अध्याय 8. प्राचीन भारत – प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण L2

1191. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I (राजाओं के नाम) सूची II (राजवंशों के नाम)
A. कुणाल 1 हिन्द-ग्रीक
B. आंध्रक 2 पार्थियन
C. युक्रेटाइड्स 3 शुंग
D. स्पैलिरिस 4 मौर्य
5.
शक कूट:
A B C D
(a) 5 3 1 2 (b) 4 3 1 2 (c) 1 4 2 3 (d) 2 1 5 4
Answer: (b)


1192. ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी के प्रारंभ में उत्तरी अ़फगानिस्तान में स्थापित भारत-यूनानी राज्य था−
(a) बैक्ट्रिया (b) सीथिया
(c) जेड्रोसिया (d) आरिया
Answer: (a)


1193. ईसा की तीसरी शब्तादी से‚ जबकि हूण आक्रमण से रोमन साम्राज्य समाप्त हो गया‚ भारतीय व्यापारी अधिकाधिक निर्भर हो गए−
(a) अफ्रीकी व्यापार पर
(b) पश्चिमी-यूरोपीय व्यापार पर
(c) दक्षिण-पूर्व एशियाई व्यापार पर
(d) मध्य-पूर्वी व्यापार पर
Answer: (c)


1194. सिकन्दर की भारत में सफलता के निम्न कारण थे–
1. भारत में तब कोई केन्द्रीय सत्ता नहीं थी।
2.
उसकी सेना श्रेष्ठ प्रकार की थी।
3.
उसे देशद्रोही भारतीय शासकों का साथ मिला।
4.
वह एक अच्छा प्रशासक था। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए–
(a) 1 एवं 2 सही हैं (b) 1, 2, एवं 3 सही है
(c) 2, 3 और 4 सही हैं (d) उपरोक्त सभी
Answer: (b)


1195. प्राचीन काल के भारत पर आक्रामणों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) यूनानी-शक- कुषाण (b) यूनानी-कुषाण
(c) शक-यूनानी – कुषाण (d) शक – कुषाण-यूनानी
Answer: (a)


1196. सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में से किस एक का शासन था–
(a) नन्द (b) मौर्य (c) शुंग (d) कण्व
Answer: (a)


1197. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकन्दर महान् के समकालीन था?
(a) महापद्मानन्द (b) घनानन्द
(c) सुकल्प (d) चन्द्रगुप्त मौर्य
Answer: (b)


1198. निम्नलिखित पार्थियन शासकों में से किसका शासन काल प्रसिद्ध शिलालेख तख्त-ए-बाही में निश्चित रूप से निर्धारित किया गया है?
(a) बोनोनी़ज (b) माउस
(c) गोण्डोफरनीज (d) अपोलोरियस
Answer: (c)


1199. पांचवी शताब्दी ई.पू. में भारतीय प्रान्त निम्नलिखित को 320 टेलेंट स्वर्ण वार्षिक कर के रूप में देता था-
(a) ग्रीस (b) फारस (c) बैक्ट्रिया (d) चीन
Answer: (b)


1200. निम्नलिखित में से कौन सिकन्दर के साथ भारत में नहीं आया था?
(a) नियार्कस (b) आनेसिक्रिटस
(c) डाइमेकस (d) अरिस्टोब्यूलस
Answer: (c)


1201. निम्नांकित कथन पर विचार कीजिए–
कथन (A): लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात् सिकन्दर महान् ने 325 ई.पू. में भारत छोड़ दिया।
कारण (R): वह चन्द्रगुप्त मौर्य से पराजित हुआ था। नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए– कूट:
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer: (c)


1202. युद्ध-भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा राज्य की स्त्रियों ने सिकन्दर के विरुद्ध शस्त्र धारण किया था?
(a) अभिसार (b) ग्लउसाइ (c) कठ (d) मस्सग
Answer: (d)


1203. अश्वक राज्य की स्त्रियों ने किसके विरुद्ध युद्ध में भाग लिया?
(a) फारसियों (b) बैक्ट्रियनों
(c) पार्थियनों (d) यूनानियों
Answer: (d)


1204. निम्नलिखित में से किस शासक को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
(a) कुजुल कडफिस (b) विम कडफिस
(c) कनिष्क प्रथम (d) हुविष्क
Answer: (b)


