अध्याय 8 बिहार में धर्म, धार्मिक स्थल एवं धार्मिक आयोजन

Q1. बिहार में प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) अजातशत्रु
(c) अशोक (d) कनिष्क
Ans: (a)


Q2. महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?
(a) वैशाली में (b) पावापुरी में (c) पटना में (d) राजगृह में
Ans: (b)


Q3. बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-
(a) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
(b) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
(c) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(d) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Ans: (b)


Q4. राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे ?
(a) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंि घक के रूप में विभाजित हुआ।
(b) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
(c) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Ans: (b)


Q5. प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) नालंदा में (b) पटना में (c) गया में (d) मोतिहारी में
Ans: (a)


Q6. महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी ?
(a) बाढ़ (b) अग्नि
(c) आंतरिक कलह (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


Q7. महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था ?
(a) कोसल से (b) विदेह से
(c) वज्जिसंघ से (d) कपिलवस्तु से
Ans: (c)


Q8. गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्यण मिले थे?
(a) उरुवेला (बोधगया) (b) पावापुरी
(c) पाटलिपुत्र (d) सारनाथ
Ans: (a)


Q9. महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी ?
(d) लिच्छिवि की (b) कोसल की
(c) विदेह की (d) अंग की
Ans: (a)


Q10. प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
(a) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रूप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
(b) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


Q11. महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(a) मुजफ्फरपुर (b) वैशाली
(c) दरभंगा (d) पूर्वी चंपारण
Ans: (b)


Q12. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
(a) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रूप में विभाजित हुआ।
(b) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
(c) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (a)


Q13. महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-
(a) पावापुरी में (b) कपिलवस्तु में
(c) वैशाली में (d) सारनाथ में
Ans: (a)


Q14. गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?
(a) गंगा (b) निरंजना (c) गंडक (d) अजय
Ans: (b)


Q15. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?
(a) उरुवेला (बोधगया)
(b) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
(c) सारनाथ
(d) कपिलवस्तु
Ans: (b)


Q16. प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) देव£धक्षमा श्रवण (b) भद्रबाहु
(c) साबकमीर (d) स्थूलभद्र
Ans: (d)


Q17. जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) बोधगया (b) लुम्बिनी (c) कुण्डग्राम (d) कुशीनारा
Ans: (c)


Q18. गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?
(a) बोध गया में (b) कुण्डग्राम में
(c) कुशीनारा में (d) सारनाथ में
Ans: (a)


Q19. बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है ?
(a) चैत्र माह की नवमी (b) का£तक पू£णमा
(c) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी (d) वैशाख पूर्णिमा
Ans: (a)


Q20. वैशाख की पू£णमा के दिन बिहार में कौन-सा पर्व मनाया जाता है ?
(a) वैशाखी (b) बुद्ध जयन्ती
(c) महावीर जयंती (d) हनुमान जयंती
Ans: (b)


Q21. बिहार में सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्म-स्थली माना जाता ह,ै यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है?
(a) रामनवमी मेला (b) बौंसी मेला
(c) जानकी नवमी का मेला (d) सीता पंचमी का मेला
Ans: (c)


Q22. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) अजातशत्रु
(c) अशोक (d) बिन्दुसार
Ans: (b)


Q23. भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैं :
(a) दीपावली (b) विजया दशमी
(c) हनुमान जयंती (d) राम नवमी
Ans: (d)


Q24. पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?
(a) 251 ई. पू. (b) 273 ई. पू.
(c) 321 ई. पू. (d) 147 ई. पू.
Ans: (a)


Q25. बिहार का विश्व प्रख्यात पशु मेला निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) सोनपुर का मेला (b) सीतामढ़ी का मेला
(c) वैशाली का मेला (d) का£तक पू£णमा का मेला
Ans: (a)


Q26. बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है ?
(a) वैशाख की पू£णमा
(b) चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी
(c) माघ शुक्ल पंचमी, बसन्त पंचमी
(d) चैत्र की पूर्णिमा
Ans: (c)


Q27. बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है ?
(a) मख्दूम याह्या मनेरी (b) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
(c) हजरत खाँ (d) खुदाबख्श खाँ
Ans: (b)


Q28. अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर’ बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) पूर्वी चम्पारण (b) पश्चिमी चम्पारण
(c) मुजफ्फरपुर (d) सारण
Ans: (a)


Q29. बिहार में महालया पर्व कब मनाया जाता है?
(a) अश्विन के कृष्ण पक्ष (b) अश्विन के शुक्ल पक्ष
(c) चैत्र के कृष्ण पक्ष (d) वैशाख के शुक्ल पक्ष
Ans: (a)


Q30. कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) सारण (b) चम्पारण (c) मुजफ्फरपुर (d) दरभंगा
Ans: (d)


Q31. शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) कैमूर की पहाड़ियों में (b) जेठियान की पहाड़ियों में
(c) गिरियक की पहाड़ियों में (d) खड़गपुर की पहाड़ियों में
Ans: (a)


Q32. पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से है?
(a) भगवान बुद्ध से (b) गुरु गोविन्द सिंह से
(c) भगवान महावीर से (d) सूफी संत मख्दूम शाह से
Ans: (c)


Q33. गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) पटना में (b) नांदेड़ में (c) बोधगया में (d) वैशाली में
Ans: (a)


Q34. राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी ?
(a) 583 ई. पू. (b) 483 ई. पू.
(c) 383 ई. पू. (d) 468 ई. पू.
Ans: (b)


Q35. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?
(a) कुण्डग्राम (b) पटना (c) चम्पा (d) वैशाली
Ans: (c)


Q36. द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
(a) अजातशत्रु के काल में
(b) अशोक के काल में
(c) कालाशोक के राज्यकाल में
(d) जरासंघ के काल में
Ans: (c)


Q37. कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?
(a) 540 ई. पू. (b) 440 ई. पू.
(c) 640 ई. पू. (d) 563 ई. पू.
Ans: (a)


Q38. बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
(a) राजगृह (b) मगध (c) विदेह (d) पाटलिपुत्र
Ans: (c)


Q39. कम्बोडिया के विश्व हिन्दू मन्दिर का प्रतिरूप बिहार के वैशाली जिले में किसके पास बनवाया जाएगा?
(a) श्रीरामपुर (b) इस्माइलपुर (c) महुआ (d) जदांहा qqq
Ans: (b)


Q40. धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) दिया साहेब (b) भगवान बुद्ध
(c) भगवान महावीर (d) मख्दूम शाह
Ans: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *