अध्याय 9. भौतिक भूगोल – महासागर एवं सागर L2

2719. हिंद महासागर नौसैनिक परिसंवाद (सिम्पोजियम)
(IONS) के संबंध में निम्नलिखित पर विचार कीजिए−
1.
प्रारंभी (इनॉगुरल) IONS भारत में 2015 में भारतीय नौसेना की अध्यक्षता में हुआ था।
2.
एक स्वैच्छिक पहल है जो हिंद महासागर क्षेत्र के समुद्र तटवर्ती देशों (स्टेट्स) की नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना चाहता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
Answer: (b)


2720. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) डुलुथ ─ सुपीरियर झील
(b) डेट्रायट ─ ह्यूरन झील
(c) शिकागो ─ मिशिगन झील
(d) ओटावा ─ ओन्टारिओ झील
Answer: (b)


2721. यदि किसी महासागर का पादपप्लवक किसी कारण से पूर्णतया नष्ट हो जाए‚ तो इसका क्या प्रभाव होगा?
1. कार्बन सिंक के रूप में महासागर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
2.
महासागर की खाद्य शृंखला पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
3.
महासागर का जल-घनत्व प्रबल रूप से घट जाएगा। निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2
(c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (a)


2722. चुम्बकीय दिशासूचक का भारतीय महासागरों में प्रयोग की प्रारम्भिक सूचना किसके द्वारा दी गई?
(a) मार्को पोलो (b) इब्नबतूता
(c) सदरुद्दीन मुहम्मद ‘‘औ़फी’’ (d) निकोलो कोंटी
Answer: (c)


2723. महासागरों का अम्लीकरण बढ़ रहा है। यह घटना क्यों चिन्ता का विषय है?
1. कैल्सियमी पादपप्लवक की वृद्धि और उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
2.
प्रवाल-भित्ति की वृद्धि और उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
3.
कुछ प्राणी‚ जिनके डिम्भक पादपप्लवकीय होते हैं‚ की उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
4.
मेघ बीजन और मेघों का बनना प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगा। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (a)


2724. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. पृथ्वी का कुल भू-क्षेत्रफल लगभग 1475 लाख वर्ग किलोमीटर है।
2.
पृथ्वी के भू-क्षेत्रफल व जल-क्षेत्रफल का अनुपात लगभग 1 : 4 है।
3.
पृथ्वी के जल की मात्रा की अधिकतम प्रतिशतता प्रशांत महासागर में है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 3 (b) 2 और 3
(c) केवल 1 (d) केवल 3
Answer: (d)


2725. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. अटलांटिक महासागर की तुलना में प्रशांत महासागर में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है।
2.
दक्षिणी गोलार्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्ध में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है?
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (b)


2726. हाल में‚ एक नई प्रकार की एल निनो‚ जिसका नाम एल निनो मोडोकी है‚ समाचारों में थी। इस प्रसंग में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1. सामान्य एल निनो मध्य प्रशांत महासागर में बनती है‚ जबकि एल निनो मोडोकी पूर्वी प्रशांत महासागर में बनती है।
2.
सामान्य एल निनो के परिणामस्वरूप एटलांटिक महासागर में ह्रासमान प्रभंजन पैदा होता है‚ परन्तु एल निनो मोडोकी के परिणामस्वरूप ज्यादा संख्या में ज्यादा आवृत्ति के प्रभंजन पैदा होते हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)


2727. रिंग ऑफ फायर सम्बद्ध है –
1. भूकम्प से। 2. ज्वालामुखी से
3.
प्रशान्त महासागर से 4. जंगल की आग से अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए :
कूट :
(a) 1, 2, और 3 (b) 2 और 3
(c) 2 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (a)


2728. हिन्द महासागर में सागर धाराओं की नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है?
(a) हिन्द महासागर एक अर्धमहासागर है
(b) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है
(c) हिन्द महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है
(d) हिन्द महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पाई जाती है
Answer: (b)


2729. बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है─
(a) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
(b) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में
Answer: (a)


2730. निम्नलिखित में से किस महासागर के तटीय क्षेत्र को ‘ज्वाला परिधि’ कहते हैं?
(a) अंध महासागर (b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b)


2731. बरमूडा त्रिकोण स्थित है –
(a) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(b) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में
(c) उत्तरी अन्ध महासागर में
(d) दक्षिणी अन्ध महासागर में
Answer: (c)


2732. बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है−
(a) पश्चिमी-उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
(b) पूर्वी-दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर में
Answer: (a)


2733. निम्नलिखित सागरों में से किसमें सर्वाधिक लवणता पाई जाती है−
(a) कैस्पियन सागर (b) मृत सागर
(c) भूमध्य सागर (d) लाल सागर
Answer: (b)


2734. उच्चतम लवणता पाई जाती है :
(a) मृत सागर में
(b) लाल सागर में
(c) महान् साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(d) वानझील-टर्की में
Answer: (d)


2735. सर्वाधिक ‘लवणता’ किस सागर में पायी जाती है?
(a) मृत सागर (b) लाल सागर
(c) हिन्द महासागर (d) अरब सागर
Answer: (a)


2736. लवणता की सर्वाधिक मात्रा जिसमें पायी जाती है‚ वह है─
(a) प्रशान्त महासागर (b) हिन्द महासागर
(c) भूमध्य सागर (d) मृत सागर
Answer: (d)


2737. निम्नलिखित सागरों में किसमें औसत लवणता सर्वाधिक है?
(a) काला सागर (b) पीला सागर
(c) भूमध्य सागर (d) मृत सागर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer: (d)


2738. सर्वाधिक लवणता पाई जाती है-
(a) अरब सागर में (b) कैस्पियन सागर में
(c) मृत सागर में (d) लाल सागर में
Answer: (c)


2739. लवणता की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है─
(a) बाल्टिक सागर में (b) श्याम सागर में
(c) मृत सागर में (d) लाल सागर में
Answer: (c)


2740. निम्नलिखित में से किस सागर में लवणता सबसे अधिक है?
(a) कैस्पियन सागर (b) भूमध्य सागर
(c) लाल सागर (d) मृत सागर
Answer: (d)


2741. लवणता की मात्रा सर्वोच्च है –
(a) बाल्टिक सागर में (b) मृत सागर में
(c) काला सागर में (d) लाल सागर में
Answer: (b)


2742. निम्नलिखित सागरों में से किस एक का जल सबसे अधिक खारा है?
(a) बाल्टिक सागर (b) काला सागर
(c) मृत सागर (d) लाल सागर
Answer: (c)


2743. अरब सागर के पानी का औसतन खारापन (Salanity) है −
(a) 25 ppt (b) 35 ppt (c) 45 ppt (d) 55 ppt
Answer: (b)


2744. मृत सागर कहाँ स्थित है?
(a) रिफ्ट घाटी में (b) अंतर्रापर्वतीय पठार में
(c) अंतरापर्वतीय मैदान में (d) गभीर खड्ड (कैनियन) में
Answer: (a)


2745. निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
(a) जापान
(b) ब्रिटिश कोलम्बिया
(c) दक्षिण अमेरिका का पश्चिम तट
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया
Answer: (b)


2746. विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है─
(a) कैस्पियन सागर (b) ग्रेट साल्ट लेक (झील)
(c) मृत सागर (d) लेक वान (झील)
Answer: (d)


2747. निम्नलिखित में से कौन सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
(a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) सोडियम क्लोराइड
(c) पोटैशियम क्लोराइड (d) मैग्नेशियम सल्फेट
Answer: (b)


2748. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे गहरा सागर है?
(a) दक्षिण चीन सागर (b) बेरिंग सागर
(c) भूमध्य सागर (d) जापान सागर
Answer: (a)


2749. ग्रेनाडा अवस्थित है −
(a) प्रशान्त महासागर में (b) हिन्द महासागर में
(c) कैरीबियन सागर में (d) भूमध्यसागर में
Answer: (c)


2750. महासागरीय नितल का सबसे विस्तृत भाग कौन सा है?
(a) महासागरीय गर्त (b) महासागरीय ढाल
(c) महासागरीय मग्न तट (d) गहरे सागरीय मैदान
Answer: (d)


2751. पूर्वी समुद्र की स्वामिनी का नाम है –
(a) श्रीलंका (b) पाकिस्तान
(c) बर्मा (d) भारत
Answer: (a)


2752. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है‚ लगभग-
(a) एक-चौथाई है (b) आधा है
(c) दो तिहाई है (d) तीन-पांचवां 5 3 है
Answer: (c)


2753. विश्व के जल संसाधनों का लगभग जितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है‚ वह है─
(a) 4 (b) 1.5 (c) 11 (d) 7.9
Answer: (b)


2754. ‘नाइन्टी ईस्ट रिज’ कहाँ पर स्थित है?
(a) प्रशान्त महासागर (b) हिन्द महासागर
(c) अन्ध महासागर (d) आर्कटिक महासागर
Answer: (b)


2755. निम्नलिखित महासागर क्षेत्रों पर विचार कीजिए:
1. पश्चिमी उत्तरी प्रशांतमहासागरीय
2.
दक्षिणी अंधमहासागरीय
3.
दक्षिण पूर्वी प्रशांतमहासागरीय उपर्युक्त में से किस/किन क्षेत्रों में प्रभंजन (हरिकेन) आते है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1,2 और 3
Answer: (a)


2756. भारत में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होते हैं-
(a) अरब सागर में (b) अन्ध महासागर में
(c) भूमध्य सागर में (d) हिन्द महासागर में
Answer: (c)


2757. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता है?
(a) अ़जरबैजान (b) ईरान (c) इराक (d) कजाकिस्तान
Answer: (c)


2758. लाल सागर एक उदाहरण है:
(a) ज्वालामुखी घाटी का (b) अपरदित घाटी का
(c) अक्षीय द्रोणी का (d) ‘U’ आकार घाटी का
Answer:−(c)


2759. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के अन्त में दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएसूची-
I सूची-II
(नदियाँ) (में प्रवाहित)
(A) लीना 1. फारस की खाड़ी
(B) आमूर 2. आर्कटिक सागर
(C) टिगरिस 3. अरब सागर
(D) माही 4. प्रशान्त महासागर कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 3 2 4 1 (c) 4 1 3 2 (d) 1 3 2 4
Answer: (a)


2760. सर्वाधिक तटीय अपरदन होता है-
(a) लहरों से (b) ज्वार-भाटा से
(c) धाराओं से (d) सुनामी लहरों से
Answer: (a)


2761. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है?
(a) बाल्टिक सागर (b) भूमध्य सागर
(c) काला सागर (d) उत्तरी सागर
Answer: (b)


2762. दक्षिण-पश्चिमी एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भूमध्यसागर तक फैला नहीं है?
(a) सीरिया (b) जॉर्डन
(c) लेबनान (d) इजराइल
Answer: (b)


2763. सूची-I (समुद्र) को सूची-II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये— सूची I सूची II
(समुद्र) (देश)
A. कृष्णा (ब्लैक) समुद्र 1. बुल्गारिया
B. लाल समुद्र 2. चीन
C. पीत समुद्र 3. ऐरीट्रिया
D. कैप्सी समुद्र 4. कजाकिस्तान कूट :
A B C D
(a) 1 4 2 3 (b) 2 3 1 4 (c) 1 3 2 4 (d) 2 4 1 3
Answer: (c)


2764. निम्न देशों में से किस एक की सीमा सागर से नहीं लगी है।
(a) आर्मीनिया (b) अजरबैजान
(c) कजाकिस्तान (d) तुर्कमेनिस्तान
Answer: (a)


2765. टर्की किनके मध्य स्थित है?
(a) काला सागर और कैस्पियन सागर
(b) काला सागर और भूमध्य सागर
(c) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(d) अक्राबा की खाड़ी और मृत सागर
Answer: (b)


2766. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए─
1. अल्बानिया 2. बोस्निया हर्जेगोविना
3.
क्रोएशिया 4. मेसिडोनिया इनमें से किस देश/किन देशों की सीमा एड्रियाटिक सागर के रूप में है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3 (c) केवल 4 (d) 3 और 4
Answer: (b)


2767. बालिआरिक द्वीप समूह कहां स्थित हैं?
(a) भूमध्य सागर (b) काला सागर
(c) बाल्टिक सागर (d) उत्तरी सागर
Answer: (a)


2768. टर्की के उत्तर में है :
(a) काला सागर (b) कैस्पियन सागर
(c) लाल सागर (d) भूमध्य सागर
Answer: (a)


2769. निम्नलिखित लवणों में से सागरीय जल लणवता में किसका अधिकतम योगदान है?
(a) कैल्सियम सल्फेट (b) मैगनीशियम क्लोराइड
(c) मैगनीशियम सल्फेट (d) सोडियम क्लोराइड
Answer: (d)


2770. निम्नलिखित में से कौन सा देश युग्म अरल सागर के किनारे है?
(a) कजाखस्तान – उजबेकिस्तान
(b) कजाखस्तान – तुर्कमेनिस्तान
(c) अजरबैजान – उजबेकिस्तान
(d) कजाखस्तान – रूस
Answer: (a)


2771. वृहत उत्दाुत बेसिन (ग्रेट आर्टीसियन बेसिन) अवस्थित है-
(a) यू. एस. ए. में (b) चीन में
(c) ऑस्ट्रेलिया में (d) दक्षिणी अफ्रीका में
Answer: (c)


2772. न्यूनतम लवणता पाई जाती है –
(a) कैस्पियन सागर में (b) मृतक सागर में
(c) भूमध्य सागर में (d) लाल सागर में
Answer: (a)


2773. सारगैसो समुद्र की विशिष्टता है −
(a) अति ठण्डा पानी (b) अति गर्म पानी
(c) अत्यधिक लवणीय पानी (d) विशिष्ट समुद्री वनस्पति
Answer: (d)


2774. “ग्रेट आर्टिसियन बेसिन” किस देश में अवस्थित है?
(a) यू. एस. ए. में (b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) रूस में (d) ब्राजील में
Answer: (b)


2775. सारगैसो सागर स्थित है –
(a) उत्तरी अन्ध महासागर में (b) दक्षिणी अन्ध महासागर में
(c) पश्चिमी यूरोप के निकट (d) सहारा मरुस्थल के निकट
Answer: (a)


2776. जिस महासागर से ‘सारगैसो’ सम्बन्धित है‚ वह है─
(a) उत्तरी प्रशान्त (b) उत्तरी अटलाण्टिक
(c) दक्षिणी प्रशान्त (d) दक्षिणी अटलाण्टिक
Answer: (b)


2777. अधोलिखित सागरों में से किसमें तट रेखा नहीं है?
(a) काला सागर (b) सारगैसो सागर
(c) अजोव सागर (d) कैस्पियन सागर
Answer: (b)


2778. सारगैसो सागर एक हिस्सा है –
(a) उत्तरी अंध महासागर का
(b) दक्षिणी अंध महासागार का
(c) हिन्द महासागर का
(d) आर्कटिक महासागर का
Answer: (a)


2779. सागरीय लवणता (Salinity) का मुख्य दोत है −
(a) नदियाँ (b) भूमि (c) पवन (d) ज्वालामुखी से नि:सृत राख
Answer: (b)


2780. इटली‚ सिसली‚ सरडिनिया एवं कोरसिका से घिरे सागर का नाम है −
(a) एड्रियाटिक सागर (b) एजियन सागर
(c) लिगुरियन सागर (d) टेरहेनियन सागर
Answer: (d)


2781. सैलिबीज सागर जहां है‚ वह है −
(a) मध्य अमेरिका (b) दक्षिणी पूर्वी एशिया
(c) आर्कटिक महासागर (d) उत्तरी सागर
Answer: (b)


2782. निम्न में से सही कथन है −
(a) भारत पश्चिमी गोलार्द्ध के मध्य में है
(b) कैस्पियन सागर खुला सागर है
(c) राजस्थान शीत शीतोष्ण मरूस्थल है
(d) उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव एक दूसरे के प्रतिधु्रवस्थ हैं
Answer: (d)


2783. निम्नलिखित में से कौन-सा सागर तीन महाद्वीपों से घिरा हुआ है?
(a) लाल सागर (b) अरब सागर
(c) बेरिंग सागर (d) भूमध्य सागर
Answer: (d)


2784. आन्तरिक सागर है-
(a) सफेद सागर (b) काला सागर
(c) कैस्पियन सागर (d) जापान सागर
Answer: (c)


2785. निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्वी मलेशिया को पश्चिमी मलेशिया से अलग करता है?
(a) जावा सागर (b) सेलेबीस सागर
(c) दक्षिण चीन सागर (d) मलक्का की खाड़ी
Answer: (c)


2786. स्वेज नहर निम्नांकित में से किसको जोड़ती है?
(a) लाल सागर तथा मृत सागर
(b) लाल सागर तथा अरब सागर
(c) लाल सागर तथा भूमध्य सागर
(d) लाल सागर तथा काला सागर
Answer: (c)


2787. यूरोप का प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र‚ डॉगर बैंक कहाँ अवस्थित है?
(a) बाल्टिक सागर (b) इंग्लिश चैनल
(c) उत्तर सागर (d) नार्वेजियाई सागर
Answer: (c)


2788. ग्राण्ड बैंक स्थित है –
(a) अटलांटिक महासागर (b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर (d) आर्कटिक महासागर
Answer: (a)


2789. निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा मत्स्य क्षेत्र है-
(a) कैरीबियन सागर (b) चेसापीक खाड़ी
(c) ग्राड बैंक (d) नोवा स्कोशिया
Answer: (c)


2790. ग्राण्ड बैंक एक प्रमुख उत्पादक है :
(a) चावल का (b) समुद्री मत्स्य का
(c) लौह अयस्क का (d) चाय का
Answer: (b)


2791. ग्रेट बैरियर रीफ स्थित है –
(a) प्रशान्त महासागर में (b) हिन्द महासागर में
(c) भूमध्यसागर में (d) अटलाण्टिक महासागर में
Answer: (a)


2792. मत्स्योत्पादन का प्रमुख क्षेत्र डोगर बैंक कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरी प्रशान्त महासागर
(b) दक्षिणी प्रशान्त महासागर
(c) उत्तरी सागर
(d) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
Answer: (c)


2793. डॉलफिन उठान‚ मध्य अटलान्टिक कटक का वह भाग है‚ जो अवस्थित है –
(a) विषुवत् रेखा के उत्तर में
(b) विषुवत् रेखा के दक्षिण में
(c) आइसलैण्ड और स्काटलैण्ड के मध्य में
(d) ग्रीनलैण्ड और आइसलैण्ड के मध्य में
Answer: (a)


2794. महाद्वीपीय ‘शेल्फ’ (Continental Shelf) (मग्नतट) होता है –
(a) महाद्वीपों का तटीय भाग
(b) तटों के समीप की अपेक्षाकृत संकरी एवं उथली महासागरीय पेटी
(c) तटरेखा के दोनों ओर की पेटी
(d) महाद्वीपीय ढाल के तुरन्त नीचे का उच्चावच
Answer: (a)


2795. विश्व में सबसे चौड़ा महाद्वीपीय छज्जा पाया जाता है-
(a) दक्षिण कोरिया के पीत सागर में
(b) कैलिफोर्निया तट के समीप
(c) उत्तरी सागर में
(d) नार्वें के आर्कटिक तट के समीप
Answer: (c)


2796. निम्नलिखित में से कौन सा समुद्र सबसे कम गहरा है –
(a) बाल्टिक सागर (b) काला सागर
(c) पीत सागर (d) उत्तर सागर
Answer: (d)


2797.
कथन (A) : खुले समुद्रों की लवणता अंत:समुद्रों की लवणता की तुलना में बहुत अधिक होती है।
कारण (R) : खुले समुद्रों में मिलने वाली नदियों के जल में विलीन लवण होते हैं।
Answer: (d)


2798. गाजा पट्टी निम्नलिखित में से किस एक के तट पर है?
(a) भूमध्य सागर (b) फारस की खाड़ी
(c) लाल सागर (d) ओमान की खाड़ी
Answer: (a)


2799. समुद्री जल की लवणता घटती है जब
(a) वाष्पन अधिक होता है (b) वायु वेग उच्च होता है
(c) आर्द्रता उच्च होती है (d) अधिक वर्षा होती है
Answer: (d)


2800. निम्नलिखित में से‚ लवणता सांद्रण के बढ़ते हुए क्रम में‚ कौन सा एक सही अनुक्रम है?
(a) कैलिफोर्निया की खाड़ी−बाल्टिक सागर−लाल सागर− उत्तरी सागर
(b) बाल्टिक सागर−उत्तरी सागर−कैलिफोर्निया की खाड़ी− लाल सागर
(c) लाल सागर−कैलिफोर्निया की खाड़ी−उत्तरी सागर− बाल्टिक सागर−उत्तरी सागर−बाल्टिक सागर
(d) उत्तरी सागर−कैलिफोर्निया की खाड़ी−बाल्टिक सागर− लाल सागर
Answer: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *