57. किस लोकदेवी का मंदिर ‘मठ’ कहलाता है-
(a) जीण माता (b) कैला देवी
(c) करणी माता (d) आईजी माता
Ans: (c)
58. बरसात के देव हैं-
(a) वीर पनराज जी
(b) हरिराम बाबा
(c) मामादेव
(d) भोमियाजी
Ans: (c)
59. चाकसू में शीतला माता के मंदिर का निर्माण करवाया-
(a) महाराजा सवाई जयसिंह
(b) महाराजा ईश्वरी सिंह
(c) महाराजा माधोसिंह
(d) महाराजा रामसिंह
Ans: (c)
60. जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं-
(a) शिला देवी (अन्नपूर्णा)
(b) आवड़ माता
(c) बाण माता
(d) ब्राह्मणी माता
Ans: (a)
61. बाँझ स्त्रियों को संतान देने में सक्षम माने जाने वाले लोकदेवता हैं-
(a) मेहाजी
(b) भूरिया बाबा
(c) इलोजी
(d) केसरिया कुँवरजी
Ans: (c)
62. किस लोकदेवी का मंदिर ‘मेवाड़ का खजुराहो’ कहलाता है?
(a) जगत (उदयपुर) का अम्बिका माता का मंदिर
(b) त्रिपुर सुन्दरी तलवाड़ा (बाँसवाड़ा)
(c) छिंक माता, बाँसवाड़ा
(d) घेपर माता, राजसमंद
Ans: (a)
63. मूर्ति शिल्प के लिए विख्यात् काकूनी मंदिर समूह किस जिले में है?
(a) गंगानगर (b) बाराँ
(c) करौली (d) बाड़मेर
Ans: (b
)