1205. निम्नलिखित में से किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किया था –
(a) विम कडफिसेज ने (b) कुजुल कैडफिसेज ने
(c) कनिष्क ने (d) हर्मवीज ने
Answer: (a)


1206. निम्न में सर्वप्रथम किसने व्यापक पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा का प्रचलन किया-
(a) कुजुला कडफिस (b) विमा कडफिस
(c) मिलिन्द (d) कनिष्क
Answer: (b)


1207. निम्नलिखित में से हमारे देश को ‘इण्डिया’ सम्बोधित करने वाले कौन थे?
(a) यूनानी (b) ईरानी
(c) अरबवासी (d) तुर्क
Answer: (a)


1208. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कथन (A): हिन्द-यवन राजा भारतीय संस्कृति के प्रभाव में आ रहे थे।
कारण (R): अगाथोक्लीज के कुछ सिक्कों पर वासुदेव और बलराम की आकृतियां अंकित हैं। कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) की सही व्याख्या (R) है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Answer: (a)


1209. आकृतियुक्त सिक्कों का प्रचलन भारत में सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) शकों ने (b) पार्थियों ने
(c) कुषाणों ने (d) हिन्द-यवनों ने
Answer: (d)


1210. भारत में उत्कीर्णित सिक्कों का पहले-पहल चलन आरम्भ करने वाले थे –
(a) अशोक (b) हिन्द-यूनानी
(c) कुषाण (d) शक
Answer: (b)


1211. निम्नलिखित में से किस शासक को भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण-मुद्रा जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
(a) कुजुल कडफिस (b) कनिष्क प्रथम
(c) विम कडफिस (d) मिनाण्डार
Answer: (d)


1212. स्वर्ण सिक्के सर्वप्रथम किसने चलाये?
(a) डायडोटस (b) मेनाण्डर
(c) विम कडफाइसेस (d) कनिष्क
Answer: (b)


1213. मिनेन्डर एक –
(a) यवन राजा था (b) शक क्षत्रप था
(c) फारसी सेनापति था (d) अफगान आक्रमणकारी था
Answer: (a)


1214. निम्नलिखित में से किस राज्य का शासक डायोडोटस प्रथम था?
(a) पार्थिया (b) बैक्ट्रिया (c) अराकोशिया (d) जैड्रोसिया
Answer: (b)


1215. उस वीर भारतीय राजा का नाम बताइये जिसे सिकंदर ने झेलम के तट पर पराजित किया था?
(a) आम्भि (b) पुरु (पोरस)
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य (d) महापद्म नंद
Answer: (b)


1216. सिकंदर और पोरस के बीच युद्ध इस नदी के तट पर हुआ─
(a) सतलज (b) रावी (c) झेलम (d) गंगा
Answer: (c)


1217. सिकंदर भारत में कितने माह रहा─
(a) 29 माह (b) 39 माह (c) 19 माह (d) 10 माह
Answer: (c)


1218. भारत के किसी प्रदेश पर अधिकार करने वाला पहला फारसी शासक कौन था?
(a) साइरस (b) डेरियस प्रथम (c) केम्बेसिस (d) जरक्सीज
Answer: (b)


1219. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था─
(a) साइरस (b) केम्बिसिस
(c) डेरियस प्रथम (d) क्षयार्स
Answer: (c)


1220. किस कुषाण राजा ने ‘ध्रम-थिद’ विरुद्ध धारण किया था?
(a) विम कदफिसस (b) कुजुल कदफिसस
(c) कनिष्क महान (d) हुविष्क
Answer: (b)


1221. किस हिन्द-यवन शासक के राजदूत द्वारा विदिशा में गरुड़ स्तम्भ एवं अभिलेख समर्पित किया गया है?
(a) दिमित्रियस (b) यूथीडेसम
(c) मिनान्डर (d) एण्टिआलकिडस
Answer: (d)


1222. त्रिभाषिक लेख-युक्त मुद्राओं को प्रचलित किया था –
(a) युक्रितिद ने (b) मिनेन्डर ने
(c) गुन्दफर्निस ने (d) नहपान ने
Answer: (d)


1223. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
(a) पेन चाओ (b) पान यांग
(c) शी हुआंग टी (d) हो टी
Answer: (a)


1224. निम्नलिखित में से किस हिन्द-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे?
(a) स्ट्रैटो II (b) स्ट्रैटो I
(c) डेमोट्रियस (d) मेनाण्डर
Answer: (a)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *