625. भारतीय मानसून का पूर्वानुमान करते समय कभी− कभी समाचारों में उल्लिखित ‘इंडियन ओशन डाइपोल
(IOD)’ के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों में से कौन−सा/से सही है/हैं?
1. परिघटना‚ उष्णकटिबंधीय पश्चिमी हिंद महासागर एवं उष्णकटिबंधीय पूर्वी प्रशांत महासागर के बीच सागर− पृष्ठ तापमान के अंतर से विशेषित होती है।
2. परिघटना मानसून पर एल−नीनो के असर को प्रभावित कर सकती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चनिए:
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
Answer: (b)
626. पालघाट दर्रा ऑतरिक सूचना संचारण प्रदान करता है-
(a) पणजी से कोच्चि तक
(b) कोच्चि से चेन्नई तक
(c) मंगलौर से मुंबई तक
(d) मदुरै से तिरुवन्तपुरम तक
Answer: (b)
627. किस हिमालयी क्षेत्र में वर्षा काल में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) शिवालिक (b) बाह्य हिमालय
(c) आन्तरिक हिमालय (d) इन तीनों में बराबर
Answer: (b)
628. वर्षा की मात्रा निर्भर करती है:
(a) हवा के दबाव पर (b) वायुमण्डल में नमी पर
(c) जल-चक्र पर (d) तापक्रम पर
Answer:−(b)
629. झारखंड राज्य मुख्यत: किस जलवायु क्षेत्र के तहत आता है?
(a) उष्णकटिबंधीय मानसून (b) उष्णकटिबंधीय नमी
(c) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
630. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन सा उत्तरी बंगाल सहित उत्तर-पूर्वी भारत का उपयुक्त वर्णन है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय मानसून वर्षा वन (Amw)
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय मानसून वर्षा वन (Am)
(c) उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र एवं शुष्क जलवायु (मानसून सवाना) (Aw)
(d) शुष्क सर्दी सहित आर्द्र उपोष्ण जलवायु (Cwg)
Answer: (d)
631. भारत को उष्ण कटिबन्ध और उपोष्ण कटिबन्ध में विभाजन के आधार के रूप में मानी गई है−जनवरी समताप रेखा है−
(a) 210 C (b) 180 C (c) 120 C (d) 150 C
Answer: (b)
632. भारत में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होते हैं :
(a) अरब सागर में (b) अटलांटिक महासागर में
(c) भूमध्य सागर में (d) हिन्द महासागर में
Answer: (c)
633. निम्नांकित क्षेत्रों में कौन सा क्षेत्र मानसून की अरब सागर शाखा से अधिक प्रभावित नहीं होता?
(a) पश्चिमी घाट (b) दक्कन पठार
(c) मध्य प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ बेसिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (d)
634. निम्नलिखित विशेषताएँ भारत के एक राज्य की विशिष्टताएं हैं:
1. उसका उत्तरी भाग शुष्क एवं अर्धशुष्क है।
2. उसके मध्य भाग में कपास का उत्पादन होता है।
3. उस राज्य में खाद्य फसलों की तुलना में नकदी फसलों की खेती अधिक होती है। उपर्युक्त सभी विशिष्टताएँ निम्नलिखित में से किस एक राज्य में पाई जाती हैं?
(a) आंध्र प्रदेश (b) गुजरात
(c) कर्नाटक (d) तमिलनाडू
Answer: (b)
635. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. दक्षिणी भारत से उत्तरी भारत की ओर मानसून की अवधि घटती है।
2. उत्तरी भारत के मैदानों में वार्षिक वृष्टि की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
636. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए।
1. अरुणाचल प्रदेश 2. हिमाचल प्रदेश 3. मिजोरम उपर्युक्त राज्यों में से किसमें/किनमें ‘उष्णकटिबन्धीय आर्द्र सदापर्णी वन’ होते हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: (c)
637. किसी एक भौगोलिक क्षेत्र की सुस्पष्ट विशेषताएँ निम्नलिखित हैं :
1. उष्ण और शुष्क जलवायु
2. सुहावना और आर्द्र शीतकाल
3. सदाबाहर ओक वृक्ष उपर्युक्त विशेषताएँ निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र की सुस्पष्ट विशेषताएं हैं?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(b) पूर्वी चीन
(c) मध्य एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका का अटलांटिक तट
Answer: (a)
638. किसके सहयोग से झारखंड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है?
(a) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू. टी. ओ.)
(b) अम्नेस्टी इंटरनेशनल
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू एन डी पी)
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (c)
639. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए− सूची-I (जलवायु परिस्थितियाँ) सूची-II (कारण)
A. कलकत्ते की अपेक्षा 1. उत्तरी-पूर्वी मानसून मद्रास अधिक गर्म है
B. हिमालय में हिमपात 2. तुगंता
C. पश्चिम बंगाल से पंजाब 3. पश्चिमी दाब की ओर आते-आते वर्षा कम होती जाती है
D. सतलज गंगा मैदान में 4. समुद्र से दूरी शीतकाल में कुछ वर्षा होती है 5. अक्षांश कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 5 (b) 4 5 1 3 (c) 5 2 4 3 (d) 5 1 3 4
Answer: (c)
640. भारत के एक क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं−
1. उष्ण और आर्द्र जलवायु
2. 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा
3. 1100 मीटर तक की ऊँचाई के पहाड़ी ढाल
4. 15oC से 30oC तक वार्षिक ताप परिसर निम्नलिखित उपजों में से कौन सी एक उपज आप उपर्युक्त वर्णित क्षेत्र में अत्यधिक संभाव्य पायेंगे?
(a) सरसों (b) कपास
(c) काली मिर्च (d) वर्जिनिया तम्बाकू
Answer: (c)
641. नीचे स्थानों के जो युग्म दिये हैं उनमें ऐसा युग्म कौन सा है जिसके दोनों नगर लगभग एक ही अक्षांश पर अवस्थित हैं फिर भी उनकी वार्षिक वर्षा की कुल मात्रा का अन्तर सर्वाधिक सुस्पष्ट है?
(a) बंगलौर और मद्रास (b) बंबई और विशाखापत्तनम्
(c) अजमेर और शिलांग (d) नागपुर और कलकत्ता
Answer: (c)
642. भारत में आर्द्र-शुष्क क्षेत्रों में जल ढाल विकास का प्रमाणक चिह्न है−
(a) बड़े पैमाने पर ढालों की स्थापना‚ ताकि वर्षा के जल का वाष्पन न हो
(b) मृदा बंध‚ भू-संरक्षण उपाय और वृक्षारोपण का उपक्रम ताकि मृदा की नमी संरक्षित रहे और अंतर्भीम जल का पुन:
पूरण होता रहे।
(c) गहरे नलकूपों की बरमाई‚ ताकि शैल स्तर से जल का निष्कासन हो सके
(d) मौसमी नदियों से जल का तटबंधीकरण करके जलाशयों के तंत्र की स्थापना
Answer: (d)
643. नीचे दिए गए भारतीय नगरों में सामान्य वार्षिक वर्षा का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?
(a) कोच्चि-कोलकाता-दिल्ली-पटना
(b) कोलकाता-कोच्चि-पटना-दिल्ली
(c) कोच्चि-कोलकाता-पटना-दिल्ली
(d) कोलकाता-कोच्चि-दिल्ली-पटना
Answer: (c)
644. नीचे दिए हुए जलवायु अवरोध पर ध्यान दीजिए :
उपर्युक्त जलवायु आरेख किस क्षेत्र के प्रसंग में हैं?
(a) भारत का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(b) भारत का दक्षिण क्षेत्र
(c) भारत का मध्य-केन्द्रीय क्षेत्र
(d) भारत का उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
Answer: (d)
645. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को
कथन (A) तथा दूसरे को (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्नांश का उत्तर नीचे दिए गये कूट की सहायता से चुनिए—
कथन (A) : बंगलौर में मंगलौर की अपेक्षा काफी अधिक औसत वार्षिक वर्षा होती है।
कारण (R) : बंगलौर को दक्षिण-पश्चिमी तथा उत्तर-पूर्वी मानसून दोनों से वर्षा होने का लाभ मिलता है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (d)
646. मानसून का निवर्तन इंगित होता है –
1. साफ आकाश से
2. बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से निम्नांकित कूटों से अपना उत्तर चुनें –
(a) केवल 1 (b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1 एवं 3
Answer: (c)
647. एक मौसम विज्ञान केन्द्र का औसत वार्षिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है इसकी औसत वार्षिक वर्षा 63 सेमी. है और इसके तापमान का वार्षिक परिसर 9 डिग्री सेल्सियस है। सन्दर्भित केन्द्र है─
(a) इलाहाबाद (b) चेन्नई
(c) चेरापूँजी (d) कोलकाता
Answer: (b)
648. निम्न प्रश्न में दो उक्तियाँ दी हुई हैं‚ जिनमें से एक को ‘कथन (A)’ तथा दूसरे को ‘कारण (R)’ से निरूपित किया गया है। ध्यानपूर्वक इन उक्तियों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए—
कथन (A) : भारत में पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट में धान का उत्पादन अधिक होता है।
कारण (R) : भारत के पूर्वी तट पर पश्चिमी तट की तुलना में अधिक वर्षा होती है। कूट :
(a) A और R दोनों ही अलग-अलग सत्य है तथा A की सही व्याख्या R है
(b) A और R दोनों ही अलग-अलग सत्य हैं‚ लेकिन A की सही व्याख्या R नहीं है
(c) A सही है और R गलत है
(d) A और R दोनों ही गलत है
Answer: (c)
649. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च ताप और निम्न दाब‚ हिन्द महासागर से वायु का कर्षण (Draws) करते हैं जिसके कारण प्रवाहित होती है −
(a) दक्षिणी-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(c) व्यापारिक हवाएँ
(d) पश्चिमी हवाएँ
Answer: (b)
650. भारत के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) देश के लगभग एक-तिहाई क्षेत्र में वर्ष भर में 750 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होती है
(b) देश में सिंचाई के प्रमुख दोत कुएँ हैं
(c) कछारी मृदा (Alluvial-soil) देश के उत्तरी मैदानों की प्रमुख प्रकार की मृदा है
(d) पर्वतीय क्षेत्र देश के पृष्ठीय क्षेत्रफल का लगभग तीस प्रतिशत बैठता है
Answer: (b)
651. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
(a) असम (b) पश्चिम बंगाल (c) महाराष्ट्र (d) केरल
Answer: (d)
652. यदि खाद्यान्नों का सुरक्षित संग्रह सुनिश्चित करना हो‚ तो कटाई के समय उनका आर्द्रता अंश कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए?
(a) 14% (b) 16% (c) 18% (d) 20%
Answer: (a)
653. दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में निम्नलिखित स्थानों में से सबसे कम वर्षा कहाँ होती है?
(a) कोलकाता (b) मंगलौर
(c) चेन्नई (d) दिल्ली
Answer: (c)
654.
कथन (A) : भारत एक मानसूनी देश है
कारण (R) : उच्च हिमालय इसे जलवायु सम्बन्धी विशिष्टता प्रदान करता है कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A, की सही व्याख्या नही करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Answer: (a)
655. उत्तरी पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है –
(a) असम (b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु (d) उड़ीसा
Answer: (c)
656. एक ऐसे क्षेत्र में जहाँ वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है‚ किसकी खेती अभीष्ट (ideal) होगी?
(a) सन (b) कपास (c) चाय (d) मक्का
Answer: (c)
657. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है−
(a) लेह (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) चेरापूँजी
Answer: (a)
658. निम्न में से कौन सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है?
(a) बीकानेर (b) जैसलमेर
(d) जोधपुर (d) लेह
Answer: (d)
659. निम्न में से भारत के किन क्षेत्रों में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है─
(a) केरल‚ तमिलनाडु‚ कर्नाटक (b) जम्मू और कश्मीर
(c) पश्चिम बंगाल‚ उड़ीसा‚ बिहार (d) असम‚ मणिपुर‚ त्रिपुरा
Answer: (b)
660. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?
(a) बेल्लारी (b) जैसलमेर
(c) जोधपुर (d) लेह
Answer: (d)
661. भारत के उत्तरी मैदानों में शीत वर्षा होती है−
(a) पश्चिमी विक्षोभों से (b) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
(c) अरब सागर मानसून से (d) लौटते मानसून से
Answer: (a)
662. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण है─
(a) वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना
(b) वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना
(c) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (d)
663. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन (A) : प्रवाल भित्तियों को ‘महासागरों का वर्षा-वन’ कहा जाता है।
कारण (R) : ये जैव विविधता से अति सम्पन्न हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (a)
664. कलकत्ता में वायु प्रदूषण में सर्वाधिक योगदान है─
(a) मोटर गाड़ियों का
(b) शक्ति संयन्त्रों का
(c) लघु औद्योगिक इकाइयों का
(d) चमड़े के कारखानों का
Answer: (c)
665. ‘हरियाली योजना’ संबंधित है :
(a) फसल प्रबन्धन से (b) मृदा प्रबंधन से
(c) जल प्रबंधन से (d) वन प्रबंधन से
Answer: (c)
666. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
(a) अरुणाचल प्रदेश में (b) सिक्किम में
(c) केरल में (d) जम्मू एवं कश्मीर में
Answer: (c)
667. पुनर्भरण योग्य भौम जल संस्थान में सबसे सम्पन्न राज्य है-
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Answer: (d)
668. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
(a) उत्तर-पश्चिम (b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व (d) दक्षिण-पूर्व
Answer: (a)
669. शुष्कता दशा संदर्भित है −
(a) निम्न ताप से (b) निम्न आर्द्रता से
(c) उच्च वाष्पन से (d) अति उच्च ताप से
Answer: (b)
670. पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है :
(a) अधिक (b) कम
(c) वैसा ही (d) असंबंधित परिवर्ती
Answer: (b)
671. निम्नलिखित स्थानों में से कहां पर आर्द्र जलवायु का अनुभव होता है?
1. अहमदाबाद 2. कोच्चि 3. लुधियाना 4. तेजपुर नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 1 तथा 3
(c) केवल 2 तथा 3 (d) केवल 2 तथा 4
Answer: (d)
672. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(उष्ण दोत) (भारत के राज्य)
(a) लसुन्दरा – राजस्थान
(b) अवलोली – महाराष्ट्र
(c) मणिकरण – हिमाचल प्रदेश
(d) सोहना – हरियाणा
Answer: (a)
673. ‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई −
(a) अरबी भाषा से (b) स्पेनिश से
(c) हिन्दी से (d) आंग्ल भाषा से
Answer: (a)
674. भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है-
(a) दक्षिण से उत्तर
(b) दक्षिण पश्चिमी से दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(d) दक्षिण पश्चिमी से उत्तर पूर्व
Answer: (d)
675. भारत प्रमुखत: एक उष्ण कटिबन्धीय देश कहलाता है‚ निम्न के कारण─
(a) अक्षांशीय विस्तार
(b) देशांतरीय विस्तार
(c) क्षेत्रीय आकार
(d) उष्णकटिबन्धीय मानसूनी जलवायु
Answer: (d)
676. भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा………क्षेत्र में होती है।
(a) पश्चिमी घाट‚ हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय
(b) मध्य प्रदेश तथा बिहार
(c) उत्तर प्रदेश‚ हरियाणा तथा पंजाब
(d) आंध्र प्रदेश तथा विदर्भ
Answer: (a)
677. मासिनराम जो सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है‚ किस राज्य में अवस्थित है?
(a) मेघालय (b) मिजोरम
(c) मणिपुर (d) सिक्किम
Answer: (a)
678. सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान चेरापूँजी कौन से राज्य में स्थित है?
(a) असम (b) मेघालय
(c) सिक्किम (d) अरुणाचल प्रदेश
Answer: (b)
679. तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन से हैं?
(a) मार्च-अप्रैल (b) जून-जुलाई
(c) सितम्बर-अक्टूबर (d) नवम्बर-दिसम्बर
Answer: (d)
680. भारत में वर्षा की उच्चतम मात्रा वाला स्थान है−
(a) चेरापूँजी (b) आइजोल
(c) इम्फाल (d) मासिनराम
Answer: (d)
681. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यत: प्राप्त होती है─
(a) उत्तर-पुर्वी मानसून से (b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण-पूर्वी मानसून से (d) संवाहनिक वर्षा से
Answer: (*)
682. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित है‚ परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है −
(a) उनकी ऊँचाई में भिन्नता (b) उनकी समुद्र से दूरी
(c) शिमला में बर्फबारी (d) अमृतसर में प्रदूषण
Answer: (a)
683. आम्र वर्षा (Mango Shower) है−
(a) आमों की बौछार
(b) आम का टपकना
(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(d) आम की फसल
Answer: (c)
684. निम्न राज्यों में से किस राज्य में जाड़े (Winter) के मौसम में बारिश मिलती है?
(a) केरल (b) तमिलनाडु
(c) प. बंगाल (d) उड़ीसा
Answer:μ(b)
685. निम्नलिखित में से किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्ण कटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
(a) केरल (b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक
Answer: (b)
686. तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशत: जिन कारणों से होती है‚ वे हैं −
(a) पश्चिमी विक्षोभ (b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
(c) उत्तरी-पूर्वी मानसून (d) दक्षिणी-पूर्वी मानसून
Answer: (c)
687. भारत में वर्तमान की असामान्य मौसमी अवस्थाओं के लिए उत्तरदायी है─
(a) ओजोन-छिद्र (b) वायु-प्रदूषण
(c) अल-नीनो (d) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
Answer: (c)
688. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र है─
(a) उड़ीसा‚ कर्नाटक (b) पंजाब‚ तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश‚ बिहार (d) तमिलनाडु‚ कर्नाटक
Answer: (b)
689. निम्नलिखित में से कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है?
(a) कपासी (b) कपासी वर्षा
(c) वर्षा-स्तरी (d) पक्षाभ स्तरी
Answer: (b)
690. पारादीप बन्दरगाह कहां स्थित है?
(a) केरल (b) कर्नाटक (c) पश्चिम बंगाल (d) उड़ीसा
Answer: (d)
691. हिमालय की पहाड़ी शृंखला में ऊँचाई के साथ-साथ निम्न कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है−
1. तापमान में गिरावट 2. वर्षा में बदलाव
3. मिट्टी का अनउपजाऊ होना 4. तेज हवा सही उत्तर चुनिये−
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2, 3, एवं 4
(c) 1, 3, एवं 4 (d) 1, 2, एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
692. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापान्तर पाया जाता है?
(a) पूर्वी तटीय प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रों में
(c) अंडमान द्वीपों में
(d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में
Answer: (d)
693.
कथन (A) : भारत में उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु पाई जाती है।
कारण (R) : भारत अयन रेखाओं के मध्य स्थित है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Answer: (b)
694. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) आम की बौछारें – केरल
(b) कालबैशाखी – राजस्थान
(c) लू – हरियाणा
(d) मंजरी बौछारें – कर्नाटक
Answer: (b)
695. अम्लीय वर्षा का मुख्यत: कारण है –
(a) मिथेन और नाइट्रोजन ऑक्साइड का संकेन्द्रण
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का संकेन्द्रण
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड का संकेन्द्रण
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड का संकेन्द्रण
Answer: (c)
696. निम्नांकित बादलों में किसके ओला सामान्यतया संबंधित है?
(a) पक्षाभ (b) कपासी
(c) कपासी-वर्षी (d) स्तरी
Answer: (c)
697.
कथन (A) : दक्षिण भारत में अर्द्ध शुष्क स्टेपी जलवायु कर्नाटक पठार के कुछ भाग में पाई जाती है।
कारण (R) : यह सह्यादि के वृष्टि छाया प्रदेश में पड़ता है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है‚ परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परंतु (R) सही है।
Answer: (a)
698. तड़ित झंझावात संबंधित होते हैं –
(a) कपासी बादलों से (b) कपासी वर्षी बादलों से
(c) पक्षाभ बादलों से (d) स्तरी बादलों से
Answer: (b)
699. मालाबार की जलवायु निम्नलिखित प्रकार की है –
(a) अर्धशुष्क उष्णकटिबंधीय (b) आर्द्र उष्णकटिबंधीय
(c) अर्धशुष्क उपोष्णकटिबंधीय (d) शुष्क उष्णकटिबंधीय
Answer: (b)
700. ‘काल बैसाखी’ उत्पन्न होते हैं –
(a) शीत ऋतु में
(b) वर्षा ऋतु में
(c) लौटते हुए मानसून काल में
(d) ग्रीष्म काल में
Answer: (d)
701. निम्नलिखित मेघों में से किसको तड़ित मेघ’ कहते हैं-
(a) पक्षाभ-कपासी (b) पक्षाभ-स्तरी
(c) कपासी-वर्षा (d) स्तरी-कपासी
Answer: (c)
702. निम्न में से किस प्रकार के बादल आने वाले चक्रवात के सूचक होते हैं?
(a) पक्षाभ मेघ (b) पक्षाभ – स्तरी मेघ
(c) मध्य स्तरी मेघ (d) वर्षा स्तरी मेघ
Answer: (b)
703. जून से सितम्बर तक होने वाली वर्षा की मात्रा को ध्यान में रखते हुए शहरों का वर्षा के संदर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन एक सही अनुक्रम है?
(a) कोलकाता > अहमदाबाद > इलाहाबाद
(b) कोलकाता > इलाहाबाद > अहमदाबाद
(c) इलाहाबाद > कोलकाता > अहमदाबाद
(d) अहमदाबाद > कोलकाता > इलाहाबाद
Answer: (b)
704.
कथन (A) : मानसून पवन तंत्र भारत की जलवायु पर प्रभावी है।
कारण (R) : मानसून पवन एक ग्रहीय पवन है। कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य है तथा (R) (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य है परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है।
Answer: (c)
705. भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून (शीतकालीन मानसून) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ग्रीष्मकालीन मानसून के विपरीत शीतकालीन मानसून के दौरान प्रायद्वीप के ऊपर पूर्वी जेट धारा नहीं बहती।
2. कोयम्बटूर‚ सेलम और नीलगिरी जिलों में अक्टूबर से दिसबर‚ तक वार्षिक वर्षा की दो-तिहाई मात्रा से अधिक वर्षा होती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (c)
706. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. चेरापूँजी‚ गारो पहाड़ियों के दक्षिण ओर अवस्थित है।
2. चेरापूँजी‚ माध्य समुद्र तल से 1700 मीटर ऊपर है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (d)
707. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक को अपेक्षाकृत न्यूनतम परिणाम में वार्षिक वर्षा प्राप्त होती है?
(a) नेल्लोर से प्वाइंट कैलिमेर तक 80 किमी0 चौड़ी तटीय पट्टी
(b) मध्य एवं निम्न असम घाटी
(c) उत्तर-पूर्वी राजस्थान
(d) नर्मदा के दक्षिण में गुजरात के तटीय
Answer: (c)
708. भारत में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अन्तर्वाह के संदर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. पंजाब एवं निकटवर्ती हिमालय के क्षेत्रों में अरब सागर की धारा बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है।
2. “विराम अथवा शुष्क मौसम की अवधियों दक्षिण-पश्चिमी मानसून की विशेषाएँ नहीं हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (a)
709. भारत में मानसून प्रकार की जलवायु के लिए निम्नलिखित में से कौनसा/से प्रमुख कारक है/हैं?
1. अवस्थिति
2. तापीय वैषम्य
3. ऊपरी वायु- परिसंचलन
4. अंत: उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 (b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 2, 3 तथा 4 (d) 1, 2, 3 तथा 4
Answer: (d)
710. भारत में विस्तृत क्षेत्र अत्यधिक वर्षा विभिन्नता वाले हैं। वर्षा विभिन्नता की सम्भावना सर्वाधिक है-
(a) अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्र में
(b) अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में
(c) मध्यम वर्षा वाले क्षेत्र में
(d) अति निम्न वर्षा वाले क्षेत्र में
Answer: (c)
711. ‘नार्वेस्टर’ (काल-बैसाखी) नामक छोटे आकार के तूफानों का उद्भव बंगाल की खाड़ी के शीर्ष भाग में कब होता है?
(a) नवम्बर-दिसम्बर में (b) जनवरी – फरवरी में
(c) अप्रैल – मई में (d) जून-जुलाई में
Answer: (c)
712. शीत ऋतु में उत्तर-पश्चिमी भारत में किस प्रकार की वर्षा होती है?
(a) चक्रवाती वर्षा (b) पर्वतकृत वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा (d) प्रतिचक्रवाती वर्षा
Answer: (a)
713. भारत के दक्षिण-पश्चिम मानसून के निर्माण से संबद्ध एल निनो
(a) एक असाधारणत: तप्त महासागरीय धारा
(b) एक आवर्त तप्त वायु संहति
(c) एक आवर्त तप्त वात
(d) एक आवर्त निम्न दाब केंद्र
Answer: (a)
714. यदि हिमालय पर्वत शंृखला अस्तित्व में नहीं होती तो निम्नलिखित में से क्या हुआ होता?
(a) सर्दियों के महीनों में मानसून की वर्षा होती
(b) तटीय भारत में भूमध्यसागरीय जलवायु होती
(c) सर्दियों में उत्तर-भारतीय मैदान और अधिक ठण्डे होते
(d) भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में आर्द्र-स्थिति होती
Answer: (c)
715. निम्नलिखित में से किस एक कारण से शीतकालीन मौसम में भारत के उत्तर-पश्चिम भागों में वर्षा होती है?
(a) चक्रवातीय अवनमन (b) निवर्तनी मानसून
(c) पश्चिमी विक्षोभ (d) दक्षिण-पश्चिम मानसून
Answer: (c)
716. भारत में वर्षा के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. भारत में अधिकांश वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण होती है।
2. दक्षिण भारत में वर्षा‚ पूर्वी घाटों से दूर घटती जाती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न 1 न ही 2
Answer: (c)
717. निम्नलिखित शहरों में से किस एक में‚ पूरे वर्ष के दौरान सूर्य की ऊध्र्वाधर किरणें कभी नहीं पड़ती?
(a) चेन्नई (b) मुम्बई
(c) कोलकाता (d) श्रीनगर
Answer: (d)
718. निम्नलिखित में से भारतवर्ष के सर्वाधिक विस्तृत क्षेत्र में किस एक प्रकार के वन आच्छादित हैं?
(a) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(b) उष्णकटिबंधीय नम
(c) उष्णकटिबंधीय सदाहरित
(d) उष्णकटिबंधीय नम शीतोष्ण
Answer: (a)
719. भारत के पश्चिमी तट से भारी वर्षा‚ लेकिन दक्षिणी पठार में बहुत कम वर्षा क्यों होती है?
(a) दक्षिणी पठार‚ पश्चिमी घाट के बीवार्ड की तरफ स्थित है
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस क्षेत्र के बाहर से गुजर जाता है
(c) दक्षिणी पठार में ऊँचे पर्वतों का अभाव है
(d) वहाँ कमजोर निम्न दाब पट्टी है
Answer: (a)
720. उत्तर भारतीय मैदानों के विभिन्न भागों में वर्षा की मात्रा में अनियमितता मुख्य रूप से किसके कारण होती है?
(a) भारत के उत्तर-पश्चिमी भागों में निम्न दबाव की अनियमित तीव्रता
(b) निम्न दबाव द्रोणिका के अक्ष की स्थिति में विभिन्नता
(c) चक्रवातों की आवृत्ति में भिन्नता
(d) प्रत्येक वर्ष वायु द्वारा धारित नमी की मात्रा में विभिन्नता
Answer: (b)
721. यदि भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग पर‚ मध्य शीत में क्षीण उच्च दाब विकसित हो जाय‚ तो मौसम की दशाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
1. इस उच्च दाब के क्षेत्र से बाहर की तरफ उच्च और शुष्क हवाएँ बहेंगी।
2. उत्तरी मैदान ठण्डा जो जाएगा।
3. दिन के समय में झुलसाने वाली हवाएँ (स्थानीय रूप से लू कही जाने वाली) चलेंगी।
4. तड़ित् झंझों द्वारा लाई गई मूसलाधार वर्षा होगी। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (a)
722. भारत में मॉनसून प्रकार की जलवायु के लिए निम्नलिखित में से कौन-से मुख्य घटक उत्तरदायी हैं?
1. अवस्थिति
2. ऊष्मीय विपर्यास
3. उपरितन वायु परिसंचरण
4. हिमालय पर्वत-शंृख्ला नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 and 4 only (b) 1, 2, 3 and 4
(c) 2, 3 and 4 only (d) 1, 2 and 3 only
Answer: (b)