अध्याय 9 झारखंड मिटि्टयाँ

1. राज्य में लैटेराइट मिट्टी उपलब्ध है-
(a) तराई क्षेत्र में
(b) गंगा के मैदान में
(c) छोटानागपुर के पठार के दक्षिणी भाग में
(d) मैदानी क्षेत्र में
Ans: (c)


2. राज्य का लाल मिट्टी प्रधानता वाला भाग है-
(a) राजमहल की पहाड़ियां
(b) छोटानागपुर क्षेत्र
(c) गुमला का मैदान
(d) रांची का मैदानी भाग
Ans: (b)


3. राजमहल की पहाड़ियों में प्रधानता वाली मिट्टी है-
(a) अपोढ़ मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) काली मिट्टी
Ans: (d)


4. राज्य में चमकती मिट्टी वाला जिला है-
(a) लोहरदगा (b) रांची
(c) हजारीबाग (d) पाकुड़
Ans: (c)


5. ऊँची भूमि को कहा जाता है-
(a) टांड़ (b) दोन
(c) गड़हा (d) बहियार
Ans: (a)


6. छोटानागपुर पठार के दक्षिणी भाग में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लेटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
Ans: (c)


7. झारखंड में पायी जाने वाली मिटि्टयों में सबसे नवीन मिट्टी है-
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
Ans: (d)


8. नीची भूमि को कहा जाता है-
(a) टांड (b) दोन
(c) दिहारी (d) भीठा
Ans: (b)


9. राज्य में लैटेराइट मिट्टी उपलब्ध है-
(a) तराई क्षेत्र में
(b) गंगा के मैदान में
(c) छोटानागपुर के पठार के दक्षिणी भाग में
(d) मैदानी क्षेत्र में
Ans: (c)


10. राजमहल की पहाड़ियों में किस मिट्टी की प्रधानता नहीं है-
(a) अपोढ़ मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) सभी
Ans: (d)


11. हजारीबाग के कोडरमा क्षेत्र की मिट्टी चमकीली नजर आती है, इसका मुख्य कारण क्या है?
(a) अभ्रक के कणों का होना
(b) मैंगनीज़ का होना
(c) अल्यूमीनियम का होना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


12. मृदा शोध एवं अनुसंधान संस्थान झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) रांची (b) हजारीबाग
(c) बोकारो (d) गुमला
Ans: (b)


13. झारखंड की सर्वप्रमुख मिट्टी है-
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
Ans: (a)


14. संथाल परगना की पहाड़ियों में किस मिट्टी की प्रधानता है-
(a) अपोढ़ मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) काली मिट्टी
Ans: (d)


15. टाँड किसे कहते है?
(a) निम्न भूमि की मिट्टी
(b) उच्च भूमि की मिट्टी
(c) गहरा तालाब
(d) वन
Ans: (b)


16. राज्य में काली मिटी का क्षेत्र कहा जाता है-
(a) हजारीबाग का पठारी क्षेत्र
(b) राजमहल की पहाड़ियों का क्षेत्र
(c) रांची का पठार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


17. काली मिट्टी कैसे शैलों से बनती है?
(a) बेसाल्ट (b) अवसादी
(c) आर्कियन (d) कुडप्पा
Ans: (a)


18. संथाल परगना की पहाड़ियों में किस मिट्टी की प्रधानता नहीं है-
(a) अपोढ़ मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी (d) 1 व 3
Ans: (b)


19. झारखंड की मुख्य मिट्टी कौन-सी नहीं है?
(a) पीली मिट्टी (b) लाल मिट्टी
(c) दोमट मिट्टी (d) 1 व 3
Ans: (d)


20. पलामू में किस प्रकार की मिट्टी ज्यादा पाई जाती है?
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) दोमट मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
Ans: (b)


21. राज्य में चमकती मिट्टी वाला जिला नहीं है-
(a) लोहादगा (b) रांची
(c) हजारीबाग (d) 1 व 2
Ans: (d)


22. झारखंड में काली मिट्टी कहां नहीं पाई जाती है?
(a) राजमहल ट्रैप
(b) पलामू
(c) हजारीबाग
(d) 2 व 3
Ans: (d)


23. राज्य की लाल मिटी प्रधानता वाला भाग है-
(a) राजमहल की पहाड़ियां
(b) छोटानागपुर क्षेत्र
(c) गुमला का मैदान
(d) रांची का मैदानी भाग
Ans: (b)


24. दोन क्या है?
(a) उच्च भूमि की मिट्टी
(b) निम्न भूमि की मिट्टी
(c) गहरा तालाब
(d) वन
Ans: (b)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *