418. ‘किताब-उल-हिन्द’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
(a) हसन निजामी (b) मिनहाज-उस-सिराज
(c) अल बरूनी (d) शम्स-ए-सिराज अफिफ
Answer: (c)
419. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए−जैन-उल-
आबिदीन द्वारा पूरी की गई कश्मीर की जामा मस्जिद की प्रभावकारी विशेषता में शामिल है/हैं
1. बुर्ज
2. बौद्ध पगोडाओं से समानता
3. फारसी शैली उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/है?
(a) केवल 1 (b) 1, 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) 1 और 3
Answer: (b)
420. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में कृष्णदेव राय के शासन काल में आने वाले दो पुर्तगाल वासी कौन थे?
(1) निकोलो कोंटी -2 अब्दुर रज्जाक
(3) डोमिंगो पेस -4 फेरनाओ नूनिज नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-का पता करें –
(a) 1 एवं 3 (b) 3 एवं 4
(c) 1 एवं 4 (d) 2 एवं 3
Answer: (b)
421. विजयनगर के शासक कृष्णदेव की कराधान व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भूमि की गुणवत्ता के आधार पर भू-राजस्व की दर नियत होती थी।
2. कारखानों के निजी स्वामी एक औद्योगिक कर देते थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
Answer: (c)
422. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. नरसिम्हा सालुव ने संगम-वंश का अन्त किया और उनसे राजसिंहासन छीनकर सालुव वंश का आरम्भ किया
2. वीर नरसिंह ने अन्तिम सालुव शासक को गद्दी से उतारकर राजसिंहासन छीना
3. वीर नरसिंह के उत्तरवर्ती उनके अनुज कृष्णदेव राय थे
4. कृष्णदेव राय के उत्तरवर्ती उनके चचेरे-भाई अच्युत राय थे। उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1‚ 2 और 3 (b) 2‚ 3 और 4
(c) 1 और 4 (d) 1‚ 2‚ 3 और 4
Answer:—(d)
423. निम्न-कथनों पर विचार कीजिए—
1. हिन्दू देवी-देवताओं तथा मुस्लिम सन्तों की प्रशंसा में रचित गीतों का संग्रह किताब-ए-नौरस इब्राहीम आदिल शाह द्वितीय द्वारा लिखा गया था।
2. भारत में कव्वाली के नाम से जानी जाने वाली संगीत शैली के प्रारम्भिक रूप के आरम्भक अमीर खुसरो थे। इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) दोनों में से कोई नहीं
Answer: (c)
424. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. आदिलशाही 1 अहमदनगर
B. निजामशाही 2 बीजापुर
C. ईमादशाही 3 गोलकुण्डा
D. कुतुबशाही 4 बरार कूट:
A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 1 4 3 2 (c) 3 2 4 1 (d) 2 1 4 3
Answer: (d)
425. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर-चुनिये –
सूची I सूची II
A. आदिल शाही 1 अहमदनगर
B. कुतुब शाही 2 बीजापुर
C. निजाम शाही 3 गोलकुण्डा
D. शर्की शाही 4 जौनपुर कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 4 3 1 (c) 3 4 1 2 (d) 2 3 1 4
Answer: (d)
426. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
(a) फिरोज तुगलक (b) सिकन्दर लोदी
(c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer: (d)
427. वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे-
(a) चोल राज्यकाल (b) गुप्त राज्यकाल
(c) सातवाहन राज्यकाल (d) विजयनगर राज्यकाल
Answer: (d)
428. वेदों के प्रख्यात टीकाकार सायण‚ किनके शासनकाल के अधीन फले-फूले?
(a) बाहमनी राजा (b) गोलकोण्डा राजा
(c) गजपति राजा (d) विजयनगर राजा
Answer: (d)
429. प्रसिद्ध वेदज्ञ सायण‚ जिन्होंने अनेक वैदिक ग्रन्थों पर टीकाएं लिखीं‚ किस राज्य को अलंकृत करते थे?
(a) देवगिरि (b) धारा (c) त्रिपुरी (d) विजयनगर
Answer: (d)
430. वेदों के टीकाकार सायण को किस राज्य का संरक्षण प्राप्त था?
(a) चालुक्य (b) चोल (c) राष्ट्रकूट (d) विजयनगर
Answer: (d)
431. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1326 (b) 1336 (c) 1332 (d) 1346
Answer: (b)
432. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में विजय नगर साम्राज्य अस्तित्व में आया?
(a) गियासुद्दीन तुगलक (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक (d) नासिरुद्दीन महमूद शाह
Answer: (b)
433. विजयनगर के खण्डहर कहाँ प्राप्त हुए हैं?
(a) अहमदनगर (b) बीजापुर (c) गोलकुण्डा (d) हम्पी
Answer: (d)
434. विजय नगर साम्राज्य की राजधानी के अवशेष निम्न स्थान पर पाये गये हैं–
(a) हलेविड (b) श्रीरंगपट्टनम (c) हम्पी (d) बीजापुर
Answer: (c)
435. निम्नलिखित में से किस स्थान के खण्डहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(a) अहमदनगर (b) बीजापुर (c) गोलकुंडा (d) हम्पी
Answer: (d)
436. निम्नलिखित में से कौन एक विजयनगर राजाओं की पुरानी राजधानी का द्योतक है?
(a) धारवाड़ (b) मदुरा (c) बादामी (d) हम्पी
Answer: (d)
437. हरिहर और बुक्का द्वारा स्थापित राजवंश को संगम राजवंश के नाम से जाना जाता था‚ क्योंकि
(a) यह संगम युग से अनुप्राणित था
(b) नये राज्य की राजधानी कृष्णा और तंगुभद्रा के संगम पर थी
(c) नया राज्य विद्वानों का संगम आयोजित करता रहता था
(d) हरिहर और बुक्का के पिता का नाम संगम था
Answer: (d)
438. विजयनगर शहर किस नदी पर स्थित था?
(a) कृष्णा (b) कावेरी (c) तुंगभद्रा (d) पेन्नार
Answer: (c)
439. वैदिक ग्रन्थों के प्रसिद्ध टीकाकार सायण किनसे सम्बद्ध थे?
(a) वाकाटक (b) चालुक्य
(c) पल्लव (d) विजयनगर नृपति
Answer: (d)
440. विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(a) कृष्णदेव राय (b) हरिहर बुक्का
(c) देवराय द्वितीय (d) सदाशिव
Answer: (b)
441. ‘विजय नगर’ राज्य के संस्थापक थे─
(a) हरिहर और बुक्का (b) कृष्ण देव राय (c) पुष्यमित्र (d) भद्रबाहु
Answer: (a)
442. विजयनगर राज्य की स्थापना की थी-
(a) विजय राय ने (b) हरिहर- II ने
(c) हरिहर और बुक्का ने (d) बुक्का- II ने
Answer: (c)
443. बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1336 (b) 1338 (c) 1347 (d) 1361
Answer: (c)
444. दक्षिण भारत में किसने स्वतंत्र बहमनी राज्य की स्थापना की?
(a) अबू मुजफ्फर अलाउद्दीन बहमन शाह (b) मुजाहिद शाह
(c) मुहम्मद शाह प्रथम (d) आदिल शाह
Answer: (a)
445. दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक निम्न में से कौन था
(a) मलिक अम्बर (b) हसन गंगू (c) मोहम्मद दीवान (d) सिकन्दर शाह
Answer: (b)
446. बहमनी राज्य स्थापित हुआ था:
(a) 15 वीं सदी ई. में (b) 14 वीं सदी ई. में
(c) 13 वीं सदी ई. में (d) 16 वीं सदी ई. में
Answer: (b)
447. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
(a) अलाउद्दीन हसन (b) फिरोजशाह
(c) महमूद गाँवा (d) आसफ खान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (a)
448. बहमनी राज्य की स्थापना की थी-
(a) अलाउद्दीन हसन ने (b) अली आदिल शाह ने
(c) हुसैन निजाम शाह ने (d) मुजाहिद शाह ने
Answer: (a)
449. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(a) बीदर (b) गुलवर्गा (c) दौलताबाद
(d) हुसैनाबाद (e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)
450. प्रथम बार विजयनगर साम्राज्य को अस्त-व्यस्त किसने किया –
(a) इब्नबतूता (b) तैमूर लंग
(c) बहमनी राजा (d) उक्त में कोई नहीं
Answer: (d)
451. मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा‚ सबसे पहले स्थापित हुआ था?
(a) बहमनी (b) गोलकुंडा (c) जौनपुर (d) खानदेश
Answer: (a)
452. महमूद गवां ने किनकी सेवा की?
(a) लोदियों की (b) तुगलकों की
(c) बहमनियों की (d) निजामों की
Answer: (c)
453. विजय नगर साम्राज्य की पहली राजधानी हम्पी थी। इसकी दूसरी राजधानी कहाँ थी?
(a) विजय नगर (b) काँची (c) बेल्लोर (d) पेनुकोण्डा
Answer: (a)
454. विजयनगर के शासक कृष्ण देव राय ने कौनसा नगर बसाया था?
(a) चन्द्रागिरि (b) उदयगिरि (c) नागलपुर (d) वारंगल
Answer: (c)
455. कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
(a) वारंगल (b) नांगलपुर (c) उदयगिरि (d) चन्द्रगिरि
Answer: (b)
456. विजयनगर साम्राज्य के निम्नलिखित राजाओं में से किसे ‘आन्ध भोज’ के नाम से जाना जाता था?
(a) देवराय प्रथम (b) विजयराय द्वितीय
(c) कृष्णदेव राय (d) विरुपाक्ष द्वितीय
Answer: (c)
457. कृष्ण देव राय ने ‘अमुक्त माल्यद’ की रचना किस भाषा में की थी?
(a) संस्कृत (b) तमिल (c) तेलुगू (d) कन्नड़
Answer: (c)
458. कृष्णदेव राय का ‘अमुक्तमाल्यद’ किस भाषा में लिखा गया है?
(a) संस्कृत (b) तमिल (c) तेलुगू (d) कन्नड़
Answer: (c)
459. कृष्णदेव राज्य द्वारा लिखित ‘अमुक्तमाल्यद्’ किस भाषा का ग्रन्थ है?
(a) संस्कृत (b) तमिल (c) तेलुगू (d) कन्नड़
Answer: (c)
460. हम्पी में विट्ठलस्वामी मन्दिर का निर्माता कौन था?
(a) हरिहर प्रथम (b) देवराय प्रथम
(c) विजयराय द्वितीय (d) कृष्णदेव राय
Answer: (d)
461. निम्न में से किस राजा ने अपने शासनकाल में भूमि का विस्तृत सर्वेक्षण कराया?
(a) कृष्णदेवराय (b) सदाशिव राय
(c) देवराय द्वितीय (d) हरिहर प्रथम
Answer: (a)
462. कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्ट दिग्गज’ कौन थे?
(a) आठ मंत्री (b) आठ तेलुगू कवि
(c) आठ महान सेनापति (d) आठ परामर्शदाता
Answer: (b)
463. ‘अष्टदिग्गज’ किसके दरबार को अलंकृत करते थे?
(a) कृष्ण देव राय (b) देवराय द्वितीय
(c) तिरुमल राय (d) अच्युत राय
Answer: (a)
464. ‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से सम्बन्धित थे?
(a) शिवाजी (b) कृष्णदेव राय
(c) राजेन्द्र प्रथम (d) यशोवर्मन
Answer: (b)
465. निम्नलिखित में से विजयनगर के किस शासक ने तेलुगू और संस्कृत साहित्य को समृद्ध किया था?
(a) देवराय प्रथम (b) देवराय द्वितीय
(c) कृष्णदेव राय (d) रामराय
Answer: (c)
466. ‘अष्टदिग्गज’ किसकी राज-सभा की शोभा बढ़ाते थे?
(a) हर्षवर्धन (b) विक्रमादित्य चालुक्य
(c) शिवाजी (d) कृष्णदेव राय
Answer: (d)
467. कृष्णदेवराय प्रथम के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(a) ईरानी राजदूत अब्दुर्रज्जाक उसके दरबार में आया
(b) उसने हजारा मन्दिर का निर्माण किया
(c) उसने उड़ीसा‚ गुलबर्गा तथा उदयगिरि पर अधिकार किया
(d) उसका प्रधानमंत्री ‘महाप्रधान’ कहलाता था
Answer: (a)
468. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कृष्णदेवराय तुलववंशीय था
(b) कृष्णदेव राय ने `आन्ध्र-भोज’ की उपाधि धारण की थी
(c) कृष्णदेवराय के दरबार में राजदूत अब्दुर्रज्जाक आया था
(d) कृष्णदेवराय को `यवनराज-स्थापनाचार्य’ भी कहा जाता था
Answer: (c)
469. विजयनगर का प्रसिद्ध ‘हजारा मंदिर’ किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
(a) कृष्णदेव राय (b) देवराय–I (c) देवराय-II (d) हरिहर-I
Answer: (a)
470. किसने कहा ‘एक मुकुटधारी राजा को सदा धर्म को दृष्टि में रखकर शासन करना चाहिए’?
(a) रामराय (b) कृष्णदेव राय
(c) हरिहर (d) देवराय द्वितीय
Answer: (b)
471. ‘आन्ध्र भोज’ की उपाधि किसने धारण की थी?
(a) राष्ट्रकूट गोविन्द (b) यादव राजा रामचन्द्र
(c) होयसल राजा बल्लाल (d) विजयनगर राजा कृष्णदेव राय
Answer: (d)
472. निम्नलिखित शासकों में से किसे ‘आन्ध्र का भोज’ कहा जाता है?
(a) देवराय द्वितीय (b) कृष्णदेव राय (c) हरिहर (d) विद्यारण्य
Answer: (b)
473. इनमें से किसे ‘आन्ध्र भोज’ भी कहा जाता है?
(a) कृष्णदेव राय (b) राजेन्द्र चोल (c) हरिहर (d) बुक्का
Answer: (a)
474. निम्नलिखित में से किस भाषा में विजयनगर के शासक कृष्णदेव राय ने अपने सुप्रसिद्ध ग्रन्थ ‘अमुक्तमाल्यद’ की रचना की?
(a) संस्कृत (b) तेलुगु (c) तमिल (d) कन्नड़
Answer: (b)
475. प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था?
(a) कोंकणी (b) मलयालम (c) तमिल (d) तेलुगु
Answer: (d)
476. निम्नलिखित में से विजयनगर के किस शासक ने तुर्की धनुषधारियों को नियुक्त किया था?
(a) बुक्का I (b) हरिहर I (c) हरिहर II (d) देवराय I
Answer: (d)
477. निम्नलिखित विजयनगर के शासकों में से किसने सेना में मुस्लिमों की भर्ती आरम्भ की?
(a) बुक्का द्वितीय (b) देवराय प्रथम
(c) विजय द्वितीय (d) देवराज द्वितीय
Answer: (b)
478. निम्नलिखित विजयनगर राजाओं में से सर्वप्रथम किसने अश्वसेना के महत्त्व को पहचाना तथा फारस एवं अरब से बड़ी संख्या में घोड़े खरीदे?
(a) हरिहर I (b) बुक्का I (c) हरिहर II (d) देवराय I
Answer: (d)
479. निम्नलिखित विजय नगर राजाओं में से किसने मुसलमान लड़ाकों को सेना में भर्ती करना आरम्भ कर दिया?
(a) हरिहर I (b) बुक्का (c) हरिहर II (d) देवराय II
Answer: (d)
480. वह विजयनगर राजा जिसने तुर्की वर्ग के कुशल तीरंदाजों को नियुक्ति किया और अपने धनुर्धरों की युद्ध क्षमता को बढ़ाया था –
(a) बुक्का I (b) देवराय II (c) कृष्णदेवराय (d) रामराय
Answer: (b)
481. इतिहासकार सेवेल ने ‘ए फॉरगाटेन एम्पायर’ नामक पुस्तक लिखी है। उस साम्राज्य का क्या नाम था?
(a) मुगल साम्राज्य (b) विजयनगर साम्राज्य
(c) मराठा साम्राज्य (d) मौर्य साम्राज्य
Answer: (b)
482. निम्नलिखित में से कौन-सा यात्री‚ जिसने 1567 ई. में विजयनगर की पराजय के ठीक बाद वहां की यात्रा की थी‚ विजयनगर के 24 मील के घेरे में बने होने का वर्णन करता है?
(a) नूनिज (b) पीटर नुडो
(c) सीजर फ्रेडरिक (d) अब्दुर्रज्जाक
Answer: (c)
483. निम्नलिखित में से किसने विजयनगर के पतन के शीघ्र वाद उस स्थान का दर्शन एवं वर्णन किया?
(a) अब्दुर्रज्जाक (b) सीजर फ्रेडरिक
(c) नूनिज (d) पायस
Answer: (b)
484. वह विदेशी यात्री कौन था‚ जिसने तालीकोटा युद्ध मे पराजय के उपरान्त विजयनगर का भ्रमण एवं वर्णन किया था?
(a) अब्दुर रज्जाक (b) सीजर फ्रेडेरिक
(c) निकोलो कोन्ती (d) नूनिज
Answer: (b)
485. सन् 1565 ई. में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (b) खानवा का युद्ध
(c) पानीपत का दूसरा युद्ध (d) तालीकोटा का युद्ध
Answer: (d)
486. तालीकोटा का युद्ध हुआ था─
(a) सन् 1526 में (b) सन् 1565 में
(c) सन् 1576 में (d) सन् 1586 में
Answer: (b)
487. तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था –
(a) अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(b) विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(c) विजयनगर और बीजापुर‚ अहमदनगर और गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(d) शेरशाह और हुमायूँ के बीच
Answer: (c)
488. विजयनगर एवं बहमनी शासकों के बीच शत्रुता का प्रमुख कारण क्या था–
(a) उड़ीसा क्षेत्र पर प्रभाव (b) तंजौर क्षेत्र पर अधिकार
(c) धार्मिक वैमनस्यता (d) रायचूर दोआब पर अधिकार
Answer: (d)
489. विजयनगर और बहमनी राज्यं के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण क्या था?
(a) रायचूर दोआब पर अधिकार
(b) दक्षिणी व्यापार की प्रतिस्पर्धा
(c) महत्वाकांक्षी
(d) उत्तर-भारत की राजनीति की घुसपैठ
Answer: (a)
490. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
(a) हरिहर प्रथम (b) बुक्का प्रथम
(c) कृष्णदेवराय (d) सालुव नरसिंह
Answer: (b)
491. अधोलिखित विजय नगर के शासकों में से किसने चीन में राजदूत भेजा था?
(a) हरिहर I (b) बुक्का I
(c) हरिहर II (d) देवराय II
Answer: (b)
492. विजयनगर के किस शासक ने चीन में अपना दूत मंडल भेजा था?
(a) हरिहर प्रथम (b) कृष्णदेव राय
(c) बुक्का प्रथम (d) सालुव नरसिम्माह
Answer: (c)
493. कृष्णादेव राय के समय विजयनगर की यात्रा नहीं करने वाला विदेशी यात्री इसमें से कौन है?
(a) निकोली कोन्ती (b) फर्नाओ नुनीज
(c) डॉमिंगो पाएस (d) दुआर्ते बारबोसा
Answer: (*)
494. किस विदेशी यात्री ने 1420 में विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की?
(a) अल्हनासियस निकितिन (b) फरिश्ता
(c) अब्दुर रज्जाक (d) निकोलो-डी-कोन्टी
Answer: (d)
495. निकोलो कोन्टी कौन था?
(a) एक प्रसिद्ध चित्रकार
(b) इटली का एक यात्री‚ जिसने विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की
(c) एक पुर्तगाली यात्री
(d) एक ईरानी यात्री
Answer: ़(b)
496. विजयनगर साम्राज्य में सती प्रथा का उल्लेख कौन करता है?
(a) अब्दुर्रज्जाक (b) एडोर्डो बारबोसा
(c) मार्कोपोलो (d) निकाली कोन्टी
Answer: (b)
497. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने विजयनगर साम्राज्य में ‘सती प्रथा’ के प्रचलन का उल्लेख किया है?
(a) अर्ब्दुरज्जाक (b) एडोर्डो बारबोसा
(c) मार्को पोलो (d) निकोलेा कोनटी
Answer: (b)
498. अब्दुर रज्जाक विजयनगर आया था –
(a) देवराय-I के राज्यकाल में
(b) देवराय-II के राज्यकाल में
(c) कृष्णदेव राय के राज्यकाल में
(d) वीर विजय के राज्यकाल में
Answer: (b)
499. अब्दुर्रज्जाक ने किस सन् में विजयनगर का भ्रमण किया?
(a) 1443 (b) (c) 1423 (d) 1427
Answer: (a)
500. निम्नलिखित में से किसने अब्दुर्ऱजाक को देव राय द्वितीय के दरबार में राजदूत के रूप में भेजा था?
(a) इराक का सुल्तान अलाउद्दीन (b) मिदा का सुल्तान बहमन
(c) खुरासान का सुल्तान शाहरुख (d) तुर्की का सुल्तान बह़जाद
Answer: (c)
501. फारसी यात्रा ‘अब्दुर्रज्जाक’ भारत में किस राजा के शासनकाल में आया था?
(a) देवराय I (b) कृष्ण देवराय I
(c) देवराय II (d) कृष्णराय II
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (c)
502. निम्न में से किस वस्तु का विजयनगर साम्राज्य से बड़े पैमाने पर निर्यात होता था?
(a) चाय (b) कॉफी
(c) काली मिर्च (d) इत्र
Answer: (c)
503. विजयनगर साम्राज्य में आयातित होने वाले सर्वाधिक अकेली वस्तु थी–
(a) बहुमूल्य पत्थर (b) घोड़े
(c) विलासिता की वस्तु (d) कच्चा रेशम
Answer: (b)
504. जैनुल-आब्दीन‚ जिसने गो-हत्या प्रतिबन्धित कर दी थी‚ कहाँ का शासक था?
(a) बंगाल (b) गुजरात
(c) कश्मीर (d) मालवा
Answer: (c)
505. गोहत्या निषिद्ध करने वाला जैन अल आब्दीन कहाँ का शासक था?
(a) बंगाल (b) गुजरात
(c) कश्मीर (d) मालवा
Answer: (c)
506. निम्नलिखित शासकों में से किसने सर्वप्रथम जजिया (गैरमुस्लिमों पर लगने वाला कर) समाप्त किया था?
(a) जैनुल आबिदीन (b) शाह हुसैन शर्की
(c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) अकबर
Answer: (a)
507. जजिया कर समाप्त करने वाला पहला शासक था –
(a) जैन-उल-आबिदीन (b) मुहम्मद तुगलक (c) अकबर (d) सिकन्दर लोदी
Answer: (a)
508. कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है‚ वह है –
(a) शमसुद्दीन शाह (b) सिकन्दर बुतशेकरन
(c) हैदर शाह (d) जैनुल आबिदीन
Answer: (d)
509. अकबर के पूर्ववर्ती किस मध्यकालीन भारतीय शासक का उल्लेख ‘कश्मीर के अकबर’ के रूप में किया गया है?
(a) इब्राहिम शाह शर्की (b) सुल्तान सिकन्दर
(c) जैनुल आबिदीन (d) महमूद गवाँ
Answer: (c)
510. निम्न में से किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
(a) जैन उल−आबिदीन (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) शाह हुसैन शर्की (d) अकबर
Answer: (a)
511. जोनराज ने अपनी राजतरंगिणी में कल्हण के विवरण को कहाँ तक आगे बढ़ाया?
(a) जयसिंह (b) सुल्तान सिकंदर
(c) सुल्तान जैनुल आबिदीन (d) मुहम्मद शाह
Answer: (c)
512. विजयनगर साम्राज्य में ‘अमरम’ शब्द का अर्थ था −
(a) ब्राह्मणों को दिया गया अनुदान
(b) सैनिकों का अनुदान
(c) विद्वानों तथा कवियों को दिया गया अनुदान
(d) विधवाओं और निर्धनों को दिया गया अनुदान
Answer: (b)
513. विजयनगर साम्राज्य में नायक थे-
(a) सामन्त प्रमुख (b) पैतृक सैनिक सूबेदार
(c) सेनानायक (d) उच्च दीवानी एवं सैनिक अधिकारी
Answer: (a)
514. विजयनगर साम्राज्य में ‘अमरम्’ शब्द का अर्थ था-
(a) ब्राह्मणों को दिया गया अनुदान
(b) सैनिकों को अनुदान
(c) विद्वानों और कवियों को अनुदान
(d) विधवाओं और निर्धनों को दिया गया अनुदान
Answer: (b)
515. विजयनगर राज्य में नायक कौन थे?
(a) पुलिस अधिकारी (b) सैनिक अधिकारी
(c) राजस्व कर्मचारी (d) गुप्तचर
Answer: (b)
516. विजय नगर साम्राज्य में जिलों को क्या कहा जाता था?
(a) नाडु (b) खुर्रम (c) कोट्टम (d) जनपद
Answer: (c)
517. विजयनगर साम्राज्य के तमिल क्षेत्र में सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई कौन सी थी?
(a) पारु (b) कोट्टम (c) ग्राम (d) नाडू
Answer: (b)
518. विजयनगर साम्राज्य की कृषि-व्यवस्था में `वारम’ से क्या अभिप्राय था?
(a) भूमि का एक प्रकार (b) कृषि दास प्रथा
(c) भूमि उपज की हिस्सेदारी (d) कृषि औजार
Answer: (c)
519. विजयनगर में सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई कौन सी थी?
(a) कोट्टम (b) राज्यम (c) कुर्रम (d) नाडु
Answer: (b)
520. विजयनगर साम्राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक विभाजन क्या था?
(a) राज्य (b) मण्डलम् (c) कोटटम (d) नाडु
Answer: (b)
521. विजयनगर साम्राज्य में आयंगार सम्बन्धित थे-
(a) ग्राम प्रशासन से (b) न्याय प्रशासन से
(c) सैनिक प्रशासन से (d) राजस्व प्रशासन से
Answer: (a)
522. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?
(a) अधिशेष लगान (b) भू-राजस्व
(c) बन्दरगाहों से आमदनी (d) मुद्रा प्रणाली
Answer: (b)
523. विजयनगर का अथवन/अठावने क्या था –
(a) भूराजस्व विभाग (b) कृषि विभाग
(c) सैन्य विभाग (d) ग्राम्य विभाग
Answer: (a)
524. अथावाना का क्या मतबल है?
(a) भू-राजस्व विभाग (b) भू-राजस्व
(c) आयात कर (d) वाणिज्य कर
Answer: (a)
525. आनुष्ठानिक नातेदारी विजयनगर शासन का प्रमाण-चिह्न था। विजयनगर शासकों ने निम्नलिखित में से किस एक देवस्थल की ओर से शासन करने का दावा किया था?
(a) विट्ठल (b) तिरुपति (c) विरूपाक्ष (d) मल्लिकार्जुन
Answer: (c)
526. निम्नलिखित में कौन किन्नर था?
(a) दिलावर खाँ (b) मलिक राजा
(c) मलिक सरवर (d) जफर खाँ
Answer: (c)
527. जौनपुर राज्य का अन्तिम शासक कौन था?
(a) मुहम्मद शाह (b) हुसैन शाह
(c) मुबारक शाह (d) इब्राहिम शाह
Answer: (b)
528. प्राक् मुगल काल में निम्नलिखित में से कौन सा स्थान भारत का “शिरा़ज” समझा जाता था?
(a) अजमेर (b) आगरा (c) जौनपुर (d) पटना
Answer: (c)
529. जौनपुर की अटाला मस्जिद का निर्माण करवाया था –
(a) मुबारक शाह ने (b) इब्राहिम शाह ने
(c) महमूद शाह ने (d) ख्वाजा जहाँ ने
Answer: (b)
530. अधोलिखित विजय नगर शासकों में से वह प्रथम शासक कौन था जिसने महाराजाधिराज की उपाधि धारण की?
(a) हरिहर (b) बुक्का I (c) बल्लाल देव (d) हरिहर II
Answer: (d)
531. मध्यकालीन राजस्थान के किस शासक को ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी पुकारा गया है?
(a) पृथ्वीराज चौहान (b) महाराणा कुम्भा
(c) सवाईं जयसिंह (d) महाराज मानसिंह
Answer: (b)
532. निम्न में किस शासक ने गजबेटकर की उपाधि धारण की?
(a) कृष्णदेव राय (b) देवराय II
(c) देवराय I (d) राम राय
Answer: (b)
533. निम्नलिखित में से विजयनगर के किस शासक ने गजबेन्टकार की पदवी धारण की?
(a) कृष्ण देव राय (b) देवराय द्वितीय
(c) देवराय प्रथम (d) रामराय
Answer: (b)
534. तुलुव वंश का संस्थापक था─
(a) नरस नास्यक (b) इम्मदि नरसिम्हा
(c) वीर नरसिंह (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
535. मालवा के स्वतंत्र मुस्लिम राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a) होशंगशाह (b) महमूदशाह
(c) नासिरुद्दीन (d) दिलावरखान
Answer: (d)
536. गुजरात की स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने वाला कौन था?
(a) ़ज़फर खान (b) तातार खान
(c) शमा खान (d) अहमद शाह
Answer: (a)
537. विजयनगर पर शासन करने वाले वंशों के सही कालक्रम का चयन करें।
(a) संगम‚ तुलुव‚ सालुव‚ अरविंदु (b) तुलुव‚ संगम‚ सालुव‚ अरविंदु
(c) अरविंदु‚ संगम‚ तुलुव‚ सालुव (d) संगम‚ सालुव‚ तुलुव‚ अरविंदु
Answer: (d)
538. संगम‚ सलुव‚ तुलुव के शासक राजवंश किससे सम्बद्ध है?
(a) वारंगल (b) कश्मीर (c) बंगाल (d) विजयनगर
Answer: (d)
539. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल होयसल राजाओं की राजधानी द्वार समुद्र का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) हम्पी (b) हलेबिड (c) हुबली (d) हैदराबाद
Answer: (b)
540. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं‚ जिनमें से एक को
कथन (A) तथा दूसरे को
कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): सालुव नरसिंह ने प्राचीन राजवंश को समाप्त कर राजवंशी पदवी ग्रहण की।
कारण (R): वे राज्य को और अधिक पतन तथा विघटन से बचाना चाहते थे। उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सही है?
कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं और A का सही स्पष्टीकरण R है
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Answer: (a)
541. सालुव राजवंश का संस्थापक कौन था?
(a) देवराय (b) नरसा नायक
(c) वीरनरसिंह राय (d) नरसिंह राय
Answer: (d)
542. वह युग्म‚ जो सही सुमेलित नहीं है‚ को इंगित कीजिए –
(a) बाज बहादुर – मालवा
(b) कुतुब शाह – गोलकुण्डा
(c) सुल्तान मुजफ्फरशाह – गुजरात
(d) यूसुफ आदिलशाह – अहमदनगर
Answer: (d)
543. निम्न में से किसे ‘हिन्दी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है?
(a) अमीर खुसरो (b) मलिक मुहम्मद जायसी (c) कबीर (d) अब्दुल रहीम खान-ए-खानां
Answer: (a)
544. निम्नलिखित में से किसने कश्मीर में अपने अभियांत्रिक क्रियाकलापों से वितस्ता के मार्ग को नियंत्रित कर दिया था–
(a) वज्रादित्य (b) दामोदर गुप्त (c) शूर (d) सुय्य
Answer: (d)
545. निम्नलिखित में से किस विजयनगर के शासक ने वेल्लौर में पुर्तगालियों को गिरजाधर निर्माण करने की अनुमति प्रदान की थी?
(a) देवराय II (b) कृष्णदेव राय
(c) अच्युतदेव राय (d) वेंकट II
Answer: (d)
546. निम्न में किस बहमनी शासक ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानान्तरित किया?
(a) अलाउद्दीन II (b) अहमदशाह वली
(c) मुहम्मद शाह I (d) मुहम्मद III
Answer: (b)
547. बीजापुर में गोल गुम्बद किसने बनवाया?
(a) महमूद गवाँ (b) युसूफ आदिल शाह
(c) इस्माइल आदिल शाह (d) मुहम्मद आदिल शाह
Answer: (d)
548. चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ जिले ‘हिन्दू देवशास्त्र का चित्रित कोश’ कहा गया है‚ किसके द्वारा निर्मित हुआ था?
(a) हम्मीर (b) राणा कुम्भा
(c) राणा संग्राम सिंह (d) पृथ्वीराज
Answer: (b)
549. इनमें से किसने कृष्णा नदी की सहायक नदी के दक्षिणी तट पर एक नये नगर की स्थापना की और उस देवता के प्रतिनिधि के रूप में अपने इस नये राज्य पर शासन करने का दायित्व लिया जिसके बारे में माना जाता था कि कृष्णा नदी से दक्षिण की समस्त भूमि उस देवता की है?
(a) अमोघवर्ष प्रथम (b) बल्लाल द्वितीय
(c) हरिहर प्रथम (d) प्रतापरुद्र द्वितीय
Answer: (c)
550. जब राजा वोडियार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था?
(a) सदाशिव (b) तिरुमल (c) रंगा II (d) वेंकट II
Answer: (d)
551. अपनी ‘मुदरा विजय’ काव्य में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी−
(a) भारतीय (b) गंगादेवी
(c) वरदाम्बिका (d) विज्जिका
Answer: (b)
552. कौन सी दक्षिण भारतीय नृत्य शैली विजयनगर शासनकाल में सर्वप्रथम अवतरित हुई?
(a) मोहिनी अट्टम (b) यक्षगान
(c) कृष्ण अहम (d) व्योमलता
Answer: (b)
553. निम्न में से किसमें उच्च योग्यता प्राप्त करने पर विजयनगर राज्य पारितोषित देता तथा उसे राज्य की स्वीकृति प्रदान करता था?
(a) छायानाटक (b) कुश्ती (c) जुआ (d) शतरंज
Answer: (d)
554. निम्न में से कौन विजयनगर साम्राज्य की दूसरी राजधानी थी?
(a) कम्पाली (b) पेनुगोण्डा
(c) उदयगिरि (d) पदैविड
Answer: (b)
555. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल होयसल राजाओं की राजधानी द्वारसमुद्र का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) हम्पी (b) हलेबिड
(c) हुबली (d) हैदराबाद
Answer: (b)
556. विजयनगर साम्राज्य के प्रभुत्व-काल में निम्नलिखित में से किस टीका की रचना हुई थी?
(a) मनु-स्मृति पर मेघातिथि की टीका
(b) नारद-स्मृति पर असहाय की टीका
(c) पराशर स्मृति पर माधव की टीका
(d) याज्ञवल्क्य-स्मृति पर विज्ञानेश्वर की टीका
Answer: (c)
557. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोवा को छीना?
(a) हरिहर-प्रथम (b) हरिहर-द्वितीय (c) बुक्का-प्रथम (d) देवराय-द्वितीय
Answer: (b)
558. वह कौन-सा मेवाड़ का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थीं?
(a) राणा रत्न सिंह (b) महाराणा कुम्भा
(c) राणा सांगा (d) महाराणा राज सिंह
Answer: (b)
559. निम्नलिखित में से किसे‚ अपने राज्य में हिन्दुओं का संरक्षण करने के लिए‚ उसकी प्रजा द्वारा जगद्गुरु कहकर वर्णित किया गया था?
(a) बीजापुर का इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय
(b) मालवा का महमूद द्वितीय
(c) बंगाल का हुसैन शाह
(d) गुजरात का महमूद बेगड़ा
Answer: (a)
560. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था?
(a) कुली कुतुब शाह (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इस्माइल आदिल खान (d) गजपति
Answer: (a)
561. निम्नांकित में से किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गये हैं?
(a) हरिहर प्रथम (b) कृष्ण देव राय
(c) कुलोत्तुंग प्रथम (d) राज राय प्रथम
Answer: (b)
562. हरिहर और बुक्का द्वारा स्थापित राजवंश को संगम राजवंश के नाम से जाना जाता था‚ क्योंकि
(a) यह संगम युग से अनुप्राणित था
(b) नये राज्य की राजधानी कृष्णा और तंगुभद्रा के संगम पर थी
(c) नया राज्य विद्वानों का संगम आयोजित करता रहता था
(d) हरिहर और बुक्का के पिता का नाम संगम था
Answer: (d)
563. विजयनगर शहर किस नदी पर स्थित था?
(a) कृष्णा (b) कावेरी
(c) तुंगभद्रा (d) पेन्नार
Answer: (c)
564. सालुव राजवंश का संस्थापक कौन था?
(a) देवराय (b) नरसा नायक
(c) वीरनरसिंह राय (d) नरसिंह राय
Answer: (d)
565. विजयनगर साम्राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक विभाजन क्या था?
(a) राज्य (b) मण्डलम्
(c) कोटटम (d) नाडु
Answer: (b)
566. कौन सी दक्षिण भारतीय नृत्य शैली विजयनगर शासनकाल में सर्वप्रथम अवतरित हुई?
(a) मोहिनी अट्टम (b) यक्षगान
(c) कृष्ण अहम (d) व्योमलता
Answer: (b)