अध्याय 8 झारखंड सिंचाई संसाधन

1. झारखंड राज्य में छोटानागपुर के पठारी भाग में अनेक जल प्रपात हैं, ये सर्वाधिक किस जिले में हैं?
(a) सिंहभूम (b) साहेबगंज
(c) पाकुड़ (d) रांची
Ans: (d)


2. नलकूप से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(a) लोहरदगा (b) हजारीबाग
(c) पलामू (d) चतरा
Ans: (a)


3. तिलैया बांध की लम्बाई कितनी है?
(a) 300 मी. (b) 350 मी.
(c) 400 मी. (d) 450 मी.
Ans: (b)


4. झारखंड के किस जिले में सिंचित भूमि का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) गोड्डा (b) देवघर
(c) पलामू (d) दुमका
Ans: (c)


5. सुवर्णरेखा वृहत् सिंचाई परियोजना किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ की गई?
(a) 5 वीं (b) 6 ठी
(c) 7 वीं (d) 8 वीं
Ans: (a)


6. कुएं से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(a) गोड्डा (b) गुमला
(c) साहेबगंज (d) दुमका
Ans: (b)


7. राज्य की दामोदर घाटी में सम्मिलित नहीं है-
(a) मेढक बांध (b) मैथन बांध
(c) अय्यर बांध (d) बर्मो बांध
Ans: (a)


8. भारत की पहली बहुद्देशीय नदी घाटी परियोजना है-
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) स्वर्णरेखा नदी परियोजना
(c) मयूराक्षी परियाजना
(d) उत्तरी कोयल परियोजना
Ans: (a)


9. निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना वल्र्ड बैंक (World Bank) की सहायता से चलायी जा रही है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) स्वर्णरेखा नदी परियोजना
(c) उत्तरी कोयल परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


10. कनाडा मयूराक्षी परियोजना झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(a) बोकारो (b) दुमका
(c) हजारीबाग (d) रांची
Ans: (b)


11. भटिंडा जल प्रपात झारखंड राज्य के किस जिले में है?
(a) धनबाद (b) गिरिडीह
(c) बोकारो (d) पलामू
Ans: (a)


12. झारखंड में सिंचाई का सबसे बड़ा साधन है-
(a) कुआं (b) तालाब
(c) नहर (d) अन्य साधन
Ans: (a)


13. गालुडीह बांध कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) स्वर्णरेखा नदी (b) दामोदर नदी
(c) अजय नदी (d) मयूराक्षी नदी
Ans: (a)


14. पंचेत जल-विद्युत् शक्तिगृह किस जिले में है?
(a) हजारीबाग (b) गिरिडीह
(c) बोकारो (d) धनबाद
Ans: (d)


15. तिलैया जल-विद्युत् परियाजना किस जिले में स्थित है?
(a) हज़ारीबाग (b) कोडरमा
(c) धनबाद (d) पूर्णिया
Ans: (b)


16. उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना किस जिले में है?
(a) रांची (b) गुमला
(c) पलामू (d) हज़ारीबाग
Ans: (c)


17. दामोदर घाटी परियोजना किस वर्ष आरंभ हुई?
(a) 1948 (b) 1958
(c) 1968 (d) 1978
Ans: (a)


18. झारखंड राज्य के कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?
(a) 10% (b) 20%
(c) 23% (d) 40%
Ans: (c)


19. झारखंड में सिंचाई का सर्वप्रमुख स्रोत नहीं है-
(a) कुआँ (b) तालाब
(c) नहर (d) 2 व 3
Ans: (d)


20. स्वर्णरेखा नदी परियोजना की शुरुआत हुई-
(a) 1962-63 में
(b) 1972-73 में
(c) 1982-83 में
(d) 1992-93 में
Ans: (c)


21. तिलैया बांध की ऊंचाई कितनी है?
(a) 30 मीटर (b) 31 मीटर
(c) 32 मीटर (d) 33 मीटर
Ans: (d)


22. नहरों के माध्यम से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(a) हजारीबाग (b) दुमका
(c) लोहरदगा (d) सिंहभूम
Ans: (d)


23. रांची जिला में स्थित कौन-सा जलप्रपात है?
(a) हुंडरू जलप्रपात
(b) सीता जलप्रपात
(c) दशम जलप्रपात
(d) उपयुक्त सभी
Ans: (d)


24. झारखंड में पेयजल का सर्वप्रमुख साध न क्या है?
(a) नहर (b) तालाब
(c) कुआं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


25. स्वर्णरेखा परियोजना क्या है?
(a) बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना
(b) जलविद्युत्
(c) सिंचाई
(d) बाढ़ नियन्त्रण
Ans: (a)


26. दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है?
(a) पश्चिम-बंगाल, उड़ीसा, झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल, झारखंड
(c) झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार
(d) सिर्फ झारखंड में
Ans: (a)


27. झारखंड राज्य के प्रमुख प्रपात व उनके जिलों के जोड़े प्रस्तुत हैं, गलत जोड़ा बताइए-
(a) हुंडरू जलप्रपात-रांची
(b) हिरणी जलप्रपात-पूर्वी सिंहभूम
(c) घाघरा जलप्रपात-गुमला
(d) रजरप्पा-पलामू
Ans: (d)


28. राज्य के जलकुण्ड एवं सम्बन्धित युग्म सही हैं-
(a) लक्ष्मण कुण्ड-पलामू
(b) सीताकुण्ड-राँची
(c) ब्रह्मकुण्ड-गिरिडीह
(d) सूरजकुण्ड-हजारीबाग
Ans: (a)


29. मैथन जल-विद्युत् परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) धनबाद (b) हजारीबाग
(c) पूर्णिया (d) वर्धमान
Ans: (a)


30. डिमना डैम कहाँ स्थित है?
(a) जमशेदपुर (b) बोकारो
(c) राँची (d) हज़ारीबाग
Ans: (a)


31. झारखंड के किस जिले में सिंचित भूमि का प्रतिशत सर्वाधिक नहीं है?
(a) गोड्डा (b) देवघर
(c) पलामू (d) 1 व 2
Ans: (d)


32. राज्य की दामोदर घाटी परियोजना में सम्मिलित है-
(a) मैथन बाँध (b) अट्टर बाँध
(c) बर्मी बाँध (d) सभी
Ans: (d)


33. स्वर्णरेखा परियोजना कितने राज्यों की परियोजना है?
(a) 3 (b) 4
(c) 2 (d) 5
Ans: (a)


34. पतरातू परियोजना किस नदी पर आधारित है?
(a) दामोदर (b) भेड़ा
(c) नलकारी (d) कारो
Ans: (c)


35. मयूराक्षी नदी का उद्गम स्थल है-
(a) हजारीबाग का पठार
(b) पलामू का पठार
(c) सुंदर पहाड़ी
(d) त्रिकुटी पहाड़
Ans: (d)


36. पंचेत जल-विद्युत् शक्तिगृह किस नदी पर अवस्थित है?
(a) दामोदर (b) बोकारो
(c) कोनार (d) बराकर
Ans: (a)


37. झारखंड में पेयजल का सबसे बड़ा साधन नहीं है-
(a) कुआँ (b) तालाब
(c) नहर (d) अन्य साधन
Ans: (c)


38. निम्नलिखित में से कौन दामोदर घाटी परियोजना की इकाई नहीं है?
(a) बोकारो थर्मल (b) चुन्द्रगुप्त
(c) मैथान (d) लालपनिया
Ans: (d)


39. मसानजोर झील (डैम) झारखंड राज्य में कहां है?
(a) हज़ारीबाग
(b) दुमका
(c) रांची
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


40. झारखंड राज्य में छोटा नागपुर के पठारी भाग में अनेक जलप्रपात हैं, ये किस जिले में नहीं हैं?
(a) सिंहभूम
(b) साहेबगंज
(c) पाकुड़
(d) रांची
Ans: (b)


41. तिलैया जल-विद्युत् परियोंजना किस नदी पर आधारित है?
(a) दामोदर (b) बराकर
(c) कोनार (d) बोकारो
Ans: (b)


42. झारखंड राज्य में सिंचाई की सुविधा प्राप्त भूमि है-
(a) 11.46 लाख हेक्टेयर
(b) 22.40 लाख हेक्टेयर
(c) 19.46 लाख हेक्टेयर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


43. दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है?
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल
(b) पश्चिम बंगाल, झारखंड
(c) झारखंड, छत्तीसगढ़
(d) झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल
Ans: (b)


44. दामोदर घाटी परियोजना कैसी परियोजना है?
(a) सिंचाई (b) जलविद्युत्
(c) बहुउद्देशीय (d) बाढ़ नियन्त्रण
Ans: (c)


45. चाण्डिल डैम किस नदी पर है?
(a) सोन
(b) कोयल
(c) दामोदर
(d) स्वर्णरेखा एवं खरकई
Ans: (d)


46. कनाडा बाँध की नहर किस नदी पर है?
(a) मयूराक्षी नदी पर
(b) स्वर्णरेखा नदी पर
(c) दामोदर नदी पर
(d) बराकर नदी पर
Ans: (a)


47. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बाँध है?
(a) 3 (b) 5
(c) 6 (d) 8
Ans: (d)


48. हुण्डरू जलविद्युत् गृह किस योजना के अन्तर्गत आती है?
(a) स्वर्णरेखा (b) दामोदर
(c) सोन (d) कौनार
Ans: (a)


49. डिमना डैम किस नदी पर है?
(a) दामोदर (b) सोन
(c) कोयल (d) स्वर्णरेखा
Ans: (d)


50. झारखंड में जल उपयोग का मुख्य साध न क्या है?
(a) कुआँ (b) तालाब
(c) झील (d) सभी
Ans: (d)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *