723. समाचारों में कभी-कभी दिखाई देने वाले ‘रेड सैंडर्स
(Red Sanders)’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए −
1. यह दक्षिण भारत के एक भाग में पाई जाने वाली एक वृक्ष जाति है।
2. यह दक्षिण भारत के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों के अति महत्वपूर्ण वृक्षों में से एक है। उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
Answer: (a)
724. कोपेन के जलवायु के वर्गीकरण के अनुसार‚ निम्नलिखित में से कौन सा एक‚ उत्तर बंगाल समेत उत्तर-पूर्व भारत का उपयुक्त वर्णन है?
(a) उष्णकटिबंधीय मानसून वर्षावन (Amw)
(b) उपोष्ण मानसून वर्षावन (Am)
(c) शुष्क शीतकाल युक्त आर्द्र उपोष्ण (Cwg)
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र एवं शुष्क जलवायु
(मानसून सवाना‚ AW)
Answer: (c)
725. ‘शोला वन’ का सम्बन्ध है
(a) दक्षिण प्रायद्वीपीय पहाड़ियों से
(b) पश्चिमी हिमालय से
(c) पूर्वी हिमालय से
(d) ज्वारीय वन से
Answer: (a)
726. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर सूचियों के नीचे दिए गए कूट से चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. उष्णकटिबन्धीय वन 1. सुन्दरबन
B. शंकुवृक्ष वन 2. हिमाचल प्रदेश
C. कच्छ वनस्पति 3. राजस्थान
D. पतझड़ वन 4. साइलेन्ट वैली Codes :
कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 4 3
(c) 1 4 2 3
(d) 4 2 1 3
Answer:−(d)
727. भारतीय वन सर्वेक्षण के रिपोर्ट के अनुसार भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(a) मणिपुर (b) मेघालय
(c) मिजोरम (d) नागालैण्ड
Answer: (c)
728. लवणीय जल में उगने वाले पौधे कहलाते हैं
(a) हाइड्रोफाइट्स (b) मीजोफाइट्स
(c) हैलोफाइट्स (d) थैलोफाइट्स
Answer: (c)
729. राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा वन का संवर्ग नहीं है?
(a) राष्ट्रीय वन (b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) संरक्षित वन (d) ग्राम वन
Answer: (b)
730. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
फसल प्रजाति
(a) धान – गोविन्द
(b) गेंहूँ – शुष्क सम्राट
(c) अरहर – पारस
(d) मटर – प्रकाश
Answer: (b)
731. झारखंड के किस जिले में लाह का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(a) राँची (b) खुंटी
(c) प. सिंहभूम (d) गुमला
Answer: (a)
732. झारखण्ड राज्य में‚ जंगलों के ‘सुरक्षित वन’ के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है
(a) बिना अनुमति सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध
(b) सभी गतिविधियों की छूट
(c) सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
733. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में‚ मैंग्रोव वन‚ सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है?
(a) उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश
(b) दक्षिण-पश्चिम बंगाल
(c) दक्षिणी सौराष्ट्र
(d) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
Answer: (d)
734. इनमें से कौन हरित गृह गैस नहीं है?
(a) CH4 (b) CFC (c) SO2 (d) N2O
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
735. भारत का एक विशेष राज्य निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त है :
1. यह उसी अक्षांश पर स्थित है‚ जो उत्तरी राजस्थान से होकर जाता है।
2. इसका 80% से अधिक क्षेत्र वन आवरणान्तर्गत है।
3. 12% से अधिक वनाच्छादित क्षेत्र इस राज्य के रक्षित क्षेत्र नेटवर्क के रूप में है। निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक ऊपर दी गई सभी विशेषताओं से युक्त है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तराखण्ड
Answer: (a)
736. भारत में‚ निम्नलिखित में से किस एक वन-प्रारूप में‚ सागौन (टीक) एक प्रभावी वृक्ष स्पीशीज है?
(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(c) उष्णकटिबंधीय कँटीली झाड़ी वन
(d) घासस्थलयुक्त शीतोष्ण वन
Answer: (a)
737. निम्नलिखित में से तत्त्वत: कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है?
(a) जूनियर (b) महोगनी
(c) सिल्वर फर (d) स्प्रूस
Answer: (b)
738. निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिए :
1. पूर्वी हिमालय
2. पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र
3. उत्तर-पश्चिमी आस्ट्रेलिया उपर्युक्त में से कौन सा/से जैव विविधता का/के हॉटस्पॉट है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (b)
739. लम्बी जड़ों और नुकीले काटों अथवा शूलयुक्त झाड़ियों और लघु वृक्षों वाले संरक्षित अवरुद्ध वन सामान्य रूप से पाए जाते हैं─
(a) पूर्वी उड़ीसा में
(b) पूर्वोत्तर तमलिनाडु में
(c) शिवालिक और तराई क्षेत्र में
(d) पश्चिमी आन्ध्र प्रदेश में
Answer: (d)
740. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन-क्षेत्र न्यूनतम (Minimum total forest cover) है?
(a) सिक्किम (b) गोवा
(c) हरियाणा (d) केरल
Answer: (c)
741. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(a) टीक – जम्मू तथा कश्मीर
(b) देवदार – मध्य प्रदेश
(c) चन्दन काष्ठ – केरल
(d) सुन्दरी – पश्चिम बंगाल
Answer: (d)
742. सूची-I (कच्छ वनस्पति) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये─ सूची-I (कच्छ वनस्पति) सूची-II (राज्य)
A. अचरा/रत्नगिरी 1. कर्नाटक
B. वंâूडापुर 2. केरल
C. पिच्छवरम् 3. आन्ध्र प्रदेश
D. बेम्बानाड 4. महाराष्ट्र
5. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 2 1 5 4 (b) 4 5 1 2 (c) 2 5 3 4 (d) 4 1 5 2
Answer: (d)
743. पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊँचाई तक ही उपलब्ध होती है‚ जबकि पूर्वी हिमालय में वह 4000 मीटर की ऊँचाई तक उपलब्ध होती है। एक ही पर्वत शृंखला में इस विविधता का कारण है −
(a) पूर्वी हिमालय का पश्चिमी हिमालय से अधिक ऊँचा होना
(b) पूर्वी हिमालय का भूमध्यरेखा और समुद्र तट से पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक निकट होना
(c) पूर्वी हिमालय पर पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक मानसूनी वर्षा होना
(d) पूर्वी हिमालय की चट्टानों का पश्चिमी हिमालय की चट्टानों से अधिक उर्वर होना
Answer: (b)
744. ‘वाणिज्यिक दृष्टि से लाभप्रद वृक्षों की एकपादप (Monoculture) कृषि….की अनुपम प्राकृतिक छटा को नष्ट कर रही है‚ इमारती लकड़ी का विचारशून्य दोहन‚ ताड़ रोपण के लिए विशाल भूखण्डों का निर्वनीकरण‚ मैंग्रोवों का विनाश‚ आदिवासियों द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई और अनाधिकार आखेट‚ समस्या को अधिक ही जटिल बनाते हैं। अलवण जल कोटरिकाएँ (Fresh water pockers) त्वरित गति से सूख रही हैं‚ क्योंकि निर्वनीकरण और मैंग्रोवों का विनाश हो रहा है।” इन उद्धरण में निर्देशित स्थान है –
(a) सुन्दरवन
(b) केरल तट
(c) उड़ीसा तट
(d) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
Answer: (a)
745. निम्नलिखित में से कहाँ सदाबहार वन पाया जाता है?
(a) मालवा पठार (b) पूर्वी घाट
(c) पश्चिमी घाट (d) छोटा नागपुर पठार
Answer: (c)
746. सूची- I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए− सूची-I (वन प्रकार) (सूची-II (प्रदेश)
A. उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र पर्णपाती 1. अरुणाचल प्रदेश
B. उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती 2. सह्रादि
C. अल्पाइन 3. गंगा मैदान
D. उष्ण कटिबन्धीय सदाबाहर 4. तराई कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 4 2 1 3 (c) 1 3 2 4 (d) 3 1 4 2
Answer: (a)
747. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है‚ वह है─
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) उड़ीसा
Answer: (a)
748. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें सागवान का वन पाया जाता है?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड (d) कर्नाटक
Answer: (a)
749. निम्नलिखित में से कौन सदाबहार फल वृक्ष है?
(a) सेब (b) बादाम (c) आड़ू (d) लोकाट
Answer: (d)
750. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक हैं-
(a) पूर्वी डेकन (Deccan) में (b) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
(c) पश्चिमी तट में (d) पूर्वी तट में
Answer: (a)
751. निम्न में से कौन-सा वृक्ष जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था‚ अब एक पारिस्थितिक आतंकवादी माना गया है?
(a) बबूल (b) अमलतास (c) नीम (d) यूकेलिप्टस
Answer: (d)
752. राष्ट्रीय बन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए─
1. पारिस्थितिक सन्तुलन को सुनिश्चित करना।
2. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना।
3. वन प्रबन्धन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना।
4. वन नीति में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4 (d) 2 एवं 3
Answer: (c)
753. निम्नलिखित राज्य समूहों में से किसमें वन कुल भौगोलिक क्षेत्र के 75% से अधिक क्षेत्र पर आच्छादित है-
(a) अरुणाचल प्रदेश‚ असम‚ नागालैण्ड
(b) अरुणाचल प्रदेश‚ मणिपुर‚ नागालैण्ड
(c) असम‚ मेघालय‚ नागालैण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश‚ नागालैण्ड‚ मध्य प्रदेश
Answer: (b)
754. राष्ट्रीय वन नीति में भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?
(a) चौथाई (b) आधा (c) पाँचवाँ (d) एक तिहाई
Answer: (d)
755. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें वनाच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) असम (c) गोवा (d) मणिपुर
Answer: (d)
756. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय
(c) मिजोरम (d) नागालैण्ड
Answer: (c)
757. सुमेलित कीजिये-
A. सागौन 1. हिमालय की तराई
B. देवदार 2. मध्य भारत
C. सुन्दरी 3. सुन्दर वन
D. सिनकोना 4. हिमालय के उच्च क्षेत्र
(a) A-1 B-4 C-3 D-2 (b) A-3 B-2 C-1 D-4
(c) A-4 B-1 C-3 D-2 (d) A-2 B-3 C-4 D-1
Answer: (a)
758. कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में वनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है
(a) अरुणाचल प्रदेश में (b) नागालैण्ड में
(c) त्रिपुरा में (d) मिजोरम में
Answer: (d)
759. नीलगिरी की ‘‘मेघ बकरियाँ’’ पाई जाती हैं-
(a) इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में (b) मन वन में
(c) पेरियार आरक्षित क्षेत्र में (d) शांत घाटी में
Answer: (a)
760. भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है−
(a) 24.5% (b) 33% (c) 20% (d) 22%
Answer: (d)
761. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है −
(a) लगभग 8 प्रतिशत (b) लगभग 10 प्रतिशत
(c) लगभग 12 प्रतिशत (d) लगभग 14 प्रतिशत
Answer: (c)
762. निम्नलिखित देशों में से किसमें कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है?
(a) मालदीव (b) नेपाल
(c) भूटान (d) अफगानिस्तान
Answer: (c)
763. सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
(a) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पतझड़ी वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार बन
(c) उष्ण कटिबन्धीय कँटीले वन
(d) पर्वतीय वन
Answer: (a)
764. किस राज्य का 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वन आच्छादित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) केरल
(c) मध्य प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (a)
765. अधिपादप मुख्यत: पाए जाते हैं
(a) कोणधारी वनों में (b) मानसूनी वनों में
(c) सवाना वनस्थली में (d) विषुवतीय वनों में
Answer: (d)
766. पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperate Zone) में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
(a) चीड़ (b) देवदार
(c) सिल्वर फर (d) नीला पाइन
Answer: (b)
767. निम्न में से भारत में किस राज्य/संघीय क्षेत्र का भौगोलिक क्षेत्रफल का अधिकतम भाग वनाच्छादित है?
(a) त्रिपुरा
(b) अंडमान एवं निकोबार
(c) नागालैण्ड
(d) म़िजोरम
Answer: (d)
768. हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?
(a) केरल में (b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में (d) राजस्थान में
Answer: (c)
769. निम्नलिखित राज्यों में किसका वन क्षेत्र भारत में सर्वाधिक है?
(a) छत्तीसगढ़ (b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश (d) आन्ध्र प्रदेश
Answer: (c)
770. राष्ट्रीय दूर संवेदन अभिकरण (NRSA) के अनुसार निम्न में से किस राज्य के कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय (d) सिक्किम
Answer: (b)
771. भारत के किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र वन आच्छादित है?
(a) असम (b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश (d) मध्य प्रदेश
Answer: (d)
772. भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र─
(a) असम में है (b) उत्तर प्रदेश में है
(c) मध्य प्रदेश में है (d) अरुणाचल प्रदेश में है
Answer: (c)
773. निम्न में कौन सा वृक्ष समुद्र तल से सर्वाधिक ऊँचाई पर पाया जाता है?
(a) देवदार (b) चीड़ (c) साल (d) सागौन
Answer: (a)
774. निम्न में से कौन सा भारत में निर्वनीकरण (Deforestation) का प्रभाव नहीं है?
(a) हिमालय में जल दोतों का सूखना
(b) जैव विविधता की हानि
(c) नगरीयकरण
(d) मृदा अपरदन
Answer: −(c)
775. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का क्या प्रतिशत है?
(a) 20.7% (b) 21.7%
(c) 22.7% (d) 23.7%
Answer: (d)
776. भारतवर्ष का कितना भू-भाग जंगल है?
(a) 33.5 प्रतिशत (b) 22.7 प्रतिशत
(c) 44.7 प्रतिशत (d) 17.7 प्रतिशत
Answer: (b)
777. भारत में प्रति व्यक्ति वन का क्षेत्र (औसत हेक्टेयर में) कितना है?
(a) 0.23 (b) 0.34 (c) 0.20 (d) 0.29
Answer: (*)
778. किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले (शंकुधारी) वन पाये जाते हैं?
(a) सवाना (b) आभ्यन्तरिक (भूमध्यसागरीय)
(c) साइबेरियन (d) गर्म मरुस्थल
Answer: (c)
779. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है-
(a) अरुणाचल में (b) हिमाचल में
(c) मिजोरम में (d) नागालैण्ड में
Answer:μ(c)
780. भारत में सूची-I (वन प्रकारों) को सूची-II (प्रदेशों) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (वन प्रकार) सूची-II (प्रदेश)
A. उष्णकटिबंधीय सदाबहार 1.छोटानागपुर पठार शिवालिक
B. मानसून 2. शिलांग पठार‚ सह्याद्रि
C. शीतोष्ण 3. पश्चिम बंगाल‚ तराई
D. कच्छ (मैंग्रोव) 4. पूर्वी और पश्चिमी हिमालय‚ नीलगिरि कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 1 3 2 4 (c) 2 1 4 3 (d) 3 4 1 2
Answer: (c)
781. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है─
(a) मिट्टी-अवक्रमण को नियन्त्रित करना
(b) थार मरुस्थल के प्रसार को रोकना
(c) वनों को नष्ट होने से रोकना
(d) पारिस्थितिकी की स्थिरता को बनाये रखना
Answer: (d)
782. पश्चिमी हिमालय प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं –
(a) वन (b) धात्विक खनिज
(c) कार्बनिक खनिज (d) आणविक खनिज
Answer: (a)
783. भारत में आप्लावी वन (Diluvial Forest) कहाँ पाए जाते हैं?
(a) अण्डमान (b) हिमालय के दक्षिणी ढाल
(c) सुन्दरवन (d) अरावली
Answer: (c)
784. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसका वन आच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) मध्य प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल (c) केरल (d) असम
Answer: (a)
785. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भारत की प्राकृतिक वनस्पति के संबंध में सही नहीं है?
(a) शाल आर्द्र पतझड़ी वनों में पाया जाता है।
(b) कैसुरिना अधिकांशत: तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र के साथसाथ पाया जाता है।
(c) देवदार‚ शंकुधारी जाति का एक पेड़ है।
(d) शोला वन मुख्यत: हिमालय के ऊपरी रीच में पाए जाते हैं।
Answer: (d)
786. राष्ट्रीय हरित मिशन‚ भारत निम्नलिखित में से किस राज्यों में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरु की गई है?
(a) झारखण्ड (b) मध्यप्रदेश
(c) दोनों राज्यों में (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
787. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके मैंग्रोव आवरण के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) आंध्र प्रदेश (b) गुजरात
(c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल कूट :
(a) 3, 2, 1, 4 (b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 4, 3 (d) 4, 2, 1, 3
Answer: (d)
788. जलवायु के प्रमुख घटक‚ जो झारखण्ड राज्य के वन के क्षेत्र के जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं
(a) आधारभूत संरचना के विकास की कमी
(b) जंगल की आग
(c) सिंचाई की कमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b)
789. भारत में निम्नलिखित वानस्पतिक प्रजातियों में से किस एक का बृहत्तम क्षेत्रीय विस्तार है?
(a) साल (b) शीशम
(c) सागौन (d) देवदार
Answer: (a)
790. भारत में ‘मैंग्रोव वनस्पति’ अधिक विस्तृत रूप में पाई जाती है-
(a) मालाबार तट में (b) सुन्दवन में
(c) कच्छ के रन में (d) तटीय उड़ीसा में
Answer: (b)
791. सूची-Iको सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (मैंग्रोव क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
A. कोरिंगा 1. आंध्र प्रदेश
B. कुंडापुर 2. कर्नाटक
C. रामनाड 3. महाराष्ट्र
D. विखरोली 4. तमिलनाडु कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 2 4 3 (c) 2 1 3 4 (d) 2 1 4 3
Answer: (b)
792. मरुद्भिद वनस्पति निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट अभिलक्षण है?
(a) छोटानागपुर पठार का (b) खासी पहाड़ियों का
(c) पूर्वी घाट का (d) कच्छ का
Answer: (d)
793. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला (Zone of high seismic intensity) में नहीं आता है?
(a) उत्तरांचल (b) कर्नाटक पठार (c) कच्छ (d) हिमाचल प्रदेश
Answer: (b)